Episode : 08/259
Big Breaking News
जालोर से खबर
जालोर किशोर न्याय बोर्ड से 3 बाल अपचारी जेल की दीवार तोड़कर हुए फरार
जालोर पुलिस पहुंची मौके पर,तीन बाल अपचारियों का अभी तक नहीं है कोई पता, देर रात की है घटना,हथोड़ा और फावड़े से तोड़ी है दीवार।
जोधपुर से खबर
जोधपुर में एक और CI रामचंद्र सिंह का कोरेना से निधन
उनका मुख्यालय किया हुआ था जैसलमेर
जालोर जिले के रानीवाड़ा के भाटवास निवासी CI रामचन्द्र सिंह का निधन
जोधपुर से खबर
15 दिन से कोरोना से संक्रमित, जोधपुर के मेडिप्ल्स अस्पताल में देर रात हुआ निधन
जैसलमेर समाचार
सीआई रामचन्द्र सिंह का मुख्यालय PHQ ने किया हुआ था जैसलमेर में
बीकानेर से दुःखद खबर
खाकी पर कोरोना का संकट/CI ऋषिराज सिंह की कोरोना से डेथ/एसपी प्रीतिचन्द्रा ने जताया दुःख
जैसलमेर से खबर
जैसलमेर_कोरोना से जवाहिर अस्पताल में आज 2 लोगों की मौत
पश्चिमी बंगाल में नरसंहार
WestBengal के राज्यपाल ने मुख्य सचिव को किया तलब, शाम 7 बजे बंगाल हिंसा को लेकर किय तलब।
स्वास्थ्य मंत्री की बैठक
स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन की अहम बैठक, कोरोना के हालात पर बैठक, GoM के साथ होगी बैठक, वर्चुअल माध्यम से होगी बैठक।
पीएम ने सीएम से हालात की ली जानकारी
पीएम ने सीएम शिवराज से की बात, एमपी में कोरोना को लेकर चर्चा, फोन पर ली हालात की जानकारी।
बाड़मेर से खबर
जिले में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू
जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में तीन गुना मरीज भर्ती,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पहुंचे राजकीय अस्पताल,नॉर्मल मरीजों को अस्पताल से कोविड सेंटर भेजना किया शुरू।
ब्रेकिंग न्यूज
बाप में आज एक 65 वर्षीय महिला की कोरोना से हुई मौत
राजस्थान से खबर
आरएमएससीएल ने 28 हजार से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन का किया वितरण
जयपुर, 8 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आक्सीजन के साथ रेमडेसिविर की बढ़ती मांग और उसकी आपूर्ति का भी बेहतर तरीके से प्रबंधन किया जा रहा है। आरएमसीएल ने 7 मई को प्रदेश के अलगकृअलग जिलों में कुल 28 हजार से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति की है।
डॉ शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने राजस्थान को 9 मई तक के लिए 1 लाख 41 हजार 600 रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन निर्धारित किया है, जबकि प्रदेश में संक्रमितों की तेजी से बढ़ रही है और हमें अधिक इंजेक्शनों की आवश्यकता है। इसी के चलते आरएमएससीएल ने स्वयं के स्तर पर व्यापक प्रयास कर रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी खरीद की है। इसके बाद प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा करीब 2 लाख 48 हजार हो गया है।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि रेमडेसिविर के अलावा गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए 340 टोसिलीजुमेब इंजेक्शन का भी प्रदेश के सभी जिलों में किया जा चुका है। इन इंजेक्शन की कालाबाजारी पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए रेमडेविर इंजेक्शन का आवंटन निजी व सरकारी अस्पतालों को जिला स्तर पर गठित कमेटी की सिफारिश पर सीधा आरएमएससीएल द्वारा किया जा रहा है।
आरएमएससीएल के प्रबंध निदेशक श्री आलोक रंजन ने बताया कि 7 मई को अजमेर को 1 हजार 600, भीलवाड़ा को 600, नागौर को 450, टोंक को 160, बीकानेर को 1 हजार 600, चूरू को 300, गंगानगर 150, हनुमानगढ़ 320, जयपुर 7 हजार 200, अलवर 800, दौसा 200, झुंझुनू 450, सीकर 570, करौली 240, भरतपुर 560, धौलपुर 350, सवाई माधोपुर 370, जोधपुर 2 हजार 500, बाड़मेर 800, जैसलमेर 200? जालौर 300, पाली 700, सिरोही 500, कोटा 2 हजार, बारां 350, बूंदी 320, झालावाड़ 800, उदयपुर 1 हजार 600, बांसवाड़ा 400, चित्तौडगढ़ 460, डूंगरपुर 600, प्रतापगढ़ 240 व राजसमंद को 480 रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए गए।
मौसम समाचार
दिनांक : 08 मई से 12 मई तक प्री मॉनसून कैसा रहेगा ।
भारत वर्ष के इस माह 1 मई से प्री मॉनसून ने सुरुआत की थी अब आप तक सप्ताह की मॉनसून रिपोर्ट मिलती रहेगी जो भारत के समस्त राज्यों में कहां कैसी बारीष रहेगी तथा कहां- कहां धूल भरी आंधी चल सकती हैं निचे दिये गये विडियों को देखें ।
नोट : पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बीकानेर, बाङमेर में 8 मई से 12 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं तथा कईं - कईं धूल भरी आंधी चल सकती हैं ।
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910
निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं





0 टिप्पणियाँ