BIG NEWS : 1672 किलो डोडा पोस्त किया बरामद

     ➠           वेब मीडिया न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

NEWS PORTAL  : 24/286           NIC CODE : 63910

       BIG BREAKING NEWS 

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

                 👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈

*1* स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने योग गुरु रामदेव को लिखा पत्र, कहा 'एलोपैथी पर बयान वापस लें

*2* जून के पहले हफ्ते से देश खुलने की उम्मीद, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी सलाह.

*3* योग गुरु रामदेव ने एलोपैथी वाला अपना विवादित बयान लिया वापस, बोले- वॉट्सऐप पर आए मैसेज को पढ़कर सुनाया

*4* डेढ़ घंटे का एग्जाम, कम हो सकते हैं सब्जेक्ट्स, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए सरकार की तैयारी!

*5* सुब्रमण्यम स्‍वामी की गैर-बीजेपी शासित राज्यों को सलाह, एकजुट हो विदेश में सीधे ऑर्डर करें वैक्‍सीन, ब‍िल भेजें मोदी सरकार को

*6* मई के पहले हफ्ते में भारत-चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में झड़प की एक अखबार की खबर का सेना ने किया खंडन। कहा- ऐसी कोई घटना नहीं हुई, बातचीत को बेपटरी करने की चाह रखने वाले लोग फैला रही ऐसा बातें

*7* संयुक्त किसान मोर्चा को कांग्रेस समेत मिला 12 दलों का समर्थन, 26 मई को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान

*8* गंगा में बहते शवों पर राहुल गांधी बोले- यह सामूहिक जिम्मेदारी नहीं, केवल केंद्र है जिम्मेदार

*9* महाराष्ट्र में कोरोना के 26,672 नए मामले, 594 और लोगों की गई जान,करीब 30 हजार रिकवर

*10* महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मौतें, कोरोना की वजह से मौत का 73.88% हिस्सा तीन राज्यों से

*11* राजस्थान में प्रवेश करने के लिए 72 घंटे पुरानी आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, नहीं तो राज्य में प्रवेश पर 15 दिनों का अनिवार्य क्वारंटीन करना होगाः सीएम अशोक गहलोत

*12* राजस्थान में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM गहलोत बोले- प्रदेशवासियों की जिंदगी के लिए ये जरूरी

*13* सागर राणा हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली की अदालत ने 6 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा

*14* यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-RSS का महामंथन, PM मोदी-अमित शाह भी रहे मौजूद

*15* छत्तीसगढ़ः 18+ के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मोदी की जगह अब बघेल की फोटो, बोली सरकार- खर्च हमारा तो फोटो पीएम की क्यों

*16* Cyclone Yaas: वायुसेना के 11 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर अलर्ट पर, 26 को पार करेगा बंगाल

__________________________________________________

जोधपुर से खबर

कमिश्नरेट पुलिस किबक्राइम स्पेशल टीम को मिली दोहरी सफलता

1672 किलो डोडा पोस्त किया बरामद, बासनी संगरिया क्षेत्र में किराए के मकान से किया बरामद, रविवार को भी NDPS की कार्रवाई में 2 किलो अफीम की गई थी बरामद।

__________________________________________________

जालौर से खबर

लॉकडाउन में विवाह समारोह का आयोजन पड़ा भारी

भादरड़ा में विवाह समारोह पर एक लाख का जुर्माना, समारोह में 11 व्यक्तियों से अधिक होने से एक लाख रूपये का चालान काटा गया,

राज्य सरकार विवाह समारोह को लेकर सख्त।

__________________________________________________

दिल्ली ( केन्द्र ) से खबर

Corona Update: देश मे पिछले 24 घंटे में आए 2,22,315 कोरोना के नए मामले, 4,454 लोगों की गई जान,हालांकि पिछले 24 घण्टो में 3 लाख 2 हजार 544 लोग इस महामारी को मात देकर हुए ठीक

__________________________________________________

पोकरण से खबर

पोकरण _शिकारियों के लगातार हो रहे हौसले बुलंद

नील गाय का बंदूक से गोली मारकर किया गया शिकार

शिकार के बाद शिकारी मोके से हुए फरार

ग्राम पंचायत धायसर के जावंध नई गांव की घटना

वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम पेमानी ने दी वन अधिकारियों को सूचना

वन विभाग के अधिकारी पहुचे मोके पर

मृतक नील गाय को लाया गया लाठी विभागीय कार्यालय

__________________________________________________

सीकर से खबर

सीकर में एक माह में 817 बच्चे आए कोरोना की चपेट में 

18 साल से कम उम्र के बच्चों में संक्रमण की दर 7 %, ढाई महीने में 1757 बच्चे हुए संक्रमित, बच्चों की सेहत पर देना होगा ध्यान, 1 से 10 वर्ष के 6% और 11 से 18 वर्ष के 14% बच्चे हुए संक्रमित।

__________________________________________________

वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से समाचार




__________________________________________________

8 राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया ।

___________________________________________________


__________________________________

                    मौसम खबर

निचे दिये गये विडियों में 8 दिनों का मॉनसून पूर्वानुमान दिखाया गया हैं जिन्हे रडार के माध्यम से फुटेज ली गई हैं देश के किन - किन भागो धूलभरी आंधी चलेगी तथा किन - किन भागों में बारीष की सम्भावना हैं ।
बंगाल की खाङी से एक ओर भारत के लिये हानि पहुंचाने चक्रवाती तुफान याश बन गया हैं जो 24 मई को बंगाल के तट से टकरायेगा । आगे बढता हुआ  बंगाल, झारखण्ड, बिहार व उतरप्रदेश के पश्चिमी उतरी भागो तक दिनांक 30 मई तक पहुंच जायेगा ।

नोट : राजस्थान के पश्चिमी के कुछ जिलो में 22 व 23 मई को बारीष होने का अनुमान हैं जोधपुर, बिकानेर, फलोदी, बाप में 22 से 23 मई को बारीष की सम्भावना हैं ।

दक्षिण - पश्चिम मॉनसून श्रीलंका तक पहूंच गया हैं 1 जून से पूर्व ही केरल तक मॉनसून पहूंच जायेगा ।


___________________________________________________

वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910


___________________________________________________

                               आज का विचार

रिश्तो को निभाना चाहतें है तो जेब के बढते वजन का अभिमान न करें क्यो की

जेब का वजन बढ़ते बढ़ते अगर रिश्तों का वजन घटने लगे

तो समझ लेना कि सौदा घाटे का ही है

इंसान के परिचय की शुरुआत भले ही चेहरे से होती होगी

लेकिन उसकी सम्पूर्ण पहचान तो वाणी , विचार , एवं कार्यों से ही होती है

इच्छाओं का भी अपना चरित्र होता है

खुद के मन की हो तो बहुत अच्छी लगती हैं

दूसरों के मन की हो तो बहुत खटकती है

गर्द हटती है तो आईने भी चमक उठते है..!

   जय जय श्री राधे

______________________________________________

भोपाल से दुखद खबर

भोपाल ब्रेकिंग न्यूज़  भारत टाकीज़  चौराहे पर युवक टावर पर चढ़ा फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था  तत्काल का मामला

हैं पुलिस को सूचना मिलने पर तुरन्त घटना पर पहुंची । युवक को आत्महत्या करते वक्त निचे उतारा तथा हॉस्पीटल में भर्ती करवाया ।

________________________________________________

बाड़मेर से खबर

4.5 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- रामाराम जाट निवासी सगरानियो की बेरी गिरफ्तार,
- गुड़ामालानी SHO मूलाराम चौधरी ने दी जानकारी !
________________________________________________

बाप से खबर

25 मई Covid वैक्सीन सेशन
Community level, 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए... *Covishield*
1. PHC Chakhu 
2. PHC kanasar
3. Chc Kelansar
4. Phc kk sid
5. Phc Champasar
6. Chc Baru
7.. Phc लूणा
8. Chc Bap (Girls school, बस स्टैंड के पास, बाप)
(45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति प्रथम dose और जिन्हे Covishield की प्रथम dose लगाए हुए 84 दिन हो गए है वो द्वितीय dose लगा सकते है)

 *Covaxin*

 1. Phc Jamba
45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति प्रथम  जिन्हे Covaxin की प्रथम dose लगाए हुए 28 दिन पुरे हो गए है वो द्वितीय dose लगा सकते है)
_________________________________________________

जयपुर से खबर

Breaking News

जयपुर: राजस्थान को आज मिलेगी कोविशील्ड वैक्सीन 
मुंबई से दोपहर 1.45 बजे पहुंचेगी जयपुर
वैक्सीन के 17 बॉक्स आएंगे जयपुर एयरपोर्ट
चिकित्सा विभाग को तुरंत किया जाएगा सुपुर्द
__________________________________________________

जयपुर से खबर

Breaking News

जयपुर के विराटनगर में सड़क का वर्चुअल शिलान्यास
सीएम गहलोत आज दोपहर 1 बजे करेंगे शिलान्यास
शाम 4 बजे ऑक्सीजन कंस्ट्रेंटटर वितरण में वर्चुअल होंगे शामिल
उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़, अजमेर में वितरण
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से कार्यक्रम का आयोजन
__________________________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ