Episode : 13/269 गुरुवार
BIG BREAKING NEWS
शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें
*1* पीएम मोदी 20 मई को कोरोना पर सीधे DM के साथ संवाद करेंगे, 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे
*2* 24 घंटे में 3.62 लाख मरीज मिले, लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा मौतें.
*3* संसदीय समिति ने मार्च में ही जताया था वैक्सीन संकट का अंदेशा, प्रोडक्शन बढ़ाने की अपील भी की थी, संसदीय समिति की रिपोर्ट पर ध्यान देती सरकार तो आज नहीं होती वैक्सीन की किल्लत
*4* सरकारी पैनल की सिफारिश: कोरोना मरीज ठीक होने के 6 माह बाद ही लगवाएं टीका, कोविशील्ड की दूसरी डोज 4 माह बाद लें
*5* राहुल गांधी ने PM पर साधा निशाना, बोले- वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी नदारद
*6* शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, पिता की मौत के बाद कमाने वाला नहीं तो बच्चों को हर महीने मिलेगी 5000 रुपए पेंशन
*7* महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, निगेटिव रिपोर्ट बिना नहीं मिलेगी राज्य में एंट्री
*8* दिल्ली से उम्मीद का पॉजिटिविटी रेट, सिसोदिया बोले- अब दूसरे राज्यों को दे सकते हैं हमारे हिस्से की ऑक्सीजन, दिल्ली में 24 घंटों में कोविड-19 के 10,400 नए मामले आए और संक्रमण दर 14 प्रतिशत है।
*9* बिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया एलान
*10* बंगाल: हिंसा पीड़ितों से मिलने कूचबिहार पहुंचे गवर्नर जगदीप धनखड़, कहा- संविधान बचाना मेरा कर्तव्य
*11* चुनाव बाद हिंसा केवल बंगाल में ही क्यों हुई? सरकारी तंत्र ने मुझे जानकारी नहीं दी: धनखड़
*12* बक्सर: गंगा से अब तक मिले 83 शव, यूपी की सीमा पर लगाए गए महाजाल, घाटों पर पुलिस का पहरा, ड्रोन से रखी जा रही नजर.
*13* CycloneTauktae के चलते IMD ने कई राज्यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम
*14* टेस्ट रैंकिंग: आईसीसी अपडेट में भारत का पहला स्थान बरकरार, न्यूजीलैंड दूसरे तो चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया
*15* इजरायल को अपनी रक्षा करने का हक है, फलीस्तीन से जारी युद्ध पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
जोधपुर से खबर
युवक का मिला शव
जोधपुर पाली हाईवे के पास मिला शव, निबली टोल नाके के पास मिला अज्ञात युवक का शव, लुणी थाना पुलिस पहुंची मौके पर, कोरोना संक्रमित होने के संदेह में शव के पास नहीं जा रहा है कोई।
जैसलमेर से खबर
दो चिंकारा हिरण का हुआ शिकार
DNP के पास निम्बा गांव की है घटना,दो चिंकारा के शवों के मिले अवशेष,ग्रामीणों ने वन्य जीव विभाग को दी सूचना,रेंजर नखताराम ने घटनास्थल का किया मौका मुआयना,मौके से चिंकारा 9 पैर किये बरामद।
जोधपुर से खबर
कोरोना महामारी में नहीं रहे कोई जरूरतमंद भूखा
समाजसेवी ने की पहल,मोबाइल फ़ूड वैन की शुरू,डीसीपी ईस्ट धंर्मेन्द्र सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता अजय त्रिवेदी ने किया शुभारंभ
जरूरतमंद को मिलेगा निशुल्क ताजा खाना।
जयपुर से खबर
मौसम विभाग का अगले 2 के लिए अलर्ट जारी,तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी,जयपुर,सीकर और झुंझुनूं में किया अलर्ट जारी
पाली से खबर
देसूरी विकास अधिकारी अर्जुनसिंह को किया APO
जिला परिषद् पाली में उपस्थिति देने के लिया किया निर्देशित,पंचायतीराज विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए किये आदेश जारी,BDO के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी गाइडलाइन की अवहेलना
मध्यप्रदेश से बङी राहत की खबर
सीएम शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, कोविड-19 से जीविकोपार्जन का सहारा गंवा चुके परिवारों को देंगे 5,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन।
सीएम ने कोरोना से जंग जीती ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी कोरोना को मात..!!
- मुख्यमंत्री गहलोत की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव,
- गहलोत की धर्मपत्नी सुनीता भी अब कोरोना नेगेटिव,
- 2 सप्ताह तक होम क्वॉरंटीन रहे दोनों,
- विधायक संयम लोढा ने कहा-'जन-जन के आशीर्वाद से हुए स्वस्थ' !
बाङमेर से खबर
आज गुरुवार को बाड़मेर में 265 नए पॉजिटिव..!!
रिकवर करने वाले मरीजो की संख्या 302, केवल 1 की की कोरोना की वजह से गई जान
बाङमेर से खबर
लॉकडाउन की पालना नहीं करने वालो के खिलाफ कार्रवाई जारी
- बेवजह घूमने वाले लोगों को किया जा रहा क्वॉरंटीन
- बिना मास्क वालों के काटे जा रहे हैं चालान
- बाजारों में वाहन लेकर घूमने वालों के वाहन किए जा रहे हैं सीज
- जिलेभर में कार्रवाई जारी,
- पुलिस कप्तान आनंद शर्मा लगातार कर रहें मॉनिटरिंग !
बाड़मेर से खबर
- कोरोना के चलते शहर के बाद अब गांवो पर प्रशासन का फोकस,
- गांवो में संक्रमण रोकने के लिए 45 RAS को सौपी कमान,
- एक RAS अफसर रोजाना 3-3 ग्राम पंचायतों का करेंगे निरीक्षण,
- जिला कलेक्टर रोज शाम 1 घण्टे वीसी से लेंगे फीडबैक !
धोरीमन्ना पुलिस की कार्रवाई
- 1 पिस्टल के साथ 2 युवक गिरफ्तार,
- 2 जिंदा कारतूस किए बरामद,
- शराब के 2 कार्टन समेत एक बोलरो केम्पर भी जब्त,
- बाछड़ाऊ थाना पुलिस की कार्रवाई,
- गिरफ्तार एक युवक शिव और दूसरा बाछडा़ऊ का निवासी,
- सीआई हरचंद देवासी ने दी जानकारी !
जोधपुर से खबर
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देशन में कार्रवाई
फलौदी शहर से लगातार हो रही बाइक चोरी को लेकर पर्दाफाश,एक किशोर को किया निरुद्ध कर 8 बाइक की बरामद,चोरी की बाइक खरीदने वाले एक युवक को भी लिया हिरासत में,फलौदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने दी जानकारी।
जयपुर कोरोना विस्फोट
Jaipur में आज फिर कोरोना विस्फोट
4 हजार 99 नए कोरोना संक्रमित किए गए दर्ज
काल बैसाखी बारीष
हिमाचल प्रदेश: शिमला में आज बारिश हुई।
ओडिशा: भुवनेश्वर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई।
आसाराम की उम्मीदों को लगा झटका
फिलहाल 21 मई तक आसाराम को रहना होगा एम्स में
मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट करेगा जमानत का फैसला
जोधपुर से खबर
कोरोना संक्रमित थे आसाराम । फिलहाल जमानत पर विचार नही
कोरोना संक्रमित आसाराम की तबीयत में सुधार हो रहा है और उसका बीपी व ऑक्सीजन लेवल सामान्य बना हुआ है। राजस्थान हाईकोर्ट में एम्स की तरफ से पेश इस रिपोर्ट के बाद उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई 21 मई तक स्थगित कर दी गई। हाईकोर्ट ने 21 मई से पहले एम्स से उसके स्वास्थ्य को लेकर नई रिपोर्ट मांगी है। तब तक आसाराम को एम्स में ही रखा जाएगा। ऐसे में उसे जेल से बाहर आने के लिए 21 मई तक इंतजार करना होगा।
कोरोना संक्रमित होने के बाद आसाराम की ओर से अपनी अन्य बीमारियों का इलाज कराने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में जमानत याचिका पेश की थी। आसाराम की तरफ से इलाज कराने के लिए दो माह की अंतरिम जमानत देने की मांग की गई। इस पर हाईकोर्ट ने एम्स से आज आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने को कहा था। हाईकोर्ट में आज न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाह की खंडपीठ में याचिका पर सुनवाई हुई। ऑन लाइन हुई इस सुनवाई में आसाराम की तरफ से दिल्ली के प्रसिद्ध वकील सिद्धार्थ लूथरा ने पैरवी की।
उन्होंने तर्क दिया कि आसाराम को हार्ट में तकलीफ है। साथ ही वे कई बीमारियों से परेशान है। ऐसे में वे आयुर्वेद पद्धति से अपना इलाज केरल जाकर कराना चाहते है। इस कारण मानवीय आधार पर जमानत प्रदान की जाए।
वहीं राज्य सरकार की तरफ से जमानत दिए जाने का विरोध किया गया। राज्य सरकार की तरफ से पेश वकील अनिल जोशी ने कहा कि एम्स की तरफ से पेश आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट में उसे किसी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं बताई गई है।
फिलहाल उसका सिर्फ कोरोना संक्रमण का इलाज किया जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमित व्यक्ति को 14 दिन तक आइसोलेट रहना अनिवार्य है। ऐसे में जमानत दिए जाने का कोई आधार नहीं बनता।
दोनों पक्ष के तर्क सुनने के बाद खंडपीठ ने अगली सुनवाई तिथि 21 मई तय कर दी
मौसम खबर
अरब सागर में बना तौकटे चक्रवाती तुफान से तटीय भागों पर नुकसान की सम्भावना ।
केरल तट से होते हुऐ 15 मई को कर्नाटक के तटीय भागों को प्रभावित करेगा, गोवा तथा 16 मई को महाराष्ट्र के तटीय भाग व मुम्बई के भागों को तुफान व तेज बारीष का सामना करना पङ सकता हैं
17 मई से दक्षिण गुजरात के भागो से होते हुऐ गुजरात के पश्चिमी भागों में जोरदार बारीष की सम्भावना हैं ।
18 मई के आसपास पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाङमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर व अन्य भागों पर तुफान का असर देखने को मिलेगा । इन भागों में तेज तुफान व बारीष का सामना करना पङ सकता हैं ।
19 मई के आसपास पाकिस्तान की ओर बढने की सम्भावना हैं ।
निचे दिये गये विडियों में देखे कि 14 मई से 18 मई तक किन - किन क्षेत्रो को तुफान का सामना करना पङेगा तथा किन - किन जगह से होकर तौकटे तुफान गुजरेगा ।
पूर्व में प्री मॉनसून तथा काल बैसाखी का असर सम्पूर्ण भारत पर था जिसके कारण छुटपुट क्षेत्रो को छोङ सभी जगह हल्की से तेज बारीष का दौर चल रहा था । अब इस चक्रवाती तुफान ने सम्पूर्ण भारत के केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आन्द्रप्रदेश, उङिसा, सतिषगढ, झारखणड के भागों में बारीष होने का असर दिखेगा ।
महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के भागों में तुफान का असर दो तीन दिन पूर्व ही दिखाई देना सुरु हो जायेगा । कई हल्की तो कई तेज बारीष देखने को मिलेगी ।
उतरप्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में भी तौकटे तुफान का प्रभाव रहेगा यहॉ बारीष का दौर निरन्तर रहेगा । पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल, असम, मेघालय , मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालेण्ड के भागो में पूर्व से काल बैसाखी का दौर चालु हैं यहॉ तेज बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
उतराखण्ड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर , लेह लद्दाख में भी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
नोट : प्लीज दोस्तो । किसान मित्र इण्डिया चैनल को सब्सक्राईब किजिये ... आपके एक - एक सब्सक्राईब से किसान मित्र इण्डिया को बल मिलेगा । तो आज ही निचे दी गई लिंक को क्लिक करके सब्सक्राईब किजिये ।
https://www.youtube.com/c/kisanmitraindia
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910
निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं




0 टिप्पणियाँ