28 साल बाद ढह गया उद्धव ठाकरे का किला, मुंबई को मिलने वाला है BJP मेयर, ऐसी विक्ट्री कि रच दी हिस्ट्री: मुंबई, पुणे, नागपुर... हर शहर भाजपा की लहर........ शिक्षा विभाग में दूध योजना में पैसे की बर्बादी:बच्चों का दूध गड्‌ढों में; मिड-डे मील का दूध खराब, विभाग को पता नहीं

जयपुर : शिक्षा विभाग में दूध योजना में पैसे की बर्बादी:बच्चों का दूध गड्‌ढों में; मिड-डे मील का दूध खराब, विभाग को पता नहीं



सरकारी स्कूलों से निकली ये तस्वीरें बच्चों के आहार पर घोर प्रशासनिक लापरवाही दिखाती हैं पन्नाधाय बाल गोपाल योजना में राजस्थान के 68 हजार स्कूलों के 54 लाख बच्चों को सालाना 722 करोड़ रु. का दूध बांटा जा रहा है। कई स्कूलों में यह दूध बच्चों ने नहीं पीया
एक्सपायर हो गया, फेंक रहे हैं मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग में पीएम पोषण (मिड-डे मील) को बेहतर ढंग से लागू करने के निर्देश दिए थे। भास्कर रिपोर्टर ने स्कूलों में योजना की हकीकत और सीएस के निर्देश की गंभीरता को देखा

सरकार का पैसा गया, मगर बच्चों को पोषण नहीं मिला पैसे और दूध की बर्बादी का जिम्मेदार ही तय नहीं सलूंबर के राउमावि बस्सी के प्रिंसिपल मुकेश भगवान त्रिवेदी ने बताया- स्कूल में 4 माह से दूध सप्लाई नहीं है ब्लॉक के कई स्कूलों में नहीं आया राज्य में कई स्कूलों में भी दूध पाउडर की सप्लाई नहीं हो रही है

माधोराजपुरा : गहलोत सरकार में बांटा दूध बंटा नहीं, कोठियों में ही सड़ गया

भास्कर संवाददाता प्रा. स्कूल, जयनगर पहुंचा यहां टीचर से मिड डे मील रखा कमरे का ताला खुलवाया पता चला मिल्क पाउडर के कई पैकेट्स अनाज वाली कोठी में बंद हैं इन पैकेट्स पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो हैं
यानी ये पैकेट दो साल से ज्यादा पुराने हैं टीचर ने बताया कि नामांकन घटा तो दूध पाउडर रह गया अफसरों को इस बारे में बता दिया था

सलिए हो रहा दूध खराब

स्कूलों में नामांकन में कमी
स्टाक दूसरे स्कूलों में नहीं भेजा
स्कूल बंद, सप्लाई लेते रहे
कई बच्चे नहीं पीते पाउडर का दूध
राप्रावि पलई टोंक में पीईईओ बोले- मुझे तो इसका पता ही नहीं, आपने बताया

यहां मौजूदा सरकार का बांटा मिल्क पाउडर खराब हो चुका टीचर ने बताया- पिछले सत्र से नामांकन शून्य हो गया पीईईओ को बता दिया था पीईईओ पपूलाल बोले-मुझे तो पता ही नहीं गंभीर मामला है, दिखवाते हैं डीईओ के निर्देश पर जो भी होगा कार्रवाई करेंगे

समुचित आहार नहीं मिलने से 2.34 लाख बच्चे कुपोषित

पहली से 8वीं तक के बच्चों को दूध देते हैं पिछली सरकार में बाल गोपाल योजना थी, अब पन्नाधाय बाल गोपाल योजना कक्षा 5वीं तक 150 मिलीलीटर, छठीं से आठवीं तक 200 मिलीलीटर दूध दिया जाता है आपूर्ति आरसीडीएफ करता है

सी.सै. स्कूल, चित्तौड़ा (जयपुर): गड्‌ढे में 54 किलो मिल्क पाउडर दबाया

इस स्कूल में पिछली सरकार और वर्तमान सरकार में बांटें पैकेट गड्‌ढे में दबाए प्रिंसिपल कैलाश चौधरी कहते हैं- सीबीईओ के निर्देश पर डिस्पोज कि है। 15 सितंबर के बाद सप्लाई नहीं आई। स्कूल में डेढ़ सौ बच्चे हैं

जोधपुर : हाईकोर्ट का फैसला- प्री-प्राइमरी में भी देना होगा RTE एडमिशन:राजस्थान के 50 से ज्यादा स्कूलों को झटका, अब एंट्री लेवल से ही 25% आरटीई प्रवेश


राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ ने राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत एडमिशन को लेकर अहम व्यवस्था दी है कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं (PP1, PP2, PP3) संचालित हैं, वहां एंट्री लेवल पर ही वंचित वर्ग को 25 फीसदी आरक्षण देना होगा। स्कूल अब केवल कक्षा-1 से मान्यता का तर्क देकर बच नहीं सकेंगी

जस्टिस विनीत कुमार माथुर और जस्टिस चंद्र शेखर शर्मा की खंडपीठ ने 16 जनवरी को राज्य सरकार की 7 स्पेशल अपीलों का निस्तारण करते हुए यह आदेश दिया इस आदेश का असर जोधपुर और भीलवाड़ा सहित प्रदेश की 52 निजी स्कूलों पर पड़ेगा जिन्हें उन सभी निचली कक्षाओं में आरटीई के तहत 25% एडमिशन देना होगा, जिसमें वे नॉन-आरटीई बच्चों को प्रवेश देती हैं

रुकमणि बिड़ला केस बना आधार

सुनवाई के दौरान अपीलकर्ता राज्य सरकार और प्रतिवादी निजी स्कूलों के वकीलों ने कोर्ट में सहमति जताई कि यह विवाद पूरी तरह से 'रुकमणि बिड़ला मॉडर्न हाई स्कूल बनाम राजस्थान राज्य' के मामले से कवर होता है, जिसका फैसला 8 जनवरी को आया था इसी आधार पर खंडपीठ ने वर्तमान अपीलों को भी उसी फैसले के नियमों और शर्तों के तहत निस्तारित किया

52 स्कूलों से जुड़ा है मामला

यह आदेश केवल एक या दो स्कूलों तक सीमित नहीं है कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा दायर 7 अलग-अलग अपीलों पर सुनवाई की। इनमें शाह गोवर्धन लाल काबरा ज्ञान पीठ (जोधपुर), मयूर चौपासनी स्कूल, दिल्ली पब्लिक अपर प्राइमरी स्कूल और भीलवाड़ा जिले के करीब 45 स्कूल (जैसे सेंट डी पब्लिक स्कूल, वैदिक एकेडमी आदि) शामिल हैं

हर लेवल पर 25% का अनुपात जरूरी

कोर्ट कोर्ट ने फैसले में आरटीई एक्ट के तहत आने वाले स्कूलों के लिए प्रवेश की स्थिति पूरी तरह साफ की है

एंट्री लेवल: स्कूलों को प्री-स्कूल चरण यानी PP1, PP2 और PP3 स्तर पर ही नजदीक के वंचित और कमजोर वर्ग के 25% बच्चों को प्रवेश देना होगा
कक्षा-1 का गणित: यदि स्कूल ने प्री-प्राइमरी स्तर पर 25% कोटा पूरा कर लिया है, तो कक्षा-1 में दोबारा 25% नए बच्चों को लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन, कक्षा-1 में भी कुल संख्या का 25% वंचित वर्ग से होना अनिवार्य है

सीटें बढ़ने पर बढ़ाना होगा कोटा

 फैसले में स्पष्ट किया गया है कि अगर कक्षा-1 में कुल छात्रों की संख्या बढ़ती है, तो अनुपात बिगड़ना नहीं चाहिए। उदाहरण के लिए, यदि 100 छात्रों पर 25 आरटीई छात्र हैं और कक्षा-1 में संख्या 200 हो जाती है, तो स्कूल को आरटीई छात्रों की संख्या बढ़ानी होगी, ताकि 25% का अनुपात हर स्तर पर बना रहे

मान्यता का तर्क खारिज: बच्चों को पीछे नहीं छोड़ सकते

निजी स्कूलों की ओर से तर्क दिया गया था कि राज्य सरकार केवल कक्षा-1 से मान्यता देती है, प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए नहीं। कोर्ट ने इस तर्क को खारिज कर दिया फैसले में कहा गया, "मान्यता का संबंध स्कूल की स्थापना से है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि PP1, PP2 और PP3 स्तर पर प्रवेश को मनमाने तरीके से छोड़ दिया जाए" कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा-
देश तरक्की कर रहा है और बच्चों का आईक्यू लेवल बढ़ गया है अगर वंचित वर्ग के बच्चे प्री-प्राइमरी शिक्षा से महरूम रह गए, तो वे संपन्न परिवारों के बच्चों से पिछड़ जाएंगे। ऐसा होने पर आरटीई एक्ट का उद्देश्य ही विफल हो जाएगा

कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह निर्देशों की पालना के लिए फैसले के अनुरूप नए सर्कुलर जारी करे कोर्ट ने अपने फैसले में इस सर्कुलर का पूरा खाका भी स्पष्ट किया है, जिसे लागू करना होगा। सर्कुलर में यह सुनिश्चित करना होगा कि जिन स्कूलों में पीपी-1, 2 या 3 कक्षाएं हैं, वहां प्रवेश का एंट्री लेवल वहीं से माना जाएगा

बीकानेर : प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक:हाईकोर्ट ने कहा- असंतोष से बचने के लिए यह कदम जरूरी; 27 जनवरी को अगली सुनवाई


राजस्थान हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पदों पर पदोन्नति से जुड़े मामलों में अहम आदेश दिया है जस्टिस अरुण मोंगा और जस्टिस योगेंद्र कुमार पुरोहित की खंडपीठ ने साफ किया कि पदोन्नति के बाद प्रस्तावित तबादले-पोस्टिंग फिलहाल अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे

यह आदेश वरिष्ठता सूची को लेकर दायर कई रिट याचिकाओं की सुनवाई के दौरान दिया गया कोर्ट ने कहा- ये मामले वर्ष 2023 से लंबित हैं और बार-बार स्थगन मांगे जा रहे हैं

इस बीच विभाग ने पदोन्नत अधिकारियों से वरिष्ठता सूची के आधार पर विकल्प लेकर तबादले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जबकि वही वरिष्ठता सूची अदालत में चुनौती के दायरे में है

ऐसे में संतुलन बनाए रखने और बार-बार तबादलों से उत्पन्न असंतोष से बचने के लिए यह कदम जरूरी है। हाईकोर्ट ने यह भी याद दिलाया कि पहले जारी अंतरिम आदेशों (10 फरवरी 2025 और 8 अगस्त 2025) में स्पष्ट किया गया था कि सभी पदोन्नतियां और पोस्टिंग अंतिम फैसले के अधीन रहेंगी

राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि रिव्यू डीपीसी/डीपीसी की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है इसके बाद कोर्ट ने स्पष्ट किया कि काउंसलिंग के आधार पर प्रस्तावित तबादले अगली सुनवाई तक लागू नहीं होंगे राज्य सरकार के अनुरोध पर कोर्ट ने सभी मामलों की अगली सुनवाई की तारीख 27 जनवरी 2026 तय की है

*अगली सुनवाई के बाद ही कर सकेंगे प्रमोशन-पोस्टिंग*

राजस्थान में 25 हजार से ज्यादा शिक्षा अधिकारी हैं, जिनके प्रमोशन पर इस आदेश का सीधा असर पड़ेगा। इस आदेश के बाद प्रदेशभर में हो रही प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की काउंसलिंग पर एक बार रोक लग जाएगी

अब हाईकोर्ट में अगली सुनवाई के बाद ही शिक्षा विभाग प्रमोशन और पोस्टिंग कर सकेंगे। इस आदेश से पिछले दिनों हुए तबादलों पर कोई असर नहीं पड़ेगा

*प्रमोशन की वरिष्ठता पर पड़ता है असर*

दरअसल, शिक्षा विभाग में अलग अलग विषयों के टीचर्स को प्रिंसिपल के रूप में प्रमोशन मिलता है। इससे प्रमोशन की वरिष्ठता पर असर पड़ता है

इसी कारण बड़ी संख्या में टीचर्स ने हाईकोर्ट में रिट दायर की थी। टीचर्स का कहना है कि एक साथ सभी विषयों का प्रमोशन नहीं होने के कारण वरिष्ठता प्रभावित होती है ऐसे में हाईकोर्ट ने 9 याचिकाओं पर संयुक्त सुनवाई करते हुए शुक्रवार को यह आदेश दिया

   देश राज्यों से बड़ी खबरें.  

28 साल बाद ढह गया उद्धव ठाकरे का किला, मुंबई को मिलने वाला है BJP मेयर, ऐसी विक्ट्री कि रच दी हिस्ट्री: मुंबई, पुणे, नागपुर... हर शहर भाजपा की लहर

 शहर में पहली बार महानगरपालिका चुनाव में बीजेपी की आंधी,65 सीटों से बीजेपी+ को 47 सीटें पर मिली जीत

1. महाराष्ट्र नगर निगम रिजल्ट, 29 में 23 निगमों में बीजेपी+ आगे, मुंबई-नागपुर-पुणे में बढ़त; लातूर में कांग्रेस ने 70 में से 43 सीटें जीतीं

2. प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप आंदोलन की विनम्र शुरुआत को याद करते हुए बताया कि लगभग 10 साल पहले, इस कार्यक्रम की नींव विज्ञान भवन में रखी गई थी। उस समय यह पहल बहुत छोटी थी और इसमें भाग लेने वाले नौजवानों की संख्या महज 500 से 700 के बीच थी।

3. पीएम मोदी ने कहा, "आज इस परिदृश्य में आया बदलाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। स्टार्टअप्स की बढ़ती संख्या और उनके विस्तार ने आयोजन स्थल को विज्ञान भवन से भारत मंडपम तक पहुँचा दिया है। प्रधानमंत्री के अनुसार, आज स्थिति यह है कि भारत मंडपम जैसे विशाल आधुनिक केंद्र में भी स्टार्टअप उत्साहियों के लिए जगह कम पड़ने लगी है। यह बदलाव केवल स्थान का नहीं, बल्कि भारत की नवाचार क्षमता और वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप्स की स्वीकार्यता का प्रतीक है।

4. 'पहले की सरकारों को कुर्सी जाने का डर था... रिस्क तो लेना होगा', युवाओं से बोले पीएम मोदी

5. पीएम मोदी बोले-भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम, 10 साल पहले 500 स्टार्टअप थे, आज 2 लाख; 21 लाख लोगों को रोजगार मिला

6. कल दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, एक महीने में दूसरी बार आ रहे असम

7. BJP को 20 जनवरी को नया अध्यक्ष मिलेगा, चुनाव का नोटिफिकेशन जारी; कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन चुने जा सकते हैं

8. महाराष्ट्र के नगर निगम चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को  विधानसभा चुनाव में मिली जीत कोई तुक्का नहीं थी। वह महिलाओं और युवाओं को साधने की भाजपा बहुत सोची-समझी रणनीति थी जिस पर जनता ने एक बार फिर निगम चुनाव में मुहर लगाया है। इस जीत से राज्य और भाजपा में इस जीत के नायक देवेन्द्र फडणवीस का कद और ऊंचा हो गया है

9. भारत-जापान संबंध: वैश्विक अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और क्रिकेट.., जयशंकर ने मजबूत द्विपक्षीय रिश्ते की अहमियत बताई

10. जयशंकर ने एक्स पर जापानी भाषा में एक भी पोस्ट किया। इस पर जयशंकर ने कहा कि जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। आज जब हम इंडिया-जापान स्ट्रेटेजिक डायलॉग कर रहे हैं, तो मुझे यह जानकर और भी खुशी हो रही है कि मेरी तरह, मंत्री मोतेगी भी क्रिकेट के शौकीन हैं।

11. 22 शहरों में जीरो और मुंबई में दहाई का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार, राज ठाकरे की पार्टी MNS का बुरा हाल

12. मीरा - भायन्दर महानगर पालिका से माहेश्वरी समाज की कोमल विट्ठल नावधर जीती। दुसरी और शहर से अनिल देवकरण डालया ने भी महानगरपालिका चुनाव जीता

13.  इंदौर में राहुल गांधी की मीटिंग को नहीं मिली मंजूरी, अब सिर्फ बॉम्बे हॉस्पिटल और भागीरथपुरा जाएंगे, दूषित पानी से अब तक 24 मौतें

14. सांसद चंद्रशेखर के करीबी की ड्रग फैक्ट्री पर छापा, रतलाम में 10Kg एमडी, बंदूक, 91 कारतूस, दो मोर...चंदन की लकड़ियां मिलीं; विधानसभा चुनाव लड़ चुका है

15. BJP बोली- कोर्ट ने ममता बनर्जी को सबक सिखाया, विधानसभा चुनाव में हार तय; I-PAC रेड मामले में बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

16. DMK के पूर्व मंत्री दयानिधि मारन पर केस दायर, उत्तर भारत लड़कियों पर दिया था विवादित बयान

17. कर्नाटक सरकार गडग जिले के लाकुंडी में खजाने की खोज में खुदाई अभियान चला रही है। हाल ही में यहां सोने के सिक्कों और आभूषणों से भरा घड़ा मिला था। साथ ही लाकुंडी के समृद्ध और ऐतिहासिक इतिहास को देखते हुए सरकार को उम्मीद है कि यहां बड़ा खजाना मिल सकता है।

18. चांदी ₹2.83 लाख/kg के ऑल टाइम हाई पर पहुंची, 4 दिन में कीमत ₹40 हजार बढ़ी; सोना ₹1.42 लाख/10g बिक रहा

19. सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 83,570 पर बंद, निफ्टी भी 28 अंक चढ़ा, IT सेक्टर के शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े

20. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तापमान -4.6°, कोहरे के चलते यूपी में 24 गाड़ियां टकराईं, 1 मौत, 40 घायल; पंजाब में राष्ट्रपति का दौरा रद्द

21. अमेरिकी राजदूत की ईरान को चेतावनी, ट्रम्प बातें नहीं करते, एक्शन लेते हैं; ईरान का जवाब- हमला किया तो छोड़ेंगे नहीं।

إرسال تعليق

0 تعليقات