शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें
===========================
*1* मदुरै में बोले पीएम मोदी- झूठ फैलाने की कला में महारत हासिल कर चुके डीएमके और कांग्रेस
*2* केरल को मौजूदा गठबंधन वाली पार्टियों से मुक्त करने का समय आ गया है- पीएम मोदी
*3* पश्चिम बंगाल चुनाव: अमित शाह बोले- नंदीग्राम से हार रही हैं दीदी, 3 टी मॉडल पर चला रही हैं सरकार
*4* नड्डा का राहुल पर हमला, कहा- कुछ राजनीतिक सैलानी होते हैं जो केवल चुनाव के वक्त घूमते हैं
*5* *महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू :क्या एक बार फिर लॉकडाउन की आशंका?,रात 8.30 बजे सीएम ठाकरे राज्य को करेंगे संबोधित,ले सकते हैं कोई फैसला*
*6* भारत में अबतक कोरोना के कुल 1,23,03,131 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें 6,14,696 ऐक्टिव केस हैं। अबतक 1,15,25,039 कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 1,63,396 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
*7* भारत में कोरोना एक बार फिर से बेकाबू होने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 81,466 नए मामले सामने आए हैं जबकि 469 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 50 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं
*8* असमः भाजपा प्रत्याशी के वाहन में मिली थी ईवीएम, चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया मतदान, चार अधिकारी निलंबित
*9* असम: भाजपा उम्मीदवार की कार से ईवीएम बरामद, चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांगी रिपोर्ट
*10* असम में बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में EVM मिलने के मामले पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हमलावर हो गए हैं। उन्होंने लिखा- 'EC की गाड़ी खराब, भाजपा की नीयत खराब, लोकतंत्र की हालत खराब
*11* जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हुए। इस दौरान भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए
*12* रॉबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव हुए, प्रियंका गांधी आइसोलेशन में, चुनावी सभाएं रद्द
*13* *कोरोना का कहर : पुणे में सात दिन तक बार, होटल और रेस्त्रां रहेंगे बंद, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में लगा लॉकडाउन*
*14* अस्पताल में भर्ती हुए सचिन: कोरोना पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर्स की सलाह में लिया फैसला, 27 मार्च को कोरोना पॉजिटिव हुए थे,
*15* 47 वर्षीय सचिन परिवार के दूसरे लोग सुरक्षित, घर में क्वारंटीन थे
*16* एमके स्टालिन के दामाद के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, बोले- करुणानिधि का बेटा हूं डर नहीं सकता
*17* बिहार:प्राइवेट के बाद सरकारी बसों का भी बढ़ने वाला है किराया, प्रदेश की जनता चुकाने के लिए रहे तैयार
=============================
कल दिनांक 03.04.21 को 45 वर्ष से अधिक आयु के आम नागरिकों का कोविड टीकाकरण निम्नांकित गांवों में होगा
1 रावरा
2 टेकरा
3 मोड़कीया
4 जैसला
5 कृष्णनगर कल्ला
6 बाबा का धोरा
7 मिठडिया
8 खिदरत
9 नेवा
10 अजासर
राजस्व, पंचायतीराज, शिक्षा, आईसीडीएस समन्वय करते हुए आज से ही योजना बनाकर व्यापक प्रचार - प्रसार कर अधिकतम वैक्सिनेशन करवाए।
आज्ञा से
उपखंड अधिकारी बाप
जयपुर
प्रदेश में न्यायालयों की सुरक्षा का मामला
सुरक्षा के लिए 582 होमगार्डों की दरकरार,होमगार्ड की तैनातगी पर 16.20 करोड़ का खर्च,एडीजी होमगार्ड ने लिखा पीएचक्यू काे पत्र, एडीजी ने होमगार्ड के मानदेय भत्तों की दी जानकारी।
जयपुर
पीएचईडी में प्रमोशन के बाद नियुक्तियों का इतंजार
4 मार्च को हुए थे करीब 200 इंजीनियर्स के प्रमोशन,अब तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुए विभाग में,आखिर किन कारणों की वजह से अटकी निुयक्तियों की लिस्ट, क्या मनपसंद पोस्टिंग के लिए इंजीनियर लगा रहे सिफारिश?
BreakingNews
कोटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दाऊद गैंग का बड़ा गुर्गा दानिश चिकना कोटा से गिरफ्तार, मुम्बई के डोंगरी इलाके से हुआ था फ़रार।
जोधपुर
सेंट्रल जेल से फिर मिला मोबाइल
तलाशी के दौरान दो मोबाइल, चार्जर, ईयर फोन किए बरामद, रातानाड़ा थाने में दर्ज हुआ मामला, मामले की जांच में जुटी पुलिस।


0 टिप्पणियाँ