Episode : 18/274
BIG BREAKING NEWS
18 मई 2021 के मुख्य समाचार
🔸कोरोना के इलाज से हटाई गई प्लाज्मा थेरेपी, AIIMS और ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन
🔸cyclone Tauktae live: मुंबई में तबाही के बाद गुजरात पहुचा चक्रवाती तूफान,अहमदाबाद में भारी बारिश
🔸‘ताउते‘, चक्रवात की गुजरात तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू, 2 लाख से अधिक का स्थानांतरण
🔸राज्यों और जिलाधिकारियों से आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे पीएम मोदी
🔸महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 26,616 नए मामले, 48211 मरीज स्वस्थ, 516 की मौत
🔸नारद रिश्वत कांड में गिरफ्तार ममता बनर्जी के 2 मंत्रियों समेत चार आरोपियों की जमानत पर लगी रोक
🔸नारदा स्टिंगः सैमुअल की 52 घंटे की फुटेज ने बंगाल में मचा दिया था हड़कंप, टीएमसी के कई नेता कैमरे पर कैश लेते दिखे
🔸पहलवान सुशील कुमार पर 1 लाख रुपये का इनाम, हत्या के मामले में तलाश रही है दिल्ली पुलिस
🔸दिल्ली में 9 फीसदी से भी कम हुआ कोरोना पॉजिटिविटी रेट, पिछले 24 घंटों में 4524 नए मामले
🔸वैक्सीनेशन के बाद खून बहने और थक्के जमने के मामले बहुत कम: सरकारी पैनल
🔸उत्तर भारत पर भी 'ताउ-ते' का असर, कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलनी शुरू
🔸सेंट्रल विस्टा पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में तीखी बहस, प्रोजेक्ट को बताया गया "मौत का किला"
🔸टूटती सांसों को सहारा: 10 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन से रेलवे ने दी राहत, ताउते चक्रवात के बीच गुजरात पहुंचाई संजीवनी
🔸पीएम और वेंटीलेटर एक जैसे, जरूरत में दोनों ही साथ नहीं देतेः राहुल गांधी
🔸डेढ़ महीने में हरियाणा में हुई मौतों का सर्वे कराकर आंकड़े सार्वजनिक करे हरियाणा सरकार - दीपेंद्र हुड्डा
🔸इजराइल ने हवाई हमलों में गाजा की सुरंगों को निशाना बनाया, राजनयिक संघर्षविराम की कोशिशों में जुटे
🔸MP के 13 जिलों में भारी बारिश और 10 संभागों में तेज हवा चलने व बिजली गिरने की चेतावनी
🔸WHO की चीफ साइंटिस्ट की चेतावनी, कोरोना महामारी की आ सकती हैं कई और लहरें
🔹भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैचों में हुई थी फिक्सिंग? 3 साल पुराने आरोपों पर आया ICC का फैसला
🔹भारत नहीं आएगी न्यूजीलैंड हॉकी टीम, दोनों देशों के बीच होने वाले प्रो लीग के मुकाबले हुए स्थगित
___________________________________________________
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे उद्घाटन
दोपहर 12 बजे VC के माध्यम से करेंगे उद्घाटन, राजस्थान में भारतीय जैन संगठन द्वारा 37 स्थानों पर स्थापित 700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उद्घाटन, शाम 5 बजे CMR पर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस के संबंध में करेंगे बैठक।
___________________________________________________
गुजरात से खबर
गुजरात में तौकाते तूफान के चलते 4 लोगों की मौत, कर्नाटक में भी 4 लोगों की मौत, गोवा व केरल में 2-2 लोगों की मौत।
___________________________________________________
बाङमेर से खबर
बाड़मेर रेड अलर्ट जॉन से आया बाहर, चक्रवाती तूफान ने बदला अपना रुख
अब दक्षिणी राजस्थान के जिलों की तरफ बढ़ेगा चक्रवाती तूफान ताऊतें।
___________________________________________________
नई दिल्ली से खबर
देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि कोरोना से होने वाली मौत का तांडव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं लेकिन पहली बार 4,329 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
___________________________________________________
मुम्बई से खबर
मुंबई तूफान तौकाते के चलते बजरा "P305" बह गया था
बजरा "P305" से 146 लोगों को सुरक्षित निकाला, नौसेना ने अब तक 146 लोगों को सुरक्षित निकाला, नौसेना का राहत-बचाव का काम जारी।
___________________________________________________
झालावाड़ से खबर
कलेक्टर की पत्नी की मौत की झूठी खबर वायरल करने का प्रकरण
वेटरनरी कम्पाउंडर के खिलाफ मामला दर्ज,पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर हुआ मामला दर्ज,सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाने पर हुआ मामला दर्ज,आरोपी को भेजा 20 मई तक जेल,कलेक्टर की पत्नी है बिल्कुल स्वस्थ।
___________________________________________________
पश्चिम बंगाल से खबर
TMC के चारों नेताओं को जेल भेजा गया
नारदा केस में चारों नेताओं को जेल भेजा गया, कलकत्ता कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद भेजा जेल, फिरहाद हाकिम,सुब्रत मुखर्जी,मदन मित्रा और शोभन चटर्जी को भेजा जेल।
___________________________________________________
जोधपुर से खबर
सूर्यनगरी मे बदला मौसम का मिजाज
जोधपुर शहर सहित आसपास के कई इलाकों में सुबह से ही हो रही बारिश, रुक-रुक हो रही बारिश के साथ चल रही है बर्फ़ीली हवाएं,बारिश से मौसम हुआ सुहावना,चक्रवाती तूफान तौकाते का दिखने लगा असर।
___________________________________________________
IMA से दुखद खबर
IMA के पूर्व निदेशक डॉ. केके अग्रवाल का निधन, डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद निधन, लंबे समय से AIIMS में चल रहा था इलाज ।
___________________________________________________
नालायक बेटा कलयुग में हक्कीकत
कपूतों का कारनामा
गंभीर बीमार मां को अस्पताल में भर्ती करवाकर चले गए, फॉर्म में दामाद का नंबर दिया, स्टाफ ने फोन किया तो पहचानने तक से किया इंकार
बाड़मेर शहर का है मामला
3 घंटे पहले जिला अस्पताल में भर्ती 80 वर्षीय महिला, जिसकी बाद में मौत हो गई।
कोरोना महामारी ने लोगों की संवेदनाएं खत्म कर दी हैं। न रिश्तों का मोल रहा और न ही भावनाओं का। अपने ही परिवार के सदस्यों के साथ लोग अमानवीयता दिखा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना सोमवार को सामने आई। रविवार को 2 बेटों ने अपनी बुजुर्ग मां को बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। भर्ती फॉर्म पर दामाद का नंबर भरवाकर चले गए। जब हॉस्पिटल स्टाफ ने फोन किया तो दामाद ने कॉल रिसीव किया। उसने बेटों का नंबर दिया। जब उनको फोन किया गया तो पहचानने तक से इंकार कर दिया। आखिरकार सोमवार सुबह करीब 10 बजे बुजुर्ग महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
यह है मामला
रविवार शाम करीब 6-7 बजे राय कॉलोनी निवासी कान सिंह (40) और अमर सिंह (42) गंभीर रूप से बीमार मां देवी (80) को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां इमरजेंसी में इलाज शुरू हुआ। साथ ही, बेटों को एक फार्म दिया गया। इसमें पूरा ब्योरा भरना होता है। बेटों ने अस्पताल स्टाफ से अपने नंबर की जगह अपने बहनोई यानी बुजुर्ग महिला के दामाद का नंबर लिखवा दिया। इसके बाद वे धीरे से खिसक लिए। देवी को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। बेटों को आशंका हुई कि मां को कोरोना हो गया है। उधर, देवी का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम था। उसे इमरजेंसी से कोविड ओल्ड इमरजेंसी वार्ड में भेजा गया। इतने में परिजनों को खोजा गया। लेकिन बाहर कोई नहीं था।
फोन मिलाया तो दामाद ने बेटों का नंबर दिया
हॉस्पिटल के स्टाफ ने फार्म पर लिखा गया नंबर मिलाया। वह नंबर दामाद सुखवीर सिंह का निकला। दामाद ने कहा कि वह शहर से दूर तेजमालता गांव में है। आने में वक्त लगेगा। उसने बेटों का नंबर दे दिया। स्टाफ ने बेटों का नंबर मिलाया। बेटों ने मां को पहचानने से इंकार कर दिया। आखिरकार दामाद रात करीब 11 बजे अस्पताल पहुंचा। उसने देवी का हाल-चाल जाना।
मौत के बाद पहुंचा बेटा
विजय सिंह मेल नर्स-2 ने बताया कि कल देर शाम इमरजेंसी वार्ड से कोविड ओल्ड इमरजेंसी वार्ड में महिला को शिफ्ट किया था। दामाद सुखवीर सिंह ने बताया कि इनके बेटों ने मेरे नम्बर लिखवाकर अपनी ही मां को लावारिस हालात में अस्पताल में छोड़ कर चले गए। इनके बेटों ने मेरा फोन भी नहीं उठाया। गौरतलब है कि महिला की सोमवार को मौत होने के बाद उसके बेटों को जानकारी दी गई तब उसका एक बेटा अस्पताल पहुंचा। फिर दामाद और समाज के लोगों ने महिला का अंतिम संस्कार करवाया।
___________________________________________________
लेकसिटी में दिखने लगा ताऊ ते का असर:आधी रात तेज आंधी के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश, कई इलाकों में बिजली हुई गुल
उदयपुर
अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर झीलों के शहर उदयपुर में भी दिखने लगा है। सोमवार दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद शाम होते-होते उदयपुर में इंद्रदेव मेहरबान हुए। जो आधी रात तेज बारिश में तब्दील हो गए। जिससे उदयपुर के बाशिंदों को जहां गर्मी से राहत मिली। वहीं, तूफानी हवाओं के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।
भारतीय मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को उदयपुर और जोधपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी है। इसके बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। उदयपुर समेत संभाग के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश की चेतावनी है। ऐसे में डूंगरपुर और बांसवाड़ा में एनडीआरएफ की टीम में तैनात कर दी गई है।
वहीं डूंगरपुर में प्रशासन ने ग्रामीणों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की है। इसके साथ ही मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सभी जिलों के कलेक्टर से अस्पतालों में बिजली और ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए खास इंतजाम करने के आदेश दिए हैं।
तेज आंधी चलने की आशंका
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, इस चक्रवात का राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी एरिया उदयपुर और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर संभाग पर ज्यादा असर देखने को मिलेगा। उदयपुर, पाली, जालौर, राजसमंद, सिरोही और डूंगरपुर जिलों में 18 मई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग की मानें तो यहां 200 मिमी तक बारिश हो सकती है।
इन जिलों के अलावा जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, अजमेर, बांसवाड़ा, जयपुर, दौसा, अलवर, कोटा, बूंदी सहित अन्य जिलों के लिए भी 18 और 19 मई के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इन एरिया में भी मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर गति में हवा चलने की आशंका जताई है।
___________________________________________________
गुजरात में ताऊ ते तूफान सौराष्ट्र के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा तूफान, 21 जिलों की 84 तहसीलों में भारी बारिश
अहमदाबाद
कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा को डराने के बाद अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ताऊ ते सोमवार रात गुजरात पहुंच गया। इसकी वजह से करीब 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप है। पेड़ उखड़ गए हैं। अब तूफान सौराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। इसके तटीय इलाकों में लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि, तबाही का असली मंजर दिन के उजाले में ही सामने आएगा। बताया जा रहा है कि तट से टकराने के बाद यह तूफान कमजोर होता जाएगा।
अभी सौराष्ट्र के 21 जिलों की 84 तहसीलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। गुजरात में इसके असर से मंगलवार को भी दिन भर भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान पहुंचते-पहुंचते तूफान कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदलेगा। 18 मई की दोपहर तक कम दबाव के क्षेत्र में बदलते हुए यह हिमालय की ओर बढ़ जाएगा।
यहां तबाही मचा सकता है ताऊ ते
समुद्री तूफान से गिर सोमनाथ, अमरेली, जूनागढ़, पोरबंदर और भावनगर ज्यादा प्रभावित होंगे। इसका असर जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, आनंद, भरूच और धोलेरा में भी दिखाई देगा। राज्य में बचाव और राहत के लिए NDRF की 44 टीमें तैनात की गई हैं। इन्हें 20 संभावित प्रभावित जिलों में भेजा गया है। 14 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
___________________________________________________
राजस्थान से तुफानी खबर
राजस्थान में अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है। डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित अन्य जिलों में NDRF की टीमें तैनात की गई हैं। डूंगरपुर में प्रशासन ने ग्रामीणों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।
पाली, जालौर और राजसमंद में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका जताई है। इनके अलावा जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, अजमेर, बांसवाड़ा, जयपुर, दौसा, अलवर, कोटा, बूंदी जिलों के लिए भी 18 और 19 मई के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
गेट पर ताऊ ते... राजस्थान में आज एंट्री:जयपुर समेत 30 जिले प्रभावित; 12 में भारी बारिश होगी, 60 किमी की गति से चलेंगी हवाएं
___________________________________________________
जयपुर से खबर
अरब सागर में उठा चक्रवात ताऊ-ते मंगलवार को राजस्थान में एंट्री करेगा। माैसम विभाग की चेतावनी है कि इससे कई जिलाें में भारी से अति भारी बारिश हाे सकती है। राजस्थान में दक्षिणी-पश्चिमी जिलाें के रास्ते से प्रवेश करने के बाद यह तूफान उत्तरी-पूर्वी इलाकाें से हाेता हुआ गुजरेगा। इस दाैरान 30 जिलाें काे प्रभावित करेगा और 12 जिलाें में अत्यंत भारी बारिश हाेने का अनुमान है।
यह सीवियर साइक्लाेन गुजरात के बाद डिप्रेशन सिस्टम के रूप में आगे बढ़ेगा। इस दाैरान 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। साेमवार काे भी दक्षिणी जिले उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, माउंट आबू सहित कई स्थानाें पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। 18-19 मई को तूफान का सर्वाधिक असर रहेगा। 20 मई काे यह तूफान उत्तरी पूर्वी इलाकाें की ओर आगे बढ़ते हुए कमजाेर पड़ जाएगा।
प्रदेश पर प्रभाव...
रेड अलर्ट- डूंगरपुर, सिराेही, उदयपुर, जालाेर व पाली में सबसे ज्यादा। अति भारी बारिश और तेज हवाएं।
आरेंज अलर्ट- जयपुर, चित्ताैड़, बांसवाड़ा, अजमेर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिराेही, बाड़मेर, जैसलमेर, जाेधपुर, भीलवाड़ा, दाैसा, अलवर, नागाैर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक में तेज बारिश व 60 किमी से हवाएं चलेंगी।
येलाे अलर्ट- धाैलपुर, झालावाड़, बारां, भरतपुर, बूंदी, कराैली, काेटा में 40-50 किमी से हवाएं चलेंगी। तेज बारिश हाेगी। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में हल्की बारिश संभव है।
____________________________________________________
वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से ...
___________________________________________________
तौकटे चक्रवाती तुफान की लाईव अपडेट
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910









0 टिप्पणियाँ