सरकारी योजनाओं सम्बन्धित गरीब को लाभ कैसे मिले, जिन - जिन गरीब को फ्री राशन मिलता हैं तथा रुपये 2/- किलो से राशन नही मिलता हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन करावें ।
जिन लोगों को राशन के ₹2 किलो वाला गेहूं मिलता है उन लोगों के फ्री इलाज के लिए सरकार ने पहले से ही व्यवस्था कर रखी है परंतु जिन लोगों को दो रुपए किलो वाला गेहूं नहीं मिलता है उन लोगों को ईमित्र पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है जिस से ₹500000 तक सरकारी या प्राइवेट किसी भी हॉस्पिटल में उनका फ्री इलाज हो सके
1. जो लघु एवं सीमांत कृषक है जिन की भूमि 12 बीघा से कम आती है उन लोगों को अपनी जमाबंदी लेकर ईमित्र पर जाना है या ईमित्र से ऑनलाइन अपना खाता से जमाबंदी प्रिंट करवाई जा सकती है !
इसके साथ ही उसे जन आधार कार्ड राशन कार्ड एवं आधार कार्ड एवं अपना मोबाइल नंबर ले जाकर ईमित्र पर अपडेट करवाना है जिससे उसे निशुल्क ₹500000 तक की इलाज की सुविधा प्राप्त हो सके यह कार्य वह किसी भी ईमित्र पर कर सकता है !
2. जिन लोगों के भूमि नहीं है या भूमि 12 बीघा से अधिक है यानी वे लघु एवं सीमांत किसान नहीं है अथवा सरकारी नौकरी में भी नहीं है या सरकारी पेंशन धारी नहीं है वे लोग ₹850 ईमित्र पर जमा करवाते हुए अपने नाम की मेडिक्लेम की पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं जिससे उनके जन आधार कार्ड में अपडेट किए हुए सभी मेंबर का 1 साल के लिए ₹500000 तक का खर्चा सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा !
उसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड जन आधार कार्ड राशन कार्ड एंड मोबाइल नंबर ईमित्र पर जाकर अपडेट करवाना होगा यह मित्र के द्वारा उसे एक पॉलिसी दी जाएगी !
इस योजना में आपका केवल मात्र इतना सा सहयोग अपेक्षित है कि आप सभी बच्चों में इस योजना को अच्छी तरीके से प्रचारित प्रसारित करें प्रार्थना में एवं क्लास रूम में भी उन्हें बताएं एवं ऑनलाइन स्टडी के लिए जो ग्रुप बने हुए हैं उनमें भी इसका प्रचार करें जिससे अधिक से अधिक लोग ईमित्र पर जाकर 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक अपना अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है एवं हर परिवार के लिए इसलिए भी जरूरी है कि इसमें बहुत अच्छे-अच्छे हॉस्पिटल भी जुड़े हुए हैं !
क्योंकि विद्यालय की गतिविधियों के साथ-साथ 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के टीकाकरण मैं भी मुख्य रूप से लगे हुए हैं एवं आपकी ही उस में मुख्य भूमिका है इसलिए इस योजना में केवल मात्र आपसे इसके प्रचार-प्रसार हेतु सहयोग अपेक्षित है !
बार-बार इसका प्रचार प्रसार आपके द्वारा यदि बच्चों के बीच में आपके स्कूल के भीतर ही एवं ऑनलाइन स्टडी ग्रुप में किया जाएगा तो उससे लोगों का इसके प्रति उत्साह बढ़ेगा एवं अधिक से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन कराएंगे क्योंकि सरकार ने तो बीमा कंपनी को एक बार में ही भुगतान कर दिया है अब यदि कम लोग जुड़ते हैं तो उससे बीमा कंपनी को ही फायदा होगा सरकार यह चाहती है कि अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिले !
इस मैसेज को आप अपने ग्राम पंचायत में सभी विद्यालयों में एवं सभी शिक्षक बंधुओं में प्रचारित प्रसारित करें आजकल शादी ब्याह का भी मौसम चालू हो गया है एवं ढूंढ के उत्सव भी चल रहे हैं ऐसे में सभी अध्यापक बंधुओं से निवेदन किया जाए कि वह जहां भी जाएं इस योजना को जरूर बताएं क्योंकि अध्यापक के बताने पर सभी लोग विश्वास करते हैं !






0 टिप्पणियाँ