मौसम खबर : चक्रवाती तुफान का असर भारत पर भी ।

Episode : 03/247

मौसम विभाग : मॉनसून खबर

मौसम जानकारी : सियाराम विश्नोई जाम्बा के अनुसार ...

युरोपीय चक्रवाती तुफान का प्रभाव से प्री मॉनसून

भारत के उतरी क्षेत्र

जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के क्षेत्रो में 5 मई से 8 मई तक इस सप्ताह प्री मॉनसून वर्षा जारी रहेगी ।

भारत के उतर- पूर्वी क्षेत्र

उतराखण्ड, उतरप्रदेश, सिक्किम, दिल्ली, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, उङिसा , सतिषगढ इन राज्यों में एक दो स्थानो को छोङकर सभी क्षेत्रो में प्री मॉनसून बारीष जारी रहेगी । इस सप्ताह 5 मई से 8 मई तक कुछ क्षेत्रो में हिमपात भी होने की सम्भावना बनी हुई हैं ।

भारत के पूर्वी क्षेत्र

असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नागालेण्ड के क्षेत्रो में पूर्व की भांति बारीष जारी रहने की सम्भावना हैं इन क्षेत्रो में मध्यम से तेज बारीष के साथ हिमपात की सम्भावना बनी हुई हैं ।

भारत का मध्य क्षेत्र

मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आन्द्रप्रदेश के कुछ क्षेत्रो में हल्की से मध्यम बारीष जबकि आन्द्रप्रदेश के अनेको स्थानो पर मध्यम से भारी बारीष हो सकती हैं 5 मई से 8 मई के इस सप्ताह मे प्री मॉनसून वर्षा होने की सम्भावना हैं ।

भारत का दक्षिण क्षेत्र

केरल, पुडुचेरी, कर्नाटक, तमिलनाडु व गौवा के क्षेत्रो में प्री मॉनसून बारीष 5 मई से 8 मई के इस सप्ताह में छुट पुट स्थानो को छोङकर सभी जगह बारीष होने की सम्भावना बनी हुई हैं ।

भारत का पश्चिमी क्षैत्र

गुजरात के पश्चिमी क्षेत्रो में हल्की से मध्यम बारीष जबकि गुजरात के अन्य भागो में छुटपुट वर्षा हो सकती हैं ।

राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बाङमेर, बिकानेर, हनुमानगढ, गंगानगर, चुरु के सभी भागो में प्री मॉनसून वर्षा इस सप्ताह 6 मई से 8 मई तक मध्यम से तेज बारीष की सम्भावना हैं यहॉ रेगिस्तानी भाग होने के कारण तेज आंधी भी चलने की सम्भावना बनी हुई हैं ।

नागौर, झुन्झुनु, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करोली के भागो में इस सप्ताह 6 से 8 मई के प्री मॉनसून वर्षा होने की सम्भावना बनी हुई हैं ।



Google पर

वेब पोर्टल मीडियां न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा

निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट अवश्य करियो



एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
भरोसेमंद खबरों का एकमात्र चैनल।
Maru Darpan ( India News) ने कहा…
धन्यवाद । आप व आपका परिवार स्वस्थ रहे । कोरोना की गाईडलाईन का पालन करते रहे ।