एपिसोड : 16/311
👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
*1* प्रधानमंत्री मोदी आज वीवाटेक के 5वें संस्करण को करेंगे संबोधित, विवाटेक का 5वां संस्करण आज से,हर साल पेरिस में होता है आयोजन,PM मोदी शाम 4 बजे देंगे मुख्य भाषण
*2* कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने बढ़ाई परेशानी, अब कोविशील्ड की दो खुराकों के अंतराल को घटाने पर विचार कर रही सरकार
*3* कोरोना की पहली लहर के 1 साल पर दूसरी लहर के चार महीने भारी, संक्रमण 71 फीसदी बढ़ा, मौतें 42% अधिक
*4* देश में अभी तक 25.69 करोड़ लोगों को टीकाकरण प्रमाणपत्र जारी किए जा चुके हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के प्रमुख डॉ. आरएस शर्मा ने दी
*5* कैबिनेट विस्तार: केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें, बैठक आज
*6* जमीन विवाद: राम मंदिर ट्रस्ट ने सरकार व संघ को सौंपी रिपोर्ट, आरोपों को बताया सियासी
*7* भारत में कोरोना संक्रमण के रफ्तार पर ब्रेक लगती नजर आ रही है। बीते लगातार 9 दिनों से देश में कोरोना के नए मामले एक लाख से कम आ रहे हैं। हालांकि मौतों का आंकड़ा थोड़ा चिंताजनक बना हुआ है।
*8* /www.covid19india.org/ के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,176 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2539 लोगों की मौत हुई है।
*9* महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 9350 नए मामले सामने आए। इसी अवधि के दौरान राज्य में 15,176 लोग ठीक हुए तो 388 संक्रमितों की मौत हो गई
*10* दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 228 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 3 अप्रैल के बाद 1 दिन में सबसे कम मौत रिपोर्ट हुई हैं
*11* बीजेपी सांसद स्वामी ने पूछा- अडानी की फर्म में 45 हजार करोड़ निवेश करने वाली तीनों कंपनियों का एक एड्रेस, कौन है इनका मालिक
*12* बुजुर्ग से क्रूरता पर राहुल का ट्वीट- सच्चे रामभक्तों नहीं कर सकते ऐसा, योगी का पलटवार- न करें जनता को अपमानित
*13* गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामले में ट्विटर पर FIR दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
*14* पायलट खेमे के एक और विधायक भंवरलाल शर्मा ने स्वर बदला, गहलोत के नेतृत्व में जताई आस्था,उन्होंने कहा कि गहलोत मुख्यमंत्री होने के नाते वरिष्ठ नेता हैं और पायलट सहित सभी को उनको नेता मानना पड़ेगा।
*15* बंगाल की सियासत: चुनाव बाद हिंसा की घटनाओं पर बोले राज्यपाल, चुप्पी तोड़ें मुख्यमंत्री
*16* पाकिस्तान की संसद में गाली-गलौज, बजट की कॉपी फेंक एक--दूसरे को मारा; महिला MP जख्मी
सोना - ९८= ४८४२५ रुपये
चांदी - ६०२ = ७१२७७ रुपये
चिकित्सा मंत्री ने 2 करोड़ वैक्सीनेशन डोज लगने पर टीकाकरण कर्मियों को बधाई दी
जयपुर, 16 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कोविड.19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 2 करोड़ वैक्सीनेशन डोज लगने पर टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है एवं इसी लग्न व उत्साह के साथ भविष्य में भी निष्ठापूर्वक कार्य कर प्रदेशवासियों को कोविड-19 वायरस के प्रभाव से बचाने में तत्परता से सहयोग का आह्वान किया है।
डॉ शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम तक के आंकड़ों के अनुसार 1 करोड़ 62 लाख 95 हजार 718 व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं 34 लाख 92 हजार 989 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक प्रदेश में 4 लाख 99 हजार 421 हैल्थकेयर वर्कर्स को पहली और 3 लाख 87 हजार 65 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी थी। इसी प्रकार 5 लाख 71 हजार 891 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली और 4 लाख 3 हजार 502 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी थी।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 आयुवर्ग में 36 लाख 60 हजार 873 को पहली और 1 हजार 813 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 90 आयुवर्ग में 60 लाख 65 हजार 648 को पहली एवं 9 लाख 26 हजार 283 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 54 लाख 96 हजार 885 को पहली एवं 17 लाख 74 हजार 326 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
डॉ शर्मा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत बुधवार को मध्याह्न प्रदेश ने 2 करोड़ वैक्सीनेशन के आंकड़े को छू लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन करीब 7 लाख वैक्सीन लगाने की क्षमता विकसित कर ली गई है। वैक्सीन डोजेज प्राप्त होने के साथ ही लगातार वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया प्रदेश में वैक्सीन का वेस्टेज मात्र 0.8 प्रतिशत एवं इसे शून्य करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे है।
ब्यावर नगर परिषद के पार्षद कुलदीप बोहरा ने किया एसीबी न्यायालय में सरेंडर।
गत दिनों पार्षद के दो दलालों को किया था रिश्वत लेते गिरफ्तार।
एसीबी आरोपी पार्षद से करेगी पूछताछ।
पेट्रोलियम मंत्री से मुलाकात कर कैलाश चौधरी ने की रिफाइनरी में स्थानीय रोजगार और सीएचआर फंड से विकास कार्यों की मांग
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने दिल्ली में केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी से मुलाकात के दौरान संसदीय क्षेत्र बाड़मेर में निर्माणाधीन रिफ़ाइनरी और तेल व गैस क्षेत्र में कार्यरत कम्पनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग
दिल्ली/जयपुर/बाड़मेर-जैसलमेर
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने बुधवार को दिल्ली में केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी से मुलाकात की। इस दौरान कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से संसदीय क्षेत्र बाड़मेर में निर्माणाधीन रिफ़ाइनरी और तेल व गैस क्षेत्र में कार्यरत कम्पनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही कैलाश चौधरी ने रिफाइनरी क्षेत्र में एचपीसीएल द्वारा सीएसआर फंड के तहत अस्पताल और विद्यालयों के जल्द निर्माण करने को लेकर भी अनुरोध किया।
इस दौरान कैलाश चौधरी ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने की बात कही। कैलाश चौधरी ने धर्मेंद्र प्रधान को बताया कि कोविड-19 के बाद लगातार लोकडाउन लगते रहने से युवाओं में बेरोजगारी बढ़ी है। ऐसी स्थिति में सबसे पहले रोजगार पर स्थानीय लोगों का हक है, जबकि कंपनियां बाहरी लोगों को रोजगार दे रही है और स्थानीय युवक बेरोजगार बैठे हैं। उनको प्राथमिकता के आधार पर और उनकी योग्यता के अनुसार काम दिया जाए ,जो उनका हक है। धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वासन दिया कि स्थानीय लोगों रोजगार दिलाने को लेकर प्रयास किया जाएगा।
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बताया कि संसदीय क्षेत्र में जिस तरह से स्वास्थ्य सेवाओं और संसाधनों की मांग है और कोरोना महामारी के दौरान जैसी आवश्यकता महसूस की गई, उसके अनुपात में आपूर्ति का अभाव है। इन कमियों और अभावों को देखते हुए यह लग रहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए रिफाइनरी व अन्य प्लांट्स में काम कर रही एचपीसीएल सहित बड़ी कम्पनियों के सीएचआर फंड में ज्यादा पारदर्शिता और सख्ती बढ़ाई जाए। देश इन दिनों महामारी से जूझ रहा है, इस समस्या से निपटने के लिए मजबूत हेल्थ केयर सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों के निर्माण में भी इन कम्पनियों के सीएचआर फंड से बड़ी सहायता मिल सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री @VasundharaBJP की पुत्रवधू की तबीयत नासाज
दिल्ली के अस्पताल में भर्ती निहारिका राजे,जानकार सूत्रों के अनुसार अप्रैल से बीमार चल रहीं निहारिका,कुछ दिन पहले तबीयत में हुआ था सुधार,...लेकिन एक बार फिर तबीयत खराब होने के बाद कराया गया भर्ती ।
जयपुर से खबर
परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ले रहे बैठक
निजी बस ऑपरेटरों के साथ सचिवालय में बैठक जारी,लॉकडाउन की अवधि में बसों के टैक्स को माफ करने को लेकर बैठक,परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी भी बैठक में मौजूद।
सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को
‘‘ योग के साथ रहो, घर पर रहो ’’ होगी थीम
कोविड-19 परिस्थितियों के मद्देनजर घर पर करवाया जाएगा योगाभ्यास
बाड़मेर, 16 जून। सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को ‘‘योग के साथ रहो, घर पर रहो’’ थीम पर घर पर योगाभ्यास करवाया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभागीय अधिकारियों को जिला, ब्लॉक/उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त गणमान्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होनें आयुष मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाईट पर उपलब्ध विस्तृत दिशा-निर्देशों का आमजन में अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने को कहा। साथ ही उन्होनें वर्तमान कोविड-19 परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का सोशल मिडिया, डिजिटल वर्चुअल एवं इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्मस पर प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होनें विभागीय अधिकारियों को मुख्य सचिव राजस्थान सरकार एवं शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग जयपुर के नवीन दिशा-निर्देशों अनुसार आमजन की घरों से ही अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 में भागीदारी एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
चूरू से खबर
बीकानेर आईजी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए *विशेष अभियान 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत चूरू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है
डीएसटी के सहयोग से सदर थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान 25 लाख रुपये की अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी बिना नंबरी कार से इस अवैध अफीम की चित्तौड़गढ़ से पंजाब सप्लाई देने जा रहे थे |
सवाई माधोपुर से खबर
एसीबी ने बुधवार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए सीजीएसटी निरीक्षक वरुण जैन को गिरफ्तार किया है
एसीबी की जांच में सीजीएसटी अधीक्षक गोविंद पराशर की भी भूमिका संदिग्ध मिली है
फिलहाल, पूरे मामले की एसीबी जांच कर रही हैं |
बाड़मेर से खबर
जालोर ACB की बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई,
धनाउ पटवारी गिरीश कुमार हुआ ट्रैप
5 हजार रुपये लेते हुआ ट्रेप
ACB DIG विष्णुकांत के दिशा निर्देशन में हुई कार्यवाही
भरतपुर-- दिल्ली पुलिस की गांव गावड़ी में दबिश,दबिश के दौरान ग्रामीणों ने किया पुलिस का विरोध,दिल्ली पुलिस एक ठग बदमाश को पकड़ कर ले गई अपने साथ,दिल्ली में मोबाइल शोरूम से मोबाइल चोरी के आरोपियों को पकड़ने आई थी दिल्ली पुलिस,दिल्ली साउथ वेस्ट की पुलिस ने जुरहरा पुलिस के साथ दी थी दबिश,जुरहरा राजवीर सिंह चौधरी ने दी जानकारी।
बाड़मेर से खबर
गुड़ामालानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
अवैध शराब से भरा ट्रक किया बरामद,
मुखबिर की इतला पर गुड़ामालानी मेगा हाइवे पर की कार्रवाई,
पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार,
पुलिस ट्रक चालक से कर रही पूछताछ
Update-:राममन्दिर पर सामना में लिखे लेख पर मुम्बई में शिवसेना भवन के सामने भाजपा का उग्र प्रदर्शन,शिवसेना कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता आपस मे भिड़े
फलोदी जेल से फरार कैदीयों में से 02 कैदी गिरफ्तार, चाखू में बरामद 920 किलोग्राम डोडापोस्त तस्करी के है मुख्य सरगना
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि दिनांक 05 अप्रैल 2021 को जिला जोधपुर के फलोदी कस्बे के उपकारागृह से फरार हुये 16 कैदीयों मे से 02 फरार मुलजिमान कैदी शिवप्रताप गोदारा विश्नोई व श्रवणराम सियाग विश्नोई जो कि मादक पदार्थो व हथियार तस्करी के मुख्य अभियुक्त में सजा काट रहे थे उनको पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इन तस्करों द्वारा कल दिनांक 15.06.2021 को पकड़े थाना चाखू में पकड़ा गया अवैध डोडापोस्त से भरा ट्रक में मुख्य मुलजिम है।
घटना का विवरण
दिनांक 05.04.2021 को उपकारागृह फलोदी से 16 कैदी फरार होने की सूचना श्री नबीबक्स पुत्र स्व॰ श्री नुरखां मुख्य प्रहरी द्वारा पुलिस थाना फलोदी पर दी गयी, कि 16 कैदीयों द्वारा जेल प्रहरियों पर सब्जी व मिर्ची फैकते हुये, दरवाजा खोल कर भाग गये। इस घटना पर पुलिस थाना फलोदी में मुकदमा नम्बर 135/2021 जुर्म धारा 224, 332, 353, 147, 225, 120बी भादस. में दर्ज होकर अनुसंधान प्रारम्भ किया। जिसमें 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में पेश की जा चुकी है।
कार्यवाही पुलिस
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल द्वारा अपने निकट सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों द्वारा वृताधिकारी फलोदी श्री पारस सोनी के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री सुरेश चौधरी नि.पु. व थानाधिकारी फलोदी श्री राकेश ख्यालिया नि.पु. द्वारा फरार मुलजिमानों के सम्बन्ध में आसूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सम्पूर्ण डाटाबैस तैयार कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
आज दिनांक 15 जून 2021 को जिला स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण व थानाधिकारी फलोदी को आसूचना मिली की फरार मुलजिम शिवप्रताप गोदारा पुत्र बगडूराम विश्नोई निवासी सरणायत थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर व श्रवणराम पुत्र सुखराम सियाग विश्नोई निवासी एकलखोरी थाना औसियां जोधपुर जो कि अपने छुपाव के लिये बाड़मेर के पंचपदरा, बालोतरा, जैसलमेर के नाचना के साथ जोधपुर ग्रामीण के भोजासर, जाम्बा व बाप हल्का क्षेत्र में रेतीले टीलों में अपनी लोकेशन बदल बदल कर रह रहे है। इस सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार उनका पीछा कर आसूचना के आधार पर निगरानी रखी जाकर उनको पकड़ने के लिये अलग-अलग टीमें गठित की गयी जो कि जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री सुरेश चौधरी नि.पु., थानाधिकारी फलोदी श्री राकेश ख्यालिया नि.पु., श्री देवेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी शेरगढ़, श्री प्रदीप डागा नि.पु. थानाधिकारी पचपदरा, श्री नेमाराम थानाधिकारी मतौड़ा, श्री दीपसिंह थानाधिकारी बालेसर द्वारा विभिन्न स्थानों पर आसूचना, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विभिन्न स्थानों पर दबिंश दी गयी इसी के आधार पर आज बाड़मेर के बालोतरा थाना हल्का क्षेत्र में दस्तयाब कर गिरफतार किया।
उक्त फरार मुलजिमानों द्वारा दिनांक 05 अप्रैल 2021 से फरार होने के बाद लगातार नाचना, नोख, बीकानेर के बज्जु व बाप, जाम्बा, भोजासर व बाड़मेर के बालोतरा, पचपदरा थाना क्षेत्र में अपनी विभिन्न जगहो पर अलग-अलग रूप बदल कर विभिन्न नहरी क्षेत्र के मुरब्बों जिसके नजदीक टीले हो उसके आस-पास रहते थे ताकि टीले पर से दूर से पुलिस के आने की गतिविधियांे की सूचना उनको मिल सके, इसके अलावा ये मुलजिम लगातार स्थानीय तस्करों के साथ लगातार डोडा पोस्त तस्करी मेें लिप्त थे। लेकिन पुलिस टीम द्वारा आसूचना के आधार पर विभिन्न कच्चे रास्तों, थार के टीलों व इनके द्वारा रूके हुये खेतों की पहचान करने पर इनके पीछे-पीछे लगातार पीछा किया गया, टीम के द्वारा लगातार 05 दिन-रात तक इन मुलजिमानों का पीछा किया गया परन्तु उक्त मुलजिमानों ने लगातार हर एक दिन में अपनी लोकेशन बदलने के कारण पकड़ने में काफी समस्या रही फिर भी टीम द्वारा इन फरार मुलजिमानों को पकड़ने के लिये *दिनांक 13 जून 2021 को सुवालिया फांटा थाना शेरगढ़ के पास पुलिस टीम द्वारा नाकांबदी की गयी लेकिन उक्त फरार कैदी मुलजिमानों द्वारा पुलिस नाकांबदी तोड़कर फरार हो गये, जिसमें इन मुलजिमानों का वाहन फॉरर्चुनर क्षतिग्रस्त हो गयी थी, उक्त वाहन को तैयार करवाने के लिये बालोतरा में स्थित गैराज में ले गये। लेकिन पुलिस टीम को प्राप्त आसूचना के आधार पर भेष बदल कर बालोतरा में वहॉं गैराज के आस-पास रूके रहकर लगातार निगरानी करते रहे। लेकिन मुलजिमान को इनकी भनक लगने से वह अपने स्वयं को पुलिस पकड़ से दूर रखने हेतु बालोतरा के निजी अस्पताल ‘‘विश्नोई अस्पताल’’ में भी मरीज बनकर आईसीयू में भर्ती होकर छुपने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम द्वारा सजगता से उसकी तलाश कर ली तथा विश्नोई अस्पताल के डाक्टर से कड़ाई से पूछताछ करने पर मुलजिमानों के बारें में जानकारी दे दी, जिस पर पुलिस द्वारा बालोतरा में निजी अस्तपाल से इन मुलजिमानों को दस्यताब किया जाकर गिरफ्तार किया। इन अपराधियों द्वारा जेल से फरार होने के बाद इनके विभिन्न मामलों के 02 मुकदमें पंजिबद्व किये जा चुके है जो जैर अनुसंधान है। इन तस्करों द्वारा दिनांक 14.06.2021 की रात्री को थाना चाखू में पकड़े गये अवैध डोडा पोस्त ट्रक की तस्करी के मुख्य मुलजिम है इन फरार कैदी तस्करों द्वारा अपनी पीकअप जोे बिना नम्बरी के रूप डोडा पोस्त तस्करी में प्रयुक्त कर रहे थे, इस पीकअप वाहन को पुलिस ने डोडा पोस्त के साथ दस्तयाब किया था, लेकिन उक्त फरार कैदी रात्री में में भागने में सफल रहे थे। मौके पर बरामद वाहनों में से बिना नम्बरी पीकअप वाहन गिरफ्तार अभियुक्त शिवप्रताप गोदारा विश्नोई के नाम पंजिबद्व है। अब तक जिला जोधपुर ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा कुल फरार 16 कैदियों मे से 10 कैदियों को व 03 सहयोगियों को दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।
विवरण गिरफ्तार मुलजिम
1. शिवप्रताप पुत्र बगडूराम गोदारा विश्नोई निवासी सरणायत थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर
2. श्रवणराम पुत्र सुखराम सियाग विश्नोई निवासी एकलखोरी थाना औसियां जोधपुर
पुरूस्कृत गठित टीम
उक्त मुलजिमानों को गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले *जिला स्पेशल टीम प्रभारी सर्व श्री सुरेश चौधरी नि.पु., राकेश ख्यालिया नि.पु., देवेन्द्रसिंह नि.पु.़, प्रदीप डागा नि.पु., नेमाराम उ.नि., दीपसिंह उ.नि., जिला स्पेशल टीम के अमानाराम सउनि., श्रवणकुमार, चिमनाराम, देवाराम विश्नोई, मोहनराम, भवानी चौधरी, गोपाल, मदनमीणा के साथ थाना जाब्ता श्रवण जाखड़, रमेश कुमार, गोपीकिशनसिंह, अचलाराम, ओमाराम, सुभाष, डुंगरसिंह, देवीलाल, नारायणसिंह, दिनेश, प्रभुराम, महिपाल, किशोर, सहीराम, राकेश को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
सिरोही रामेश्वर मंदिर (कुटिया) सिन्दरथ नदी पर
केमिकल टैंकर ब्लास्ट हो गया है आज सुबह 5 बजे
जयपुर से खबर
चौमूं आबकारी थाने में एसीबी की कार्रवाई
चौमु आबकारी थाने में एसीबी कार्रवाई,
हैड कांस्टेबल और प्रहराधिकारी ट्रैप,
3100 की रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार।
काली पीली आंधी के बवंडर ने जनजीवन को किया अस्त व्यस्त
पाक बॉर्डर से उठे बवंडर ने जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, फलोदी ,
बाप व अन्य क्षेत्रो को किया प्रभावित ।
सिरोही से खबर
केमिकल से भरे टैंकर के पलटने से लगी आग
टैंकर में आग लगने से टैंकर चालक जिंदा जला,
विधायक संयम लोढा ने ली घटना की जानकारी ,
SDM हंसमुख कुमार से फोन पर ली जानकारी।
जयपुर से खबर
बिजली कंपनियों में प्रमोशन प्रक्रिया शुरू
RVPNL ने मांगा कार्मिकों का डाटा,
कार्मिक विभाग के अधिकारियों से मांगा 7 साल का रिकॉर्ड,
शिक्षा, सम्पत्ति, कार्य व्यवहार सहित मांगी अन्य जानकारियां,
3 दिन में सभी कार्मिकों की जानकारी देने के निर्देश।
जयपुर से खबर
GST चोरी के आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज,
ऋषिराज स्वामी और हरीश कुमार जैन की जमानत नामंजूर,
फर्जी फर्मों और दस्तावेजों से उठाया 33 करोड़ रुपये का अवैध ITC ,
अपर शेशन न्यायाधीश गीता चौधरी ने सुनाया फैसला,
SGST की और से SPP बी एल ताखर ने की पैरवी।
आज का प्रेरक प्रसङ्ग
!! बेईमान दूधवाला !!
-------------------------------------------
एक गाँव में एक दूधवाला रहता है. उसके पास 4 गायें थी,
जिनका दूध निकाल कर वह शहर जाकर बेचा करता था.
शहर जाने के लिए दूधवाले को गाँव की नदी पार करनी पड़ती थी.
वह नाव से नदी पार कर शहर जाता था और अपने ग्राहकों
को दूध बेचकर नाव से ही वापस गाँव आ जाता था.
दूधवाला एक बेईमान व्यक्ति था. नदी पार करते समय वह रोज़
दूध में नदी का पानी मिला देता और पानी मिला दूध अपने ग्राहकों
को बेचा करता था. इस तरह वह बहुत मुनाफ़ा कमाया करता था।
एक दिन ग्राहकों से दूध के पैसे इकठ्ठे कर दूधवाला शहर के
बाज़ार चला गया. कुछ ही दिनों में उसके बेटे का विवाह था.
उसने बाज़ार से ढेर सारे कीमती कपड़े,
गहनें और आवश्यक सामग्रियाँ ख़रीदी.
ख़रीददारी करते-करते उसे शाम हो गई.
शाम को सारा सामान लेकर वह गाँव लौटने के लिए नाव से
नदी पार करने लगा. नाव में लदे सामान का भार अधिक था,
जिसे नाव झेल नहीं पाई और असंतुलित होकर पलट गई.
दूधवाले ने जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली।
किंतु कीमती सामानों को नहीं बचा पाया.
सारा सामान नदी की तेज धार में बह गया.
कीमती सामान से हाथ धो देने के बाद दूधवाला दु:खी हो गया
और नदी किनारे बैठकर जोर-जोर से विलाप करने लगा.
तभी नदी से एक आवाज़ आई, “रोते क्यों हो भाई?
तुमने वही गंवाया है, जो धोखा देकर कमाया था.
दूध में पानी मिलाकर जो तुमने कमाया,
वो पानी में ही चला गया. अब रोना बंद करो.
ये तुम्हारी बेईमानी का फ़ल था.”
-: सीख :-
अपने काम में सदा ईमानदारी रखे.
बेईमानी से कमाया हुआ धन कभी नहीं टिकता।
12 . न्यूज टिवी देखे3. पाक बॉर्डर से उठा बवंडर । यहॉ क्लिक करे4. मौसम खबर >>> यहॉ क्लिक करें5घर की छत पर बङी बङी दरारे हो तो क्यां करें ? यहॉ क्लिक करे
जयपुर । 16 जून 2021. पुलिस मुख्यालय से खबर । मुरालीलाल गुप्ता की हुई पदोन्नति, DGP के निजी सचिव बने गुप्ता, 2009 से DGP सेल में कार्यरत हैं गुप्ता।
जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक
कोरोनाकाल में बाल श्रम की रोकथाम के लिए पुख्ता हो प्रबंध
बाडमेर, 16 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होने कोरोना काल में बाल श्रम की रोकथाम के लिए आपसी समन्वय के साथ पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है और अब जबकि धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ हो रही है ऐसे में बाल श्रम की रोकथाम को सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि कमजोर आर्थिक स्थिति एवं कोरोना से प्रभावित परिवारों के बच्चों को सामाजिक सुरक्षा योजना एवं कोरोना बाल कल्याण पैकेज से लाभान्वित करने के त्वरित प्रयास किए जाएं। इस दौरान जिले में गैर पंजीकृत संस्थाओं, बाल कल्याण समिति में लम्बित प्रकरणों, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं शिशुगृह में आवासीय बालकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति, बाल श्रम, गरीब बच्चों को विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्रों से जोडने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तार के साथ विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर कलक्टर बन्धु ने चाईल्ड लाईन एवं बाल कल्याण समिति को आपसी समन्वय के साथ बाल श्रम की रोकथाम के लिए निर्देशित किया। उन्होंने राजकीय सम्प्रेषण गृह एवं शिशु गृह को पृथक संचलित करने एवं बालिकाओं के लिए भी नई इकाई के प्रस्ताव बनाने को कहा। इसके अलावा किशोर गृह में आवासित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए एक अध्यापक के प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिए।
वहीं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष चेतन राम सारण ने जिले में होटलों व ढाबों में बाल श्रम की रोकथाम एवं बाल श्रम के परिवारों को आर्थिक सम्बल मुहैया करने की आवश्यकता जताई। उन्होने बताया कि समिति को अब तक 36 प्रकरण दर्ज हुए है जिनमे से 30 निस्तारित कर दिए गए हैं।
बैठक में राजकीय सम्प्रेषण एवं बाल गृह के सहायक निदेशक अश्विनी शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, श्रम निरीक्षक रामचन्द्र गढ़वीर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
बाड़मेर से खबर
गुड़ामालानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
अवैध शराब से भरा ट्रक किया बरामद,
मुखबिर की इतला पर गुड़ामालानी मेगा हाइवे पर की कार्रवाई,
पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार,
पुलिस ट्रक चालक से कर रही पूछताछ
रेवेन्यू बोर्ड अजमेर के रिश्वत के आरोपी दो RAS 3 वर्ष के लिए सस्पेंड
RAS बीएल मेहरड़ा और सुनील कुमार शर्मा सस्पेंड,पूर्व में कार्मिक (क-3/जांच) विभाग ने किया था सस्पेंड, सस्पेंड ऑफिसर 6 महीने में बहाल हो जाता है,लेकिन अब (कार्मिक- शिकायत) विभाग ने सस्पेंड किया है।अब दोनों अफसर 3 वर्ष से पहले बहाल नहीं हो सकते, ACB ने रेवेन्यू बोर्ड अजमेर के दोनों को रिश्वतखोरी के आरोप में अरेस्ट किया था
आपदा में मिलेगी बड़ी राहत
17 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 2424 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण
बाड़मेर, 16 जून। जिले की शिव, रामसर, चौहटन एवं गडरारोड तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 17 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाएंगे।
जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2077 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए शिव, रामसर, चौहटन तथा गडरारोड तहसील क्षेत्रों में कुल 17 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 1866 बड़े एवं 558 छोटे पशुओं सहित कुल 2424 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में ग्राम सवाईपुरा, जालीला, जुणेजों की ढाणी, स्वरूप नगर, शिव एवं गॅूगा, रामसर तहसील क्षेत्र में चाडवा तख्ताबाद एवं सियाई, चौहटन तहसील क्षेत्र में ग्राम आरबी की गफन तथा गडरारोड़ तहसील क्षेत्र में ग्राम बिकूसी, पांचला, खड़ीन, बन्धड़ा, कुण्डल उर्फ गोधनली, ताणूमानजी एवं अली की बस्ती में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
बुरी आदतों को शुरुआत में ही त्याग देना हितकर है !!
👁❗👁
एक अमीर आदमी अपने बेटे की किसी बुरी आदत से बहुत परेशान था. वह जब भी बेटे से आदत छोड़ने को कहते तो एक ही जवाब मिलता , ” अभी मैं इतना छोटा हूँ..धीरे-धीरे ये आदत छोड़ दूंगा ! ” पर वह कभी भी आदत छोड़ने का प्रयास नहीं करता।
उन्ही दिनों एक महात्मा गाँव में पधारे हुए थे, जब आदमी को उनकी ख्याति के बारे में पता चला तो वह तुरंत उनके पास पहुँचा और अपनी समस्या बताने लगा. महात्मा जी ने उसकी बात सुनी और कहा , ” ठीक है , आप अपने बेटे को कल सुबह बागीचे में लेकर आइये, वहीँ मैं आपको उपाय बताऊंगा।“
अगले दिन सुबह पिता-पुत्र बागीचे में पहुंचे।
महात्मा जी बेटे से बोले , ” आइये हम दोनों बागीचे की सैर करते हैं.” , और वो धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगे।
चलते-चलते ही महात्मा जी अचानक रुके और बेटे से कहा, ” क्या तुम इस छोटे से पौधे को उखाड़ सकते हो ?”
” जी हाँ, इसमें कौन सी बड़ी बात है .”, और ऐसा कहते हुए बेटे ने आसानी से पौधे को उखाड़ दिया।
फिर वे आगे बढ़ गए और थोड़ी देर बाद महात्मा जी ने थोड़े बड़े पौधे की तरफ इशारा करते हुए कहा, ” क्या तुम इसे भी उखाड़ सकते हो?”
बेटे को तो मानो इन सब में कितना मजा आ रहा हो, वह तुरंत पौधा उखाड़ने में लग गया. इस बार उसे थोड़ी मेहनत लगी पर काफी प्रयत्न के बाद उसने इसे भी उखाड़ दिया .
वे फिर आगे बढ़ गए और कुछ देर बाद पुनः महात्मा जी ने एक गुडहल के पेड़ की तरफ इशारा करते हुए बेटे से इसे उखाड़ने के लिए कहा।
बेटे ने पेड़ का ताना पकड़ा और उसे जोर-जोर से खींचने लगा. पर पेड़ तो हिलने का भी नाम नहीं ले रहा था. जब बहुत प्रयास करने के बाद भी पेड़ टस से मस नहीं हुआ तो बेटा बोला , ” अरे ! ये तो बहुत मजबूत है इसे उखाड़ना असंभव है। ”
महात्मा जी ने उसे प्यार से समझाते हुए कहा , ” बेटा, ठीक ऐसा ही बुरी आदतों के साथ होता है , जब वे नयी होती हैं तो उन्हें छोड़ना आसान होता है, पर वे जैसे जैसे पुरानी होती जाती हैं इन्हें छोड़ना मुशिकल होता जाता है। ”
बेटा उनकी बात समझ गया और उसने मन ही मन आज से ही आदत छोड़ने का निश्चय किया।
विशेष समाचार
1. 75 दिन बाद सबसे कम 60,471 मामले हुए दर्ज, बीते 24 घंटे में 2726 मरीजों की गई जान, 1.07 हजार ठीक
2. कोरोना टीका के साइड इफ़ेक्ट से पहली मौत की बात सरकार ने मानी- रिपोर्ट में दावा
3. वैक्सीन की कीमत को लेकर भारत बायोटेक बोला- 150 रुपए में आपूर्ति करना लंबे समय तक संभव नहीं
4. राम मंदिर जन्मभूमि ट्रस्ट ने फिर कहा सारे आरोप झूठे, एक-एक पॉइंट में दिए जवाब
5. सभी लेनदेन बैंक टू बैंक हुए हैं और टैक्स में कोई चोरी नहीं की गई है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि आरोप लगाने वालों ने आरोप से पहले ट्रस्ट के पदाधिकारियों से तथ्यों की जानकारी नहीं ली। उन्होंने समाज को भ्रमित किया है। भ्रमित न हों और मंदिर समय सीमा में पूरा करने में सहयोग करें: चंपत राय
6. राहुल गांधी, उनका परिवार और विपक्ष हमेशा राममंदिर के बनने में रोड़ा बनते रहे हैं। राम मंदिर के लिए अगर कोई पड़ोस की जमीन 10 गुने दाम पर भी दे तो मैं नहीं मानता कि कोई ट्रस्ट या समाज उसे छोड़ेगा: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
7. गलवां संघर्ष की बरसी: सोनिया गांधी ने कहा- घटना को लेकर अब तक स्पष्टता नहीं, देश को भरोसे में ले सरकार
8. चीन को आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका, गलवान घाटी हिंसा के बाद 43 फीसदी लोगों ने नहीं खरीदा चाइनीज सामान
9. यूपी: 21 जून से रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक रहेगा कर्फ्यू, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट व मॉल
10. कुणल घोष बोले- टीएमसी में वापस लौटना चाहते हैं बीजेपी के सात विधायक और तीन सांसद, ममता बनर्जी लेंगी फैसला
11. पंजाब: अमरिंदर सिंह के घर के बाहर बादल का प्रदर्शन, कोरोना काल में उमड़ी भारी भीड़, हिरासत में SAD सुप्रीमो
12. बड़ी टूट की कगार पर बहुजन समाज पार्टी, मायावती को अखिलेश यादव फिर देंगे झटका, अखिलेश यादव से मिले बसपा के बागी विधायक, साइकिल पर चढ़ने के कयास तेज
13. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के घर पर हमला, नेम प्लेट पर पोती कालिख
14. एंटीलिया केस में NIA ने मुंबई से 2 को किया गिरफ्तार, अंबानी की सुरक्षा में चूक का है मामला
15. राजस्थान: आजादी के बाद भी 700 से अधिक गांव अंधेरे में, नहीं पहुंची बिजली
16. कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने बढ़ाई दुनिया की परेशानी, ब्रिटेन सहित कई देशों में लौटी पाबंदियां
17. Weather Report: पंजाब व हरियाणा में बारिश की भविष्यवाणी, केरल में रेड अलर्ट जारी
18. Stock Market: लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी उच्चतम स्तर पर ।
जयपुर - प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला जारी।
31 नगर निकायों में 166 पार्षदों को किया मनोनीत।
स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए मनोनयन आदेश।
जयपुर। रीट परीक्षा 26 सितंबर को होगी
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दी जानकारी,
कहा- रीट परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएँगे। बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा।
श्रीगंगानगर से खबर
बिक रहा देश का सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल!
पेट्रोल 26 पैसे तो डीजल 14 पैसे हुआ महंगा,जून महीने में 9वीं बार बढ़े तेल के दाम,श्रीगंगानगर में पेट्रोल 107.53 तो डीजल हुआ 100.51,प्रीमियम पेट्रोल 111.07 तो प्रीमियम डीजल के दाम पहुंचे 104.17 पर ।
बाड़मेर से खबर
10 लाख रुपए की लूट की वारदात की कहानी रचने वाले एक युवक व दो युवतियों को सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंगलवार रात युवक तगाराम ने 10 लाख की लूट की सदर पुलिस को दी थी सूचना
आरोपी तगाराम को उसके भाई बाबूराम ने जीरे की फसल बेचने के बाद भेजे थे 10 लाख रुपये
ब्लैकमेल कर रही युवतियों के चुंगल में फंसकर आरोपी ने 10 लाख रुपये उन्हें देने के बाद रची थी इस प्रकार की कहानी
जांच करने गई पुलिस को तथाकथित पीड़ित लगा सदिंग्ध, मामले की गम्भीरता से पूछताछ करने पर वारदात की झूठी कहानी रचना स्वीकारा
पुलिस ने 10 लाख रुपए जब्त तीनो को किया गिरफ्तार, आगे की जांच शुरू
टीकाकरण के संबंध में कार्यशाला आयोजित
कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम को त्वरित टीकाकरण की हिदायत
वैक्सीन वेस्टेज रेट जीरो करें-लोक बधु
बाड़मेर, 16 जून। रूटीन इम्युनाईजेशन एवं कोरोना टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को ब्लॉक सीएमएचओ एवं चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सकों एवं चिकित्साकार्मिकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए जिले में बेहतर कोविड प्रबंधन के संबंध में क्रियाशील रहने को कहा। उन्होनें ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों से कोविड प्रबंधन, टीकाकरण एवं संभावित तीसरी कोविड लहर की पूर्व तैयारियों के बारे में समीक्षा की।
उन्होनें कहा कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट्स, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, मानव संसाधन सहित पर्याप्त आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि ब्लॉक स्तर पर कोविड प्रबंधन के लिए आवश्यक उपकरणों के रख रखाव एवं संधारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होनें कहा कि कोरोना के टीकाकरण में प्रगति के लिए आमजन में जागरूकता लाई जाए।
कलक्टर बंधु ने टीकाकरण की जिला स्तरीय प्रगति की औसत से कम प्रगति वाले ब्लॉकों के चिकित्सा अधिकारियो को विशेष प्रयास कर टीकाकरण में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण दिवस 27 जून की क्रियान्विति के लिए ब्लॉक स्तर तक प्रभावी कार्ययोजना बनाकर निर्धारित आयुवर्ग के बालकों को पोलियो की दवा पिलाई जाए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बालकों के स्वस्थ विकास में टीकाकरण का विशेष महत्व है। उन्होनें कहा कि संचालित किए जा रहे रेगुलर इम्युनाइजेशन प्रोग्राम्स के तहत लगने वाले टीकों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए तथा बालकों के टीकाकरण से विभिन्न बिमारियों से बचाव के बारे में जानकारी भी दी जाए। उन्होनें कहा कि 0-5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाने हेतु टीमों का गठन कर घर-घर सर्वे किया जाए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई ने उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को क्रियाशील रहते हुए टीकाकरण को सफल बनाने को कहा।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी. दीपन, आरसीएचओ डॉ. प्रीतमोहिन्दर ंिसह, डॉ. पंकज सुथार, डॉ. सताराम सहित ब्लॉक-सीएमएचओ एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन डब्ल्यूएचओ फिल्ड मोनिटर कमलेश चौधरी एवं जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने किया।
Sign up to receive our newsletter in your inbox every day!
वेब मीडिया न्यूज पोर्टल - किसान मित्र इण्डिया पर डेली समाचार पढे व देखें
मौसम खबर ( दक्षिण - पश्चिम मॉनसून अपडेट
दक्षिण - पश्चिम मॉनसून समय से पहले पहुंचेगा । अब मॉनसून , केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आन्द्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा व महाराष्ट्र, गुजरात, उङिसा, बिहार, झारखण्ड, मध्यप्रदेश व उतरप्रदेश के क्षेत्रो में बारीष का दौर मॉनसून के प्रभाव से वर्षा हो रही हैं दो तीन दिनों में राजस्थान में दस्तक दे देगा । फिलहाल पश्चिमी राजस्थान में 15 जून से 121 जून तक बारीष होने का अनुमान हैं अगले सप्ताह 15 से 21 जून को हल्की से तेज तथा 16 जून शाम से व 19 जून को तेज बारीष की सम्भावना हैं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाङमेर, बीकानेर, फलोदी, बाप के क्षेत्रो में बारीष संभव हैं दक्षिण, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, उङिसा, बिहार, बंगाल, सिक्किम, झारखण्ड, उतराखणड, हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर में कुछ क्षेत्रो में तेज व कुछ भागो में हल्की बारीष होने का पूर्वानुमान हैं ।
असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालेणड के क्षेत्रो में कईं भारी तो कई मध्यम बारीष का अनुमान हैं । निचे दिये गये विडियों को देखें ।
मौसम विभाग ।
🙏 सियाराम विश्नोई जाम्बा
राष्ट्रीय संरक्षक
भारतीय किसान मित्र संघ
एवम्
सम्पादक : वेब मीडिया न्यूज पोर्टल ( किसान मित्र इण्डिया )
वरिष्ठ पत्रकार व वेब न्यूज सहयोगकर्ता : कविकान्त खत्री पं.स. बाप
Connect with Us



























0 تعليقات