EPISODE : 15/271 दिनांक- 15- मई- 2021- शनिवार
👨👩👦👦परिवार- दिवस!!👨👩👦👦
👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
BIG BREAKING NEWS
==========================================
*1* पीएम मोदी बोले, भारत हिम्मत हारने वाला देश नहीं, हम लड़ेंगे और जीतेंगे
*2* ऑक्सीजन जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें सभी राज्य : पीएम मोदी
*3* मामले कम मौतें ज्यादा: कोरोना के देर रात तक 3.2 लाख मामले आए सामने, 3883 लोगों ने गंवाई जान
*4* WHO की चेतावनी, इस साल कोरोना महामारी बहुत ही जानलेवा होने जा रही, बच्चों को वैक्सीन लगाने के बजाय कोवैक्स को डोज दें अमीर देश
*5* स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट, देश में अबतक 18 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ
*6* केंद्र सरकार का फैसला, 16 से 31 मई तक राज्यों को निशुल्क होगी कोविड वैक्सीन की सप्लाई
*7* पिछले महीने में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलो के बीच पिछले एक सप्ताह में नए मामलों की दैनिक गिनती में गिरावट आई है। हालांकि दूसरी लहर को खत्म होने में समय लग सकता
*8* दिल्ली में घटे कोरोना के केस, 8506 नए मामलों के साथ बीते एक महीने में सबसे कम आंकड़ा आया सामने
*9* कम हुआ दूसरी लहर का कहर! महाराष्ट्र में 39923 नए केस, 695 मौतें, दिल्ली-यूपी में सुधार
*10* केजरीवाल सरकार ने ऑक्सीजन की सप्लाई कम करने को कहा, ऐसा करने वाली पहली सरकार
*11* अक्षय तृतीया : कोरोना ने हजारों से अधिक शादियों पर लगाया ब्रेक, नहीं सजीं डोलियां,, पाबंदियों की वजह से दूसरे राज्यों से नहीं आ सके दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदार
*12* श्रीनिवास पर हुई छापेमारी को कांग्रेस ने बताया ‘उत्पीड़न’, कहा - नहीं झुकेगी पार्टी, जारी रहेगी लोगों की सेवा.
*13* शहीद भगत सिंह के भतीजे का निधन, CM अमरिंदर सिंह ने जताया शोक
*14* अरब सागर से बढ़ रहा ‘तौकाते’, केरल में भारी बारिश, गुजरात में तबाही संभव, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश के आसार
*15* सावधान: धूम्रपान करने वालों में 1.5 गुना अधिक होती है गंभीर कोरोना संक्रमण की संभावना, डब्ल्यूएचओ का दावा
==========================================
सोना + २३९= ४७६७७
चांदी + ६०७= ७१०८०
____________________________________________________
जयपुर से खबर
स्व. भैरों सिंह शेखावात की पुण्यतिथि,वसुंधरा राजे,सतीश पूनिया,ओमप्रकाश माथुर, गजेंन्द्र सिंह शेखावत,गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़,कालूलाल गुर्जर, चंद्रशेखर ने किया नमन और दी श्रद्धांजली।
____________________________________________________
दिल्ली से खबर
देश में कोरोना के नए केस में आई गिरावट, 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 26 हजार केस, 24 घंटे में 3 लाख 52 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर।
____________________________________________________
जयपुर से खबर
जयपुर डिस्कॉम में कोरोना का कहर
प्रबंधन को 2 महीनों में मिली 5 कार्मिकों की मौत की अधिकृत जानकारी, सत्यनारायण मेहरा, मनोज परिहार, रामअवतार मीना, राजेश बंजारा और राकेश शाक्यवाल की कोरोना से मौत की मिली विभागीय जानकारी,26 अप्रेल से 12 मई के बीच में हुई पांचों कार्मिकों की मौत, 7 दिन में सेवा उपरांत लाभ परिजनों को देने के प्रबंधन ने दिए निर्देश ।
____________________________________________________
पाली से खबर
कॉन्स्टेबल ने हेड कॉन्स्टेबल से की मारपीट
मैस में खाना खाते समय गाली गलोच करने पर हुई मारपीट
जैतारण सीओ कर रहे मामले की जांच, सेन्दड़ा थाना क्षेत्र का मामला थानाधिकारी से मांगी पूरी रिपोर्ट, बर अस्पताल में करवाया मेडिकल
____________________________________________________
अफगानिस्तान से खबर
काबुल की एक मस्जिद में नमाज शुरू होते ही विस्फोट, 12 लोगों की मौत औऱ 15 लोग घायल।
____________________________________________________
जोधपुर से खबर
आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट
पाल लिंक रोड की है घटना, आसपास खड़े लोग बने मूक दर्शक, देव नगर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना।
____________________________________________________
जयपुर से खबर
प्रदेश के हर नागरिक के घर पहुंचेगी कोरोना दवा किट
कोविड-19 दवा किट के लिए क्रयादेश जारी, किट में शामिल दवाइयां हैं Azithromycin, Paracetamol, Levocetirizine, Zinc Sulphate & Ascorbic Acid, RMSCL ने दवा खरीद के लिए किए आदेश जारी।
___________________________________________________
मौसम खबर दिल्ली से
ओमान की तरफ़ जा रहे तौक्ते तूफ़ान ने दिशा बदल दी है।
पोकरण से खबर
बाप से खबर
महिला क्रिकेट टीम से खबर
पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से ...
😭 भावभिनी श्रद्धांजलि 😭
मौसम खबर
अरब सागर में बना तौकटे चक्रवाती तुफान से तटीय भागों पर नुकसान की सम्भावना ।
केरल तट से होते हुऐ 15 मई को कर्नाटक के तटीय भागों को प्रभावित करेगा, गोवा तथा 16 मई को महाराष्ट्र के तटीय भाग व मुम्बई के भागों को तुफान व तेज बारीष का सामना करना पङ सकता हैं
17 मई से दक्षिण गुजरात के भागो से होते हुऐ गुजरात के पश्चिमी भागों में जोरदार बारीष की सम्भावना हैं ।
18 मई के आसपास पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाङमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर व अन्य भागों पर तुफान का असर देखने को मिलेगा । इन भागों में तेज तुफान व बारीष का सामना करना पङ सकता हैं ।
19 मई के आसपास पाकिस्तान की ओर बढने की सम्भावना हैं ।
निचे दिये गये विडियों में देखे कि 14 मई से 18 मई तक किन - किन क्षेत्रो को तुफान का सामना करना पङेगा तथा किन - किन जगह से होकर तौकटे तुफान गुजरेगा ।
पूर्व में प्री मॉनसून तथा काल बैसाखी का असर सम्पूर्ण भारत पर था जिसके कारण छुटपुट क्षेत्रो को छोङ सभी जगह हल्की से तेज बारीष का दौर चल रहा था । अब इस चक्रवाती तुफान ने सम्पूर्ण भारत के केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आन्द्रप्रदेश, उङिसा, सतिषगढ, झारखणड के भागों में बारीष होने का असर दिखेगा ।
महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के भागों में तुफान का असर दो तीन दिन पूर्व ही दिखाई देना सुरु हो जायेगा । कई हल्की तो कई तेज बारीष देखने को मिलेगी ।
उतरप्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में भी तौकटे तुफान का प्रभाव रहेगा यहॉ बारीष का दौर निरन्तर रहेगा । पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल, असम, मेघालय , मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालेण्ड के भागो में पूर्व से काल बैसाखी का दौर चालु हैं यहॉ तेज बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
उतराखण्ड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर , लेह लद्दाख में भी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
नोट : प्लीज दोस्तो । किसान मित्र इण्डिया चैनल को सब्सक्राईब किजिये ... आपके एक - एक सब्सक्राईब से किसान मित्र इण्डिया को बल मिलेगा । तो आज ही निचे दी गई लिंक को क्लिक करके सब्सक्राईब किजिये ।
https://www.youtube.com/c/kisanmitraindia
____________________________________________________
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910
निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं















0 टिप्पणियाँ