देर रात टैंकर पलटने से लगी भयंकर आग, टैंकर चालक सहित दो लोग जिंदा जले ।

अब तक राजस्थान

👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈


1. राहत की राजनीति : गैरभाजपा राज्यों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने का दबाव बना रहा केंद्र, अब वैट को बनाया हथियार ।
2. भाजपा: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को, हालिया उपचुनाव के नतीजों को देख बनेगी पांच राज्यों की चुनावी रणनीति
3. त्यौहारी मौसम में आम आदमी को राहत; खाने का तेल होगा सस्ता, सरकार ने बेसिक ड्यूटी शून्य की
4. पटाखों से प्रदूषण: पटना, दिल्ली से पंजाब तक की हवा हुई दमघोंटू; दिवाली के बाद कई शहरों में बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर
5. दिवाली पर रिकॉर्ड कारोबार: 1.25 लाख करोड़ रुपये के सामानों की हुई बिक्री, टूटा पिछले 10 वर्षों का आंकड़ा
6. प्रदूषण में ज्यादा एक्टिव रहता है कोरोना, एम्स चीफ की सलाह- मास्क पहने रहिए ।
7. आर्यन खान के केस की जांच नहीं करेंगे समीर वानखेड़े, नवाब मलिक के दामाद का केस भी दिल्ली टीम के हवाले
8. NCB अफसर समीर वानखेड़े का बयान- मैंने खुद दी थी जांच बदलने की अर्जी
9. चारधाम यात्रा 2021: आज शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट
10. अंबानी परिवार: विदेश में बसने की खबर अफवाह, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बयान जारी कर बताई सच्चाई
11. IND vs SCO: भारत 81 गेंद रहते 8 विकेट से जीता, नेट रन रेट में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ा,रविवार को न्युजीलैंड अगर अफगानिस्तान से हारे तो भारत सेमीफाइनल में पहुँच सकता ।

शनिवार, 06 नवंबर 2021 के मुख्य समाचार

🔸खालिस्तान बनाने को हो रही कनाडा से फंडिंग? जांच के लिए पहुंची NIA टीम
🔸कानपुर में जीका वायरस के 30 नए मरीज, 66 पहुंची मरीजों की संख्या
🔸परिवार को बंधक बना लूटे 2 करोड़ कैश, दिल्ली में 2 नौकरानियों की खौफनाक साजिश
🔸Terrorists attack: Jammu-Kashmir में फिर आतंकी हमला, SKIMS मेडिकल कॉलेज में आतंकियों ने की फायरिंग
🔸फाइजर का दावा- जान के खतरे को 89% तक कम करेगी गोली, टीके की लेगी जगह
🔸कोविड: वैज्ञानिकों ने कहा, दक्षिण एशियाई लोगों में अधिक मिलता है हाई-रिस्क जीन
🔸बिहार में ज़हरीली शराब से 21 की मौत, तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा
🔸रूस और अमेरिका के साथ 2+2 वार्ता की तैयारी, भारतीय कूटनीति के लिए नवंबर 2021 काफी अहम
🔸दिवाली को नेशनल हॉलीडे बनाने पर अमेरिका कर रहा विचार, मोदी सरकार के मंत्री ने कही भारत की पहचान बढ़ने की बात, हुए ट्रोल
🔸केंद्र की राहत पंजाब की आफत : पेट्रोल-डीजल भरवाने चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल तक जा रहे लोग, टेंशन में पंप मालिक
🔸तेलंगाना : सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 32 छात्र हुए बीमार, प्रधानाध्यापक निलंबित
🔸अमेरिका को धमकी:पेंटागन की रिपोर्ट में दावा- भारत-चीन के रिश्तों में US की दखलंदाजी नहीं चाहता ड्रैगन
🔸मुफ्त राशन का आखिरी महीना:30 नवंबर के बाद गरीबों को मुफ्त राशन मिलना मुश्किल, PM गरीब कल्याण योजना का समय नहीं बढ़ेगा
🔸सिद्धू ने चन्नी पर फिर साधा निशाना, “मैं होता सीएम तो 15 दिन में कर देता पंजाब के मसले हल”
🔸आर्यन खान के ड्रग्‍स मामले में समीर वानखेड़े नहीं करेंगे आगामी जांच, दिल्‍ली NCB टीम देखेगी केस
🔸खुले में नमाज के विरोध में चौराहे पर गोवर्धन पूजा, ओवैसी बोले- ये मुसलमानों से सीधी नफरत
🔸मुकेश अंबानी ने लंदन में खरीदा Antilia से भी शानदार महल, पहली दिवाली वहीं मनाई
🔸मुकेश अंबानी के लंदन में बसने की खबर को रिलायंस ने बताया बेबुनियाद
🔸ग्रीनलैंड में पिघलती बर्फ की रफ्तार डराने वाली, दुनिया के डूबने का खतरा
🔸शिवपाल से गठबंधन को लेकर अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- पहले से अधिक किया जाएगा चाचा का सम्मान
🔸 सस्ता होगा खाने का तेल, सरकार ने कृषि उपकर घटाया और बेसिक ड्यूटी भी शून्य की*
🔸यूक्रेन के पास रूसी सेना की ‘असामान्य' गतिविधि की निगरानी कर रहा है अमेरिका
🔸रूस ने कोरोना वायरस से करीब 1200 और लोगों की मौत और 40,000 से ज्यादा नए मामले आएं
🔸आतंकवाद पर अकुंश लगाने हेतु, टैरर मानिटरिंग ग्रुप अब पंजाब तक बढ़ाया
🔹T20 WC, NZ v NAM : न्यूजीलैंड ने नामिबिया को 52 रन से हराया, सेमीफाइनल की राह हुई आसान
🔹IND vs SCO Live Score: भारत 81 गेंद रहते 8 विकेट से जीता, नेट रन रेट में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ा
🔹अब अफगानिस्तान भरोसे हिंदुस्तान, करोड़ों भारतीय करेंगे राशिद एंड कंपनी का सपोर्ट ।

News Update

बालोतरा (बाड़मेर)

जोधपुर-बाड़मेर हाइवे पर टैंकर पलटने का मामला

देर रात टैंकर पलटने से लगी भयंकर आग,
टैंकर चालक सहित दो लोग जिंदा जले,
पचपदरा थानाधिकारी पहुंचे मौके पर,
पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त की,
टैंकर चालक रणवीरसिंह व उम्मेद सिंह राजपूत निवासी चिड़ावा झुंझुनूं की हुई मौत !

Breaking News

जयपुर: पेट्रोल, डीजल की दर यथावत

नहीं हुआ आज दरों में बदलाव
आज पेट्रोल की दर 111.10 रुपए प्रति लीटर
आज डीजल 95.71 रुपए प्रति लीटर
जिस - जिस राज्य में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी तथा तृणमूल कांग्रेस सरकार हैं वहॉ पेट्रोल व डीजल में फेरबदल नही हुई हैं ।
जिन राज्यों में बीजेपी सरकार हैं वहॉ पेट्रोल व डीजल में भारी कटौती की गई हैं ।

Breaking News

पाली: CS निरंजन आर्य आज पाली दौरे पर

11 बजे सोजत पहुंचने का है कार्यक्रम
CS आर्य का गृह जिला है पाली
CS आर्य के आगमन को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह
रायपुर एवं चंडावल में स्वागत का भी है कार्यक्रम

BIG NEWS : 

CBSE ने 10वीं-12वीं के एग्जाम को लेकर लिया बड़ा फैसला, नये दिशानिर्देश दिये।


पहले टर्म की परीक्षा नवंबर में होगी, दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी ।

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं को लेकर नयी गाइडलाइन्स (Guidelines for Class 10 And 12 Term-1 Exam) जारी की है. सीबीएसई ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. बोर्ड को परीक्षाओं को पूरा कराने में 45-50 दिनों का समय लगेगा. इसलिए बोर्ड ने स्टूडेंट्स की पढ़ाई के समय का नुकसान रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है.
शुरुआती डेट जारी
सीबीएसई (CBSE) भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों में डेट शीट तय करके परीक्षा आयोजित करेगा. इस बार 10वीं क्लास की परीक्षाएं 17 नवंबर से और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 16 नवंबर से (CBSE Class 10 And 12 Term-1 Exam) आयोजित कराई जाएंगी.
 कितने विषयों की होगी परीक्षा?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) क्लास 10 में कुल 75 विषय और क्लास 12 में 114 विषय ऑफर करता है. बोर्ड का मानना है कि इतने ज्यादा विषयों के एग्जाम को कराने में 45 से 50 दिन का समय लगता है. इसलिए स्टूडेंट्स की पढ़ाई के समय का नुकसान रोकने के लिए बोर्ड कई विषयों की परीक्षा ग्रुप वाइज लेगा. सिर्फ प्रमुख विषयों की परीक्षा नियमित रूप से ली जाएगी.
क्लास 10 के मुख्य विषय – हिन्दी कोर्स ए, मैथ्स स्टैंडर्ड, होम साइंस, हिन्दी कोर्स बी, साइंस, सोशल साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, मैथ्स बेसिक.
क्लास 12 के मुख्य विषय – हिन्दी इलेक्टिव, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्रफी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, मैथ्स, फीजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, होम साइंस, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंग्लिश कोर, हिन्दी कोर.
CBSE फॉर्मेट में हुए बदलाव
इस बार CBSE की परीक्षाएं 2 बार में कराई जाएंगी. इन परीक्षाओं का पहला टर्म नवंबर- दिसंबर 2021 में होना है तो वहीं दूसरा टर्म मार्च- अप्रैल 2022 में होना है. दोनों टर्म की परीक्षाओं में 50-50 % सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे. लेकिन रिजल्ट दोनों परीक्षाओं के अंकों को मिलाकर जारी किया जाएगा.
कुछ इस तरह होंगी परीक्षाएं
इस बार टर्म-1 की परीक्षा 90 मिनट की होगी जोकि MCQ आधारित होगी. स्टूडेंट्स को अपने जवाब को OMR सीट पर भरना होगा. वहीं, टर्म-2 की परीक्षा 2 घंटे की होगी. इसमें डिस्ि्रमिकप्िकोरव सवाल होंगे. टर्म 2 का प्रश्नह पत्र अलग फॉर्मेट में होगा. हालांकि टर्म-2 में कुछ शॉर्ट और लॉन्गि दोनों तरह के सवाल हो सकते हैं. के दौरान अगर देश में कोरोना की स्थिति बिगड़ी तो इस तरीके में बदलाव किया जा सकता है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ