पोकरण: छात्रा से अश्लीलता करने वाला इनामी शिक्षक गिरफ्तार

Maru Darpan ( India News)

पोकरण: छात्रा से अश्लीलता करने वाला इनामी शिक्षक गिरफ्तार

Maru Darpan.in


पोकरण।पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में पोकरण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे इनामी आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षक लक्ष्मण राम पर छात्रा को पुस्तकालय में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप था। घटना सामने आने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने एक हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।...

जयपुर: झुंझुनूं में ATM उखाड़कर ले जा रहे थे बदमाश, शीशा टूटा तो जागे पड़ोसी, 20 लाख की लूट टली*
05 जनवरी सोमवार 2026-27


जयपुर: झुंझुनूं। मुकुंदगढ़ कस्बे की मंडी स्थित बैंक के एटीएम को शनिवार देर रात बदमाशों ने निशाना बनाया। लेकिन पड़ोसियों की सतर्कता से करीब 20 लाख रुपए की बड़ी लूट टल गई। पूरी वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। बदमाश एटीएम को उखाड़कर ले जाने में असफल रहे और पुलिस की गाड़ी देखकर मौके से फरार हो गए।

थानाधिकारी ताराचंद यादव ने बताया कि शनिवार रात करीब 1.25 बजे काले रंग की कार में सवार 3-4 बदमाश एक्सिस बैंक एटीएम पर पहुंचे। बदमाशों ने पहले सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे कर उन्हें निष्क्रिय किया, इसके बाद एटीएम मशीन को रस्सी से बांधकर कार से खींचते हुए बाहर निकाल लिया। एटीएम को गाड़ी में डालने के प्रयास नाकाम रहे। इसी दौरान पुलिस वाहन नजर आते ही बदमाश एटीएम छोड़कर वहां से फरार हो गए।

शीशा टूटने की आवाज बनी अलार्म:

एटीएम को घसीटने के दौरान बूथ में लगे शीशे टूटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए। पड़ोसियों ने बदमाशों को एटीएम को सड़क तक घसीटते और गाड़ी में डालने का प्रयास करते देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चूड़ी अजीतगढ़ की ओर गश्त कर रहा पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मंडी से कसेरू बाइपास होते हुए घोड़ीवारा बालाजी तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन कोहरा और कम रोशनी का फायदा उठाकर बदमाश घोड़ीवारा तिराहे से नुआं रोड होते हुए भोजासर की ओर फरार हो गए।

सीसीटीवी से सुराग:

मुकुंदगढ़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध बदमाश की फोटो जारी की है, जिसने हाथ में चांदी का कड़ा पहन रखा है, जिस पर राजकुमार लिखा है। घटना में प्रयुक्त वाहन की तस्वीर भी पुलिस ने सार्वजनिक की है।

इनका कहना है…:

दिन में एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड रहते हैं। रात में गार्ड लगाने को लेकर उच्च स्तर पर बात की जाएगी। बुधवार को एटीएम में करीब 20 लाख रुपए डाले गए थे। एटीएम का रखरखाव सीएमएस कंपनी करती है। मशीन में जमा और निकासी दोनों सुविधाएं हैं। वर्तमान में कितनी नकदी थी, यह सिस्टम जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
-मोहित माथुर, द्वितीय मैनेजर, एक्सिस बैंक, मुकुंदगढ़

दिल्ली में 'ट्रिपल मर्डर', बेटे ने मां-बहन और भाई को उतारा मौत के घाट; फिर थाने में किया सरेंडर


दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक यशवीर ने अपनी मां, भाई और बहन की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।_




إرسال تعليق

0 تعليقات