दिनांक- 11- 05- 2021- मंगलवार
Episode : 11/264
BIG BREAKING NEWS
3.11 लाख नए मामले, 3576 की मौत, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में सुधार, बीते 24 घंटे के दौरान 3,35,645 लोग स्वस्थ हुए हैं
*1* कोरोना : केंद्र ने घर-घर टीकाकरण की संभावना खारिज की, सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा अपना पक्ष
*2* राजस्थान में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,487 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,499 लोग डिस्चार्ज हुए और 160 लोगों की मौत दर्ज़ की गई
*3* दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 12651 मामले, 319 की हुई मौत, 19 प्रतिशत पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट
*4* महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट, 30 मार्च के बाद सबसे कम केस; मुंबई से भी आई गुड न्यूज
*5* यूपी: बीते 24 घंटे में प्रदेश में 278 लोगों की मौत, 21,331 नए मरीज मिले
*6* कांग्रेस का आरोप: मोदी सरकार की असंवेदनशीलता का परिणाम है कोरोना की दूसरी लहर
*7* देश के सभी मेडिकल कॉलेज के सभी बेड होंगे ऑक्सीजन से लैस, 6 महीने में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
*8* ऑक्सीजन ट्रेन से हर कोने में मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा रहा रेलवे, अबतक विभिन्न राज्यों में 295 टैंकरों में 4700 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई
*9* WHO की वैज्ञानिक ने कहा- भारतीय डबल म्यूटेंट खतरनाक, तेजी से फैलता है संक्रमण
*10* हफ्ते भर में आंध्र प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से दूसरा हादसा,तिरुपति के अस्पताल में महज 5 मिनट के अंतर से 14 मरीज मरे,मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
*11* पश्चिम बंगाल : भाजपा के सभी 77 विधायकों की सुरक्षा में तैनात होंगे केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान.
*12* युपी (गाजियाबाद):कोरोना ने छीना मासूमों से परिवार, मम्मी-पापा के साथ दादा-दादी की भी मौत, बचीं सिर्फ 2 बच्चियां
*13* बक्सर में गंगा किनारे बहकर आई 40 लाशें, कोरोना से मौत की आशंका से सहमे लोग, बक्सर प्रशासन बोला-ये यूपी से आए,
*14* विदेशी सरकारें ही नहीं, वहां के लोग भी भारत की मदद को आगे आए; मिल रही सहायता
सोना+ १८१= ४७९३२
चांदी+ २०३= ७१६३२
उतरप्रदेश से खबर
उत्तरप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बड़ा फैसला, 10 हजार कैदियों को पैरोल पर रिहा करेगी यूपी सरकार, यूपी की जेलों में अब तक 1604 कैदी कोरोना संक्रमित।
जोधपुर से खबर
कार की सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग चोरी
बैग में रखे थे 3 लाख 67 हजार रुपए, पीड़ित राहुल टाक ने रातानाड़ा थाने में दर्ज कराया मुकदमा, घांचियों का बाडा पाबुपुरा रातानाड़ा की घटना।
राजस्थान से खबर
राजस्थान के पानी के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर
गहलोत सरकार ने लाखों उपभोक्ताओं को दी राहत,लॉकडाउन के चलते पानी के बिलों में नहीं लगेगा विलंब शुल्क,प्रतिष्ठानों के बंद होने के कारण बिल भी वितरित नहीं हुए,पानी के बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि बाद में जारी होगी।
सीएम करेंगे आज तीन बैठकें
मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 करेंगे आज तीन अहम बैठक
दोपहर 12 बजे सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ होगी बैठक,कोविड की चुनौती से लड़ने के लिए साझा रणनीति होगी तैयार,शाम 5 बजे आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम,शाम 7:30 बजे होगी कोविड- रिव्यू बैठक,वीसी के जरिए होगी ये बैठक।
राजस्थान सरकार का बङा फैसला
राजस्थान में COVID-19 को लेकर सरकार का बड़ा फैसला....!!
_मरीज के साथ रुक सकेगा एक अटेंडेंट।
_ठीक होने के बाद करवानी होगी सहयोगी को जांच।
_मरीज को मिलेगा भावनात्मक सपोर्ट...!!
वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से समाचार पत्रों से खबरें ..
अरब सागर में बना चक्रवाती तुफान
मौसम समाचार
दिनांक : 10 मई से 14 मई तक प्री मॉनसून कैसा रहेगा ।
भारत वर्ष के इस माह 1 मई से प्री मॉनसून ने सुरुआत की थी अब आप तक सप्ताह की मॉनसून रिपोर्ट मिलती रहेगी जो भारत के समस्त राज्यों में कहां कैसी बारीष रहेगी तथा कहां- कहां धूल भरी आंधी चल सकती हैं निचे दिये गये विडियों को देखें । अरबीयन चक्रवाती तुफान के प्रभाव से प्री मॉनसून मेें तेजी ।
नोट : पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बाङमेर, बीकानेर में 11 मई से 15 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं तथा कईं - कईं धूल भरी आंधी चल सकती हैं ।
प्रदेश के अन्य जिलों जैसे पूर्वी राजस्थान व उतरी राजस्थान के जिलों में हल्की से तेज बारीष तथा धूलभरी आंधी चलने की सम्भावना हैं ।
देश के राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उतराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उतरप्रदेश, बिहार, पंश्चिम बंगाल, झारखण्ड, सिक्किम के भागो में कुछेक भाग को छोङकर मध्यम से तेज बारीष की सम्भावना बनी हैं जो प्री मॉनसून वर्षा की सम्भावना बनी हुई हैं ।
असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालेण्ड के भागों में तेज बारीष के साथ हिमपात होने की सम्भावना हैं ।
केरल, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी व अन्य राज्यों में कुछ भागों में प्री मॉनसून व अरबीयन तुफान के कारण मध्यम से तेज बारीष व कुछ भागों में हल्की बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात के छुटपुट भागों में हल्की से मध्यम बारीष हो सकती हैं ।
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910
निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं















0 टिप्पणियाँ