Big Bulletin : इजरायल-हमास के बीच जारी है खूनी जंग, गाजा पट्टी में हुए हवाई हमले में अबतक 43 फलीस्तीनियों की मौत

 एपिसोड : 12/267                                 बुधवार

             BIG BREAKING NEWS

        👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈

*1* अच्छी खबर! रिकॉर्ड टेस्टिंग के बावजूद नहीं बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज; दो दिन में पॉजिटिविटी रेट में आई 7.3% की गिरावट.

*2* देश में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में 4198 लोगों की मौत

*3* कोरोना संकट: डॉ. हर्षवर्धन आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, वैक्सीनेशन समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

*4* भारत में कोरोना के नए मामलों में जो तेजी दिखाई दी थी वो अब थमती दिखाई दे रही है। इस आधार पर विशेषज्ञ मान रहे हैं कि कोरोना की दूसरी लहर का सर्वोच्‍च स्‍तर आकर अब जा चुका है।

*5* देश में ही होगा बैटरी स्टोरेज का उत्पादन, दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक वाहन और नहीं होगी ईंधन की जरूरत: जावड़ेकर

*6* बैटरी स्टोरेज उत्पादन को बढ़ावा देने वाले 18,100 करोड़ रुपये के प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव को आज कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इससे 50,000 मेगावाट का उत्पादन भारत में बढ़ने का अनुमान है : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

*7* कांग्रेस का सरकार पर कटाक्ष, कहा- चुनाव के बाद विकास 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल के साथ वापस आ गया.



*8* कोरोना: नए वेरिएंट को 'भारतीय' कहने पर सरकार ने जताई आपत्ति, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी नहीं दिया यह नाम

*9* दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों ने कर ली कोरोना के खिलाफ लड़ाई की तैयारी, डॉक्टर से लेकर ऑक्सीजन तक का इंतजाम

*10* टीके पर तकरार : केंद्र और विपक्ष आमने-सामने, भाजपा बोली- वैक्सीन पर भ्रम फैला रहा विपक्ष

*11* राहत : उत्तर प्रदेश में गिरा कोरोना का ग्राफ, नए मामलों में आई कमी, एक्टिव केस भी घटे

*12* शिवसेना का दावा: सोनिया गांधी पढ़तीं हैं ‘सामना’, संपादकीय में छपी विधानसभा चुनाव की राय पर लिया संज्ञान

*13* इजरायल-हमास के बीच जारी है खूनी जंग, गाजा पट्टी में हुए हवाई हमले में अबतक 43 फलीस्तीनियों की मौत

*14* शेयर बाजार: 471 अंक लुढ़ककर 48700 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट



अरब सागर में बना चक्रवाती तुफान

अरब सागर में बना चक्रवाती तुफान , भारत की सीमा के केरल से टकरायेगा फिर आगे बढता हुआ तट के किनारे होते हुऐ कर्नाटक, गौवा, महाराष्ट्र, मुम्बई व गुजरात के दक्षिण तथा पश्चिमी भागो को प्रभावित करेगा । पाकिस्तान की ओर बढता हुआ राजस्थान के पश्चिमी भाग को प्रभावित करेगा । इस तुफान की वजह से नुकसान व तेज बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं  10 मई से केरल की ओर रूख किया गया तथा 16 मई से 19 मई तक पाकिस्तान व पश्चिमी राजस्थान को प्रभावित करेगा  

मौसम समाचार

दिनांक : 12 मई से 16 मई तक प्री मॉनसून कैसा रहेगा ।

भारत वर्ष के इस माह 1 मई से प्री मॉनसून ने सुरुआत की थी अब आप तक सप्ताह की मॉनसून रिपोर्ट मिलती रहेगी जो भारत के समस्त राज्यों में कहां कैसी बारीष रहेगी तथा कहां- कहां धूल भरी आंधी चल सकती हैं निचे दिये गये विडियों को देखें । अरबीयन चक्रवाती तुफान के प्रभाव से प्री मॉनसून मेें तेजी ।

नोट : पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर,  बाङमेर, बीकानेर में 12 मई से 16 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं तथा कईं - कईं धूल भरी आंधी चल सकती हैं । 

प्रदेश के अन्य जिलों जैसे पूर्वी राजस्थान व उतरी राजस्थान के जिलों में हल्की से तेज बारीष तथा धूलभरी आंधी चलने की सम्भावना हैं ।

देश के राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उतराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उतरप्रदेश, बिहार, पंश्चिम बंगाल, झारखण्ड, सिक्किम के भागो में कुछेक भाग को छोङकर मध्यम से तेज बारीष की सम्भावना बनी हैं जो प्री मॉनसून वर्षा की सम्भावना बनी हुई हैं ।

असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालेण्ड के भागों में तेज बारीष के साथ हिमपात होने की सम्भावना हैं ।

केरल, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी व अन्य राज्यों में कुछ भागों में प्री मॉनसून व अरबीयन तुफान के कारण मध्यम से तेज बारीष व कुछ भागों में हल्की बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात के छुटपुट भागों में हल्की से मध्यम बारीष हो सकती हैं ।


वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910


निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ