EPISODE : 03/248
BIG BREAKING NEWS
छत्तीसगढ़ से खबर
लॉकडाउन में नहीं मिली शराब तो नशे के लिए पी लिया सैनिटाइजर, 2 लोगों की मौत, दो अन्य बीमार।
राजस्थान से सीएम जन्मदिन बधाई
मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 को @DrSatishPoonia की बधाई और शुभकामनाएं
गहलोत को दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं,कहा-'मैं प्रभु श्रीराम से आपके जल्द स्वस्थ होने एवं दीर्घायु की कामना करता हु।
IPL2021 में कोरोना संक्रमण
IPL2021 : IPL में कोरोना की एंट्री
कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी पॉजिटिव,कोलकाता और बेंगलुरु के बीच आज मुकाबला नहीं होगा,इस मुकाबले को करवाया जाएगा अन्य तारीख को।
सुप्रीम कोर्ट आदेश
सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सख्त आदेश: देश में अगले चार दिनों में बनाए जाए इमरजेंसी ऑक्सीजन स्टोरेज कक्ष।
Breaking
हरियाणा से खबर
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, हरियाणा में 7 दिन का लगाया गया सम्पूर्ण लॉकडाउन ।
Breaking News
NEET PG exam postponed by 4 months amid COVID pandemic
बड़ी अपडेट
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया निर्देश
कोरोना को कंट्रोल करने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर करें विचार !
पश्चिम बंगाल से खबर
5 मई को सीएम पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी, 6 मई को बंगाल में मंत्री पद की शपथ लेंगे विधायक, विमान बंदोपाध्याय होंगे विधानसभा अध्यक्ष
पोकरण से खबर
पाबू पड़िया मंदिर के महंत का निधन
कोरोना के चलते उपचार के दौरान महंत ने तोड़ा दम, महंत की मौत के बाद उपखंड क्षेत्र में शोक की लहर, कोरोना के चलते करीब 10 लोगों की हो चुकी मौत, पालिका प्रशासन मोक्ष धाम में होगा अंतिम संस्कार।
जयपुर कोरोना विस्फोट
जयपुर में कोरोना का बढ़ता आंकड़ा !, पिछले 24 घंटे में 3585 कोरोना पॉजिटिव आए सामने।
जयपुर से खबर
दवा वाले महकमे से बड़ी खबर
खुद चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया कोरोना पॉजिटिव, उनका घर का निजी स्टाफ पहले से ही था कोरोना पॉजिटिव, अब खुद के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर, इसके चलते घर से ही संभाल रहे सारा काम-काज।
मुख्य सचिव ने राज्य में ऑक्सीजन की आवश्यकता एवं उपलब्धता की समीक्षा की
ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर की डिलीवरी शीघ्र कराएं
मुख्य सचिव
जयपुर, 3 मई। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कोरोना संक्रमण से उपजी विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य में ऑक्सीजन की आवश्यकता एवं उपलब्धता की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर की डिलीवरी शीघ्र कराने के निर्देश दिए। श्री आर्य सोमवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रभारी अधिकारियों के साथ ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर, ऑक्सीजन टैंकर्स एवं ऑक्सीजन वितरण की स्थिति पर चर्चा कर रहे थे।
मुख्य सचिव श्री आर्य ने कहा कि हमें कोरोना संक्रमित मरीजों को उनकी आवश्यकता के मुताबिक हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करानी है। इसमें ऑक्सीजन की जरूरत सबसे गंभीर विषय है, जिसकी सहज उपलब्धता के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर की खरीद के लिए विभिन्न फर्मों को आदेशित कर उनसे जितना संभव हो सके उतना जल्दी डिलीवरी लें। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तर पर होने वाली खरीद और भामाशाह के सहयोग से मिल रहे ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर एवं टैंकर्स की एकीकृत एवं अपडेटेड सूची तैयार रखें।
श्री आर्य ने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर केन्द्र सरकार से समन्वय कर प्रदेश का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने का प्रयास कर रही है। साथ ही स्वयं के स्तर पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रही है। हमें वर्तमान में उपलब्ध ऑक्सीजन का उचित एवं अधिकतम उपयोग करना है। उन्होंने सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर में कोविड मरीजों को शिफ्ट करने पर जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की व्यवस्था करने तथा निजी अस्पतालों को प्रति मरीज के हिसाब से आवश्यक ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुबोध अग्रवाल ने बताया कि आगामी 15 मई तक लगभग 11 हजार ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर डिलीवर हो जाएंगे। राजस्थान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि 10 लीटर क्षमता के 450 कॉन्सनट्रेटर 7 मई तक एवं 250 कॉन्सनट्रेटर 10 मई तक मिल जाएंगे जिनकी सीधी जिलास्तर पर आपूर्ति करवाई जाएगी। राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री रोहित गुप्ता ने उपलब्ध ऑक्सीजन टैंकर्स, परिवहन एवं भावी कार्ययोजना से अवगत कराया।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री कुलदीप रांका, चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री वैभव गालरिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन, वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त श्री रवि जैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए।
जरुर पढें...
विश्व के देशों की जनसंख्या देखें :
अमेरिका :33.1 करोड़
रूस : 14.6 करोड़
जर्मनी : 8.5 करोड़
टर्की : 8.4 करोड़
यू के : 6.8 करोड़
फ्रांस : 6.5 करोड़
इटली : 6.1 करोड़
स्पेन : 4.7 करोड़
पोलैंड: 3.8 करोड़
रोमानिया : 1.9 करोड़
नीदरलैंड : 1.7 करोड़
ग्रीस : 1.7 करोड़
बेल्जियम : 1.2 करोड़
चैक रिपब्लिक : 1.1 करोड़
पुर्तगाल : 1.1 करोड़
स्वीडन : 1 करोड़
हंगरी : 1 करोड़
स्विट्जरलैंड : 0.9 करोड़
बलगेरिया : 0.7 करोड़
डेन्मार्क : 0.6 करोड़
----------------------------
कुल : 105.3 करोड़
==============
युरोप के शेष 44 छोटे छोटे देशों की जनसंख्या : 6 करोड़
105.3 करोड़ + यूरोप के छोटे देशों की 6 करोड़ + ब्राझील की जनसंख्या 21.2 करोड़ + अर्जेंटिना की 4.45 करोड़ = 136.95 करोड़
अकेले भारत की जनसंख्या 138 करोड़ है!!
अब विचार करें कोविड - 19 पर नियंन्त्रण का जितना काम संपूर्ण युरोप, अमेरिका, रूस, ब्राजील व अर्जेंटिना जैसे देश कर रहे है उतना काम अकेले भारत कर रहा है !
हँसना और टिप्पणी करना बहुत आसान काम है!
कृप्या विचार करें और इस महामारी के समय देश का मजाक ना बनाएं और ना ही बनने दे। विश्व के सम्मुख एक उदाहरण पेश करें!
मौसम विभाग : मॉनसून खबर
मौसम जानकारी : सियाराम विश्नोई जाम्बा के अनुसार ...
युरोपीय चक्रवाती तुफान का प्रभाव से प्री मॉनसून
भारत के उतरी क्षेत्र
जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के क्षेत्रो में 5 मई से 8 मई तक इस सप्ताह प्री मॉनसून वर्षा जारी रहेगी ।
भारत के उतर- पूर्वी क्षेत्र
उतराखण्ड, उतरप्रदेश, सिक्किम, दिल्ली, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, उङिसा , सतिषगढ इन राज्यों में एक दो स्थानो को छोङकर सभी क्षेत्रो में प्री मॉनसून बारीष जारी रहेगी । इस सप्ताह 5 मई से 8 मई तक कुछ क्षेत्रो में हिमपात भी होने की सम्भावना बनी हुई हैं ।
भारत के पूर्वी क्षेत्र
असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नागालेण्ड के क्षेत्रो में पूर्व की भांति बारीष जारी रहने की सम्भावना हैं इन क्षेत्रो में मध्यम से तेज बारीष के साथ हिमपात की सम्भावना बनी हुई हैं ।
भारत का मध्य क्षेत्र
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आन्द्रप्रदेश के कुछ क्षेत्रो में हल्की से मध्यम बारीष जबकि आन्द्रप्रदेश के अनेको स्थानो पर मध्यम से भारी बारीष हो सकती हैं 5 मई से 8 मई के इस सप्ताह मे प्री मॉनसून वर्षा होने की सम्भावना हैं ।
भारत का दक्षिण क्षेत्र
केरल, पुडुचेरी, कर्नाटक, तमिलनाडु व गौवा के क्षेत्रो में प्री मॉनसून बारीष 5 मई से 8 मई के इस सप्ताह में छुट पुट स्थानो को छोङकर सभी जगह बारीष होने की सम्भावना बनी हुई हैं ।
भारत का पश्चिमी क्षैत्र
गुजरात के पश्चिमी क्षेत्रो में हल्की से मध्यम बारीष जबकि गुजरात के अन्य भागो में छुटपुट वर्षा हो सकती हैं ।
राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बाङमेर, बिकानेर, हनुमानगढ, गंगानगर, चुरु के सभी भागो में प्री मॉनसून वर्षा इस सप्ताह 6 मई से 8 मई तक मध्यम से तेज बारीष की सम्भावना हैं यहॉ रेगिस्तानी भाग होने के कारण तेज आंधी भी चलने की सम्भावना बनी हुई हैं ।
नागौर, झुन्झुनु, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करोली के भागो में इस सप्ताह 6 से 8 मई के प्री मॉनसून वर्षा होने की सम्भावना बनी हुई हैं ।
Google पर
वेब पोर्टल मीडियां न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट अवश्य करियो ।




0 टिप्पणियाँ