Episode : 18/226
18 अप्रैल के मुख्य समाचार
नोट :- 💥 अशोक गहलोत की शाम 7:30 बजे से होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी गई है
आज शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। बड़ी घोषणा संभव है।
Breaking News
🔸राजस्थान सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क घटाया, अब 350 रुपए में होगी जांच
🔸कोरोना पर पीएम मोदी की अहम बैठक, दिया टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का मंत्र
🔸विदेश मंत्री जयशंकर आज रहेंगे अबूधाबी की यात्रा पर, आर्थिक सहयोग को मजबूत करने पर होगा जोर
🔸महाराष्ट्र में कोरोना का ताडव जारी, आज आए अब तक के सर्वाधिक 67,123 नए मामले, 419 की मौत
🔸Assembly election: पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग, 6 बजे तक 78.36 फीसदी हुआ मतदान
🔸दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति काफी गंभीर, केजरीवाल बोले- अब कम पड़ रही ऑक्सीजन
🔸भारत में एक दिन में कोरोना के रेकॉर्ड केस, सामने आए 2.34 लाख नए मामले
🔸जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, दुमका केस में HC ने दी जमानत
🔸हरिद्वार: कोरोना संक्रमण से सहमा संत समाज, जूना अखाड़े ने की कुंभ समाप्ति की घोषणा
🔸ऑक्सीजन पर 12% और वेंटिलेटर पर 20 फीसदी जीएसटी, सोनिया गांधी ने कहा- टैक्स फ्री करो
🔸लाइव जानेमाने साहित्यकार नरेंद्र कोहली का निधन, मोदी बोले-'हमेशा याद किए जाएंगे'
🔸चीन की चाल: भारत के साथ सीमा गतिरोध के बीच तिब्बतियों की भर्ती के लिए चलाया अभियान
🔸नार्को आतंकवाद केस में NIA ने 7 लोगों के खिलाफ दायर किए आरोपपत्र
🔸रायपुर के कोरोना अस्पताल में आग से 4 मरीज़ों की गई जान, CM भूपेश बघेल ने किया मुआवज़े का एलान
🔸Republic Day Violence: जमानत मिलते ही फिर गिरफ्तार हुआ दीप सिद्धू, लाल किले में तोड़फोड़ का मामला
🔸अगले हफ्ते 6 और राफेल विमान वायुसेना में होंगे शामिल, वायुसेना प्रमुख फ्रांस से दिखाएंगे हरी झंडी
🔹एशियाई वेटलिफ्टिंग: मीरा ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता कांस्य, क्लीन एंड जर्क में बनाया कीर्तिमान
🔹MI vs SRH: डेथ ओवर्स में बोल्ट-बुमराह का कोहराम, मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जी
अजमेर से खबर
अजमेर एटीएस एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई
*कुख्यात तस्कर सुनील डूडी को पकड़ा*।
*पुलिस दबिश देने के दौरान तस्कर ने टीम पर की थी फायरिंग लेकिन प्रभारी भूराराम खिलेरी और टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी को दबोचा*।
*तस्कर सुनील डूडी ने दो जांबाज सिपाहियों को मारी थी गोली, एडीजी एटीएस एसओजी के निर्देश में पूरा ऑपरेशन*
जयपुर से खबर
मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद आज शाम को 5 बजे वापस कोविड रिव्यू मीटिंग होगी
जिसे सोशल मीडिया माध्यम से सभी के लिए ओपन रखा जाएगा
इसके बाद कुछ जरूरी फैसले लिए जाएंगे
हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जीवन बचाना है-मुख्यमंत्री
Update-:बेकाबू कोरोना : देश मे हुई बेकाबू कोरोना की रफ्तार ,24 घंटे में 2 लाख 61 हजार से ज्यादा केस आए सामने, 1501 मरीजों की मौत
Breaking News
जयपुर से खबर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलाई कैबिनेट व मंत्रिपरिषद की बैठक
आज सीएम निवास पर दोपहर 12 बजे होगी बैठक
कोविड को लेकर मुख्यमंत्री करेंगे मंत्रिपरिषद सहयोगियों से डिस्कस
उसके बाद शाम को 5 बजे वापस कोविड रिव्यू मीटिंग होगी
जिसे सोशल मीडिया माध्यम से सभी के लिए ओपन रखा जाएगा
इसके बाद कुछ जरूरी फैसले लिए जाएंगे
कुछ जिलों में लोक डाउन का भी हो सकता है फैसला
बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार लेगी सख्त निर्णय !
Breaking News
जैसलमेर से बड़ी खबर,
रेल के डिब्बे में मिला शव,
सुबह आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में मिला शव,
सड़ी गली हालत में मिला शव,
शव के साथ नही मिला कोई सामान,
मृतक की उम्र 60 साल के करीब,
शव की नही हुई शिनाख्त,
जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कर किया अंतिम संस्कार,
जीआरपी चौकी प्रभारी ASI रामरख ने दी जानकारी
पोकरण से खबर
शहर में बंदरों का आतंक, एक बच्ची पर अल सुबह अचानक किया हमला, बच्ची हुई गंभीर घायल, घायल बच्ची का अस्प्ताल में उपचार जारी, 14 वर्षीय बच्ची भवानी पूरा की है निवासी
बाड़मेर से खबर
*बालोतरा में आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग..!!*
- गोली लगने से एक युवक हुआ घायल,
- छतरियों के मोर्चे पर देर रात एक ढाबे पर हुई वारदात,
- जमीन को लेकर बताया जा रहा विवाद,
- सूचना पर बालोतरा पुलिस पहुंची मौके पर,
- वारदात के दौरान युवक प्रवीण घांची हुआ घायल,
- घायल युवक को जोधपुर रैफर किया !
Breaking News
राजधानी से खबर
राज्य सरकार के बड़े अधिकारियों के कोरेना से संक्रमित होने का सिलसिला शुरू
- सिरोही जिले के कलेक्टर व ADM कोरेना संक्रमित
*सिरोही*
- सिरोही जिले के 2 बड़े प्रशासनिक अधिकारी आए कोरोना पॉजिटिव,
- जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद,
- ADM गीतेश श्रीमालवीय की रिपोर्ट पॉजिटिव,
- दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को किया जाएगा होम क्वॉरंटीन,
- सीएमएचओ डॉ.राजेश कुमार ने दी जानकारी !
मौसम खबर
राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।
सीकर. राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव खासतौर पर जोधपुर व बीकानेर संभाग के आठ जिलों में तीन दिन देखने को मिल सकता है। शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अंधड़ व गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे एकबारगी तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है।
40 डिग्री तक पहुंचा तापमान
इससे पहले प्रदेश में गर्मी की तेजी का दौर जारी है। शेखावाटी में तो अधिकतम तापमान में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अब बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण दिन में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह व रात में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
50 किमी रफ्तार की हवा के साथ होगी बरसात
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर के अलावा संभाग के बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर व नागौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अंधड़ की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अंधड़ देखने को मिल सकता है। यहां भी कई जगह 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में हवा चल सकती है।
ताजा पांच दिनों का मौसम अपडेट
पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।
हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813













0 टिप्पणियाँ