EPISODE : 20/279
BIG BREAKING NEWS
जोधपुर से खबर
युवक का अपहरण कर की मारपीट,युवक ने उपचार के दौरान MDM अस्पताल में तोड़ा दम,खांडा फलसा थाना क्षेत्र की घटना।
___________________________________________________
जोधपुर से खबर
आईईएस परीक्षा 2020 का परिणाम जारी
जोधपुर के लाडले ने किया शहर का नाम रोशन, देशभर में 55वां स्थान किया प्राप्त, जोधपुर के तुषार मंगल ने की बड़ी सफलता की प्राप्त।
___________________________________________________
जयपुर से खबर
मालानी की धरती और बगावत की हवा !
गंगाराम चौधरी से हेमाराम चौधरी तक, जसवंत सिंह से लेकर मानवेंद्र सिंह तक, कर्नल सोनाराम भी बगावत का प्रतीक रहे, इन्होंने समय-समय पर अदावती तेवरों को दिखाया, बाड़मेर से उपजे असंतोष ने प्रदेश की सियासत को गरमाया।
___________________________________________________
राजसमंद से बङी खबर
राजसमंद में ACB की बड़ी कार्रवाई!
खान विभाग का गार्ड 20 हजार की घूस लेते ट्रैप, बजरी डंपर निकालने की एवज में ली थी रिश्वत, ACB ASP हर्ष रतनू के नेतृत्व में कार्रवाई।
------------------------------------------------------------------------------------
सीकर से खबर
शेखावाटी में ब्लैक फंगस के मामले आने लगे सामने
2 लोगों को हुआ ब्लैक फंगस,सरकार ने ब्लैक फंगस को किया महामारी घोषित,मरीज समय पर उपचार ले तो बच सकती है जान।
___________________________________________________
अजमेर से खबर
ब्लैक फंगस से अरांई में एक की मौत, ब्लैक फंगस का शिकार हुए शिक्षक रामेश्वर प्रसाद सिंह, जयपुर में उपचार के दौरान तोड़ा दम, कोरोना के मरीजों में दहशत का माहौल।
___________________________________________________
जोधपुर से खबर
कमलेश एनकाउंटर मामले की सीबीआई से जांच की मांग
राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर किया जवाब तलब, गृह विभाग सचिव सहित 25 को नोटिस जारी,गृह विभाग के सचिव, डीजीपी, एसपी पाली, सांडेराव थानाधिकारी से किया जवाब-तलब,
हाईकोर्ट ने चार सप्ताह में मांगा जवाब, कमलेश की पत्नी जसोदा की याचिका।
___________________________________________________
जयपुर से खबर
कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की बड़ी चेतावनी
कहा-'एक संक्रमित व्यक्ति भी भारी नुकसान पहुंचा सकता है, एक महीने में 406 लोगों को कर सकता संक्रमित'।
___________________________________________________
जोधपुर से खबर
जोधपुर में एनडीपीएस की बड़ी कार्रवाई!
शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई, लाखों की नकदी,अफीम,डोडा व अन्य मादक पदार्थ मिलने की सूचना, थानाधिकारी पंकज माथुर के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई, थोड़ी देर में पुलिस करेगी पूरे मामले का खुलासा।
___________________________________________________
ताऊते ने की तबाही
ताउते तूफान से करीब 15,000 करोड़ रु. का नुकसान
इसमें से आधा गुजरात, दमन व दीव में नुकसान, बिजली और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर तूफान से तहस-नहस, केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में आंशिक नुकसान, तूफान से प्रभावित राज्यों की 25-40% फसलें तबाह।
___________________________________________________
अनेक राज्यों में फैला ब्लैक फंगस
कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस बना हेडेक: केंद्र का सभी राज्यों को अलर्ट, राजस्थान,हरियाणा, तमिलनाडु व तेलंगाना राज्यों में महामारी घोषित।
___________________________________________________
भीलवाड़ा से खबर
ब्लैक फंगस से गुलाबपुरा में पहली मौत
कोविड संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस से मौत का पहला मामला, गफ्फार मोहम्मद को दो दिन पूर्व भीलवाड़ा किया था रेफर, गंभीर हालत में भीलवाड़ा से उदयपुर इलाज के लिए किया था रेफर, उदयपुर में उपचार के दौरान गफ्फार की हुई मौत।
___________________________________________________
राजस्थान से खबर
राजस्थान कोरोना अपडेट
आज प्रदेश में कोरेना संक्रमितों की संख्या में आई कमी
एक सुखद व राहत के संकेत
आज प्रदेश में आए 7680 पॉजिटिव केस
16705 केस हुए रिकवर
जयपुर में आये 1517 पोजेटिव केस
प्रदेश में आज 127 मरीजों की हुई मौत
___________________________________________________
बंगाल से खबर
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भाजपा ने बंगाल की कमान सौंपी है।
बंगाल में भाजपा लंबी लड़ाई लड़ने के मूड में नजर आ रही है।
___________________________________________________
जयपुर से खबर
जयपुर। शिक्षा विभाग के कोरोना ड्यूटी करने वाले कार्मिको फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए प्राथमिकता के साथ लगेगी वेक्सीन
पीसीसी अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर दी जानकारी
कहा- शिक्षाविभाग के कार्मिक इस महामारी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।अतःउनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी को समझते हुए आज माध्यमिक शिक्षा विभाग के कोरोना ड्यूटी वाले सभी कार्मिकों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी हो गए हैं
___________________________________________________
झालरापाटन से खबर
झालरापाटन ब्रेकिंग: एसीबी की टीम ने कार्यवाही करते हुए 1 लाख 5 हजार की रिश्वत के साथ जमादार सुरेश गिरफ्तार
___________________________________________________
🌹🌹🌹 खुशखबरी 🌹🌹🌹
सभी जन साधारण को सूचित किया जाता है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की नई Oral दवा D-2Dg पाउच के रूप में आज दिनाँक 17.05.2021 प्रातः 11.00 बजे भारत सरकार के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा कोविड रोगियों के लिए जारी किया जा रहा है।
कोविड के इलाज के लिए यह ओरल दवा संसार की पहली दवाई है। इसकी खोज DRDO (Defence Research and Development Organisation) के INMAS (Institute of Nuclear Medicine & Allied Sciences) के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई है।
इसका निर्माण प्रसिद्ध भारतीय दावा निर्माता कंपनी Dr. Reddy Laboratries हैदराबाद द्वारा किया जा रहा है।
आज इस दवाई के 10000 पाउच जारी किए जा रहे हैं।
जून 2021 से इस दवाई के 1 लाख पाउच प्रति सप्ताह उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
दवा की विशेषताएं:-
1. इस दवा को पानी में घोलकर सुबह शाम लिया जा सकेगा।
2. इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।
3. इस दवा को लेने के बाद रोगी की ऑक्सिजन पर निर्भरता दूर हो जाएगी।
4. इस दवा को लेते ही वायरस इसे ग्लूकोज़ समझकर खाना आरंभ कर देगा और इसकी बढ़ोतरी रुक जाएगी।
भारतीय होने के नाते हम सभी भारतीय नागरिकों को धर्म, जाती, पार्टी आदि के स्तर से ऊपर उठकर अपने वैज्ञानिकों पर बहुत गर्व होना चाहिए।
अपने देश पर भी गर्व होना चाहिए, कि हमारा देश "भारत" ही एकमात्र देश है, जिसने यह पानी में घोलकर पीने वाली दवाई अपने देश में सबसे पहले बनाई।
कई लोग अपने देश की निंदा तो हर समय करते रहते हैं, कभी राजनैतिक संकीर्णवाद से ऊपर उठकर अपने वैज्ञानिकों, अपने स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों की तो प्रशंसा कर ही देनी चाहिए।
मुझे तो अपने देश भारत पर बहुत ही गर्व है। आपको भी होना चाहिए। *निश्चित ही हमारा देश आत्मनिर्भर बनने की राह में निरंतर प्रगति कर रहा है।
जय भारत।
जय भारतीय वैज्ञानिक।
जय भारतीय जवान।
जय भारतीय किसान।
जय भारतीय डॉक्टर तथा प्रथम पंक्ति के कोरोना वारियर्स।
नोट:-
प्रथम चरण में यह दवा केवल अस्पतालों में ही केवल डॉक्टरों के परामर्श पर ही कोविड रोगियों को दी जाएगी।
यदि बाद में उचित पाया गया *तो इस दवा को प्रिवेंटिव दवा के तौर पर स्वस्थ व्यक्तियों को भी कोविड रोकथाम दवा के रूप में खुले बाजार में भी उपलब्ध करवाया जा सकता है।
___________________________________________________
____________________________________________________
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910
___________________________________________________
रानीवाङा पुलिस टीम के साथ लोगो ने किया दुर्व्यवहार ।
शराब तस्कर स्वीफ्ट कार में था गांव वालो ने पुलिस को गाली गलोज की तथा रोका तब तक शराब तस्कर, स्वीफ्ट लेकर भाग निकला ।
____________________________________________________
सागर जिले में पुलिस की कायराना हरकत
सागर जिले की यह घटना बताई गई है महिला बेटी के साथ कुछ सामान खरीदने गई थी मास्क नहीं पहना था इतना अधिक अनुभव भी नहीं था संभवतः सागर की पुलिस ने तो ऐसी घिनौनी हरकत किया जैसे रेमडीसिविर के आरोपी को पकड़ लिया हो



0 टिप्पणियाँ