NEWS EPISODE : 22/283
BIG BREAKING NEWS
___________________________________________
भीलवाड़ा से खबर
महिला के साथ KYC के नाम पर धोखाधड़ी
BSNL की KYC अपडेट करने के नाम पर ठगी,99 हजार 800 रुपए की हुई ठगी,बापूनगर की महिला शिखा औदीच्य के साथ हुई ठगी।
___________________________________________________
जयपुर से खबर
कोविड रिव्यू व मंत्रिपरिषद बैठक !
31 मई तक लॉकडाउन बढ़ना तय,इसके बाद भी बढ़ सकता लॉकडाउन,कोरोना का खतरा अभी बरकरार,विशेषज्ञों ने लॉकडाउन बढ़ाने की दी सलाह,सभी मंत्री भी लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में,सख्त लॉकडाउन से ही पूरी तरह नियंत्रण में आएगा कोरोना।
___________________________________________________
दिल्ली से खबर
देश में कोरोना वैक्सीन पर खर्च होंगे करीब 3.70 लाख करोड़ रुपए
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की रिपोर्ट का आंकलन,वैक्सीनेशन का यह खर्च लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान से कम,लॉकडाउन से करीब 5.50 लाख करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान।
___________________________________________________
केन्द्र चिकित्सालय से खबर
देशभर में Covid से 420 चिकित्सकों की मौत का दावा, IMA ने कहा- अकेले दिल्ली में 100 डॉक्टरों ने गंवाई जान।
___________________________________________________
मुख्यमंत्री आवास पर बैठक
कोविड रिव्यू व मंत्री परिषद की बैठक, विशेषज्ञों ने 10 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की दी सलाह, अब मंत्रियों से बात करके करेंगे CM गहलोत अंतिम फैसला ।
___________________________________________________
लॉकडाऊन पर चर्चा
गहलोत मंत्री परिषद की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति
विशेषज्ञों और मंत्रियों ने एक से दो सप्ताह लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री करेंगे
___________________________________________________
बाप से खबर
23मई Covid वैक्सीन सेशन
Community level, 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए... *Covishield*
1. PHC Jamba
2. PHC kanasar
3. Chc Kelansar
4. Chc Bap (Girls school, बस स्टैंड के पास, बाप)
(45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति प्रथम dose और जिन्हे Covishield की प्रथम dose लगाए हुए 84 दिन हो गए है वो द्वितीय dose लगा सकते है)
___________________________________________________
राजस्थान से खबर
राजस्थान से आज का कोरोना अपडेट!
आज राज्य में दर्ज हुए सिर्फ 6 हजार 103 नए कोरोना संक्रमित, 115 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई दर्ज, 15 हजार 464 मरीज हुए रिकवर्ड।
___________________________________________________
टोंक से खबर
अलीगढ़ पुलिस थाने पर एसीबी की कार्रवाई का मामला,थानाधिकारी गोविंद सिंह की भी संलिप्तता आई सामने,एसीबी कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी मौके से फरार,परिवादी से दहेज मामले में 25 हजार की कर रहा था मांग,पहले 5-5 हजार की दो किस्तों में ले चुके थे रिश्वत,आज 13 हजार रुपए लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार,सवाईमाधोपुर एएसपी एसीबी सुरेंद्र शर्मा ने की कार्रवाई।
___________________________________________________
सिरोही से खबर
जिले में ब्लैक फंगस के मरीज की हुई पुष्टि,रेवदर में सामने आया ब्लैक फंगस का मामला,मरीज को उपचार के लिये भेजा जा रहा जोधपुर,सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले में पहला ब्लैक फंगस का मामला,सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार ने दी जानकारी।
___________________________________________________
साढे चार करोङ की नगदी बरामद
डुगरपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर गुजरात सीमा पर स्थित रतनपुर चेक पोस्ट पर पुलिस ने एक कार से साढे चार करोङ रुपये नगदी बरामद की । पुलिस ने कार में सफर कर रहे दो जनो को हिरासत में लिया ।
जिला पुलिस अधिक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि रतनपुर चोक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान कार को रोक कर तलासी ली तो इइ कार में सीट के निचे केबिन में भारी मात्रा में नगदी पाई गई ।
कार में सवार दो युवक नगदी के बारे में कोई संतोसप्रद जवाब नही दे पाये । नगदी जब्त कर ली हैं । नगदी हवाला कारोबार से जुङी होने की आशंका हैं । मामले की छानबीन कर रही हैं पुलिस ।
___________________________________________________
7 राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया ।
___________________________________________________






0 टिप्पणियाँ