Episode : 17/225
BREAKING NEWS
जयपुर में वीकेंड लॉकडाउन:अप्रैल 2020 की यादें हुईं ताजा, पहरे में गुलाबीनगरी; सड़कों पर खाकी का फ्लैग मार्च; ड्रोन से निगरानी
जयपुर से खबर
कोरोना के संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए लगाए वीकेंड लॉकडाउन का जयपुर में असर देखने को मिला। सब्जी, किराना, दूध, मेडिकल शॉप को छोड़कर शेष सभी दुकानें, मॉल और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे। पुलिस कार्रवाई के भय के कारण लोगों की आवाजाही बहुत कम रही। चारदीवारी के कई क्षेत्रों में सुबह से सन्नाटा पसरा रहा। यहां पुलिस का सख्त पहरा देखने को मिला। कई जगह वीरान सड़कें देखकर अप्रैल 2020 में लगे लॉकडाउन की याद ताजा हो गई।
चारदीवारी में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और निगरानी के लिए ड्रोन उड़ाए। इस दौरान पुलिस मित्रों पर फूल भी बरसाए और उनकी हौसला अफजाई की। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने रिजर्व पुलिस लाइन से कोरोना की जागरूकता के लिए फ्लैग मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नाकेबंदी कर लोगों से की पूछताछ
जरूरी सामान लेने के लिए लोग सुबह घरों से निकले, लेकिन 11 बजे बाद से सड़कें वीरान दिखने लगीं। चारदीवारी क्षेत्र में बाहर सांगानेर, प्रताप नगर, टोंक रोड, मानसरोवर, मालवीय नगर, इमली फाटक, विद्याधर नगर, अंबाबाड़ी सहित कई जगहों पर इक्के-दुक्के वाहन ही चलते दिखाई दिए। हालांकि सुबह जरूर लोगों की आवाजाही थोड़ी ज्यादा देखने को मिली। सुरक्षा को व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने कई जगहों पर आरएसी के जवान तैनात कर दिए। कुछ जगहों पर नाकाबंदी कर वहां से गुजरने वाले लोगों से पूछताछ की और उनके आईडी कार्ड देखकर छोड़ दिया।
बसों का संचालन 40% तक कम हुआ
वीकेंड लॉकडाउन में कई सेक्टर में काम करने वाले लोगों को आवाजाही में छूट है। जयपुर शहर से बाहर दूसरे शहर या दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों को भी मनाही नहीं है, लेकिन उसके बावजूद आज सड़कों पर भीड़ कम ही देखने को मिली। रोडवेज बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर सामान्य दिनों की तुलना में बहुत कम भीड़ रही। इसके कारण सिंधी कैंप बस स्टेण्ड से आज कई रूटों पर बसों का संचालन भी कम हुआ। सवारियां नहीं होने के कारण लम्बी दूरी की बसों का संचालन सामान्य दिनों की तुलना में 40% कम बसों का संचालन हुआ
जयपुर में युवक की मौत, हत्या या हार्टअटैक:प्रेमिका के साथ रुका था होटल में, आधी रात को तबीयत बिगड़ी; लड़की अस्पताल लेकर गई लेकिन रास्ते में ही मौत, प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी
जयपुर के बजाज नगर इलाके में शनिवार को युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। युवक अपनी महिला मित्र के साथ होटल में रुका था। इसलिए पुलिस भी हत्या की आशंका जता रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। उधर, यह भी कहा जा रहा है कि टोंक रोड स्थित होटल में आधी रात को युवक की तबीयत बिगड़ी। युवती उसे अस्पताल ले गई, इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
कर रहा था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
बजाज नगर थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि युवक का नाम विनोद मीणा (23) निवासी करौली है। वह महेश नगर में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अपनी 24 वर्षीय महिला मित्र (24) के साथ टोंक रोड स्थित होटल में 16 अप्रैल को रुका था। आधी रात में विनोद की अचानक तबीयत खराब हुई। महिला मित्र उसे अस्पताल लेकर गई।
बैंक में काम करती है युवती
पुलिस ने बताया कि मूलत: भरतपुर की रहने वाली महिला मित्र जयपुर में रहती है। विनोद और उसके बीच लंबे समय से मित्रता है। डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक युवक की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने युवती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।
जयपुर से बङी खबर ( कोरोना )
जयपुर में 1.25 करोड़ की लूट का खुलासा:लुटेरों ने ज्वैलर्स की एक सप्ताह तक रेकी कराई, 2 बाइक पर 5 बदमाश पहुंचे; दुकानदार, उसके भतीजे को बंदूक की नोंक पर बंधक बना की थी लूट
जयपुर के चौमूं थाना क्षेत्र में 7 दिन पहले ज्वैलर्स के यहां हुई करीब 1.25 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने 2 मुख्य आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल और कारतूस से भरी मैगजीन बरामद की है। पुलिस को अभी 3 और लोगों की तलाश है। पुलिस का दावा है कि लूट का सोना और कैश फरार आरोपियों के पास है। पुलिस ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले लुटेरों ने ज्वैलर्स के यहां एक सप्ताह तक लगातार रेकी कराई। इसके लिए लुटेरों ने स्थानीय एक व्यक्ति की मदद ली थी, जो फरार है।
दो लोगों ने रची थी साजिश
अतिरिक्त आयुक्त अजयपाल लाम्बा ने बताया कि इस पूरी वारदात की साजिश सुमेर जाट (30) निवासी सीकर और शशांक पाण्डेय (25) निवासी गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) ने रची थी। इन दोनों और इनके साथियों ने लूटे गए सोने को बेचकर कुछ कैश भी लिया। कैश अभी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को सीकर के फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ कस्बों से पकड़ा है। वारदात में शामिल 3 अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया सुमेर जाट मादक तस्करी, मारपीट और लूट की वारदातों में शामिल रहा है। शशांक एक अंतरराज्यीय अपराधी है। उसके खिलाफ हरियाणा के अंबाला में फायरिंग करके लाखों रुपए की लूट का मामला दर्ज है। इस मामले में वह अब भी फरार चल रहा है।
6 दिन पहले हुई थी लूट
11 अप्रैल को दिनदहाड़े चौमूं में अर्जुन सोनी की दुकान पर लूट की वारदात हुई थी। 2 बाइक पर सवार 5 बदमाश हाथियारों से लैस होकर आए थे। उन्होंने अर्जुन व उसके भतीजे को बंदूक दिखाकर डराया और उनके हाथ-पांव बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरों ने दुकान से 12.22 लाख रुपए नकद और वहां रखा करीब 500 ग्राम सोना लूट लिया।
विधानसभा उप चुनाव- 2021
*60.71 फीसदी मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल*
_27 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में हुआ सील, 2 मई को होगी मतगणना_
कोरोना प्रोटोकाल के करवाया गया सभी मतदान केंद्रों पर मतदान
_सर्वाधिक मतदान राजसमंद विधानसभा में हुआ जहां 67.18 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान_
_मुख्य निवार्चन अधिकारी ने ‘सुरक्षित‘ और ‘शांतिपूर्ण‘ मतदान के लिए जताया मतदाताओं का आभार
जयपुर से खबर
जयपुर 17 अप्रेल। प्रदेश की सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ विधानसभाओं में शनिवार को हुए में उपचुनाव में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 60.71 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। तीनों विधानसभाओं के 1145 मतदान केंद्रों पर कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ शांतिपूर्ण मतदान करवाया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सर्वाधिक मतदान राजसमंद विधानसभा में हुआ जहां 67.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा में 56.56 मतदाताओं ने वोट डाले तो चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में कुल 59.20 प्रतिशत मतदान किया। गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा आम चुनाव में सहाड़ा में 73.56, सुजानगढ़ में 70.68 और राजसमंद में 76.59 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था।
श्री गुप्ता ने बताया कि कोरोना को देखते सभी मतदान के समय में 2 घंटों की बढ़ोतरी की थी। प्रदेश के मतदाताओं ने पूरी समझदारी दिखाते हुए कोरोना संबंधी सभी गाइडलाइन की पालना के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों को सेनेटाइज करवा दिया गया है। मतदान केंद्र पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर गोले बनाए गए, जहां मतदाताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान किया।
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिखी लंबी कतारें
श्री गुप्ता ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 9 बजे तक 10.56, अपरान्ह 11 बजे मतदान का प्रतिशत 23.18 पहुंचा, दोपहर 1 बजे तक 36.06 प्रतिशत और दोपहर 3 बजे तक 44.89 और 4 बजे तक 48.83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। सायं 5 बजे तक 54.07 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मतदान समाप्ति तक 60.71 फीसद मतदान दर्ज हुआ।
दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए किए विशेष प्रयास
श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कुल 29180 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता हैं। प्रदेश में पहली बार ऐसे मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई। तीनों विधानसभाओं में 904 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए सहमति दी है, जिनमें से 895 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। उन्होंने बताया कि सामान्य दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी स्थानीय स्तर पर घर से लाने ले जाने के लिए 137 वाहन लगाए गए, जबकि मतदान केंद्रों पर स्काउट गाइड के वोलेंटियर उनकी मदद करते नजर आए। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों की मदद के लिए चयनित मतदान केंद्रों पर 925 व्हील चेयर का भी इंतजाम किया गया।
3 करोड़ 13 लाख रुपए मूल्य की सामग्री जब्त
श्री गुप्ता ने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब, नकदी, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में एफएसटी, एसएसटी और पुलिस टीम ने मिलकर काम करना शुरू कर दिया था। कड़ी निगरानी और मॉनिटरिंग का परिणाम रहा कि 2 करोड़ 87 लाख 26 हजार 586 रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जब्त की गई। इसमें 1 करोड़ 43 लाख रुपए के मादक पदार्थ, 27 लाख की अवैध शराब, 25 लाख की नकद राशि, 26 लाख के गहने और 90 लाख रुपए मूल्य की अन्य सामग्री जब्त की गई।
मौसम खबर
राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।
सीकर. राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव खासतौर पर जोधपुर व बीकानेर संभाग के आठ जिलों में तीन दिन देखने को मिल सकता है। शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अंधड़ व गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे एकबारगी तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है।
40 डिग्री तक पहुंचा तापमान
इससे पहले प्रदेश में गर्मी की तेजी का दौर जारी है। शेखावाटी में तो अधिकतम तापमान में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अब बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण दिन में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह व रात में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
50 किमी रफ्तार की हवा के साथ होगी बरसात
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर के अलावा संभाग के बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर व नागौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अंधड़ की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अंधड़ देखने को मिल सकता है। यहां भी कई जगह 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में हवा चल सकती है।
ताजा पांच दिनों का मौसम अपडेट
पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।
हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813




0 टिप्पणियाँ