EPISODE :18/227
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री की लाईव कोंफ्रेन्स
राजस्थान में CM की ओपन बैठक LIVE:गहलोत बोले- कुंभ, गुजरात और महाराष्ट्र से आने वालों के कारण गांवों में फैला कोरोना; डॉक्टर बोले- लॉकडाउन के विरोधी एक घंटा इमरजेंसी में गुजार लें, भयावहता समझ जाएंगे
कोरोना के लगातार बढ़ने के बाद सरकार प्रदेश में सख्त पाबंदियां लगाने की तैयारी में है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओपन बैठक शुरू हो गई है। अधिकारियों, राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा कर रहे हैं।
सबसे पहले चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव सिद्धार्थ महाजन ने तमाम पहलुओं पर सीएम को जानकारी दी। इसके बाद गहलोत ने कहा- पहले कहते थे कि कोरोना गांवों में नहीं फैलता, लेकिन अब 30 फीसदी कोरोना मरीज गांवों से आ रहे हैं। कुंभ से आने वालों के कारण गांवों में कोरोना फैला है। गुजरात-महाराष्ट्र से आने वालों के कारण डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा सहित कई जिलों के गांवों में महामारी ज्यादा फैली है। उधर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिंपल डॉ. सुधीर भंडारी ने दो टूक कहा- जो लॉकडाउन के विरोधी हैं, वे किसी भी अस्पताल की इमरजेंसी में एक घंटा गुजार लें, भयावहता समझ आ जाएगी। जिंदा रहना ज्यादा जरूरी है। जीविका बाद में है।
भारत सरकार ने शुरू में ऑक्सीजन नहीं दी, अब जामनगर से मिलेगी
गहलोत ने कहा, पहले भिवाड़ी में ऑक्सीजन बन रही थी। उसे भारत सरकार ने सेंट्रलाइज्ड वितरण का फैसला किया। भारत सरकार ने पहले राजस्थान को नाममात्र का ऑक्सीजन अलॉट किया। अब जाकर जामनगर से ऑक्सीजन का कोटा मिला है। जामनगर में टैंकर नहीं है। वहां से ऑक्सीजन लाने की व्यवस्था की जा रही है।
कोराना की दूसरी लहर बहुत घातक
सीएम ने कहा, दूसरे फेज में कोराना की रफ्तार बहुत घातक है। परिवार का परिवार खत्म हो रहा है। पहले नौजवानों में कम था। अब नौजवान भी चपेट में आ रहे हैं। राजस्थान में मृत्यु दर बढ़ रही है। किसी ने सोचा नहीं होगा कि राजस्थान में इतनी मृत्यु दर होगी। पड़ोसी राज्यों के हालात सबके सामने है। रेमडेसिवर, ऑक्सीजन की कमी है। शनिवार को ऑक्सीजन और दवाओं को लेकर पीएम को अफसरों और राज्यों के साथ वीसी करनी पड़ी।
मास्क वैक्सीन से कम नहीं
गहलोत ने कहा- पिछली बार पूरे साल जितना तनाव नहीं था, उतना एक माह में हो गया है। यूके ने चार माह लॉकडाउन लगाया, सिंगापुर ने भी बहुत कड़े कदम उठाए। सिंगापुर में बिना मास्क बाहर निकलने पर 5000 डॉलर जुर्माना है। हमें भी अपने प्रदेश को बचाना है। मास्क वैक्सीन से कम नहीं है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ धोने पर जोर देना होगा। लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है, इसलिए ऐसे हालात बन रहे हैं।
वैक्सीनेशन में भारत सरकार की नीति ठीक नहीं
गहलोत ने कहा, वैक्सीनेशन में भारत सरकार की नीति ठीक नहीं है। भारत सरकार ने पहले फ्रंट लाइन, फिर 60 साल, फिर 45 साल किया जो ठीक नहीं है। वैक्सीन को ओपन करना चाहिए था। विदेश से वैक्सीन मंगवाने की अनुमति देनी चाहिए थी।
प्रदेश में 67 हजार एक्टिव केस
वीसी में चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि आने वाले 13 दिन में कोरोना के 1.30 लाख केस होने की आशंका है। अभी प्रदेश में 67 हजार एक्टिव केस हैं। कोविड से मरने वालों में 30 फसदी ग्रामीण इलाकों के हैं। पहले यह मिथक था कि यह शहरी क्षेत्र की बीमारी है। अब ग्रामीण इलाकों में भी कोविड फैल रहा है।
इंडस्ट्रियल की सप्लाई रोकी
महाजन ने प्रेजेंटेशन के जरिए बताया कि 11 दिन में ऑक्सीजन की मांग दोगुनी हो जाएगी। ग्रामीण इलाकों के ऑक्सीजन प्लांट को भी 24 घंटे प्रोडक्शन के लिए कह दिया है। इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन की सप्लाई को रोककर मेडिकल में डायवर्ट किया जा रहा है।
ऑक्सीजन प्लांट्स को 24 घंटे बिजली दी जाएगी
चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कहा, कई जिलों में ऑक्सीजन बेड करीब-करीब फुल हो गए हैं। ऑक्सीजन सप्लाई के लिए भारत सरकार से वीसी की गई है। ऑक्सीजन प्लांट्स को 24 घंटे बिजली दी जाएगी ।
जान बचाने के लिए लॉकडाउन जरूरी
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिंपल डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा- कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन जरूरी है। जो लॉकडाउन के विरोधी हैं, वे किसी भी अस्पताल की इमरजेंसी में एक घंटा गुजार लें, आपको भयावहता समझ आ जाएगी। जिंदा रहना ज्यादा जरूरी है। जीविका बाद में है। हम जीवन बचाएं, जीविका तो हो जाएगी। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिंपल डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा, हमें योजनाबद्ध तरीके से लॉकडाउन लगाना होगा। 1921 में जिस तरह स्पैनिश फ्लू से मौतें हुई थीं, वैसे हालात बन सकते हैं। हमारे 45 डॉक्टर वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए, वे सब एसिम्प्टोमेटिक हैं। उनमें कोई लक्षण नहीं हैं। यह सब वैक्सीन की वजह से हो पाया है, इसलिए सब वैक्सीन लगवाएं।
कैबिनेट की बैठक में भी चर्चा
इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक में 4 घंटे तक मंथन किया। मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से सख्ती करने को कहा, लेकिन लॉकडाउन टालने का सुझाव दिया है। मंत्रिपरिषद की बैठक में लॉकडाउन पर फैसला नहीं हुआ। मंत्रिपरिषद में हुई चर्चा के मुताबिक, अब इस बात की संभावना है कि कोराना से ज्यादा प्रभावित जिलों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री ने 3 दिन पहले ही ओपन बैठक की थी। उस बैठक के बाद वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित
जयपुर से खबर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओपन बैठक
- बैठक से निकली बड़ी खबर,
- विशेषज्ञ चिकित्सकों से कहा - प्रदेश में लगाया जाए लॉक डाउन,
- डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ सुधीर भंडारी और डॉ राजा बाबू ने की लॉक डाउन की वकालत !
_खाद्य वस्तुएं और हाइजीन प्रोडक्ट की काला बाजारी की शिकायत दर्ज करने के लिए’ राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना’_
जयपुर 18 अप्रैल
कोविड (कोरोना वायरस) के मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि के कारण राज्य सरकार द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कफ्र्यु के उपाय किये जा रहे है। लेकिन खाद्य वस्तुओं एवं मेडिकल स्टोर और प्रोडक्शन यूनिटों को आवश्यक आपूर्ति को बनाए रखने के लिए आपदा प्रबन्धन के तहत प्रतिबंधों से बाहर रखा गया है। वर्तमान में खाद्य वस्तुएं और हाइजीन प्रोडक्ट पर्याप्त मात्रा में और उचित कीमतों पर उपलब्ध है। व्यापारियों से अपेक्षा है कि वह आमजन को खाद्य वस्तुएं और हाइजीन प्रोडक्ट जैसे सर्जिकल मास्क, एन 95 मास्क, कीटाणुनाशक स्प्रे और सैनीटाइजर आदि सही कीमत और निर्धारित एमआरपी पर बेचे और जमाखोरी से बचें।
यदि किसी व्यापारी द्वारा इस स्थितियों में अतिरिक्त लाभ कमाने के लिए निर्धारित एमआरपी से अधिक मूल्य पर कोई भी वस्तु बेची जाती है तो तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1800-180-6030 पर कार्यालय समय में फोन करें या व्हाट्सएप नंबर 7230086030 पर अथवा www.consumeradvise.in पर किसी भी समय पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता जिला रसद अधिकारी कार्यालय से तुरंत संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
विधिक माप नियम (पैकेज में रखी वस्तुएं) नियम 2011के प्रावधानों की पालना कोई भी वस्तु निर्धारित मूल्य अर्थात एमआरपी पर बेचा जाना जरूरी है। यदि किसी व्यापारी के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जायेगा तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
जयपुर से खबर
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा आए कोरोना पॉजिटिव, डोटासरा की पत्नी भी आईं कोरोना पॉजिटिव
जयपुर से खबर
प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर समीक्षा बैठक जारी
एसएमएस प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी ने कहा
हम लॉकडाउन करके लोगों को बचा सकते है
ये आखिरी मौका है, हमें जीवन बचाना हैः भंडारी
आजीविका से ज्यादा जरूरी है जिंदा रहनाः भंडारी
राजस्थान में आज 10 हजार से ज्यादा संक्रमित, 42 मौतें
जयपुर में 1963 और जोधपुर में 1695 मामले, जयपुर में 4, जोधपुर में 7 मौतें ,और कोटा में 13 की मौत।
राजस्थान को आज और मिलेगी 5 लाख कोविशील्ड वैक्सीन।
जोधपुर
1695 कोरोना पॉजिटिव 7 मौत
Breaking News
जयपुर: साहित्यकार नरेंद्र कोहली के निधन पर राज्यपाल की शोक संवेदना
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा- "स्व. कोहली ने अपने साहित्य के माध्यम से धार्मिक और पौराणिक आख्यानों और ऐतिहासिक संदर्भों से नई पीढ़ी को जोड़ा"
"उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है"
जैसलमेर 85 कोरोना पॉजिटिव
जैसलमेर - 485 रिपोर्ट प्राप्त, 85 पॉजिटिव, 400 जनों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव,
जैसलमेर, 18 अप्रैल / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि 485 कोरोना सेंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 85 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव व 400 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है
उन्होंने बताया कि 85 पॉजिटिव केसेज में से 16 पॉजिटिव केस ब्लॉक जैसलमेर , 18 पॉजिटिव केस ब्लॉक सम , 11 पॉजिटिव केस ब्लॉक साकड़ा व 40 पॉजिटिव केस जैसलमेर शहरी क्षेत्र के है l
Breaking News
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बैठक समाप्त
-लोकडाउन आगे बढ़ाने को लेकर नही लिया गया कोई निर्णय
-बैठक में गाइडलाइन की पूरी पालना करने के लिए की गई आमजन से अपील
-सोमवार सुबह वीकेंड कर्फ्यू होगा समाप्त
-कल मुख्यमंत्री करेंगे प्रेस वार्ता
-देर रात तक कोई आदेश जारी नही हुए तो कल खुल सकेगा मार्केट
तिंवरी( जोधपुर) से बङी खबर
तिंवरी तहसील में कोरोना विस्फोट
एक साथ 55 कोरोना पॉजिटिव
मामले आये सामने
प्रसाशन आया हरकत में
कोरोना मरीजो को किया होम आइसोलेशन
कोरोना मरीजो के घर के आस पास क्षेत्र को किया कंटेन्मेंट जॉन किया घोषित
ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ रहे है कोरोना पोजिटिव के मामले
मौसम खबर
राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।
सीकर. राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव खासतौर पर जोधपुर व बीकानेर संभाग के आठ जिलों में तीन दिन देखने को मिल सकता है। शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अंधड़ व गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे एकबारगी तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है।
40 डिग्री तक पहुंचा तापमान
इससे पहले प्रदेश में गर्मी की तेजी का दौर जारी है। शेखावाटी में तो अधिकतम तापमान में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अब बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण दिन में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह व रात में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
50 किमी रफ्तार की हवा के साथ होगी बरसात
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर के अलावा संभाग के बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर व नागौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अंधड़ की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अंधड़ देखने को मिल सकता है। यहां भी कई जगह 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में हवा चल सकती है।
ताजा पांच दिनों का मौसम अपडेट
पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।
हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813





0 टिप्पणियाँ