गुजरात में 6 साल की बच्ची से रेप, 40 दिनों के अंदर केस का निपटारा, कोर्ट ने आरोपी को मौत की सजा सुनाई_*
राजकोट: गुजरात के राजकोट POCSO कोर्ट ने अटकोट इलाके में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ अमानवीय रेप के मामले में ऐतिहासिक और मिसाल देने वाला फैसला सुनाया है. कोर्ट ने जुर्म के सिर्फ 40 दिनों के अंदर कानूनी प्रक्रिया पूरी करके आरोपी को मौत की सजा सुनाई है.
पुलिस की तुरंत जांच और सरकारी पक्ष की मजबूत दलीलें इस मामले में अहम साबित हुईं, जिससे समाज में एक मिसाल कायम हुई है. यह दिल दहला देने वाली शर्मनाक घटना ग्रामीण राजकोट के अटकोट पुलिस स्टेशन से 18 किलोमीटर दूर प्रतापपुर (नवागाम) के बाहरी इलाके में हुई. शिकायत करने वाले की 6 साल और 8 महीने की बेटी अपने मामा के बगीचे में दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी.
इसी बीच, बाइक पर सवार एक अनजान शख्स बच्ची को उठाकर ले गया और जबरदस्ती उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी. फिर हैवान शख्स ने उस मासूम के साथ रेप किया. अटकोट पुलिस स्टेशन में इंडियन पीनल कोड-2023 की धारा 65(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.पुलिस ऑपरेशन में 200 संदिग्धों से पूछताछ की गई और 'खिलौनों' के जरिए पहचान परेड करवाई गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए, रेंज आईजी अशोक कुमार और एसपी विजयसिंह गुर्जर के दिशानिर्देश में जांच धोराजी की महिला असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) सिमरन भारद्वाज को सौंपी गई. चूंकि पीड़िता बच्ची डरी हुई थी, इसलिए एक महिला ऑफिसर और एक चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर ने उसकी काउंसलिंग की और आरोपी का हुलिया लिया.
हुलिया के आधार पर, पुलिस ने आस-पास के इलाके में काम करने वाले करीब 200 प्रवासी मज़दूरों से पूछताछ की. आखिर में, अलीराजपुर, मध्य प्रदेश के रहने वाला 32 साल के आरोपी शख्स को डुडवा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस जांच का एक संवेदनशील पहलू यह था कि पहचान परेड के दौरान, हर संदिग्ध को एक खिलौना दिया गया ताकि बच्चे आरोपी को देखकर डरें नहीं. पीड़ित लड़की और उसके साथ खेल रहे बच्चों ने बिना डरे आरोपी की पहचान कर ली.
इस केस में पुलिस ने सिर्फ 12 दिन के कम समय में सारे मेडिकल, फोरेंसिक और डॉक्यूमेंट्री सबूत इकट्ठा करके कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी. घटना की जगह से आरोपी के बाल मिले, जिसकी फोरेंसिक रिपोर्ट अहम सबूत साबित हुई. इस केस में एफएसएल अफसर ने मौके का दौरा किया और मेडिकल रिपोर्ट तुरंत मिल गई. पीड़ित लड़की के पिता ने चिट्ठी लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई थी. सरकारी पक्ष ने भी केस को फास्ट ट्रैक पर चलाने के लिए रोजाना सुनवाई की मांग की.
इस केस में डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर एसके वोरा और सहायक लोक अभियोजक पीके पटेल ने मजबूत दलीलें दीं. गवाह और सबूत समय पर कोर्ट में पेश हों, इसके लिए पुलस सब इंस्पेक्टर पीएन भरवाड़ को नोडल अफसर बनाया गया था. थर्ड एडिशनल सेशन और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (POCSO कोर्ट) के जज वीए राणा ने दोनों पक्षों की दलीलों और मजबूत सबूतों को देखते हुए आरोपी को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई है.
चार्जशीट फाइल होने के 29 दिन और एफआईआर होने के 40 दिन के अंदर केस निपटा दिया गया. स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर एसके वोरा के मुताबिक, मौत की सजा पर अमल के लिए हाई कोर्ट की मंजूरी जरूरी होगी. इस फैसले ने समाज को एक कड़ा संदेश दिया है कि बच्चों के खिलाफ अपराध किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
देश राज्यों से बड़ी खबरें.
1. असम में मोदी बोले- भाजपा लोगों की पहली पसंद बनी, देश का वोटर गुड गवर्नेंस, विकास चाहता है, कांग्रेस को लगातार नकार रहा है
2. 'जिस मुंबई में पैदा हुई कांग्रेस, वहां बन गई चौथे-पांचवें नंबर की पार्टी…', पीएम मोदी ने कसा तंज
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को ₹6,957 करोड़ के काजीरंगा नेशनल पार्क में 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
4. जब तक धर्म भारत का मार्गदर्शन करेगा, देश विश्वगुरु बना रहेगा', बोले आरएसएस चीफ मोहन भागवत
5. भागवत ने कहा कि भारत को अपने पूर्वजों, संतों और ऋषियों से एक समृद्ध आध्यात्मिक विरासत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए संघ प्रमुख ने कहा, "चाहे वह नरेंद्र भाई हों, मैं हूं, आप हों या कोई और, हम सभी को चलाने वाली एक ही शक्ति है। अगर गाड़ी उस शक्ति से चलाई जाती है, तो कभी कोई दुर्घटना नहीं होगी। वह चालक धर्म ही है।"
6. बीएमसी चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद पर महायुति में ही ठनती दिख रही है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ढाई साल के लिए मेयर पद देने की मांग की है और अपने सभी 29 पार्षदों को होटल में ठहरा दिया है। इसे लेकर सीएम फडणवीस का भी बयान सामने आया है। वहीं शिवसेना यूबीटी भी इस पूरे घटनाक्रम पर ध्यान लगाए हुए है।
7. सीएम फडणवीस ने एकनाथ शिंदे द्वारा अपने पार्षदों को होटल में ठहराने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, 'जैसे मैं पुणे में अपने नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक कर रहा हूं, वैसे ही एकनाथ शिंदे ने भी मुंबई में बैठक बुलाई है। इसमें पार्षदों की खरीद-फरोख्त का कोई सवाल ही नहीं है।'
8. मुख्यमंत्री ने कहा, 'एकनाथ शिंदे, मैं और दोनों पार्टियों के अन्य नेता जल्द ही मिलेंगे और मुंबई के मेयर पद पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।'मुख्यमंत्री ने कहा कोई मतभेद नहीं हैं और सबकुछ शांति से हो रहा है। हम मिलकर मुंबई की अच्छी तरह से सेवा करेंगे।
9. 'खेल अभी शुरू हुआ है...', BMC मेयर चुनाव से पहले संजय राउत ने शिंदे की 'होटल पॉलिटिक्स' पर कसा तंज
10. नहीं रहे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज के. पुरोहित, एक दिन पहले ही बेटे ने BMC चुनाव में हासिल की थी जीत
11. बिहार में अब जनता और अफसरों के बीच मिटेंगी दूरियां, नीतीश सरकार ने लागू किया 'सीधी मुलाकात' का सिस्टम
12. बॉक्स ऑफिस पर आदित्य धर की 'धुरंधर' ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, 4 साल में सबसे सफल रहा 2025
13. ग्रीनलैंड- ट्रम्प के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर, कहा- हमारा देश बिकाऊ नहीं; अमेरिका के साथ ट्रेड एग्रीमेंट रोकने की तैयारी में यूरोपीय संघ
14. शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों ने ₹22,530 करोड़ निकाले, जनवरी के पहले 15 दिन में बिकवाली; मार्केट की हाई वैल्यूएशन और कमजोर रुपया इसका कारण
15. IND-NZ तीसरा वनडे- 20 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 95/3, डेरिल मिचेल फिफ्टी के करीब, हर्षित राणा ने विल यंग को पवेलियन भेजा
16. UP में कोहरे में 70 वाहन टकराए, 12 की मौत, हिमाचल में तापमान माइनस 2.6°C; बिहार के 15 जिलों में पारा 10°C से नीचे
नई दिल्ली: नैशनल मॉर्निंग बांग्लादेश में 24 घंटे में दो हिंदुओं की हत्या, एक महीने में 9 हिंदू बेटों का कत्ल भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर ट्रंप ने फिर अलापा पुराना राग
नई दिल्ली: नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ आज की खबरों मेंबांग्लादेश में 24 घंटे में दो हिंदुओं की हत्या, एक महीने में 9 हिंदू बेटों का कत्ल भारत-पाकिस्तान में सीजफायर पर ट्रंप ने फिर अलापा पुराना राग देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; ईरान के ‘डेथ जोन’ से भारतीयों की वापसी शुरू प्रमुख रहा।
1.बांग्लादेश में 24 घंटे में दो हिंदुओं की हत्या:
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दो दिनों में दो अलग-अलग जिलों से दो हिंदुओं की हत्या के मामले सामने आए हैं, जिससे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है.बीते दो दिनों में गाजीपुर और राजबाड़ी जिलों से दो हिंदुओं की हत्या की घटनाओं ने तनाव बढ़ा दिया है. गाजीपुर के कालिगंज में शनिवार सुबह होटल व्यवसायी लिटन चंद्र घोष की मामूली विवाद के बाद पीट-पीटकर और बेलचे से वार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.
2.भारत-पाकिस्तान में सीजफायर पर ट्रंप ने फिर अलापा पुराना राग:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दर्जनों बार भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का क्रेटिड खुद को दे चुके हैं। हालांकि, भारत ने लगातार कहा है कि सीजफायर में किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं है और इसकी मांग पाकिस्तान ने की थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव को रुकवाने में अहम भूमिका निभाई और इससे लाखों लोगों की जान बची. उन्होंने यह बात फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाकर कम से कम एक करोड़ लोगों की जान बचाई.
3.देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू:
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन हावड़ा (पश्चिम बंगाल) और कामाख्या (असम) के बीच चलेगी. वंदे भारत के अलावा पीएम मोदी कल यानी 18 जनवरी को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें उत्तर बंगाल और उत्तर-पूर्व को दक्षिण भारत से जोड़ेंगी.
4.ईरान के ‘डेथ जोन’ से भारतीयों की वापसी शुरू:
ईरान में जारी व्यापक सरकार-विरोधी प्रदर्शनों, हजारों मौतों और अमेरिकी सैन्य धमकी के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए बड़े पैमाने पर निकासी अभियान की तैयारी कर ली है. देर रात पहले बैच के भारतीय नागरिकों को विशेष उड़ान से तेहरान से दिल्ली लाया गया. इस दौरान इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उनको लेने के लिए अमरोहा, संभल और बिजनौर से परिजन लेने पहुंचे थे. ईरान में पिछले 15 दिनों से जारी हिंसा और व्यापक विरोध प्रदर्शनों के चलते हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं. सुरक्षा स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, जिसे देखते हुए भारत सरकार ईरान में फंसे अपने नागरिकों को निकाल रही है.
पीएम मोदी बोले- घुसपैठियों को वोटर बना रही है बंगाल सरकारः
पश्चिम बंगाल के मालदा में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सामने घुसपैठिए सबसे बड़ी चुनौती हैं. दुनिया के विकसित और समृद्ध देशों में, जहां पैसों की कोई कमी नहीं है, वे लोग भी घुसपैठियों को अपने यहां से निकाल रहे है. बंगाल से भी घुसपैठियों को बाहर निकालना बहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने बंगाल की जनता से पूछा कि क्या घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए और बाहर भेजना चाहिए या नहीं. क्या टीएमसी के रहते यह संभव है. क्या ये लोग आपकी बहन-बेटियों की रक्षा करेंगे.
एकनाथ शिंदे के सभी पार्षद 5 स्टार होटल में शिफ्टः
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव नतीजों के बाद मुंबई की सियासत में जबरदस्त खींचतान शुरू हो गई है. सत्ता के इस संग्राम के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा और सख्त फैसला लिया है. शिंदे गुट की शिवसेना ने अपने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में एकत्रित होने का आदेश दिया है.
भारत साल 2040 तक दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर नेवी वाला देश होगाः
भारतीय नौसेना तेजी से अपनी ताकत बढ़ा रही है. साल 2040 तक भारतीय नौसेना दुनिया में परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों की संख्या के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा और अमेरिका, रूस और चीन के बाद शीर्ष समुद्री शक्तियों में शामिल हो जाएगा. इस समय दुनिया में परमाणु पनडुब्बियों के मामले में अमेरिका सबसे आगे है. उसके पास 60 से 70 के बीच परमाणु पनडुब्बियां हैं, जिनमें अटैक और बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां शामिल हैं. अमेरिका के बाद रूस और चीन का नंबर आता है. अभी चौथे स्थान पर ब्रिटेन है, जबकि उसके बाद फ्रांस है.
CJI सूर्यकांत के सामने ममता बनर्जी की गुहारः
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CJI सूर्यकांत से देश के संविधान, लोकतंत्र और न्यायपालिका की रक्षा करने का शनिवार को आग्रह किया। कलकत्ता हाई कोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में बनर्जी ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत से देश के लोगों को ‘‘एजेंसियों’’ द्वारा गलत तरीके से निशाना बनाये जाने से बचाने का भी आह्वान किया।


0 टिप्पणियाँ