बीकानेर में भीषण हादसा:तेज रफ्तार ऑडी ने बाइक सवार दो MBBS छात्रों को मारी टक्कर, एक उछलकर बिजली के खंभे से टकराया, मौके पर मौत; दूसरा कार के शीशे पर गिरा
बीकानेर में शनिवार देर रात तेज रफ्तार ऑडी कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बाइक पर दो मेडिकल स्टूडेंट्स थे, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा अभी ट्रॉमा अस्पताल में भती हैं। दरअसल, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सेकेंड इयर एमबीबीएस स्टूडेंट योगेश कुमावत और जयपुर के शाहपुरा निवासी उज्जवल बंगाली स्टेशन की ओर जा रहे थे। इनके साथ ही एक अन्य बाइक पर भी दोस्त थे, जो पीछे-पीछे चल रहे थे।
इसी दौरान सामने से आ रही एक ऑडी कार से बाइक सवार की जबरदस्त टक्कर हो गई। आमने-सामने हुई इस टक्कर में बाइक चला रहा योगेश कुमावत उछलकर दूर जा गिरा। उसका सिर एक पोल से जा टकराया। ऐसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा स्टूडेंट उज्जवल बंगाली कार के शीशे पर जा गिरा। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। टक्कर इतनी जबरस्त थी कि कार के सभी एयर बैग खुल गए। जिससे कार चला रहे व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई। कार चालक घटना के तुरंत बाद भाग गया। कार मौके पर ही खड़ी रही, जिसे बाद में सदर पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
दरअसल, योगेश अपने मित्र उज्जवल को छोड़ने के लिए जा रहा था। वाे अपने घर जयपुर जा रहा था क्योंकि शनिवार को ही उसके एग्जाम खत्म हुए थे। ऐसे में उसे घर अपने परिजनों से मिलने की जल्दी थी। इसी कारण दो बाइक पर कुछ दोस्त उसे स्टैंड पर छोड़ने के लिए निकले थे। इसी दौरान बीच में हादसा हो गया। उस समय दूसरे दोस्त की कार महज पचास मीटर की दूरी पर थी। उसी दोस्त ने सभी को फोन करके बुलाया। हाथों हाथ पीबीएम अस्पताल भी ले गए, लेकिन तब तक योगेश की मौत हो चुकी थी।
पुलिस से नाराजगी
मेडिकल स्टूडेंट्स को इस बात की नाराजगी है कि पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने माेर्चरी पर आने से साफ इनकार कर दिया। स्टूडेंट्स का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के मौके पर आने के बाद ही वो पोस्टमार्टम करवाएंगे। पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अधिकारियों ने आग्रह किया लेकिन वो नहीं माने। दोपहर बारह बजे तक पोस्टमार्टम का रास्ता साफ नहीं हो सका।
हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट ट्रॉमा सेंटर के आगे एकत्र हो गए। UG स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सुंदर और रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. महिपाल नेहरा सहित मेडिकोज धरना लगाकर बैठ गए। कार छोड़कर भागे चालक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के चीफ वार्डन डॉ.संजीव बुरी मौके पर पहुंचे। सदर थाना SHO सत्यनारायण गोदारा का कहना है- कार को जब्त कर लिया गया है।
पीबीएम अस्पताल मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पुलिस का दावा, चालक गिरफ्तार
उधर, पुलिस का दावा है कि उसने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद भी मेडिकल स्टूडेंट्स माेर्चरी से हटने के लिए तैयार नहीं है। स्टूडेंट्स की मांग है कि मौके के सीसीटीवी फुटेज उन्हें भी दिए जाए ताकि किसी अन्य व्यक्ति को चालक बनाकर पेश नहीं किया जा सके। सीओ सदर पवन भदौरिया काफी देर तक मेडिकल स्टूडेंट्स को समझाते रहे लेकिन वो नहीं माने। बाद में थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की लेकिन वो नहीं माने। स्टूडेंट्स चाहते हैं कि गिरफ्तारी तुरंत हो और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा स्वयं मोर्चरी पर आकर उनसे बात करें।
Breaking News
कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में महिला ने फाँसी लगा कर के अपनी जीवन लीला की समाप्त ।
कुड़ी थाना क्षेत्र के कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में 25 वर्षीय महिला ने अपने ही घर पर फंदा लगा कर के आत्महत्या कर ली । परिजन फंदे से नीचे उतार कर के एम्स हॉस्पिटल ले कर के आये तब तक महिला ने दम तोड़ दिया । डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । कुड़ी थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर के जांच में जुटी हैं ।
जयपुर से खबर
23 लाख की साइबर ठगी
पॉलिसी कराने का नाम पर ठगी,साइबर थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला,अज्ञात व्यक्ति ने रंगोली गार्डन निवासी विकास के साथ की ठगी,साइबर थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में ।
*🅱️™ प्रदेश में 15 दिन के लिए उठाए जाएंगे सख्त कदम✍️👇
*अधिक संक्रमण वाले क्षेत्र में आंशिक लॉक डाउन की संभावना, रेस्टोरेंट, विवाह स्थल, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल को लेकर लगेगी पाबंदी...*
सांचौर में सड़क हादसा एक ही परिवार के पांच जनों की मौत
साँचोर
क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 68 पर रविवार सवेरे करीब 8:00 बजे वे सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सांचौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में भिजवाया। हादसे की शिकार मर्तक सांचौर ओबीसी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणपत लाल सुथार का परिवार बताया जा रहा है जिसमेंमृतक सांचौर निवासी शांता देवी 50 पत्नी गणपत लाल व उसका बेटा भजनलाल 35 दिनेश 32 एवं उसका दोहिता जसराज 12 पुत्र हनुमान दोहती हाथीसा पुत्री पाबूराम की मौत मृतक परिवार जोधपुर से वापस घर जाते वक्त घर से 10 किलोमीटर दूर परावा की सरहद में सड़क हादसे में मौत हो गई।
Update बीकानेर का हिट एंड रन का मामला*
जिला कलेक्टर नामित मेहता के समझाइस के बाद मामला हुआ शांत*
बीकानेर
*हिट एंड रन का मामला*
*आखिरकार शव लेने*
*कलक्टर नमित मेहता के हस्तक्षेप से माने रेजीडेंट*
*एसपी प्रीतिचन्द्रा की मौजूदगी में हुई वार्ता*
*जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर माने रेजीडेंट*
Update-:छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 8 जवान शहीद 15 से ज्यादा जवान लापता
कोरोना को लेकर पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बैठक, बढ़ते संक्रमण और टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक, कैबिनेट सचिव और प्रधान सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद ।
*Breaking news*
*नाचना ( जैसलमेर)*
नाचना में सड़क हादसा,
शादी में शरीक होकर जा रहे थे अपने गांव।असंतुलित होकर पलटी बोलेरो 11 घायल,
जिसमें 2 बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल जिनको किया जोधपुर रेफर।
108 पायलट शुबसिंह, पीएमटी राम प्रसाद के द्वारा सभी घायलों को नाचना अस्पताल लाया गया।
नाचना पुलिस मौके पर।
नाचना क्षेत्र के पाचे का तला पेट्रोल पंप के पास की घटना।
अस्पताल में उमड़ी भीड़।


0 टिप्पणियाँ