03 अप्रैल 2021 के मुख्य समाचार
Breaking News
🔸J&K: पुलवामा में मुठभेड़ खत्म, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 आतंकी
🔸महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47,827 मामले दर्ज किए गए जो...
🔸भारत में अब तक 7 करोड़ से अधिक लोगों को लगाया कोरोना टीका
🔸असम में ईवीएम मशीन को लेकर चल रहे विवाद की जांच होनी चाहिए : गहलोत
🔸अमेरिका: वाशिंगटन में फायरिंग, कार ने 2 अफसरों को रौंदा, 1 की मौत
🔸तिब्बत पर कब्जा सिर्फ शुरुआत, चीन ‘फाइव फिंगर्स' पाने का पुरजोर प्रयास कर रहा : लोबसांग सांगे
🔸चुनाव के बीच बीपीएफ उम्मीदवार के भाजपा में शामिल होने पर शनिवार को सुनवाई करेगा चुनाव आयोग
🔸PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- हमारी सरकार सेवा करने से पहले लोगों का धर्म नहीं देखती
🔸राजस्थानः किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, कार के शीशे तोड़े, स्याही फेंकी
🔸ममता का आरोप- भाजपा के गुंडे बंदूक लेकर जमा हुए थे, इसलिए नंदीग्राम के बूथ में 2 घंटे बैठी रही
🔸ब्रिटेन में पाकिस्तान नागरिकों की एंट्री पर बैन, तीन अन्य देशों पर भी लगाई रोक
🔸चुनावी हार तय देखकर विपक्ष पर छापेमारी करवाना BJP का सबसे बड़ा हथियार: राहुल गांधी
🔸दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर, CM केजरीवाल बोले- लॉकडाउन की कोई योजना नहीं
🔸Covid-19: वैज्ञानिकों का दावा, भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर अप्रैल मध्य में चरम पर होगी
🔸कश्मीर से कन्याकुमारी: 50 दिन में 4000Km दौड़ेगा भारतीय सेना का जवान
🔸सुपर-नोटा' हैं कमल हासन, उनकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीतेगी: कार्ति चिदंबरम
🔸सऊदी अरब का गुरूर तोड़ने भारत ने बनाया खास प्लान, तेल कंपनियों को दिए ये निर्देश
🔸नंदीग्राम में ममता-शुभेंदु संग्राम, वोटिंग में हिंदू बनाम मुसलमान - ग्राउंड रिपोर्ट
🔸दक्षिण में मोदी का धार्मिक कार्ड:तमिलनाडु में बोले- कांग्रेस और DMK जल्लीकट्टू बंद करना चाहती हैं, केरल में पूछा- कौन सी सरकार श्रद्धालुओं पर लाठी बरसाती है?
🔸यूपी: अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़, JCB से खोदकर निकाला जखीरा
🔸चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा के प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगाई
🔸अमेरिका में हिंसा: चीनी मीडिया ने कहा, 'कर्मों का फल, लोकतंत्र का बुलबुला फूट गया’
खाद्य विभाग का नवीन कीर्तिमान_
आवंटित खाद्यान्न का वितरण एवं अगले माह का उठाव बिना समयावधि बढाये उसी महीने किया
जयपुर 02 अप्रेल। खाद्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सप्लाई चैन मैनेजमेन्ट सिस्टम लागू होने के बाद पहली बार संबंधित माह के लिए आवंटित खाद्यान्न का वितरण एवं अगले माह का उठाव बिना समयावधि बढाये उसी महीने किया गया।
खाद्य एवं नागरित आपूर्ति विभाग के सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि विभाग द्वारा माह मार्च, 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आवंटित गेहूं को 04 करोड़ लाभार्थियों में वितरण किया गया । इसी प्रकार 31 मार्च तक समयबद्ध शत प्रतिशत खाद्यानों का उठाव कर उनका वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि अप्रेल से खाद्य योजनान्तर्गत आवंटित गेहूं का उठाव भी निर्धारित समयावधि में करके इसी माह में लाभार्थियों को वितरित किया जावेगा।
मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
विभिन्न विभागों के लिए 209 पदों का होगा सृजन
जयपुर 02 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने युवाओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने तथा राजकार्य के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों, प्राधिकरण तथा न्यायालयों के लिए अलग-अलग संवर्गों के 209 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है।
40 नए न्यायालयों के लिए 120 नए पद
श्री गहलोत ने विधि एवं विधिक कार्य विभाग की ओर से 31 अक्टूबर, 2020 को जारी अधिसूचना से सृजित 40 नवीन न्यायालयों के लिए 120 विभिन्न पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। इनमें अभियोजन अधिकारी के 12, सहायक अभियोजन अधिकारी के 28, वरिष्ठ सहायक के 12, कनिष्ठ सहायक के 28 तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 40 पद शामिल हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती सेवानिवृत्त कार्मिक या रेक्सको के माध्यम से की जाएगी। मुख्यमंत्री की इस मंजूरी से नवीन न्यायालयों में अभियोजन पैरवी का कार्य सुचारू रूप से संपादित हो सकेगा।
वन्यजीवों की देखभाल के लिए 50 पदों का सृजन
मुख्यमंत्री ने वन विभाग द्वारा संधारित वन्य जीव अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान, टाइगर रिजर्व, चिडियाघर एवं बायोलॉजिकल पार्क में वन्य जीवों की चिकित्सा तथा देखरेख के लिए 17 पशु चिकित्सकों तथा 33 पशुधन सहायक / पशु चिकित्सा सहायक के नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। वन विभाग में सृजित किए जाने वाले ये पद पशुपालन विभाग की कैडर स्ट्रेंथ में शामिल होंगे।
रेरा और ट्रिब्यूनल के लिए 31 पद
श्री गहलोत ने राजस्थान रियल एस्टेट रेग्यूलेटरी अथोरिटी (रेरा) मं 19 पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इनमें चेयरमेन का एक, सदस्यों के दो पद, डिप्टी रजिस्ट्रार तकनीकी, जूनियर ड्राफ्टमेन, डिप्टी रजिस्ट्रार कंप्लेंट एवं कोर्ट, लॉ ऑफिसर, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, कनिष्ठ सहायक कैशियर, प्रवर्तन अधिकारी, अभियोजक, ड्राइवर के एक-एक पद तथा सूचना सहायक व कनिष्ठ सहायक के दो-दो पद एवं स्टेनोग्राफर के तीन पदों की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री ने राजस्थान रियल एस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल में 12 नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी है। इनमें रजिस्ट्रार, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, रीडर तथा गार्ड का एक-एक पद तथा शीघ्रलिपिक, सूचना सहायक, कनिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो-दो पद शामिल हैं।
अजमेर मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सक शिक्षकों के 8 पद
श्री गहलोत ने चिकित्सा महाविद्यालय अजमेर में स्नातक सीटों में वृद्धि के कारण एमसीआई के नियमों के अनुरूप आठ नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। इनमें एनाटॉमी विभाग में सहायक आचार्य का एक, वरिष्ठ प्रदर्शक के दो, फार्माकोलॉजी विभाग में सहायक आचार्य का एक, वरिष्ठ प्रदर्शक का एक तथा कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग में सह-आचार्य, सहायक आचार्य एवं वरिष्ठ प्रदर्शक का एक-एक पद शामिल है।
उपचुनाव में भाजपा को सत्ता रहा है हार का डर-डोटासरा
जयपुर 2 अप्रैल* कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे हार का डर इस क़दर सता रहा है कि उसने सहाड़ा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी लादूलाल पितलिया का डरा-धमका कर नामांकन वापस करवा लिया।
श्री डोटासरा ने भाजपा से बागी होकर उपचुनाव के लिए निर्दलीय पर्चा भरने वाले श्री पितलिया के आज नामांकन पत्र वापस ले लेने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नीति और नैतिकता का स्वांग रचने वाली भाजपा राजनीति में अनैतिकता के सारी हदें पार करने का बीड़ा उठा रखा है।
उन्होंने कहा कि इससे भाजपा का चाल, चरित्र एवं चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्र प्रेम, राष्ट्रवाद एवं नैतिकता की दुआई देने वाली पार्टी एक व्यक्ति को धमकाकर, उसके परिवार पर दबाव बनाकर, उसका भविष्य एवं व्यापार बर्बाद करने की धमकी देकर नाम वापस करा दिया जो निंदनीय है और कांग्रेस इसकी निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह वोट लेना चाहती है लेकिन इस प्रकार दबाव एवं अनैतिक आचरण करने से लोग वोट नहीं देते। अब भाजपा का चेहरा सामने आ चुका है और तीनों उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी।
उन्होंने कहा कि किस तरह पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को तोड़ा, सीआरपीएफ तैनात कर दी गई। ममता बनर्जी के साथ धक्का मुक्की हुई, मुख्यमंत्री होते हुए किस तरह की वारदात की गई। आज पूरे देश में लोकतंत्र खतरे में है और केन्द्र की
सत्ता में ऐसे लोग बैठे हैं जो केवल शासन के लिए बैठे हैं, देश के लोगों की सेवा के लिए नहीं। उन्हें महंगाई एवं संवैधानिक मूल्यों की चिंता नहीं है। धनबल के आधार पर हिटलरशाही शासन करना चाहते हैं। डरा-धमकाकर ईडी, सीबीआई आदि एजेंसियों का दुरुपयोग करके अपना सर्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं लेकिन जनता हकीकत जान चुकी है और आने वाले दिनों में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।
*अब तेजी से कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
तेल उतपादक देशों (OPEC) का कहना है कि उन्होंने फैसला लिया है कि मई से जुलाई के दौरान प्रति दिन 20 लाख बैरल उत्पादन बढ़ाएंगे, OPEC का कहना है कि कोरोना महामारी से उबरती वैश्विक अर्थव्यवस्था को देखते हुए हम ये कदम उठा रहे हैं.
नई दिल्ली: Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हल्की कटौती की थी, लेकिन ये कटौतियां इतनी नहीं हैं कि आम आदमी को राहत मिले. लेकिन अब उम्मीद जाग रही है कि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कमी हो सकती है. दरअसल तेल निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) और सहयोगी देश तेल उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं.
हर दिन 20 लाख बैरल उत्पादन बढ़ेगा
तेल उत्पादक देशों (OPEC) का कहना है कि उन्होंने फैसला लिया है कि मई से जुलाई के दौरान प्रति दिन 20 लाख बैरल उत्पादन बढ़ाएंगे, OPEC का कहना है कि कोरोना महामारी से उबरती वैश्विक अर्थव्यवस्था को देखते हुए हम ये कदम उठा रहे हैं. OPEC देशों ने उत्पादन में कटौती की थी, जिसके चलते कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने लगी थीं.
खेत में कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से शी दो बहिनों की हुई मौत भुसावर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप
भरतपुर
भुसावर थाना के गांव सूहारी में शुक्रवार को दोपहर बाद खेत में कार्य करते समय बिजली का तार टूटने से सगी दो बहिनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई
घटना के बाद गाब में शोक की लहर छा गई और गांव में गमगीन माहौल हो गया दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृत लड़कियों के शव को कब्जे में लेकर भुसावर मोर्चरी पर लाया जा कर डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया
भुसावर थाने के ए एस आई श्याम बाबू ने बताया कि भुसावर थाने के गांव सुहार्री निवासी मनसो गुर्जर की दो लड़कियां 22 वर्षीय रेखा व 13 वर्षीय पिंकी अपने खेत पर काम कर रही थी अचानक विद्युत का ढीला तार टूट कर नीचे गिर गया और दोनों लड़कियां विद्युत करंट की चपेट में आने से दोनों की घटना स्थल पर ही करंट से मौत हो गई
उन्होंने बताया कि भुसावर पुलिस ने दोनों मृत लड़कियों के शवों का पोस्ट मार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए
भुसावर पुलिस घटना की जानकारी कर रही है
इस दुर्घटना के मामले की रिपोर्ट मृत लड़कियों के चाचा नहारो पुत्र रमावरूप गुर्जर की और से भुसावर थाने में दर्ज करा दी गई है
इस दुर्घटना में रेखा शादी शुदा थी
जिसकी ससुराल करोली जिले के हिंडौन थाने के गड़ी पनबेरा में है। इधर घटना के बाद ससुराल में कोहराम मच गया रेखा के ससुराल से ससुरारी जन आए ओर मृत रेखा के शव को अपने गांव लेे गए रेखा अपने पीछे एक अबोध लड़का को छोड़ गई है
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेडी सहित अन्य के खिलाफ जोधपुर के उदयमंदिर थाने में केस दर्ज
भीम आर्मी, बसपा सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों पर भी बिना अनुमति रैली निकालने पर उदय मंदिर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
जयपुर
कोरोना कंट्रोल की ड्यूटी में लगेंगे 3000 होमगार्ड, गृह विभाग ने जारी किए द्वितीय प्रशासनिक स्वीकृति आदेश, 26 मार्च से 24 अप्रैल तक दिए होमगार्ड तैनाती के आदेश,बाजारों के खुलने बंद होने, रात्रि गश्त कृषि की पालना कराने, एयरपोर्ट बस स्टैंड रेलवे स्टेशन आरटी पीसीआर टेस्ट जांच में करेंगे सहयोग।
Big breaking न्यूज़
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर से भी लड़ेगी विधानसभा चुनाव
नंदीग्राम में हुए बंपर मतदान के बाद दीदी को सता रहा है हार का डर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर से चुनाव लड़ सकती है ममता बनर्जी
अंतिम व सातवें चरण में है भवानीपुर सीट का मतदान
3 और 4 अप्रैल को मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट, कई जिलों में किया हीट वेव का अलर्ट, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर जिले में किया अलर्ट जारी











0 टिप्पणियाँ