60 साल की वृद्धा की हत्या कर किया दुष्कर्म:19 साल का लड़का शराब के नशे में घर में घुसा, दुष्कर्म करने में कामयाब नहीं हुआ तो गला दबाकर मारा, शव के साथ किया रेप, आरोपी को किया राउंडअप

अब तक राजस्थान

70 फीट नीचे मिट्टी में दबे 2 मजदूर:खेत में कुआं खोदते समय मिट्टी ढही, 2 JCB बुलाकर मजदूरों को निकालने के लिए शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

अब तक राजस्थान  हनुमानगढ़ । 16 सितम्बर

रावतसर इलाके में गुरुवार सुबह कुआं खोदते समय मिट्टी ढहने से दो मजदूर दब गए। 70 फीट नीचे मिट्टी में दबे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सूचना मिलने पर नोहर विधायक अमित चाचाण के पिता भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस व प्रशासन JCB की मदद से मिट्टी को हटाकर मजदूरों को बाहर निकालने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि हादसा न्यौलखी गांव के चक 4 केकेएसएम में हुआ। दो मजदूर आशाराम (25) व दीनदयाल (24) आदराम सिराव के खेत में कुआं खोदने का काम कर रहे थे। सुबह 9 बजे दोनों मजदूर करीब 70 फीट की गहराई में कुआं खोद रहे थे। इस दौरान अचानक मिट्टी ढहने से दोनों मजदूर दब गए। पास में काम करे लोगों ने घटना की सूचना ग्रामीणों व प्रशासन को दी। 70 फीट नीचे मिट्टी में मजदूरों के दबने का पता चलने पर मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दो JCB की मदद से मिट्टी को हटवाया जा रहा है।

25 फीट तक पहुंचे

दो मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तक 25 फीट तक खुदाई कर मिट्टी को हटाया गया है। कुएं के साइड से दोनों जेसीबी मिट्टी हटा रही है



हेरोइन तस्करी में होटल मालिक गिरफ्तार:पुलिस गश्ती दल ने संदिग्ध घूमते देखकर रोका, तलाशी में मिली आठ ग्राम हेरोइन, 1 ग्राम पर 1000 रुपए का कमाता मुनाफा

अब तक राजस्थान। हनुमानगढ.16 सितम्बर

नोहर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात को हेरोइन तस्करी में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम हेरोइन जब्त की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
एसआई गोपीराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहिताश कुमार पुत्र गिरधारीलाल चूरू के धीरवास का रहने वाला है। आरोपी होटल का संचालन करता है। ऐसे में अंदेशा है कि होटल की आड़ में नशे का कारोबार किया जा रहा हो। बुधवार देर रात को गश्त के दौरान साहवा रोड स्थित एक होटल के पास युवक को संदिग्ध घूमते देखकर रोका। तलाशी में उसे पास हेरोइन मिली। पुलिस ने आरोपी रोहिताश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मिली 8 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने साहवा निवासी परमानंद माली से हेरोइन खरीदना बताया है। इस मामले में परमानंद माली की भूमिका की जांच की जा रही है।

1 हजार रुपए का मुनाफा

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रोहिताश खुद भी नशे का आदी है। वह एक ग्राम हेरोइन करीब 1500 रुपए में खरीदकर आता है और इसे 2500 रुपए में बेचता है। वह एक ग्राम हेरोइन की 5 पुड़िया बनाता है। एक पुड़िया का रेट 500 रुपए है। इस तरह महज एक ग्राम हेरोइन की बिक्री पर तस्कर एक हजार रुपए का मुनाफा कमा लेता है।

60 साल की वृद्धा की हत्या कर किया दुष्कर्म:19 साल का लड़का शराब के नशे में घर में घुसा, दुष्कर्म करने में कामयाब नहीं हुआ तो गला दबाकर मारा, शव के साथ किया रेप, आरोपी को किया राउंडअप

अब तक राजस्थान । हनुमानगढ़. 16 सितम्बर

पीलीबंगा थाना क्षेत्र के गांव दुलमाना में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 60 साल की वृद्धा से एक युवक ने बुधवार रात दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल रहा तो महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव के साथ रेप किया। गुरुवार सुबह घर में मृतावस्था में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी इंद्रकुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र कुमार उर्फ मांडिया (19) दुलमाना गांव का ही रहने वाला है। आरोपी युवक मजदूरी करता है और घटना के समय शराब के नशे में धुत था। आरोपी सुरेंद्र कुमार मृतका को बुआ कहकर बुलाता था। इसका पहले से इनके घर आना जाना था। 60 साल की वृद्ध महिला विधवा थी और अकेली रहती थी। उसके पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के देवर की शिकायत पर पीलीबंगा थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को राउंड अप किया गया है। गुरुवार सुबह देवर के घर जाने पर भाभी का शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। मौका-मुआयना करने पर गला घोंटकर वृद्धा की हत्या करना सामने आया। हालात देखकर लग रहा था कि मृतका के साथ रेप किया गया है।

शाम को भी की थी छेड़छाड़

मृतका के देवर ने एफआईआर में बताया कि आरोपी सुरेंद्र कुमार ने बुधवार शाम को भी उसकी भाभी के साथ छेड़छाड़ की थी। इसकी जानकारी देने के लिए उसकी भाभी उसके पास आई थी। भाभी ने उसे बताया था कि सुरेंद्र कुमार ने उससे छेड़छाड़ का प्रयास किया। धमकाने पर मोबाइल उठाकर ले गया। घटना की जानकारी होने पर उसने अपनी भाभी को उसके घर में ही सोने को कहा, लेकिन पशुओं की देखभाल की बात कहते हुए उसकी भाभी खुद के घर जाकर ही सो गई। इसके बाद रात के समय मौका देखकर सुरेंद्र कुमार उसकी भाभी के घर घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। इसमें असफल रहने पर आरोपी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव के साथ दुष्कर्म किया। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी इंद्रकुमार वर्मा ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। दुष्कर्म हत्या के बाद किया गया है तो इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हो जाएगी। फिलहाल युवक को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है।

बाइक से ढाई लाख रुपए निकालकर भागी बच्ची:युवक ने बैंक से निकालकर डिक्की में रखे रुपए, घर जाते हुए मोबाइल की दुकान पर रुका तो बच्ची निकालकर भागी, पीछे दौड़कर पकड़ा

 अब तक राजस्थान । धौलपुर. 16 सितम्बर

धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके में एक बच्ची बाइक की डिक्की से ढाई लाख रुपए लेकर भाग गई। दुकान में बैठे युवक ने उसे देख लिया। उसने बाइक सवार को बताई। इसके बाद बच्ची को पकड़ा गया। पॉलीथिन में रखे रुपए को लेकर बच्ची को पुलिस के हवाले कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के मोरोली गांव निवासी रिंकू (28) ने गुरुवार दोपहर एसबीआई बैंक कचहरी से ढाई लाख रुपए निकाले थे। पॉलीथिन में नोट रखकर बाइक की डिक्की में डाल दिए। वह घर जाने लगा। रास्ते में हनुमान तिराहे पर बाइक रोककर मोबाइल विक्रेता से बात करने लगा। इस दौरान एक 10-11 साल की बच्ची आई और बाइक की डिक्की से ढाई लाख रुपए निकालकर भाग खड़ी हुई।

सीसीटीवी में कैद वारदात

मोबाइल विक्रेता धीरज अग्रवाल ने बच्ची को डिग्गी से पॉलीथिन निकालते देख लिया। धीरज ने रिंकू को बताया। रिंकू बच्ची के पीछे पैदल दौड़ा और चूड़ी मार्केट में जाकर उसे पकड़ लिया। बच्ची से रुपए छीनकर निहालगंज पुलिस को सौंपा। थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि वारदात मोबाइल की दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में बच्ची रुपए निकालती हुई दिखाई दे रही है।

घर में फांसी लगाई:पत्नी बच्चों को लेकर पीहर चली गई, ढाई महीने से अकेला रह रहा था, पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड किया, कमरे शराब की बोतल व खाना मिला

 अब तक राजस्थान ।  कोटा. 16 सितम्बर

शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की मन्ना कॉलोनी में आज एक कमरे में एक व्यक्ति का फांसी पर लटका हुआ शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा ओर शव को फंदे से नीचे उतारा। फिर पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया। मृतक जगन्नाथ (40) झावर तहसील,मनोहरथाना,जिला झालावाड़ का निवासी था। पिछले 11 महीने से बोरखेड़ा क्षेत्र में मन्ना कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। कबाड़ी का काम करता था।
 बोरखेड़ा पुलिस ने बताया कि मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। जगन्नाथ का कमरा अंदर से लॉक था। ताला तोड़कर गेट खोला। जगन्नाथ का शव चुन्नी से पंखे पर लटका हुआ था। कमरे में एक शराब का क्वाटर व खाना रखा हुआ था। पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। पत्नी ढाई महीने पहले अपने 3 बच्चों को लेकर पीहर चली गई। तब से जगन्नाथ अकेला रह रहा था। वो शराब का आदि था। देर रात भी उसने शराब पी थी। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।

गालियां देने से रोका तो घर में लगा दी आग:पत्नी से अनबन के बाद ससुराल आया था युवक, लोगों ने टोका तो धमकी दी- मोहल्ले को श्मशान बना दूंगा; रात 2:30 बजे लगाई आग

अब तक राजस्थान । भरतपुर. 16 सितम्बर

भरतपुर में एक शराबी युवक ने देर रात 2:30 बजे एक घर में आग लगा दी। जिस घर में आग लगाई, वहां बच्चों समेत 8 लोग अंदर सो रहे थे। जैसे ही उन्हें आग लगने की भनक लगी तो शोर मचाया और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। वहीं शराबी युवक के खिलाफ शिकायत के लिए पीड़ित परिवार थाने पहुंचा।
पीड़ित अजीज कुरैशी ने बताया कि उनका मकान मोरी चार बाग में है। देर रात करीब 10 बजे पिंटू नाम का युवक उनके मोहल्ले में आया, जहां उसका ससुराल है। यहां आकर वह पत्नी, सास और साले को गालियां देने लगा और जमकर उत्पात मचाया। वहां मौजूद लाखन नाम के व्यक्ति ने उसे टोका और वहां से डांटकर भगा दिया। इस पर पिंटू धमकी देकर गया कि वह मोहल्ले को श्मशान बना देगा। रात करीब ढाई बजे वह मोहल्ले में पहुंचा और अजीज कुरैशी के घर पर आग लगा दी।
अजीज की मां रात में पानी पीने उठी तो बाहर वाले कमरे में आग देख चिल्लाई। इस पर घरवाले जागे और शोर मचाया। चिल्लाने की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया गया।

थाने में दर्ज कराया मामला

अजीज कुरैशी ने बताया कि जिस कमरे में पिंटू ने आग लगाई, उसमें 2 सिलेंडर भी रखे हुए थे। अगर सिलेंडर आग पकड़ लेते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। पिंटू पाई बाग में रहता है। उसकी व ससुराल वालों के बीच अनबन चल रही है। घटना के बाद पिंटू के खिलाफ मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ