Episode : 10/262 संस्करण वर्ष 02 अंक 262
Big Breaking News
10 मई के मुख्य समाचार
🔸देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की दी जा चुकी हैं 17 करोड़ से अधिक खुराक : सरकार
🔸भारत में कोविड-19 संकट से उबरने के लिए लोगों का टीकाकरण किया जाना ही समाधान है: फाउची
🔸कोविड-19: स्पेन में पाबंदियों में ढील के साथ ही लोगों ने सड़कों पर मनाया जश्न
🔸शिवसेना नेता बोले- नेशनल लेवल पर अलायंस के लिए जल्द शुरू होगी विपक्षी दलों की बातचीत
🔸चीन ने वर्ष 2015 में कोरोना वायरस के जरिए जैविक युद्ध लड़ने के बारे में जांच की थी: रिपोर्ट
🔸चीन 5 साल से बना रहा 'कोरोना जैव हथियार', तीसरे विश्व युद्ध की है तैयारी?
🔸वित्त मंत्री का कोविड टीके पर जीएसटी हटाने से इनकार, कहा ऐसा करने से महंगी होगी दवा
🔸असमः हेमंत बिस्व सरमा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, आज लेंगे सीएम पद की शपथ
🔸TMC के चार नेताओं के खिलाप राज्यपाल ने दी सीबीआई केस चलाने की इजाजत, आज लेने वाले हैं शपथ
🔸अमेरिकी सीडीसी का दावा, हवा से फैल रहा कोरोना, घर से बाहर ज्यादा वक्त तक न रहने की सलाह
🔸केन्द्र और राज्य सरकारें मिलकर करें महामारी की घातक दूसरी लहर का सामना: गहलोत
🔸पुडुचेरी के मुख्यमंत्री रंगासामी कोविड-19 से संक्रमित, चेन्नई में होगा इलाज
🔸महाराष्ट्र में नीचे आ रहा कोरोना का ग्राफ, बीते 24 घंटे में 48,401 नए मामले, 572 मरीजों ने तोड़ा दम
🔸दिल्ली में घटी कोरोना की रफ्तार! 24 घंटे में 13,336 नए मामले, 273 मरीजों की मौत
🔸राहुल का केंद्र पर निशाना, कहा- कोरोना पीड़ित गांव भी अब भगवान भरोसे
🔸केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखी चिट्ठी, हर महीने मांगी 60 लाख वैक्सीन
🔸सपा सांसद आजम खां की बिगड़ी हालात, बेटे अब्दुल्ला के साथ लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल शिफ्ट किए गए
🔸केंद्र ने जारी किया नया डाइट प्लान, कोरोना से जंग जीतने में मिलेगी मदद
🔸तैयार करें बच्चों के बेड... कोरोना की थर्ड वेव के लिए CM योगी का प्लान
🔸नेपाल और पाक में कोरोना बेकाबू, आस्ट्रेलिया ने बार्डर किए सील, बांग्लादेश ने उड़ानों पर लगाई रोक
🔸कोरोना : 'हवा में 6 फीट से भी ज्यादा दूर जा सकता है वायरस', अमेरिका में जारी हुई नई गाइडलाइंस
🔸बांग्लादेशःइलाज के लिए विदेश जाना चाहती हैं पूर्व PM खालिदा जिया, याचिका खारिज
🔹भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 3-2 से जीतेगा : द्रविड़
🔹भारत में नहीं होंगे IPL 2021 के बचे हुए मुकाबले, BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने किया कंफर्म
राजस्थान से बङी खबर
जयपुर: प्रदेश में 18 पुलिस थाने खोलने की मिली स्वीकृति, गृह विभाग ने जारी किये आदेश।
प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में पुलिस थाने, पुलिस सर्किल, पुलिस चौकियां आदि खोलने की घोषणा की थी, जिसके क्रम में गृह विभाग ने अट्ठारह पुलिस थाने खोलने की स्वीकृति दे दी है।
यहां खुलेंगे पुलिस थाने:-
1.एसएमएस अस्पताल (जयपुर कमिश्नरेट)
2.एयरपोर्ट (जयपुर कमिश्नरेट)
3.जयसिंहपुरा खोर (जयपुर कमिश्नरेट)
4.दौलतपुरा (जयपुर कमिश्नरेट)
5.मौजमाबाद (जयपुर ग्रामीण)
6.रेनवाल मांझी (जयपुर ग्रामीण)
7.भाब्रू (जयपुर ग्रामीण)
8.रायसर (जयपुर ग्रामीण)
9.ओबरी (डूंगरपुर)
10.चौरासी (डूंगरपुर)
11.बार (राजसमंद)
12.कल्याणपुर (उदयपुर)
13.पचपदरा रिफाइनरी (बाड़मेर)
14.नोहर सदर (हनुमानगढ)
15.सुजानगढ सदर (चुरू)
16.डीग सदर (भरतपुर)
17.केकङी सदर (अजमेर)
18.बहतुकलां (देवी धौलागढ) अलवर
इससे पूर्व गृह विभाग दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय (कुचामन नागौर, बामनवास सवाई माधोपुर) तथा 6 पुलिस सर्किल बगरू (जयपुर कमिश्नरेट), बानसूर (अलवर), नदबई (भरतपुर), आसपुर (डूंगरपुर), तारानगर (चूरू), लोहावट (जोधपुर ग्रामीण) की स्वीकृति दे चुका है।
मुख्यमंत्री के बजट भाषण में 30 पुलिस चौकियों की भी घोषणा हुई थी, जिनकी स्वीकृति भी जल्द जारी हो सकती है।
देश दुनियां व राज्यों से बङी खबरे पढे ...
मौसम समाचार
दिनांक : 10 मई से 14 मई तक प्री मॉनसून कैसा रहेगा ।
भारत वर्ष के इस माह 1 मई से प्री मॉनसून ने सुरुआत की थी अब आप तक सप्ताह की मॉनसून रिपोर्ट मिलती रहेगी जो भारत के समस्त राज्यों में कहां कैसी बारीष रहेगी तथा कहां- कहां धूल भरी आंधी चल सकती हैं निचे दिये गये विडियों को देखें ।
नोट : पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बाङमेर में 10 मई से 14 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं तथा कईं - कईं धूल भरी आंधी चल सकती हैं ।
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910
निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं



















0 टिप्पणियाँ