Big News : पति ने की पत्नी की हत्या । अरबीयन चक्रवाती तुफान ।

Episode : 10/263                                        सोमवार 

BIG BREAKING NEWS

जैसलमेर से कोरोना खबर

जैसलमेर - 1 हजार 393 रिपोर्ट प्राप्त, 449 पॉजिटिव, 944 जनों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव,* *1 हजार 807 जने हुए कोरोना से रिकवर

जैसलमेर, 10 मई । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि 1 हजार 393 कोरोना सेंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 449 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव व 944 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है , 

उन्होंने बताया कि 449 पॉजिटिव केसेज में से 120 पॉजिटिव केस ब्लॉक जैसलमेर , 136 पॉजिटिव केस ब्लॉक सम , 117

 पॉजिटिव केस पोकरण ग्रामीण क्षेत्र, 18 पॉजिटिव केस पोकरण शहरी क्षेत्र व 58 पॉजिटिव केस जैसलमेर शहरी क्षेत्र के  है l

 डॉ  चौधरी ने बताया कि जिले में 1अप्रेल से 9 मई तक की अवधि के 1 हजार 807 जने कोरोना से रिकवर हो गए है l 


जोधपुर से खबर

MGH की नई ओपीडी बिल्डिंग में बनेगा कोविड सेंटर

200 बेड का बनाया जाएगा कोविड सेंटर,ऑल इंडिया मेन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने उठाया जिम्मा,20 से 25 लाख की लागत से बिछाई जाएगी ऑक्सीजन लाइन,कोविड सेंटर की संपूर्ण ऑक्सीजन लाइन बिछाई जाएगी एसोसिएशन द्वारा।

चूरू से खबर

स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जेल में बंद बंदियों तक पहुंचा कोरोना,चूरू जिला उपकारागार में 40 बंदी कोरोना पॉजिटिव,उपकारागार में 314 बंदियों के लिए गए थे सैम्पल।

Breaking News

पोकरण से बड़ी खबर

बोलेरो और मोटरसाइकिल में हुई जबरदस्त भिड़ंत, मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत

देररात आसकंद्रा गांव के पास की है घटना,

 शव को लाया गया नाचना अस्पताल मोर्चरी,

आज होगा शव का पोस्टमार्टम,

दो माह पूर्व हुई थी मृतक गंगासिंह की शादी,

परिजनों के रो रो कर हो रहे बुरेहाल,

 नाचना पुलिस कर रही मामले की जांच |

पोकरण से खबर

सांकड़ा पंचायत समिति सदस्य का कोरोना से निधन

सदस्य लहरकंवर का हुआ निधन, कोरोना ने ली सदस्य की जान, 

ब्लॉक संख्या 4 से सदस्य थी लहरकंवर, प्रधान भगवतसिंह तंवर ने शोक किया व्यस्त, जैसलमेर जवाहर अस्पताल में चल रहा था उपचार।

 दौसा के मंडावर से बड़ी खबर

महिला ने 5 बच्चों सहित लगाई ट्रेन के आगे छलांग, महिला सहित तीनों बच्चों की हुई मौत, दो बालकों ने मां से हाथ छुड़ाकर बचा ली जान, मंडावर रेलवे स्टेशन कटी घाटी के पास हुआ हादसा, मृतका का पति बताया जा रहा फाटक पर ही गेटमैन

@DausaPolice.....

जयपुर से समाचार

प्रदेश में 108 एम्बुलेंस सर्विस से जुड़ा मामला

एम्बुलेंस सर्विस में 750 कार्मिक और संसाधनों की कमी का मामला,हाईकोर्ट ने मामले में मुख्य सचिव और प्रमुख चिकित्सा सचिव सहित अन्य से मांगा जवाब,सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश,दिनेश कुमार शर्मा की PIL पर दिए आदेश।

जयपुर से खबर

प्रदेश में आज से 24 मई तक लॉकडाउन 

रोडवेज ने बसों के संचालन को किया बंद ,अस्थि कलश निशुल्क बस योजना का भी संचालन नहीं होगा ,जयपुर लॉकडाउन के चलते बसों का संचालन किया बंद।

जोधपुर से दुखद खबर

पति ने की पत्नी की हत्या  💔

तलवार से पत्नी की काटी गर्दन, लुणी थाना हलके के, पिपरली गांव की है घटना आरोपी पति खुद पहुंचा थाने।

जयपुर से खबर

मनोज मेघवाल की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

पिछले सप्ताह मनोज मेघवाल आये थे कोरोना पॉजिटिव, सुजानगढ़ के नवनिर्वाचित विधायक हैं मनोज मेघवाल,कल करवाई थी कोरोना जांच।

राजस्थान के सीएम की अपील

महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन।

प्रदेशवासी पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से लॉकडाउन की पालना करें।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने हेतु राज्य में 10 मई प्रातः 5 बजे से 24 मई प्रातः 5 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन के दिशा निर्देश:

निवेदकमुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत

दिल्ली ( केन्द्र सरकार ) से खबर

Corona Updates: कोरोना की रफ्तार में कुछ हद तक लगा ब्रेक, 24 घंटे में आए 3.66 लाख केस, 3754 लोगों की मौत ।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक में होंगे शामिल, VC के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे CM गहलोत, CWC की बैठक में चुनाव नतीजे और कोरोना पर होगी चर्चा, मुख्यमंत्री गहलोत दे सकते अहम सुझाव

बाप से  निवेदन

 इस बार हाली अमावस्या,आखातीज,ईद आदि त्यौहार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन के बीच आ रहे हैं।

 मेरा समस्त ग्रामवासियों से अनुरोध है कि इस बार हमें ये त्यौहार पारिवारिक स्तर पर घर पर रहकर ही मनाने हैं। किसी तरह का सामाजिक आयोजन न करें। और न ही किसी सामाजिक आयोजन में जाएं। घर पे ही रहे पूरे लॉकडॉन की अवधि में।

वर्तमान परिस्थितियों में प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौती कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना कराते हुए संक्रमण को रोकने की है। कृपया इसमें सब ग्रामवासी अपना सहयोग देवें ।

आखातीज पर विवाह उत्सवों आदि पर कोविड-19 गाइडलाइन प्रभावी रहेगी। साथ ही लोक डाउन व धारा 144 की पालना भी आवश्यक होगी। विवाह उत्सवों में अनुमति से ज्यादा लोगों के एकत्र होने एवं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर डिजास्टर मैनेजमेंट, एपिडेमिक एक्ट सहित अन्य अधिनियमों में कार्रवाई हो सकती है।

कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में लॉक डाउन में आखातीज के अबूझ सावों पर राज्य सरकार ने लोगों से विवाह आदि नहीं करने की अपील की है।प्रशासन एवं हम सबकी प्राथमिकता कोरोना वायरस की रोकथाम है। कृपया इसमें सहयोग करें। 

लीला देवी जगदीश पालीवाल

सरपंच, बाप


मौसम समाचार

दिनांक : 10 मई से 14 मई तक प्री मॉनसून कैसा रहेगा ।

भारत वर्ष के इस माह 1 मई से प्री मॉनसून ने सुरुआत की थी अब आप तक सप्ताह की मॉनसून रिपोर्ट मिलती रहेगी जो भारत के समस्त राज्यों में कहां कैसी बारीष रहेगी तथा कहां- कहां धूल भरी आंधी चल सकती हैं निचे दिये गये विडियों को देखें । अरबीयन चक्रवाती तुफान के प्रभाव से प्री मॉनसून मेें तेजी ।

नोट : पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर,  बाङमेर, बीकानेर में 11 मई से 15 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं तथा कईं - कईं धूल भरी आंधी चल सकती हैं । 

प्रदेश के अन्य जिलों जैसे पूर्वी राजस्थान व उतरी राजस्थान के जिलों में हल्की से तेज बारीष तथा धूलभरी आंधी चलने की सम्भावना हैं ।

देश के राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उतराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उतरप्रदेश, बिहार, पंश्चिम बंगाल, झारखण्ड, सिक्किम के भागो में कुछेक भाग को छोङकर मध्यम से तेज बारीष की सम्भावना बनी हैं जो प्री मॉनसून वर्षा की सम्भावना बनी हुई हैं ।

असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालेण्ड के भागों में तेज बारीष के साथ हिमपात होने की सम्भावना हैं ।

केरल, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी व अन्य राज्यों में कुछ भागों में प्री मॉनसून व अरबीयन तुफान के कारण मध्यम से तेज बारीष व कुछ भागों में हल्की बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात के छुटपुट भागों में हल्की से मध्यम बारीष हो सकती हैं ।


वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910


निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ