Episode : 09/261

Big Breaking News

ऊपर दिये गये फोटो में पीएम मोदी जी के साथ खङे स्वतन्त्रता सेनानी ललतीराम जी का निधन ...

आजाद हिंद फौज के सिपाही, नेता जी सुभाष चंद्र बोस के साथी व स्वतंत्रता सेनानी समिति के चेयरमैन श्री ललती राम जी के निधन का दुःखद समाचार मिला।

केन्द्र सरकार से बङी खबर 

CoronaNews 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बड़ी खबर, संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन ही विकल्प -IMA

जयपुर से खबर

ड्यूटी के दौरान हिंसा के चलते मृत्यु होने पर अब पुलिस कर्मियों के परिजनों को दी जाएगी 5 लाख रुपए की सहायता राशि

पूर्व में दी जाती थी पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1 लाख रुपए की सहायता राशि

पुलिस मुख्यालय से जारी हुए सहायता राशि 5 लाख रुपए करने के आदेश

एडीजी आयोजना आधुनिकरण एवं कल्याण राजस्थान गोविंद गुप्ता ने जारी किए आदेश

Breaking news ( जैसलमेर से खबर )

जैसलमेर में कोरेना संक्रमण परवान पर

जैसलमेर में आज 596 कोरेना पोजेटिव ... 4 की मौत

दिल्ली से कोरोना समाचार

CoronaUpdate 

देश में 24 घंटे कोरोना के 4 लाख 3 हजार 738 नए मामले, देश में 24 घंटे में कोरोना से 4092 मरीजों की मौत,  3 लाख 86 हजार 444 लोग 24 घंटे में कोरोना से ठीक।

जोधपुर से खबर

भदवासिया 80 फीट रोड पर स्टंटबाजी का मामला आया सामने 

स्टंट करने वाला युवक अनिल बिश्नोई चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने की बात आ रही सामने, मोहल्ले के लोगों में घटना को लेकर है रोष, महामंदिर थाना प्रभारी लेखराज कर रहे पूरे मामले की जांच।

जोधपुर से खबर

जोधपुर में पैरोल पर 15 सालों से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार 

15 सालों से चल रहा था फरार, क्राइम स्पेशल टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार, डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई।

जोधपुर में कालाबाजारी का गोरखधन्धा

जोधपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामला

आरोपी को कोर्ट में किया गया पेश, कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, बासनी थाना पुलिस अब आरोपी से करेगी पूछताछ, पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के प्रयास।

फलोदी से राहत की खबर

फलोदी राजकीय चिकित्सालय में 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से लगेगी सीटी स्कैन मशीन।

जोधपुर सांसद व केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार



जयपुर से खबर

कोरोना संक्रमण के चलते कल से प्रदेश में लॉकडाउन 

राजस्थान रोडवेज की सभी बसों का संचालन बंद रहेगा ,10 मई से 24 मई तक रोडवेज बसों का संचालन नहीं होगा,ऐसे में यात्री आज ही अपने घरों की ओर निकलने लगे।

दिल्ली से 5G के परीक्षण की खबर

CORONAVIRUS: 5जी परीक्षण को लेकर अफवाह फैला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश।

दिल्ली से खबर

सीएम @ArvindKejriwal की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली में एक हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ाया, दिल्ली में 17 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन, दिल्ली में कल से नहीं चलेगी मेट्रो, इस बार लॉकडाउन में बंद की मेट्रो सेवा।

बाङमेर से दुखद खबर

तीन चार दिन पूर्व पिता की मौत के सदमे से पिता की ही चिता में कूद गई बेटी का इलाज चल रहा था लेकिन आज इस दुनिया में नही रही 

बाड़मेर में पिता की चिता में कूदने वाली बेटी नहीं रही।

राजस्थान से बङी खबर

संविदा सीएचओ भर्ती-2020 की चयन सूची जारी, चयनितों को कोरोना नियंत्रण के लिए गृह जिलों या समीपवर्ती जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा नियोजित

जयपुर, 9 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रविवार प्रातः अपने राजकीय आवास से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशालय द्वारा संविदा सीएचओ भर्ती-2020 की चयन सूची जारी कर दी। उन्होंने कहा वर्तमान में कोविड महामारी का प्रकोप ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा है। ऐसे में 7 हजार 353 चयनित सीएचओ को ग्रामीण क्षेत्रों में नियोजित किया जाएगा।  

डॉ. शर्मा ने कहा कि संविदा सीएचओ भर्ती-2020 के लिए 7810 पदों की विज्ञप्ति जारी की गई थी। स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन के आधार पर 7353 पदों की चयन सूची जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कतिपय श्रेणी के 457 शेष पदों पर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रियाधीन होने के कारण इनका परिणाम बाद में जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के चलते विशेषतः ग्रामीण श्रेत्रों में कोरोना नियन्त्रण के लिए इन अभ्यथिर्याें को फील्ड में लगाया जा रहा है। 

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ये संविदा सीएचओ चयनित अभ्यर्थी मूल रूप से प्रशिक्षित नर्सिग कर्मी एवं आयुर्वेद चिकित्सक हैं और कोरोना महामारी और चिकित्सा कर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए इन्हें तत्काल फील्ड में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी चयनित अभ्यर्थी आगामी तीन दिनों में आवश्यक रूप से अपनी ड्यूटी पर उपस्थिति देंगे। उन्होंने कहा कि फील्ड में लगाए जाने से पूर्व संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर इन सभी का एक दिन का आमुखीकरण करवाया जाकर कोरोना के एक्टिव केसेज के अनुसार आवश्यकता के अनुरूप जिलों में नियोजित किया जा रहा है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन अभ्यथिर्यों द्वारा सीएचसी पर कोविड काउसलिंग कार्य तथा डोर टू डोर सर्वे आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जिलें में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या के आधार पर कार्य करने के लिए इनकी सेवाएं इनके गृह जिले या इनके पास के जिलों के जिला कलक्टर को सौंपी गई हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना परिणाम व अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

मौसम समाचार

दिनांक : 09 मई से 12 मई तक प्री मॉनसून कैसा रहेगा ।

भारत वर्ष के इस माह 1 मई से प्री मॉनसून ने सुरुआत की थी अब आप तक सप्ताह की मॉनसून रिपोर्ट मिलती रहेगी जो भारत के समस्त राज्यों में कहां कैसी बारीष रहेगी तथा कहां- कहां धूल भरी आंधी चल सकती हैं निचे दिये गये विडियों को देखें 

नोट : पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर,  बाङमेर में 9 मई से 12 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं तथा कईं - कईं धूल भरी आंधी चल सकती हैं 

वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910


निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं