EPISODE : 13/268 गुरुवार
BIG BREAKING NEWS
👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
*1* कोरोना का कहर: 3.62 लाख नए मामले आए सामने, लगातार दूसरे दिन चार हजार से ज्यादा की मौत
*2* पीएम मोदी ने कोरोना संकट पर की उच्चस्तरीय बैठक, ऑक्सीजन और दवा की आपूर्ति पर हुई चर्चा
*3* 12 प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी, फ्री वैक्सीन और बेरोजगारों को 6 हजार प्रति माह देने की मांग की
*4* राहुल गांधी बोले, महामारी में केंद्र की क्रूरता को देशवासी कब तक झेलेंगे?
*5* इमेज बनाने के अलावा जिंदगी में और भी बहुत कुछ है...कोरोना को लेकर अनुपम खेर ने की मोदी सरकार की आलोचना
*6* भारत में कोरोना विस्फोट के लिए WHO ने धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम को ठहराया जिम्मेदार
*7* कोरोना टीका: सीरम और भारत बायोटेक का हर महीने 17.8 करोड़ खुराकें बनाने का वादा
*8* ग्राउंड रिपोर्ट: कोरोना की दूसरी लहर से गांवों में हाहाकार, लोग मर रहे और पता भी नहीं चल रहा कि संक्रमण था या नहीं
*9* केंद्र ने घर-घर जाकर टीकाकरण शुरू किया होता तो कई लोगों की बचाई जा सकती थी जान : बॉम्बे हाईकोर्ट
*10* दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 13287 नए केस, 300 मौतें, 17 प्रतिशत पर पहुंची संक्रमण दर
*11* महाराष्ट्र में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 46 हजार से ज्यादा केस; 816 की मौत,करीब 59000 हजार मरीजों ने कोरोना को दी मात
*12* उद्धव सरकार का बड़ा फैसला- महाराष्ट्र में 18 से 44 उम्र के लोगों को नहीं लगेगी वैक्सीन
*13* महाराष्ट्र में 30 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, कैबिनेट ने दिया प्रस्ताव, उद्धव ठाकरे लेंगे आखिरी फैसला
*14* महंगाई की मार तोड़ रही आम आदमी की कमर, पर सरकार का दावा अप्रैल में रिटेल महंगाई दर मार्च से काफी कम, बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल महीने में रिटेल मंहगाई गिरकर 4.29% पर आ गई जबकि मार्च महीने में यह 5.52% दर्ज की गई थी।
सोना - १६१= ४७४७२
चांदी- ८०९= ७११२०
Breaking News
जयपुर से खबर
IPS पंकज चौधरी बहाल,
Dop में कार्यभार किया ग्रहण,
दो शादी मामले में मार्च 2019 में किया था निलंबित,
कैट ने दिए थे फिर से बहाली के आदेश
RSS प्रचारक नही रहे
नहीं रहे RSS के पूर्व प्रचारक नरेंद्र सिंह गढ़ी
सवाई माधोपुर व चूरू जिला के प्रचारक थे गढ़ी,विश्व हिन्दू परिषद और भारतीय किसान संघ में जयपुर प्रांत के संगठन मंत्री रहे,कुछ वर्षों पूर्व प्रचारक जीवन से हुए थे मुक्त।
जोधपुर से खबर
कोरोना काल के बीच ईद का त्यौहार
चांद दिखाई नहीं देने के कारण कल मनाई जाएगी ईद,मुस्लिम भाई घर पर ही मनाएंगे ईद का त्यौहार,लॉक डाउन की गाइडलाइंस के चलते घर-घर हो रही होम डिलीवरी,ईद के त्यौहार पर मिठाइयों की हो रही होम डिलीवरी।
करौली से खबर
आईआरएस राजेश मीणा का निधन
कोरोना के चलते हुआ निधन,मीणा के निधन से पैतृक गांव में शोक की लहर,सपोटरा के नारौली गांव निवासी थे राजेश मीणा,भरतपुर में कर संग्रहण उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे राजेश मीणा।
स्वास्थ्य विभाग से खबर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन की अहम बैठक,6 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की लेंगे बैठक,कोरोना संकट,वैक्सीन पर चर्चा।
जयपुर से खबर
एसआई भर्ती 2016 से जुड़ी खबर
राज्य सरकार के प्रार्थना पत्र पर अब 25 मई को होगी सुनवाई,सरकार ने भर्ती पर लगी रोक हटाने की लगायी है गुहार
प्रार्थीगण के अधिवक्ता की तबीयत नासाज़ होने के चलते मांगा गया समय,HC ने मामले को अर्जेंट मैटेर मानते 25 को तय की सुनवाई,जस्टिस अशोक गौड़ की एकलपीठ मे सूचीबद्ध था मामला।
जयपुर से खबर
सीएम @ashokgehlot51 और उनकी पत्नी सुनीता गहलोत दोनों हुए कोरोना नेगेटिव
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने दी जानकारी।
नई बिमारी फंगस
हरियाणा में भी जाल फैलाने लगा ब्लैक फंगस,अब तक 40 से ज्यादा मरीज मिले।।
देश के दूसरे राज्यों की तरह ही कोरोना महामारी के बीच हरियाणा में ब्लैक फंगस का जाल फैलने लगा है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ा दी है। कोरोना से ठीक होने के बाद अब ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिन्हें शुगर है और उन पर ब्लैक फंगस ने हमला बोल दिया है। पीजीआई रोहतक के बाद अब करनाल स्थित कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी ऐसे दो मरीजों को दाखिल किया है। दोनों मरीजों की एक-एक आंख पर फफूंद बढ़ने लगी है। हालांकि, डाक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है।
अरब सागर में बना चक्रवाती तुफान
मौसम समाचार
दिनांक : 12 मई से 16 मई तक प्री मॉनसून कैसा रहेगा ।
भारत वर्ष के इस माह 1 मई से प्री मॉनसून ने सुरुआत की थी अब आप तक सप्ताह की मॉनसून रिपोर्ट मिलती रहेगी जो भारत के समस्त राज्यों में कहां कैसी बारीष रहेगी तथा कहां- कहां धूल भरी आंधी चल सकती हैं निचे दिये गये विडियों को देखें । अरबीयन चक्रवाती तुफान के प्रभाव से प्री मॉनसून मेें तेजी ।
नोट : पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बाङमेर, बीकानेर में 12 मई से 16 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं तथा कईं - कईं धूल भरी आंधी चल सकती हैं ।
प्रदेश के अन्य जिलों जैसे पूर्वी राजस्थान व उतरी राजस्थान के जिलों में हल्की से तेज बारीष तथा धूलभरी आंधी चलने की सम्भावना हैं ।
देश के राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उतराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उतरप्रदेश, बिहार, पंश्चिम बंगाल, झारखण्ड, सिक्किम के भागो में कुछेक भाग को छोङकर मध्यम से तेज बारीष की सम्भावना बनी हैं जो प्री मॉनसून वर्षा की सम्भावना बनी हुई हैं ।
असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालेण्ड के भागों में तेज बारीष के साथ हिमपात होने की सम्भावना हैं ।
केरल, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी व अन्य राज्यों में कुछ भागों में प्री मॉनसून व अरबीयन तुफान के कारण मध्यम से तेज बारीष व कुछ भागों में हल्की बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात के छुटपुट भागों में हल्की से मध्यम बारीष हो सकती हैं ।
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910
निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं












0 टिप्पणियाँ