Big News >>> मकान ढहने की दो घटनाएं, 8 बच्चों समेत 13 की मौत

Kisan Mitra India
Episode : 11/310

.                  देश, राज्यो से  मुख्य समाचार


🔸असमः मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा की अनाथ बच्चों को सौगात, दिए FD सर्टिफिकेट और लैपटॉप

🔸जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज, 6 महीने बाद गुपकार गठबंधन ने की बैठक

🔸संजय राउत बोले- भाजपा की 7 साल की सफलता का श्रेय PM मोदी को, वे देश के बड़े नेता

🔸CJI एनवी रमण ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में की पूजा अर्चना

🔸मैक्रों को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को मिली चार महीने की सजा

🔸भगोड़ों को वापस लाने के लिए समस्त प्रयास करते रहेंगे: विदेश मंत्रालय

🔸मरते दम तक BJP में नहीं जाऊंगा... पर जितिन के बहाने सोनिया को बहुत कुछ सुना गए सिब्बल

🔸मुंबई में 24 घंटे में मकान ढहने की दो घटनाएं, 8 बच्चों समेत 13 की मौत

🔸पायलट से BJP विधायक की मुलाकात पर चर्चाओं का बाजार गर्म, पार्टी छोड़ने के सवाल पर गुरदीप सिंह शाहपीनी की सफाई

🔸दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टरों ने किया कमाल, महिला के शरीर से निकाले 106 ट्यूमर

🔸'कोरोना से उबरे लोगों को न लगाएं वैक्सीन' एक्सपर्ट्स ने प्रधानमंत्री को सौंपी रिपोर्ट

🔸हेल्थ एक्सपर्ट की पीएम को सलाह- सबको टीका लगाना नादानी, पहले उन्हें कवर करें जिनकी जान को ज्यादा खतरा

🔸सीएम योगी ने बढ़ाया पारा, आज पीएम मोदी और जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

🔸PAK नेशनल असेंबली में बिल पास, जाधव को मिला अपील का अधिकार

🔸लाइव भारत को बदनाम कर रहा पाकिस्तान, बोकारो में नहीं मिला यूरेनियम: विदेश मंत्रालय

🔸कांग्रेस में कलह: पंजाब में थमा नहीं बवाल, राजस्थान में भी बगावत की बू

🔸सचिन पायलट का पलटवार, बोले- भाजपा नेता व्यर्थ की बयानबाजी की बजाय अपनी स्थिति पर करें विचार

🔸कैसे फैला कोरोना संक्रमण? मोदी की मौजूदगी में चीन पर प्रेशर बढ़ाएगा G7

🔸शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, कहा- आगामी चुनाव एनसीपी और शिवसेना मिलकर लड़ेंगे, याद दिलाया बाल ठाकरे का वादा

🔸कोरोना संकट में सरकार ने पेट्रोल-डीजल से कमाये ढाई लाख करोड़, मोदी सरकार पर प्रियंका का निशाना

🔸RBI ने किया ATM इंटरचेंज फीस में इजाफा, अब चुकाने होंगे 15 के बजाए 17 रुपये

🔸ब्रिटिश पुलिस के पास पहुंचे मेहुल के वकील, यूनिवर्सल ज्यूरिडिक्शन के तहत किडनैपिंग की जांच करने की गुहार

🔸हरियाणा बोर्ड: 10वीं का रिजल्ट आज किया जाएगा जारी, इस बार नहीं होगा कोई टॉपर, सभी होंगे पास

🔸Weather :पश्चिमी यूपी में तूफान के साथ झमाझम बरसात, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं हवाएं

🔹श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन बने कप्तान, नए चेहरों की एंट्री

🔹वर्ल्ड कप क्वालिफायर में नेमार ने दिलाई ब्राजील को अहम जीत, Euro 2020 से पहले रोनाल्डो भी चमके ।


किसान नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि आज ।
पिता की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि व्यक्त करने सचिन पायलट भंडाना दौसा के लिए रवाना, कोरोना गाइडलाइन के चलते इस बार बड़े कार्यक्रम को कर दिया गया था कैंसिल।


चिकित्सा जगत से जुड़ी आज की सबसे दुखद खबर
प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ.अशोक पनगड़िया का निधन

वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा शनिवार रविवार को सब्जी दूध डेयरी मेडिकल को छोड़ कर बाकी प्रतिष्ठान बंद रहेगा ।

NEWS KMI» NEWS»INDIA >>> जोधपुर से खबर
कामाख्या एक्सप्रेस 22 जून से होगी शुरू ।
पूर्वोत्तर की यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों को मिलेगा लाभ, 52 गहनतम तय करेगी 2281 किलोमीटर की दूरी, साप्ताहिक रेल सेवा करने जा रही अहुर, 18 जून से अपने पहले फेरे कामाख्या से जोधपुर के लिए होगी रवाना।


बाप से खबर । उपखण्ड मुख्यालय बाप पर जल्द उपलब्ध होगी दमकल की सुविधा ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाप के प्रवक्ता नंदकिशोर तंवर के पत्र पर सीए गहलोत ने लिया संज्ञान, जिला कलक्टर को भेजा वस्तुस्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का पत्र, जिला कलक्टर ने बाप उपखण्ड अधिकारी से तथ्याकथित रिपोर्ट ।

जयपुर से खबर

होटल,रेस्तरां व बार संचालकों को दी सरकार ने बड़ी राहत,बार लाइसेंस शुल्क में 25% शुल्क किया माफ, होटल व रेस्तरां एसोसिएशन ने समय-समय पर ज्ञापन देकर की थी मांग, कोरोना के मद्देनजर राहत देने की मांग की थी।

दिल्ली ( केन्द्र ) से खबर

GST काउंसिल की बैठक कल सुबह 11 बजे से होगी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी बैठक, राजस्थान से भी वीसी के जरिये जुड़ेंगे वित्त विभाग के अधिकारी ।

जयपुर से खबर

भांकरोटा में युवक ने की आत्महत्या
फांसी का फंदा लगाकर युवक ने
 दी जान,कमरे में पंखे पर साड़ी का फंदा लगाकर लटक गया
 युवक,आत्महत्या की सूचना पर पहुंची भांकरोटा थाना
 पुलिस,भांकरोटा पुलिस कर रही है मामले में जांच 


 जयपुर से खबर

पेट्रोल-डीजल की दरों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दी कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया,  कहा, देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम एक जैसे हैं, यह केंद्र तय करता है, लेकिन राज्य की भी है भूमिका,कटारिया बोले, राजस्थान में अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा वैट, पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 फ़ीसदी वैट ले रहा राजस्थान, 
कटारिया ने किया पीसीसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से किया सवाल,
सरकार कम से कम राजस्थान में तो दे सकती है राहत।

 बाप से खबर

सोलर प्लांट में 4 वर्ष कार्य करने के बाद सेवानिवृत बीएसएफ जवान को ड्यूटी से हटाया ।


बाप से खबर । अग्नि पीङित को दिया आर्थिक सहायता का चेक ।
बाप तहसील के गांव कानसिंह की सिड के निवासी मेघाराम पुत्र जेठाराम नाई के रहवासिय घर में हुई आगजनी के कारण उनका कच्चा झोपङा जल गया मोटरसाईकिल सहित अन्य घरेलु सामान जलकर हुआ राख । KKS निवासी मूलसिह भाटी जो ग्लोबल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं गांव के लगाव के हित में मेघाराम नाई का सहयोग किया । 




ट्रांसमीटर से तेल हुआ चोरी 
बाप के नमक उत्पादन क्षेत्र रिण में आए दिन तेल चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं । औद्योगिक भूखण्ड संख्या 77 रिण में स्थित हैं  10 जून की रात्री अज्ञात चोरो ने ट्रांसमीटर की खुंटी तोङकर 80 लीटर तेल चुराकर ले गये ।





Read More

वेब मीडिया न्यूज पोर्टल - किसान मित्र इण्डिया पर डेली समाचार पढे व देखें

       मौसम खबर ( दक्षिण - पश्चिम मॉनसून अपडेट       
दक्षिण - पश्चिम मॉनसून समय से पहले पहुंचा । अब मॉनसून , केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आन्द्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा व महाराष्ट्र के क्षेत्रो में बारीष का दौर मॉनसून के प्रभाव से वर्षा हो रही हैं  दो तीन दिनों में गुजरात में दस्तक दे देगा । फिलहाल पश्चिमी राजस्थान में 11 जून से 12 जून तक बारीष होने का अनुमान नही हैं अगले  सप्ताह  12,13,14 जून को हल्की से मध्यम तथा 14 जून शाम से व 15 जून को तेज बारीष की सम्भावना हैं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाङमेर, बीकानेर, फलोदी, बाप के क्षेत्रो में बारीष संभव हैं  दक्षिण, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, उङिसा, बिहार, बंगाल, सिक्किम, झारखण्ड, उतराखणड, हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर में कुछ क्षेत्रो में तेज व कुछ भागो में हल्की बारीष होने का पूर्वानुमान हैं ।
असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालेणड के क्षेत्रो में कईं भारी तो कई मध्यम बारीष का अनुमान हैं । निचे दिये गये विडियों को देखें ।

मौसम विभाग ।

मानचित्र में अनुमानित मॉनसून की सम्भावना

मॉनसून ने किन किन राज्यों में दस्तक दी । ऊपर दिये गये मानचित्र में देखें ।

अब तक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून में गति , समय से पहले पहूंच रहा हैं मॉनसून । 


🙏                         सियाराम विश्नोई जाम्बा
                                   राष्ट्रीय संरक्षक 
                          भारतीय किसान मित्र संघ  
                                        एवम्
  सम्पादक : वेब मीडिया न्यूज पोर्टल ( किसान मित्र इण्डिया ) 

 वरिष्ठ पत्रकार व वेब न्यूज सहयोगकर्ता : कविकान्त खत्री पं.स. बाप









Sign up to receive our newsletter in your inbox every day!



https://www.facebook.com/watch/?v=521588772585363





Share this Story:

Follow Kisan Mitra India Hindi




  • Connect with Us










    إرسال تعليق

    0 تعليقات