सहेली ने दिया धोखा, चलती कार में गैंगरेप:जयपुर घूमने आई थी 30 साल की युवती, वापस बस स्टैंड छोड़ने के नाम पर किया दुष्कर्म

अब तक राजस्थान

🌾देश दूनियां व राज्यों से बड़ी खबरें👈

               
1. भाजपा के दिग्गज नेता एलके आडवाणी का जन्मदिन आज, बधाई देने घर पहुंचे पीएम मोदी। 

2. जन्मदिन के मौके पर आडवाणी का हाथ थामे नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ समेत पहुंचे कई दिग्गज। 

3. लखीमपुर हिंसा: सुप्रीम कोर्ट बोला-अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो रही जांच, स्टेटस रिपोर्ट में सिर्फ गवाहों से बातचीत ही क्यों?

4. लखीमपुर खीरी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने दिया रिटायर्ड हाईकोर्ट जजों की निगरानी में केस की जांच का प्रस्ताव। 

5. बीते 24 घंटे में 11,451 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 13,204 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है, 266 लोगों की हुई मौत। 

6. नोटबंदी के 5 साल पूरे होने पर प्रियंका ने कहा- अगर यह कदम सफल था तो फिर भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ.

7. लखीमपुर खीरी कांड: योगी सरकार की रिपोर्ट से सुप्रीम कोर्ट नाखुश, रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच का सुझाव। 

8. जाति-धर्म, पत्नी और अब साली पर वार, नवाब और समीर के बीच और बढ़ी तकरार,नवाब मलिक का ट्वीट: समीर वानखेड़े...क्या आपकी साली ड्रग व्यापार में शामिल है? इस सबूत पर क्या देंगे जवाब। 

9. नवाब को वानखेड़े का जवाब: 2008 में हुआ था साली हर्षदा रेडकर पर ड्रग केस, तब मैं नौकरी में ही नहीं था। 

10. बहन पर लगे आरोपों से भड़कीं समीर वानखेड़े की पत्नी, बोलीं- नवाब मलिक पर होगी कानूनी कार्रवाई। 

11. सीआरपीएफ कैंप में फायरिंग: सुकमा में जवान ने साथियों पर एके-47 से बरसाईं गोलियां, चार की मौत; तीन घायल। 

12. बर्बादी का साल 2020: किसानों से अधिक कारोबारियों ने की खुदकुशी, NCRB की रिपोर्ट ने चौंकाया। 

13. शामली में CM योगी आदित्यनाथ बोले- पलायन करने वाले सभी हों वापस, UP में अब गुंडों का दमन करने वाली सरकार। 

14. मणिपुर: दो विधायकों ने थामा भाजपा का दामन, विधानसभा चुनाव से पहले और कमजोर हुई कांग्रेस। 

15. विराट-धोनी-शास्त्री की तिकड़ी हुई फेल: 9 साल में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची टीम इंडिया। 

16. शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, हरे निशान पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी। 

बाड़मेर : सेवानिवृत्त IPS आनंद वर्धन शुक्ल पहुंचे बाड़मेर..!!


पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों ली बैठक,जिले के DSP व थानाधिकारियों को दी अपराध रोकने की ट्रेनिंग,बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव साथ रहे उपस्थित ।


एक ही घर में शादी कर आई थीं तीन बहनें:दो की हादसे में मौत; बेटे और 2 बहुओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार


श्रीगंगानगर
जैसलमेर के पास रामगढ़ तनोट रोड पर रविवार सुबह हुए हादसे में मारे गए 5 में से 3 लोगों का अंतिम संस्कार तेरह क्यू गांव में सोमवार को किया गया। हादसे में मृत पति-पत्नी और भाभी की अर्थियां घर से उठी तो हर किसी की आंख नम हो गई। मृतक विशाल और उसकी पत्नी रिंकू का चार साल का बेटा जीवित बचा है, उसे देखकर गांव के लोग भावुक हो गए।
नियती देखिए कि इसी घर में रिंकू सहित तीन बहनें शादी करके आई थीं। इनमें से दो की हादसे में मौत हो गई। विशाल की भाभी और रिंकू की सगी बहन अंजू भी हादसे में नहीं रही। कुछ दिनों पहले ही उसका थर्ड ग्रेड शिक्षक के लिए चयन हुआ था।
वहीं मृतकों में शामिल विशाल की बहन वर्षिका भी हादसे का शिकार हुई है। उसका शव उसके ससुराल गांव बशीर ले जाया गया, जबकि एक अन्य मृतक अर्जित के शव का अंतिम संस्कार श्रीगंगानगर में हुआ।
इस हादसे ने सिर्फ इस परिवार में एक साथ इतने रिश्ते खत्म कर दिए कि इस दर्द की भरपाई आजीवन नहीं हो पाएगी। दरअसल, रूपराम सहारण के बेटे विशाल से रिंकू का विवाह हुआ था। जबकि रिंकू की बड़ी बहन अंजू का विवाह रूपराम के बड़े भाई इंद्राज सहारण के पुत्र राजीव से हुआ था। इंद्राज सहारण की एक अन्य पुत्र वधु भी अंजू और रिंकू की बहन ही है। तीनों बहनों का विवाह एक ही घर में हुआ था। दोनों बहनों की मौत के बाद उनकी तीसरी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
सोमवार सुबह करीब आठ बजे के आसपास शव गांव तेरह क्यू पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया। विशाल के पिता रूपराम सहारण और माता तो बेटे का शव देखकर स्तब्ध रहे गए। परिवार के अन्य सदस्य भी लगातार विलाप कर रहे थे। विशाल के परिवार के साथ ही उसके ताऊ इंद्राज सहारण का परिवार रहता है। इंद्राज सहारण की पुत्र वधु अंजू का भी हादसे में निधन हो गया था। शवों को घर के आंगन में रखा गया।
शव पहुंचने के साथ ही लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। रविवार सुबह हादसे के बाद पिता रूपराम को पांचों के गंभीर घायल होने की जानकारी दी गई। उन्हें शव पहुंचने से करीब दो घंटे पहले पांचों की मौत के बारे में बताया गया।
हादसे में पांच की हुई थी मौत
रविवार सुबह श्रीगंगानगर के गांव तेरह क्यू निवासी विशाला सहारण, उसकी पत्नी रिंकू सहारण, बहन वर्षिका, मौसेरे भाई अर्जित और ताऊ की पुत्र वधु अंजू की मौत हो गई थी।
दोस्त बोले जिंदादिल था विशाल
विशाल के दोस्तों ने बताया कि वो जिंदादिल था। मिर्जेवाला के स्कूल में पढ़ने के लिए गांव से जीप में जाते थे और बीच रास्ते कई तरह की बातें करते जाते थे। दोस्तों ने बचपन के किस्से याद करते हुए कहा कि विशाल पढ़ने में अच्छा था और सादा जीवन जीता था।
याद आता है गांव के गुवाड़ में खेला क्रिकेट
विशाल के दोस्त मनिंद्रसिंह ने बताया कि वह गांव बारह क्यू में रहता है। विशाल और वह एक ही स्कूल में पढ़ते थे। जीप से रोज स्कूल तक के सफर में विशाल उसके साथ होता था। जीप में ही गांव के गुवाड़ में क्रिकेट खेलना तय होता था। गांव 12 क्यू और 13 क्यू की टीमें बनाकर हम मैच खेलते थे। अब यह सब यादों में रह गया।
गांव बशीर और श्रीगंगानगर में भी गमगीन माहौल
विशाल की बहन वर्षिका का ससुराल गांव बशीर में है। शवों में विशाल, उसकी पत्नी रिंकू और भाभी अंजू का शव तो तेरह क्यू लाया गया, जबकि हादसे का शिकार हुई विशाल की बहन वर्षिका का शव उसके ससुराल गांव बशीर ले जाया गया। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। विशाल के मौसेरे भाई अर्जित का अंतिम संस्कार श्रीगंगानगर में हुआ। पुरानी आबादी स्थित उसके आवास पर भी सुबह से शोक जताने वाले पहुंचने लगे।

सहेली ने दिया धोखा, चलती कार में गैंगरेप:जयपुर घूमने आई थी 30 साल की युवती, वापस बस स्टैंड छोड़ने के नाम पर किया दुष्कर्म


जयपुर
गुरुग्राम से तीन दिन पहले जयपुर आई युवती से गैंगरेप के आरोपियों काे जयपुर से लेकर दौसा तक पुलिस तलाश कर रही है। पीड़िता 5 नवम्बर को जयपुर में सहेली के पास घूमने आई थी। वापस जाते वक्त सहेली के दोस्तों ने ही युवती को कार में बैठा लिया। जयपुर से कार में अपहरण कर दौसा ले गए। कार में ही गैंगरेप किया। फिर युवती को सुनसान रास्ते में छोड़ गए थे। बस चालक ने युवती को बेहोश देखकर पुलिस को बताया। युवती के बयान दर्ज कर लिए है। फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो युवकों की पहचान हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
30 साल की युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सहेली से मिलने हरियाणा से जयपुर आई थी। पांच नवम्बर को सुबह बस से ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची थी। उसने आगरा रोड पर रहने वाली अपनी सहेली को फोन किया। फोन करने के बाद सहेली का दोस्त बाइक से युवती को लेने आया। उसने युवती को उसकी सहेली के घर छोड़ दिया। पांच तारीख से लेकर सात तारीख तक हरियाणा निवासी युवती अपनी सहेली के साथ ही रही। उसने सहेली को वापस हरियाणा जाने के लिए बोला। पहले तो सहेली ने उसे जाने के लिए मना किया। जिद करने पर वह तैयार हो गई।
सहेली ने उसे बस तक छोड़ने के नाम पर एक कार में बैठा लिया। कार में उसकी सहेली का दोस्त और दो अन्य लड़के भी थे। जो बस स्टैंड ले जाने की बजाय उसे कहीं ओर ले जाने लगे। तब युवती ने कार में विरोध किया। चारों ने उसे कार से उतरने नहीं दिया। उसे कार में ही चुपचाप बैठे रहने की धमकी दी। कुछ दूरी पर एक युवक रास्ते में मिला। उसे भी कार में बैठा लिया। फिर वे कार को दौसा की तरफ ले गए। वह डर के कारण कार में चुपचाप बैठी रही।
दौसा से पहले सहेली कार से उतरी
युवती ने बताया कि दौसा जाने से कुछ ही देर पहले उसकी सहेली कार से उतर गई। उसके बाद कार में बैठे चारों युवकों ने शराब पी। पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करने लग गए। चलती कार में ही उसके साथ गैंगरेप किया। फिर दौसा में एक सुनसान जगह पर कार को रोक कर गैंगरेप किया। युवती कार से निकल कर बचाने के लिए भागी। तब चारों युवक कार लेकर भाग गए। एक बस चालक ने युवती को बेहोशी की अवस्था में देखा। फिर पुलिस को सूचना दी। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
6 महीने पहले पति से तलाक
जांच में पता लगा कि युवती का 6 महीने पहले पति से तलाक हो चुका है। उसके दो बच्चे भी है। वह हरियाणा के गुरुग्राम में बहन के साथ ही रहती है। दोनों बच्चों को बहन के पास ही जयुपर 5 नवम्बर को सहेली से मिलने आई थी। पुलिस ने युवती के परिजनों को वारदात की सूचना दी है। पुलिस ने युवती का मेडिकल भी करवा लिया है।

[11/8, 15:20]  
Breaking News 

जयपुर: सीएम गहलोत का जोधपुर दौरा कल

सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से भरेंगे उड़ान
जोधपुर सर्किट हाउस में करेंगे जनसुनवाई 
दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक जनसुनवाई
दोपहर 2.30 बजे मंडोर, 3:30 बजे डीगाड़ी कला स्कूल में
प्रशासन गांवों संग अभियान के तहत शिविर का करेंगे अवलोकन

[11/8, 15:20]  
Breaking News 

जयपुर: घुमंतू जातियों के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला

प्रदेश में अब घुमंतू जातियों के भी बन सकेंगे जाति प्रमाण पत्र
सामाजिक न्याय सचिव समित शर्मा ने जारी किया परिपत्र
इस आदेश से 32 घुमंतू जातियों का बन सकेगा प्रमाण पत्र
ऑनलाइन आवेदन के 10 दिन में मिल सकेगा प्रमाण पत्र

[11/8, 15:20]  
बाड़मेर 

खेत में कृषि कार्य कर रहे किसान की करंट से मौत,

किसान बोर्ड से पानी की मोटर चालू करने के दौरान आया करंट, 
करंट की चपेट आने से किसान की मौके पर मौत, 
गुडामालानी क्षेत्र के तेजीयावास की घटना, 
सूचना पर गुडामालानी पुलिस पहुंची मौके पर,

[11/8, 16:46] 

अजमेर : राजस्थान लोकसेवा आयोग से मिल रही है बड़ी खबर

आयोग जुटा आर ए एस प्री परीक्षा 2021 के परिणाम की तैयारी में, 
इस महीने के अंत तक जारी हो सकता है परिणाम, 27 अक्तूबर को आयोजित की गयी थी आर ए एस प्री परीक्षा 
राज्य सेवा के 363 व अधीनस्थ सेवा के 625 पदों के लिए आयोजित की गयी थी परीक्षा

[11/8, 17:52]  

जल जीवन मिशन में धीमी गति पर कार्रवाई को लेकर बड़ी खबर

सात जिलों के अधिकारियों को धीमी प्रगति पर कारण बताओ नोटिस, टोंक, जैसलमेर, डूंगरपुर, उदयपुर, जोधपुर, भरतपुर और सवाई माधोपुर जिलों के अधीक्षण अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस....

[11/8, 17:52] 

सङक हादसे में बेकाबू जीप पलटी

जीप में एक की मौत,4 घायल 
जैसलमेर के खारी गांव की घटना 
रामदेवरा से जयपुर लौट रहे थे श्रद्धालु 
 प्राथमिक उपचार के बाद घायल जोधपुर रैफर

[11/8, 19:18] 

RAS मासिंगाराम निलंबित

एसीबी ने 1 नवंबर को किया था गिरफ्तार, 48 घण्टे की न्यायिक अभिरक्षा में रहने के बाद किया निलंबित, 1 नवंबर से किया निलंबित, निलंबन के दौरान मुख्यालय रहेगा कार्मि प्रमुख सचिव कार्यालय, DOP ने जारी किया आदेश।

जोधपुर जिले की दस तहसीलों में सूखाग्रस्त घोषित


सम्पादक एवम् पत्रकार : सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                   : कविकान्त खत्री बाप

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ