बाड़मेर : दीवार घड़ी में लगे कैमरे से बनाती थी अश्लील वीडियो:व्यापारी को ब्लैकमेल कर 30 लाख मांगे; जमानत के बाद फरार हुई युवती

बाड़मेर : दीवार घड़ी में लगे कैमरे से बनाती थी अश्लील वीडियो:व्यापारी को ब्लैकमेल कर 30 लाख मांगे; जमानत के बाद फरार हुई युवती

www.marudarpan.in


बाड़मेर में वकील को हनी ट्रैप में फंसाने वाली युवती के खिलाफ अब एक व्यापारी ने भी बुधवार को मामला दर्ज करवाया है। व्यापारी ने अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी और रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की डिमांड की

इधर, वकील हनीट्रैप मामले में सोमवार को जमानत मिलने के बाद से बंगाल की युवती फरार है अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है
पुलिस को युवती के किराए के फ्लैट में बेड के ठीक सामने लगी घड़ी मिली। इसी घड़ी में एक स्पाई कैमरा लगा हुआ था। युवती ने इसी के जरिए वीडियो बनाकर वकील और व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रची।
पुलिस ने मामले का शनिवार को खुलासा किया था और युवती को गिरफ्तार किया था।

किराए पर बिल्डिंग लेने के बहाने मिली थी
कोतवाली सीआई मनोज कुमार के अनुसार- पश्चिम बंगाल निवासी युवती प्रियंका के खिलाफ एक व्यापारी ने भी मामला दर्ज कराया है। युवती की तलाश की जा रही है। इस युवती को पहले भी हनीट्रैप के मामले में पकड़ा था। अब फिर से शिकायत आई है। व्यापारी ने हनीट्रैप का मामला दर्ज करवाया है। इस केस में पूरी गैंग के होने का अंदेशा है

व्यापारी ने रिपोर्ट में बताया- 24 दिसंबर को मुझे कॉल कर मेरी बिल्डिंग किराए पर लेने के बहाने संपर्क किया। उसने मुझे अपने फ्लैट पर बुलाया। वहां पर नशीला पदार्थ पिला दिया बेहोशी के हालात में मेरे अश्लील वीडियो बना लिए। फिर मुझे वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने लगी

वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न करने के बदले 30 लाख रुपए की डिमांड की
प्रियंका को सोमवार को कोर्ट से जमानत मिल गई थी इसके बाद से वह फरार है

प्रियंका शहर से फरार
पुलिस ने शनिवार को हनीट्रैप में फंसे वकील की रिपोर्ट पर युवती प्रियंका और उसके सहयोगी कमल सिंह को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश कर उसको पुलिस रिमांड पर लिया। सोमवार को पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया। वहां से प्रियंका और कलमसिंह को जमानत मिल गई। इसके बाद प्रियंका फरार हो गई है

वकील के हनीट्रैप में फंसाने से जुड़ी ये खबर भी पढ़े
युवती ने वकील के अश्लील वीडियो बनाकर 40 लाख मांगे:रेप का मामला दर्ज करवाने की धमकी दी, युवक-युवती गिरफ्तार
वकील को हनी-ट्रेप में फंसाकर 40 लाख रुपए मांगने वाले युवक और युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपियों ने वकील का अश्लील वीडियो शेयर करने और रेप का मामला दर्ज करवाने की धमकी दी थी



खेल जगत हुआ शर्मसार… 17 साल की शूटर से यौन शोषण के आरोप में नेशनल कोच अंकुश भारद्वाज सस्पेंड


राष्ट्रीय पिस्टल कोच अंकुश भारद्वाज पर 17 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर की महिला निशानेबाज के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अंकुश भारद्वाज को निलंबित कर दिया है

जयपुर: ACB से बड़ी खबर मिड डे मील योजना में 2 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला उजागर


कॉन्फेड व निजी फर्मों के 21 नामजद आरोपियों के खिलाफ ACB में मुकदमा दर्ज, सहायक लेखाधिकारी, कॉनफैड सांवतराम, राजेन्द्र, प्रबंधक (नागरिक आपूर्ति), कॉनफैड, लोकेश कुमार बापना, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति, कॉनफैड, प्रतिभा सैनी, सहायक प्रबंधक, कॉनफैड, योगेन्द्र शर्मा, प्रबंधक (आयोजना), कॉनफैड, राजेन्द्र सिंह शेखावत, प्रबंधक, कॉनफैड, रामधन बैरवा, गोदाम कीपर, मार्केटिंग अनुभाग, कॉनफैड, दिनेश कुमार शर्मा, सुपरवाइजर, मार्केटिंग अनुभाग, कॉनफैड, कंवलजीत सिंह राणावत, मधुर यादव, त्रिभुवन यादव, सतीश मुलचंद व्यास, दीपक व्यास, रितेश यादव, शैलेश सक्सैना, रीजनल मैनेजर, केन्द्रीय भण्डार, बी.सी. जोशी, डिप्टी मैनेजर, केन्द्रीय भण्डार, चंदन सिंह, सहायक मैनेजर, केन्द्रीय भण्डार, मैसर्स तिरुपति सप्लायर्स, मैसर्स जागृत एंटरप्राइजेज, मैसर्स एमटी एंटरप्राइजेज, मैसर्स साई ट्रेडिंग के प्रोपराइटर, अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ ACB में मुकदमा दर्ज

चूरू मे महिला कांस्टेबल से गैंगरेप का आरोप


पूर्व थानाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी पर आरोप, पुलिसकर्मियों पर सामूहिक दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप, पीड़िता ने 2017 से लगातार दुष्कर्म का लगाया आरोप, ड्यूटी के बहाने होटल लेजाकर नशीला पदार्थ खिलाकर रेप का भी आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, पीड़िता ने एसपी के समक्ष पेश होकर सौंपा था परिवाद, पीड़िता कांस्टेबल दो माह से चल रही है निलंबित, गैर हाजिर और आपराधिक मामलों में संलिप्तता का है आरोप

संभल में फ‍िर चलेगा बुलडोजर

कब्रिस्तान की भूमि पर बनी अवैध मस्जिद और मजार को हटाने के ल‍िए 15 दिन का अल्टीमेटम*
जामा मस्जिद के पास कब्रिस्तान की भूमि पर बने मकान-दुकानों के बाद अब फिर से एक बड़ा मामला सामने आया है। इस बार चौधरी सराय में स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर मस्जिद व दादा मियां मजार को प्रशासन ने गलत ठहराते हुए चिन्हित कर लिया है।

 देश राज्यों से बड़ी खबरें


1. पीएम नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दौरे पर जाने वाले हैं। उनका का यह दौरा दो दिन का होगा। इस दौरान वे कई अहम विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री आज आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत की रिफॉर्म एक्सप्रेस की तेज रफ्तार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ लगातार गति पकड़ रही है। यह तेजी एनडीए सरकार की निवेश बढ़ाने वाली नीतियों, मांग आधारित योजनाओं और संरचनात्मक सुधारों के कारण संभव हो रही है।

3. बता दें कि प्रधानमंत्री के इस बयान के पीछे राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी वित्त वर्ष 2025-26 की पहली अग्रिम सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) अनुमान रिपोर्ट है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत की वास्तविक जीडीपी 7.4% बढ़ने का अनुमान है, जबकि पिछले वर्ष यह 6.5% रही थी।

4. देश में जनगणना 2027 का पहला चरण 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच किया जाएगा। पहले चरण में घरों की सूची तैयार की जाएगी, जिसके लिए प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की ओर से निर्धारित 30 दिनों की अवधि में अभियान चलाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई।

5. जयशंकर बोले- कुछ देशों का काम मुफ्त की सलाह देना, अपने इलाके की हिंसा पर ध्यान दें, पाकिस्तान जैसी हरकतें करने पर अलग तरीके से निपटेंगे

6. संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में संसद के आगामी बजट सत्र की तारीखों का प्रस्ताव रखा गया। संसदीय मामलों की कैबिनेट ने संसद के बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से करने और 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करने का प्रस्ताव रखा है। सूत्रों के अनुसार, इन तारीखों पर अभी अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है।

7. कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पांच राज्यों में वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने असम की जिम्मेदारी भूपेश बघेल और डी.के. शिवकुमार को दी है, जबकि केरल में सचिन पायलट और कन्हैया कुमार मोर्चा संभालेंगे। इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल के लिए भी वरिष्ठ नेताओं को चुनावी प्रबंधन का जिम्मा सौंपा गया है।

8. ट्रम्प का मोदी पर बयान, राहुल बोले- फर्क समझो सरजी, इंदिरा ने अमेरिका को झुकाया था, ट्रम्प के आगे मोदी सरेंडर

9. खेल मंत्री मांडविया ने मोहन बागान को मोहन बैंगन बोला, TMC ने कहा- ये क्लब बंगाल की पहचान, वोटर भाजपा का बैंगन भरता बनाएंगे

10. टीएमसी ने कहा, केंद्रीय खेल मंत्री ने एक बार फिर दिखा दिया कि भाजपा बंगाल के प्रति गहरा तिरस्कार भाव रखती है। उन्होंने हमारे सबसे सम्मानित फुटबॉल संस्थानों के नाम गलत बोले। प्रसिद्ध मोहन बागान को 'मोहन बैंगन' और ईस्ट बंगाल को 'ईस्ट बैंगन' कहा

11. झारखंड में हाथी ने 6 लोगों को कुचलकर मारा, 6 दिन में 16 लोगों की जान ली, वन विभाग ने अंबानी के वनतारा से मदद मांगी

12. निकाय चुनाव, अंबरनाथ में भाजपा-कांग्रेस गठबंधन कुछ घंटों में टूटा, कांग्रेस ने भी 12 पार्षद निलंबित किए; अकोट में ओवैसी की पार्टी से हाथ मिलाया था

13. जज कैश कांड, सुप्रीम कोर्ट बोला-संसदीय जांच पैनल में खामी, पहले इसकी गंभीरता तय करेंगे, फिर पूरी कार्यवाही पर फैसला लिया जाएगा

14. वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन; 49 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हुए थे; अग्रवाल ने लिखा- जीवन का सबसे अंधकारमय दिन

15. भारत की GDP ग्रोथ 7.4% रहने का अनुमान, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहले एडवांस एस्टीमेट जारी; मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में तेजी से अर्थव्यवस्था बढ़ी

16. बिना फिंगरप्रिंट और चाबी के खुलेगा घर का दरवाजा, LG लाया कपड़े सुखाने और बर्तन जमाने वाला रोबोट, बिना हाथ लगाए खुलेगा फ्रिज

17. अमेरिका ने रूस का जहाज जब्त किया, नाम बदलकर वेनेजुएला से तेल खरीदने जा रहा था; रूसी पनडुब्बी बचाने पहुंच नहीं पाई

18. 'समंदर में डकैती कर रहा अमेरिका', वेनेजुएला से आ रहे तेल टैंकर की जब्ती पर भड़का रूस

19. रूस से तेल खरीदने वाले देश होंगे दंडित! सीनेटर के विधेयक को ट्रंप ने दी झरी झंडी, निशाने पर भारत, चीन-ब्राजील

20. IND U19 vs SA U19: वैभव की कप्तानी में भारत ने किया 3-0 से क्लीन स्वीप, आखिरी वनडे में जॉर्ज और किशन भी चमके, आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 233 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ