ट्रम्प ने दुनियाभर के देशों को धमकी दी, ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध किया तो टैरिफ लगाएंगे; कनाडाई PM बोले- हर हाल में ग्रीनलैंड के साथ

Maru Darpan ( India News)

मतदाता सूची या मनमानी? जयपुर से सामने आई डराने वाली सच्चाई



जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से एक वीडियो ने सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है।
BLO कीर्ति कुमार शर्मा का आरोप है कि उन पर मुस्लिम मतदाताओं के नाम हटाने का दबाव बनाया जा रहा था — इतना कि उन्होंने कैमरे पर आत्महत्या तक की बात कह दी।

मामला जयसिंहपुरा खोर का है, जहां SIR (Special Intensive Revision) का काम चल रहा है।
कांग्रेस का दावा है कि यह सिर्फ एक इलाका नहीं, बल्कि आदर्श नगर, अलवर ग्रामीण समेत कई सीटों पर BLO पर दबाव बनाया जा रहा है।

वायरल बातचीत में BLO कहते सुनाई देते हैं—
“पूरी बस्ती को ही हटा दें क्या?”
“अगर मैं इन नामों को हटा दूं, तो अपने पिता की औलाद नहीं!”
“ऐसे दबाव में BLO आत्महत्या कर लेते हैं।”

BLO का आरोप है कि बीजेपी से जुड़े BLA-1 द्वारा दिए गए 467 नाम काटने के आवेदन पर उनसे कार्रवाई करने को कहा गया।
वहीं पूर्व पार्षद सुरेश सैनी का कहना है कि उन्होंने सिर्फ गलत और फर्जी नाम हटाने की बात की, कोई गैरकानूनी दबाव नहीं बनाया।

अब पूरा मामला SDM के हाथ में है।
लेकिन सवाल जस का तस है

क्या वोटर लिस्ट की सफाई के नाम पर चुनिंदा समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है?
क्या BLO जैसे जमीनी कर्मचारी राजनीतिक दबाव में पिस रहे हैं?
और अगर कोई गलत है, तो निष्पक्ष जांच से डर क्यों?

लोकतंत्र की जड़ मतदाता सूची होती है —
अगर वहीं डर, दबाव और पक्षपात होगा, तो चुनाव कैसे निष्पक्ष रहेंगे?

     देश राज्यों से बड़ी खबरें.    


1. पीएम मोदी शनिवार को बंगाल दौरे पर हैं, जहां वे करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही पीएम मोदी बंगाल में देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के साथ ही भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है

2. पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बंगाल के हावड़ा से असम के गुवाहाटी के बीच संचालित होगी, जो पूर्वी भारत को उत्तर पूर्वी भारत से जोड़ने वाला अहम कॉरिडोर है।

3. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 आधुनिक कोच हैं, जिनमें कुल 1128 यात्री सफर कर सकते हैं। इन कोच में एयरोडायनामिक्स डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे हवा का दबाव कम पड़ेगा और लोगों को आरामदायक और शांत यात्रा का अनुभव होगा।

4. वंदे भारत एक्सप्रेस का वजन दूसरी गाड़ियों से 10-20 फीसदी कम रहता है। रेलगाड़ी के हर पहिये पर लगी ट्रैक्शन मोटर एक सुरक्षित सफर की गारंटी होती है। यही वह तकनीक है, जिससे गाड़ी बिना किसी देरी के स्पीड पकड़ लेती है। अगर आपातकालीन ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़े, तो भी यह गाड़ी बिना ट्रैक छोड़े तुरंत रुक जाती है

5. कोई भी संधि देशहित को ध्यान में रखकर होनी चाहिए, विदेशी दबाव में नहीं', सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

6. 26 जनवरी से पहले दिल्ली समेत कई शहरों में आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट

7. राहुल गांधी बोले-पानी पीकर लोग मर रहे, यही अर्बन मॉडल, इंदौर में मृतकों के परिजन को डेढ़-डेढ़ लाख के चेक दिए; कहा- सरकार जिम्मेदारी ले

8. भगीरथपुरा में दूषित पेयजल पीड़ित परिवारों से मिले राहुल, बोले-मैं यहां राजनीति करने नहीं, लोगों की मदद करने आया हूं

9. बीजेपी बोली-₹10 हजार में बांग्लादेशियों-रोहिग्याओं को नागरिकता दे रहीं ममता, इसीलिए ED के छापे से घबरा गईं, वो बंगाल को बांटकर जीत नहीं सकतीं

10. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बीएमसी चुनाव में हार के बाद मराठी पहचान और महाराष्ट्र के विकास के लिए संघर्ष जारी रखने का संदेश दिया। वहीं शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।

11. महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में इस बार नतीजों ने सबका ध्यान खींचा है। एआईएमआईएम ने राज्य भर में 126 सीटें जीतकर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाई है। खास तौर पर छत्रपति संभाजीनगर में पार्टी की जीत ने सियासी समीकरणों को नई दिशा दी है। इन नतीजों को केवल स्थानीय चुनाव तक सीमित नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे आने वाले बड़े चुनावों का संकेत भी माना जा रहा है।

12. मोतिहारी में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, वाराणसी-अयोध्या के पंडितों ने की पूजा; हर-हर महादेव से गुंजा रामायण मंदिर; CM नीतीश, दोनों उपमुख्यमंत्री भी पहुंचे

13. अंतिम यात्रा के लिए आए रिश्तेदार, जन्मदिन मनाकर लौटे, नागपुर में शव यात्रा से पहले 103 साल की दादी जिंदा हुई

14. बजट के दिन रविवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 1 फरवरी को सामान्य दिनों की तरह ट्रेडिंग होगी, 9 साल बाद बनेगा 'वर्किंग संडे'

15. ट्रम्प ने दुनियाभर के देशों को धमकी दी, ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध किया तो टैरिफ लगाएंगे; कनाडाई PM बोले- हर हाल में ग्रीनलैंड के साथ

إرسال تعليق

0 تعليقات