👉रविवार शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
1. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 100 करोड़ टीकाकरण के लिए पीएम मोदी को किया गया सम्मानित
2. धर्मेंद्र प्रधान बोले- कोरोना काल में सरकार ने किया शानदार काम, कश्मीर और किसानों के मुद्दे पर भी हुई चर्चा
3. बीजेपी की बैठक में बोले जेपी नड्डा, प. बंगाल में BJP नया इतिहास लिखेगी
4. राहुल गाँधी ने मोदी सरकार को घेरा, ट्वीट कर पूछा- कहां गए जो कहते थे अच्छे दिन आ रहे हैं?
5. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक : पांच मुद्दों पर सबसे ज्यादा फोकस, चुनाव से पहले कई राज्यों में बड़े बदलाव की तैयारी
6. पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: पेट्रोल 10 रुपये और डीजल पांच रुपये सस्ता, आज रात से मिलेगी राहत
7. देश में पिछले 24 घंटों में आए करीब 10 हजार 853 मामले, 526 लोगों की मौत
8. ZyCoV-D Vaccine: बच्चों को भी जल्द लगेगा टीका, केंद्र सरकार ने दिए एक करोड़ डोज खरीदने के आदेश
9. नवाब मलिक बोले- प्रदीप नांबियार और आरके बजाज समीर वानखेड़े की निजी सेना के सदस्य, जबरन वसूली का वीडियो और एक ऑडियो साझा किया
10. एनसीबी का पलटवार: 'नवाब मलिक के पास इतने सबूत, तो कोर्ट क्यों नहीं चले जाते?'
11. आरोप पर आरोप से वानखेड़े फैमिली का पलटवार, नवाब मलिक के खिलाफ ठोका मानहानि का केस
12. बॉम्बे हाईकोर्ट से अनिल देशमुख को मिला बड़ा झटका 12 नवंबर तक ईडी की कस्टडी में रहेंगें.
13. फर्रूखाबाद जेल में बवाल : बंदी की मौत के बाद भड़के कैदियों ने लगाई आग, पथराव में 30 पुलिसकर्मी व कई कैदी घायल
14. तमिलनाडु: चेन्नई में रिकॉर्डतोड़ बारिश से लोग परेशान, कई इलाकों में जलजमाव, बाढ़ की चेतावनी जारी
15. पंजाब:किसान संगठनों ने अक्षय कुमार की फिल्म Sooryavanshi का किया विरोध, फिल्म दिखाने से रोका गया, पोस्टर भी फाड़े ।
Big Breaking News
जैसलमेर सङक हादसा
रामगढ़ से 18 km तनोट रोड़ पर एक गाड़ी पलटी
गंगानगर के बताए जा रहे है गाड़ी सवार,
सवार 5 लोगो में से 4 लोगो की मौके पर मौत की सूचना,
एक आदमी जिनकी हालात गंभीर को किया रेफेर
पुलिस पहुची मौके पर कर रही जांच
सङक भीषण हादसा
कार पलटने से 3 महिलाओं समेत 5 की मौत:अनियंत्रित कार सड़क से उतरकर पलटी, तनोट माता के दर्शन करने जा रहे थें
जैसलमेर
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे दो लोगों के शव काफी मशक्कत के बाद निकाले।
जैसलमेर में रविवार सुबह कार पलटने से तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा रामगढ़-तनोट सड़क मार्ग पर रामगढ़ से 20 किलोमीटर दूर हुआ। तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एंबुलेंस की सहायता से 2 महिलाओं को रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी पर रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे दो लोगों के शव काफी मशक्कत के बाद निकाले।
सड़क से दूर खाली जगह में उतर गई कार।
सड़क से दूर खाली जगह में उतर गई कार।
बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं। वे तनोट माता मंदिर जा रहे थे। हादसे में विशाल सारण (32) और उसकी पत्नी रिंकू (28), विशाल की बहन वर्षीका जाट (26), विशाल की मौसी का लड़का अर्जित (29), विशाल की मामी और अंजू पत्नी राजीव (29) की मौत हुई है।
Jaipur:
प्रशासन गांवों,शहरों संग अभियान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे निरीक्षण, विभिन्न जिलों के कार्यक्रम को दिया जा रहा अंतिम रूप, जोधपुर व बाड़मेर जिलों के बन सकते कार्यक्रम ।
[11/7, 19:42]
Gujarat के समंदरी इलाके में पाकिस्तानी मरीन से फायरिंग
पाकिस्तानी मरीन ने भारतीय नाव पर की फायरिंग, पाकिस्तानी मरीन की फायरिंग में एक भारतीय मछुआरे की मौत, फायरिंग में श्रीधर नाम के मछुआरे की मौत ।
[11/7, 19:42]
बिशाला (बाड़मेर)
जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षो में झगड़ा
तफ्तीश करने मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मी की फाडी़ वर्दी
कॉन्स्टेबल हनुमानराम की वर्दी फाड़कर की मारपीट,
बिशाला चौकी प्रभारी भंवरलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया मामला दर्ज,
राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का मामला दर्ज,
शिव भाखरी नाँद की घटना !
[11/7, 19:08]
खेड़ा
गुजरात के खेड़ा जिले के खेड़ा पुलिस स्टेशन में लगी भीषण आग,25 से ज्यादा कार ऑटो रिक्शा मोटर साइकिल सहित अन्य गाड़ियां जलकर खाक ।
[11/7, 19:08]
बगदाद
इराक के PM आवास पर ड्रोन अटैक: प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी बाल-बाल बचे, 6 सिक्योरिटी ऑफिसर घायल।
[11/7, 19:08]
19 नवंबर को लगेगा इस सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण
सदी का सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण 19 नवंबर को उत्तरी अमेरिका में शानदार दृश्यता के साथ होगा। अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि ग्रहण 3 घंटे 28 मिनट तक चल सकता है। इस दौरान 97% चंद्रमा लाल रंग में दिखाई देगा। यह ग्रहण 2001 और 2100 के बीच किसी भी अन्य ग्रहण से अधिक लंबा होने की संभावना है।
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का बाड़मेर दौरा
BSF के जवानों से की बातचीत, बढ़ाया हौसला, गो भक्तों को किया संबोधित ।
बाड़मेर
गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आचार्य अपने एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे। राज्यपाल सैनिक सम्मेलन आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीएसएफ के सेक्टर मुख्यालय पर पहुंचे। वहां पर राज्यपाल ने बीएसएफ सेक्टर परिसर में पौधारोपण किया। इसके बाद जवानों के साथ बातचीत की और दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने जसदेर धाम में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां उन्होंने गोभक्तों को गायों को लेकर सभा को संबोधित भी किया। भक्तों को गो आधारित कृषि उत्पादन को बढ़ावे देने का संकल्प दिलवाया। दरअसल, गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आचार्य राजस्थान के दो दिवसीय दौरे को लेकर जैसलमेर और बाड़मेर पहुंचे हैं। राज्यपाल शनिवार को जैसलमेर से बाड़मेर पहुंचे। राज्यपाल ने जिला मुख्यालय स्थित BSF के सेक्टर मुख्यालय पर पहुंचे। वहां बीएसएफ DIG विनीत कुमार व अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया। बीएसएफ के अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट किया। इसके बाद राज्यपाल ने परिसर में पौधोरोपण किया। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ के जवानों से बातचीत की। जवानों का हौसला अफजाई की। इसके बाद राज्यपाल जसदेर धाम पहुंचे। वहां महंत प्रतापपुरी और गोभक्तों ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस दौरान बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई, एएसपी नरपत सिंह और बाड़मेर एसडीएम भी मौजूद रहे।
सेक्टर मुख्यालय पर सैनिक सम्मेलन
राज्यपाल ने सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया और 75 वीं आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सीमांत मुख्यालय गुजरात विशेष रूप से सेक्टर बीएसएफ बाड़मेर द्वारा की गई पहल की सराहना की। 75 वीं आजादी की अवसर पर साइकिल रैली आयोजित करने के लिए बाड़मेर सेक्टर बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों को बधाई दी। विषम परिस्थितियों और दूर-दराज के क्षेत्रों में मातृभूमि की सेवा करने के लिए जवानों की निस्वार्थ सेवाओं के लिए भी बधाई दी। उन्होंने मातृभूमि के प्रति महिलाओं की सेवा की सराहना की और भैया दूज के अवसर पर महिला जवानों को मिठाई भेंट की।
गो भक्तों को किया संबोधित
राज्यपाल देवव्रत जसदेर धाम में गो भक्तों को संबोधित करते हुए बोले की मैं और मेरा पूरा परिवार राजस्थान की वीर भूमि के दर्शन करने के लिए आए हैं। हमने दीपावली का पर्व सैनिकों के साथ मनाया है।
गौरतलब है कि राज्यपाल देवव्रत आचार्य एक दिवसीय बाड़मेर दौरे पर अपने फैमिली के साथ पहुंचे। बाड़मेर से राज्यपाल गुजरात के लिए रवाना लिए रवाना हो गए है।

0 टिप्पणियाँ