Episode : 12/266 बुधवार
Big Breaking News
12 मई 2021 के मुख्य समाचार
🔸जिन्हें वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है उन्हें वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दें- केंद्र सरकार
🔸कोविड संकट: भारत को 2.50 लाख डॉलर की सहायता उपलब्ध कराएगी एस्ट्राजेनका
🔸UPTET 2020 परीक्षा फिर टली, कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने लिया निर्णय
🔸महाराष्ट्रः सचिन वाजे की पुलिस सेवा से बर्खास्त, एंटीलिया केस में है मुख्य आरोपी
🔸देव प्रयाग में बादल फटने पर गृह मंत्री अमित शाह ने की मुख्यमंत्री से बात, दिया हरसंभव मदद का भरोसा
🔸यूपी-बिहार के बाद अब MP की केन नदी में तैरती मिली लाशें, ग्रामीणों में भय का माहौल
🔸केजरीवाल की पीएम को चिट्ठी, कहा- हर कंपनी को दें वैक्सीन उत्पादन की अनुमति
🔸कोविड की दूसरी लहर में युवा थोड़ा ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं : आईसीएमआर
🔸ब्रिटेन में होने वाली G7 समिट में हिस्सा नहीं लेंगे PM मोदी, कोरोना की वजह से लिया फैसला
🔸भाजपा ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा- दिल्ली सरकार ने नहीं खरीदा एक भी वेंटिलेटर
🔸लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसी पांबदियों का असर, 18 राज्यों में घटने लगे कोरोना के मामले
🔸पश्चिम बंगालः हुगली में टीएमसी नेता को मारी गोली, गंभीर हालत में हॉस्पिटल किया गया रैफर
🔸बड़ा खुलासा: सुशील कुमार के हाथों में छत्रसाल स्टेडियम का कंट्रोल, करता है प्रताड़ित
🔸किसान आंदेलन के बीच टिकरी बॉर्डर पर युवती से रेप का आरोप, टि्वटर पर उठी मांग- योगेंद्र यादव को अरेस्ट करो
🔸गंगा में मिले शवों को गड्ढा खोदकर दफनाया, करीब 80 बॉडी थीं
🔸कोरोना के इंडियन वेरिएंट पर पूरी तरह असरदार नहीं फाइजर वैक्सीन: स्टडी
🔸बिहार में 10% से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, तेजी से स्वस्थ हो रहे लोग
🔸Corona Vaccine: 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके के दूसरे व तीसरे चरण के लिए परीक्षण की सिफारिश
🔸कोरोना संकट: अमेरिका जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड टीके का भारत में संयुक्त उत्पादन पर कर रहा विचार
🔸दर्दनाक: इस्राइल में फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में केरल की महिला की मौत
🔸बढ़ा तनाव: हमास के खिलाफ इस्राइली हमले में बच्चों समेत 26 लोगों की गई जान
🔸खुलासा: सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए फर्जी अकाउंट का सहारा ले रहा चीन
🔸कहर: नेपाल में कोरोना वायरस के कारण एक दिन में सर्वाधिक मौत, चीन ने सहायता भेजी
🔸5 देशों से आयात की जा रही 5,805 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन: गृह मंत्रालय
🔸SPG की राह पर CRPF, वीआईपी सेक्योरिटी ट्रेनिंग कोर्स अपग्रेड करने की तैयारी
🔸अंतर्राष्ट्रीय बाजार से हमें वैक्सीन उपलब्ध करवाना केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी, राज्यों में टकराव की स्थिति पैदा न करें: मनीष सिसोदिया
🔸UP: पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने बढ़ाए मदद के हाथ, निजी खर्चे से लेकर पहुंचे ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़ी खेप
🔸पश्चिम बंगाल में भारी बारिश, तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त, कई हादसों में आठ लोगों की मौत
🔸चीन ने बांग्लादेश को दी क्वाड में नहीं शामिल होने की चेतावनी, ढ़ाका ने भी दिया करारा जवाब
🔸आजम खान की हालत गंभीर, हर घंटे 10 लीटर हाई ऑक्सीजन की जरूरत, जारी हुआ हेल्थ बुलेटिन
🔸RT-PCR टेस्ट शर्तों में बदलाव:एक से दूसरे राज्य जाने के लिए अब RT-PCR टेस्ट जरूरी नहीं, 5 दिन तक बुखार नहीं आया तो बिना टेस्ट डिस्चार्ज होंगे कोरोना मरीज
🔸कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए बड़ा खतरा, वैक्सीनेशन ही बचाव का एकमात्र विकल्प
🔸जम्मू-कश्मीर में आतंकी सहयोगी के पास से ग्रेनेड और नकदी बरामद
🔹कोहली लेग स्पिनर के सामने संघर्ष करते हैं, टेस्ट में चाहर को होना था: कनेरिया
जैसलमेर से खबर
जैसलमेर के भणियाणा से बड़ी खबर!
पुरानी रंजिश को लेकर 2 गुट में खूनी संघर्ष,खूनी संघर्ष में दोनों गुटों के 7 लोग घायल, घायलों में महिला-पुरुष भी शामिल,4 घायलों को किया पोकरण रेफर ,भणियाणा थाना क्षेत्र के पन्नासर गांव की हैै घटना।
चूरू से खबर
नव निर्वाचित रतननगर चेयरमैन सत्यनारायण गुर्जर का निधन
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चल रहा था इलाज,इलाज के दौरान तोड़ा दम,भाजपा से निर्वाचित थे स्व.सत्यनारायण,उप नेता प्रतिपक्ष @Rajendra4BJP ने ट्वीट कर जताया शोक।
बड़ी खबर
देदासरी से खबर
बिना योग्य दस्तावेज संचालित हो रहे मेडिकल को प्रशाशन व चिकित्सा विभाग की टीम ने किया सीज
देदासरी गांव का है मामला
तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
एसएचओ हरीसिंह व ब्लॉक सीएमओ डॉ दाऊलाल रहे उपस्थित
बाप से कोरोना अपडेट की खबर
बाप ब्लॉक में आज 22 पॉजिटिव मरीज आये है।
सभी 22 संक्रमित एक ही गांव शेखासर के है।
कोरोना अपडेट
इस कोरोना काल में,जब भी घर से बाहर निकलें अपने आप से कुछ सवाल कीजिएl
जैसे कि
1 जिस काम के लिए मैं जा रहा हूं, क्या वो जान से भी ज्यादा ज़रूरी है,
2 ईश्वर न करे,अगर मुझे कोरोना हो जाता है, तो क्या मेरा परिवार आराम से मुझे आइसोलेशन में रख सकता है,
मेरे लिए अलग कमरा, अलग बर्तन, अलग टॉयलेट की व्यवस्था आसानी से हो सकती हैं,
3 मेरा परिवार आसानी से मुझे हॉस्पिटल में एडमिट करवा सकता है,
4 मेरा परिवार आसानी से मेरे लिए ऑक्सिजन गैस, प्लाज्मा, रेमिडिसिवीर, वग़ैरह का इंतजाम कर लेगा, अगर पन्द्रह दिन मुझे घर से दूर हॉस्पिटल में एकांतवास में गुजारने पड़े, तब भी कोई फ़र्क नही पड़ता है,
5 अगर मेरे इलाज में दस पंद्रह लाख रुपए लगे, तब भी कोई बात नही है,
6 अगर कोरोना से मुझे कुछ हो जाता है, तो मेरे बाद भी परिवार को कोई दिक्कत नही होगी l
अगर इन सब सवालों के जवाब हां में है, तो फिर निश्चिंत होकर बाहर जाइए लेकिन अगर इनमे से एक सवाल का जवाब भी नहीं है तो अपने कदमों को घर में ही रोक लीजिए l
आपका परिवार और आपके परिवार की सुरक्षा, आपकी जिम्मेदारी है l
वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से समाचार पत्रों से खबरें ...
अरब सागर में बना चक्रवाती तुफान
मौसम समाचार
दिनांक : 12 मई से 16 मई तक प्री मॉनसून कैसा रहेगा ।
भारत वर्ष के इस माह 1 मई से प्री मॉनसून ने सुरुआत की थी अब आप तक सप्ताह की मॉनसून रिपोर्ट मिलती रहेगी जो भारत के समस्त राज्यों में कहां कैसी बारीष रहेगी तथा कहां- कहां धूल भरी आंधी चल सकती हैं निचे दिये गये विडियों को देखें । अरबीयन चक्रवाती तुफान के प्रभाव से प्री मॉनसून मेें तेजी ।
नोट : पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बाङमेर, बीकानेर में 12 मई से 16 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं तथा कईं - कईं धूल भरी आंधी चल सकती हैं ।
प्रदेश के अन्य जिलों जैसे पूर्वी राजस्थान व उतरी राजस्थान के जिलों में हल्की से तेज बारीष तथा धूलभरी आंधी चलने की सम्भावना हैं ।
देश के राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उतराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उतरप्रदेश, बिहार, पंश्चिम बंगाल, झारखण्ड, सिक्किम के भागो में कुछेक भाग को छोङकर मध्यम से तेज बारीष की सम्भावना बनी हैं जो प्री मॉनसून वर्षा की सम्भावना बनी हुई हैं ।
असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालेण्ड के भागों में तेज बारीष के साथ हिमपात होने की सम्भावना हैं ।
केरल, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी व अन्य राज्यों में कुछ भागों में प्री मॉनसून व अरबीयन तुफान के कारण मध्यम से तेज बारीष व कुछ भागों में हल्की बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात के छुटपुट भागों में हल्की से मध्यम बारीष हो सकती हैं ।
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910
निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं











0 टिप्पणियाँ