पोकरण से खबर
अमेरिका में 'हंता' वायरस की एंट्री
घर की सफाई कर रही थी महिला आई चूहों के संपर्क में,मिशिगन राज्य में महिला में पाए गए लक्षण,महिला को अस्पताल में गंभीर हालत में कराया भर्ती,मिशिगन राज्य के वाश्टेनॉव काउंटी में मामला सामने आया।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के प्रारूप को मंजूरी:
पात्र कृषि उपभोक्ताओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए अनुदान मिलेगा
किसान मित्र ऊर्जा योजना क्यां हैं ?
जयपुर 09 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर प्रतिमाह एक हजार रूपए और अधिकतम 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष अनुदान दिया जाएगा। इससे प्रतिवर्ष एक हजार 450 करोड़ रूपये का वित्तीय भार आएगा।
किसानों के लिये इस योजना को मई से लागु किया ।
किसानो को विद्युत बिल में अनुदान दिया जायेगा ।
बजट वर्ष 2021-22 की ग्रामीण उपभोक्ता श्रणी में लिया ।
पंजाब कांग्रेस अंतर्कलह पर बड़ी खबर
पोकरण से खबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह का बयान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का निर्णय, कर्मचारियों को बीमा पॉलिसी पर बोनस देने का फैसला, कर्मचारियों की बीमा पॉलिसियों पर वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 के लिए बोनस का निर्णय, गहलोत ने इसके लिए एक्चुअरी मूल्यांकन की रिपोर्ट को किया स्वीकार।
जयपुर से खबर
Editor Picks
जयपुर से खबर
केंद्र सरकार का अहम फैसला
अजमेर से खबर
लोक सेवा आयोग से ख़बर
संस्कृत शिक्षा विभाग प्राध्यापक व्याकरण प्रतियोगिता परीक्षा 2018 के परिणाम जारी, पात्रता जांच के लिये 26/11 को जारी की गयी विचारित सूची, सफल अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स की लिस्ट की गई जारी, आयोग सचिव शुभम चौधरी ने दी जानकारी।
GO
लम्बे समय पर बाद कल से सड़कों पर दौड़ेगी रोड़वेज की बसें, ऑनलाइन बुकिंग शुरू..
जयपुर 9 जून ।
राजस्थान में मंगलवार से अनलॉक-2 की गाइडलाइन लागू हो गई है। इसके तहत गुरुवार से सार्वजनिक परिवहन भी शुरू हो जाएगा। इसमें रोड़वेज बसों का संचालन भी शामिल होगा। कल 10 जून से इसे लेकर मुख्यालय स्तर पर निर्णय लिया जा चुका है। इसमें निर्णय लिया गया कि रोड़वेज गुरुवार से प्रथम चरण में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 1600 बसों के साथ संचालन शुरू करेगा। सभी चीफ मैनेजर्स को अपने-अपने डिपो के रूट तय करने की छूट दी गई है।
ऑनलाइन बुकिंग शुरू
रोड़वेज की कल 10 जून से रोड़वेज की बसें चलाई जाएंगी। इन बसों की समय सारिणी देखने, भीड़भाड़ से बचने और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए यात्री बुधवार से ऑनलाइन टिकट राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in से बुक करवा सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा यात्री बस स्टैंड पर टिकट काउंटर से या बस के अंदर बैठकर परिचालक से भी टिकट ले सकेंगे। यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा।
निजी बसें भी होगी संचालित
राजस्थान में 10 जून से रोड़वेज के साथ निजी बसों का संचालन भी शुरू हो जाएगा। इसे लेकर परिवहन विभाग ने एसओपी जारी कर दी है। प्रदेश में स्टेट कैरिज और कॉन्ट्रेक्ट कैरिज की बसें 100 प्रतिशत क्षमता के साथ अपने निर्धारित रूट पर संचालित हो सकेंगी। परिवहन आयुक्त ने बताया कि निजी वाहन मालिकों को यात्रा से पूर्व और यात्रा के बाद बसों को सोडियम हाइपोक्लोराइड के सॉल्यूशन से सैनिटाइज करना होगा। संचालन के समय चालक-परिचालक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। नियमों का पालन न होने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
बीकानेर से चलेगी 47 बसे
मुख्य प्रबंधक गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार की गाईडलाइन के अनुसार बीकानेर डिपो ने भी बसों के संचालन को लेकर तैयारियां कर ली है। मारवाड़ी न्युज ग्रुप एडमिन पीराराम माचरा ने बताया कि जिसमें जयपुर, करौली, राजगढ़, नोहर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, बाड़मेर, जोधुपर, अजमेर, कोटा, बांसवाड़ा, जालोर व खाजूवाला आदि रूटों पर रोडवेज की बसे चलेगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर डिपो में भी ऑनलाईन बुकिंग शुरू कर दी गई है।
Big ब्रेकिंग न्यूज़
बाप पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अवैध शराब से भरे 485 कार्टन किए जब्त । जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये है, बाप थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई
वरिष्ठ पत्रकार व वेब न्यूज सहयोगकर्ता : कविकान्त खत्री की रिपोर्ट ।
वेब मीडिया न्यूज पोर्टल - किसान मित्र इण्डिया पर डेली समाचार पढे व देखें















0 टिप्पणियाँ