किसी असामाजिक तत्व ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को पहुंचाया नुकसान
अंबेडकर उद्ध्यान में लगी मूर्ति के चश्मे को तोड़ा ।
जैसलमेर
एंकर - किसी व्यक्ति ने जैसलमेर के जोधपुर रोड़ स्थित अंबेडकर पार्क में आगे लगी डॉ भीमराव अम्बेडकर की आदमकद की मूर्ति पर लगे चश्मे को क्षतिग्रस्त किया जिससे आमजन एवं भीम विचारधारा के समर्थकों की भावनाओं को गहरा झटका लगा । जब प्रातः मूर्ति पर लगे चश्मे को क्षतिग्रस्त पाया तो बड़ी संख्या समाजसेवी अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे । अब मूर्ति को कपड़े से ढक दिया गया है । इस घटना के बाद सुबह से ही भीड़ का जुटना प्रारम्भ हो गया जैसलमेर उप जिला प्रमुख डॉ भूपेन्द्र कुमार बारूपाल , रेशमाराम भील , बाबूलाल लीलावत , मोहनलाल बारूपाल, रमेश बलोच, मूल सिंह , अमृतलाल, प्रेमाराम भील, हरीश इनाखिया दलित एकता मंच जैसलमेर जिलाध्यक्ष, वकील टीकू राम गर्ग सहित कई लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है । गौरतलब है कि पहले भी मूर्ति को नुक़सान पहुंचाया था लेकिन एक बार फिर किसी असामाजिक तत्वों ने सामाजिक एवं राष्ट्रीय भावनाओं के साथ खेलने का दुसाहस किया है । इस दौरान अम्बेडकर आयोजन कमिटी के तत्वाधान में जय भीम समर्थक समाजसेवियों एवं दलित एकता मंच ने एक आवाज में कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफतार किया जाए और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो ।
*मार्बल से भरा कंटेनर कार पर गिरा, कार में सवार चार जनों की दर्दनाक मौत*
*पाली(राज)*
पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के बालराई के निकट हाइवे पर शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे पाली से सिरोही की तरफ जा रही कार पर मार्बल से भरा कंटेनर गिर गया। इससे कार कंटेनर के नीचे दब गई।
कार सवार दम्पति सहित चार लोगों की दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इनमें एक महिला शामिल है। शव बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
गुडा एंदला थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा ने बताया कि हादसे में मनोज शर्मा निवासी जालोर,अश्विनी कुमार दवे निवासी विश्वकर्मा नगर सर्वोदय स्कूल के पास भदवासिया जोधपुर, बुद्धाराम पुत्र तुलसीराम प्रजापत निवासी प्लॉट नंबर 633 विस्तार कमला नेहरू नगर जोधपुर और रश्मि देवी पत्नी अश्विनी कुमार दवे की नीचे दबने से मौत हो गई। हाईवे से वाहनों को हटाया गया है।
शवों को गुंदोज अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
Update-:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात 8:30 बजे राज्य की जनता को संबोधित करेंगे,कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कर सकते है बड़ा एलान
जोधपुर#
आईटीबीपी जवान के साथ ठगी
शातिर ठग ने OLX पर बनाया शिकार,स्कूटी बेचने के नाम पर लिया झांसे में,जवान के खाते से 49 हजार 150 रूपए पार,पीड़ित जवान ने मंडोर थाने में दी रिपोर्ट,धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज ।
जोधपुर#
मानसिक रोगी मग सिंह ने किया सुसाइड
एमडीएम अस्पताल में चौथी मंजिल से कूदकर दी जान,एमडीएम अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी विंग में था भर्ती,नागौर का रहने वाला था मृतक,फिलहाल सुपर स्पेशलिटी विंग में ही रखा गया है शव,शास्त्रीनगर थाना प्रभारी पंकज राय माथुर कर रहे है ।
02 अप्रैल 2021 के मुख्य समाचार
🔸म्यांमार में तख्तापलट के बाद पिछले दो महीने, नहीं रूक पाई है हिंसा, 500 से ज्यादा लोगों की मौत
🔸विश्व बैंक ने मिजोरम में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 3.2 करोड़ डॉलर की परियोजना को दी मंजूरी
🔸महाराष्ट्र में पहली बार आए 43 हजार से अधिक नए कोरोना के केस, 249 मरीजों की मौत
🔸कोरोना के चलते दिल्ली में 8वीं तक स्कूल बंद, सिर्फ 9वीं-12वीं के छात्रों को आने की अनुमति
🔸भारतीय IT पेशेवरों के लिए राहत भरी खबर, H-1B वीजा प्रतिबंध हुए समाप्त
🔸दूसरे चरण का चुनाव अभियान हुआ समाप्त, बंगाल में 80.43% और असम में 73.03% वोटिंग
🔸मतदान के बीच बढ़ी ममता की धड़कनें! अचानक कार्यक्रम बदल कर बैठ गई 'वार रूम' में
🔸नंदीग्राम में दिनभर दौड़ती रहीं ममता, EC पर भड़कीं, कोर्ट जाने की धमकी
🔸बुर्के में दहशतगर्द: श्रीनगर को दहलाने वाले आतंकियों की हुई पहचान, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
🔸140वें नंबर पर खिसकी भारत की रैकिंग, राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार महिलाओं को अशक्त करने में लगी
🔸क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन, 15 मिलियन डोज की जाएगी नष्ट
🔸यूक्रेन की तरफ बढ़ते रूसी सेना के टैंको का वीडियो देख सहमी दुनिया, युद्ध का खतरा मंडराया
🔸पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का यूटर्न, भारत से कपास-चीनी आयात के फैसले को पलटा
🔸Indian Railways: ट्रेन में बुजुर्ग दंपती को लोअर बर्थ न देना रेलवे को पड़ा भारी, अब देना पड़ेगा तीन लाख हर्जाना
🔸वाज़े ने कमजोर लिंक समझकर किया था मनसुख हिरेन का कत्ल: NIA
🔸एंटीलिया केस: सचिन वाझे ने ही भिजवाया था जैश-उल-हिंद वाला मैसेज!
🔸गुजरात में लव जिहाद अब गैरकानूनी:UP और MP के बाद अब गुजरात विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ बिल पास, दोषी को मिल सकती है 10 साल तक की सजा
🔸सोनिया पर बयान से पलटे राउत:शिवसेना सांसद की सफाई- कभी नहीं कहा कि सोनिया गांधी की बजाय शरद पवार को UPA चेयरपर्सन होना चाहिए
🔸भारत को तीसरी वैक्सीन के लिए करना होगा इंतजार, एक्सपर्ट पैनल ने स्पूतनिक V को नहीं दी मंजूरी
🔸बीते साल की तुलना में मारुति सुजुकी की बिक्री हुई दोगुनी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा को भी हुआ फायदा
🔸योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अब निजी और सरकारी कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए मिलेगी छुट्टी
🔸Pok से बड़ी तादाद में विस्फोटक कश्मीर लाने की कोशिश में पाकिस्तान, खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा!
🔹इंग्लैंड टीम पर आईपीएल को तरजीह देने वाले खिलाड़ियों को 'गुडबाय' कहे ईसीबी: वॉन
जयपुर#
बड़े शहरों वाले RTO में जोधपुर का जलवा
जोधपुर RTO को रैंकिंग में मिला है तीसरा स्थान,513 करोड़ का था जोधपुर RTO का राजस्व टारगेट,449 करोड़ का राजस्व किया जोधपुर RTO ने प्राप्त,87.53 फीसदी राजस्व प्राप्ति के साथ मिला जोधपुर को तीसरा स्थान, आरटीओ रामनारायण बड़गुर्जर की मेहनत लाई रंग ।
जयपुर#
संभागीय आयुक्त का सीकर दौरा
26 कार्मिक मिले निरीक्षण में गैरहाजिर,सभी को थमाई गई चार्जशीट
कहा-'समझाइश बहुत हो गई,अब कार्रवाई का आ गया वक्त','मैं अब बहुत दु:खी हो चुका हूं','80 हजार की सैलरी लेकर भी काम नहीं करते कर्मचारी'।
बीकानेर#
नाल थानाधिकारी विक्रम चारण को अति उत्तम सेवा मैडल
DG पुलिस द्वारा दिया जाता है ये सम्मान,20 साल की बेहतर पुलिस सेवा,वर्क और निर्विवाद छवि रहते हैं आधार,एसपी प्रीति चन्द्रा ने जिले से किया था रिकमंड,1999 बैच के SI हैं विक्रम चारण।
भीलवाड़ा#
गोवंश भरी पिकअप पकड़ी, एक तस्कर गिरफ्तार, सवाईपुर चौकी पुलिस ने की कार्रवाई, 5 गोवंश को कराया मुक्त, एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार, तस्कर से पुलिस कर रही पूछताछ।
मौसम खबर :-
*मौसम अपडेट: 2 अप्रैल 2021*
*फिलहाल ज्यादातर स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से नीचे है। आगामी दो-तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी ।*
*दिनांक5- 6 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर व चूरु जिलों में प्रभाव देखने को मिलेगा।*
*5 अप्रैल: पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर बीकानेर संभाग में धूल भरी तेज हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की चलने की सम्भावना है।*
*6 अप्रैल: जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में तेज अंधड़ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा चलने व मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है।*
*राधेश्याम शर्मा*
*निदेशक मौसम केंद्र जयपुर*
-------00000---------




0 टिप्पणियाँ