अपडेट
*हमीरा व काणोद के बीच पिकअप व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो जनो की दुःखद मृत्यु*
जेसलमेर*
जिले के हमीरा व काणोद के बीच चाडाडू गांव के पास पिकअप गाड़ी व मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत की घटना में एक जने की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य की हॉस्पिटल लाने के दौरान डेथ हो गई है,
मोटरसाइकिल पर तीन जने सवार थे , मृतक मेधवाल जाती के बताए जा रहे हैं
मोहनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई है
Breaking News
*1* भारत में आज कोरोना के 93 हजार से ज्यादा नए केस, PM ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक;डॉ. गुलेरिया ने कहा छोटे कंटेनमेंट जोन बनाना या उस इलाके में ‘मिनी लॉकडाउन’ लगाना बेहतर रहेगा
*2* कोरोना हुआ बेकाबू : 93 हजार से ज्यादा मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, पीएम मोदी की उच्च-स्तरीय बैठक जारी
*3* भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 93,249 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,85,509 हुई। 513 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,623 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,91,597 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,29,289 है
*4* छत्तीसगढ़: नक्सलियों से लोहा लेने के दौरान 22 जवान हुए शहीद, आज मिले 17 शव, सर्च ऑपरेशन जारी
*5* गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के CM से की बात, CRPF महानिदेशक को राज्य जाने का दिया निर्देश
*6* तलाशी अभियान जारी है। दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है। हमारे जवानों ने अपनी जान गंवाई है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उनके परिवारों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: सुकमा नक्सली हमले पर गुवाहाटी में अमित शाह
*7* छत्तीसगढ़ में माओवादी विद्रोह से जूझते हुए सुरक्षाकर्मियों की हत्या हो जाने से मुझे बहुत तकलीफ हुई है। शहीदों के परिवारों को मेरी संवेदना है, पूरा देश उनके दर्द में शामिल है हम इस बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
*8* जंगलों में आग लगी है। प्रदेश में 964 स्थानों पर आग लगी है। इसमें 4 लोगों और 7 घरेलू पशुओं की मौत हुई है। 2 लोग घायल हुए हैं। जलवायु परिवर्तन प्रदेश सरकार के सामने बड़ी चुनौती है। मैं और मुख्यमंत्री निगरानी कर रहे हैं: हरक सिंह रावत
*9* उत्तराखंड के जंगलों में आग के सम्बंध में मैंने प्रदेश के सीएम तीरथ सिंह रावत से बात कर जानकारी ली। आग पर काबू पाने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तुरंत NDRF की टीमें और हेलिकॉप्टर उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं: गृह मंत्री अमित शाह
*10* हमारे पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत बुरी है, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में स्थिति संकटपूर्ण है। हमने महाराष्ट्र की सीमा को सील किया है, छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगेगा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
*11* मोदी सरकार में, कानून प्रवर्तन एजेंसियां कानून के मुताबिक काम करती हैं। यूपीए के दौरान भ्रष्टाचार का सैलाब आया हुआ था, लेकिन किसी भी एजेंसी को जांच करने की अनुमति नहीं थी। कांग्रेस LDF की B- टीम है: तिरुवनंतपुरम में निर्मला सीतारमण
*12* थोड़ी देर में महाराष्ट्र कैबिनेट की अहम बैठक, आंशिक लॉकडाउन पर फैसला संभव
*13* सरकार बिगड़ा हुआ घोड़ा, इसके नाक फोड़, खूंटे में बांधना एक साल का कोर्स है- महापंचायत में BJP सरकार पर गरजे राकेश टिकैत
*14* चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के बीजेपी पर मतदान न करने देने के आरोपों को गलत बताया, आयोग ने कहा कि आपके आरोप तथ्यात्मक रूप से गलत हैं।
*15* 2 मई को जब चुनाव परिणाम आएंगे और बंगाल में भाजपा सरकार बनने की घोषणा होते ही TMC के गुंडों की वही दुर्गति होगी जो उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के पहले गुंडागर्दी करने वालों की हो गई है: पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में योगी आदित्यनाथ
*16* ममता दीदी खुद हार स्वीकार कर चुकी हैं, नंदीग्राम में चुनाव के दिन वो एक ही बूथ पर दो घंटे बैठी रहीं। एक मुख्यमंत्री पद की दावेदार और मौजूदा मुख्यमंत्री एक बूथ पर दो घंटे बैठे इसका मतलब है उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली: हुगली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
*17* असम के BJP मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का अटपटा बयान,बोले- मास्क लगाने की जरूरत नहीं, कोरोना होगा तो हम बता देंगे, उन्होंने आगे कहा, 'हमको इकॉनमी को भी रिवाइव करना है। मास्क पहनेंगे तो ब्यूटी पार्लर कैसे चलेंगे? ब्यूटी पार्लर चलना भी जरूरी है, सरमा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देशभर में कोरोना वायरस के रोजाना आने वाले मामले हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे
*18* खुशखबरी: अब बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, 5 अप्रैल से रेलवे शुरू करने जा रहा 71 अनारक्षित ट्रेनें,
*============================*
Breaking News
बीकानेर
गजनेर में बोरवेल में गिरा युवक,
काफी समय से युवक है बोरवेल में।
ग्रामीण कर रहे निकालने का प्रयास,
जेसीबी से बोरवेल के पास बनाई जा रही सुरंग,
रेस्क्यू कर बाहर निकालने का प्रयास जारी,
आरडी 827 की घटना।
जयपुर
राज्य सरकार कभी भी जारी कर सकती है कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी
होटल, सिनेमा हॉल,स्विमिंग पूल, धार्मिक स्थल किए जा सकते हैं बंद
वैवाहिक और अन्य आयोजनों में मिली छूट भी हो सकती है खत्म
अति आवश्यक आयोजनों 50 लोगों की संख्या हो सकती है सीमित
सीमित संख्या में आयोजनों की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंजूरी की तैयारी
शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू किया जा सकता है नाइट कर्फ्यू
बाजारों में दुकानदारों के लिए भी होंगे कड़े नियम
नो मास्क, नो एंट्री की गंभीरता से पालना की जाएगी सुनिश्चित
प्रदेश के विभिन्न राज्यों से लगने वाले बॉर्डर भी किए जा सकते हैं सील
सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों से एक दिवस में कार्य करवाने
शेष के लिए रोस्टर आधार पर ऑफिस आने
वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था भी लागू करने पर विचार
Update-:महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना पर मुंख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट मंत्रीयो की बैठक जारी ,राज्य में 10 दिन का सख्त लाकडाउन पर चर्चा -सूत्र
राजस्थान में कोरेना का कोहराम
*प्रदेश में आज 1729 कोरेना पोजेटिव*
कोरेना से डेथ 2*
राजस्थान के सभी जिलों अब आ रहे हैं कोरेना की चपेट में*
लेकिन जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, सिरोही, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, चितौड़गढ़,, राजसमंद,,अजमेर, पाली आदि जिलों में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं*
*आमजन की लापरवाही भारी पड़ने लगी है*
*शोशियल डिस्टेंस ,की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं , लोग मास्क नही लगा रहे हैं, अन्य कई कारणों से कोरेना बेकाबू हो रहा है*
बॉलीवुड अभिनेत्री शशि कला का निधन
88 साल की आयु में मुंबई स्थित अपने आवास पर ली अंतिम सांस, शशि कला ने 100 से अधिक फिल्मों में किया काम, 2007 में पद्म श्री अवॉर्ड से भी किया गया सम्मानित, शशि कला के निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर।
कोरोना को लेकर महाराष्ट्र में कई सख़्त नियम लागू,शुक्रवार रात 8 से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन,पूरे महाराष्ट्र में रात 8 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ़्यू,बड़ी फ़िल्मों की शूटिंग में रोक, बार-रेस्टोरेंट बंद रहेंगे,धार्मिक स्थलों के लिए जल्द जारी होंगे गाइडलाइंस
कोरोना टीके की बड़ी खेप पहुंची जयपुर
एयर एशिया की फ्लाइट से पुणे से जयपुर पहुंची वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड के 88 बॉक्स पहुंचे, एयरलाइन ने चिकित्सा अधिकारियों को सुपुर्द की टीके की खेप।
*Barmer*
*कोरोना का बढ़ता प्रभाव, टेंशन में "स्वास्थ्य" महकमा...!!*
- कई महीनों के बाद दहाई का आंकड़ा कोरोना पॉजिटिव का,
- बाड़मेर में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले,
- प्रशासन रखें हैं हर स्थिति पर नज़र,
- लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा पॉजिटिव का आंकड़ा !
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
विशेष पंजीयन शिविर 10 अप्रेल तक, उसके बाद 30 अप्रेल तक लाभार्थी करा पाएंगे रजिस्ट्रेशन
जयपुर, 4 अप्रैल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 अप्रैल तक प्रदेश की ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में लग रहे विशेष पंजीयन शिविरों में रजिस्ट्रेशन का कार्य जारी है। जिला स्तर पर जिला कलक्टर और ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में शिविर में व्यवस्थाओं का संचालन किया जा रहा है। योजना से सम्बंध किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नबंर 1800 180 6127 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि 10 अप्रेल तक इन विशेष पंजीयन शिविर में रजिस्ट्रेशन का कार्य चल रहा है। उसके बाद भी लाभार्थी स्वयं ऑनलाइन अथवा ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से 30 अप्रेल 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन योजना में करा सकता है। 1 मई 2021 से प्रदेश में योजना लागू हो जाएगी।
डॉ शर्मा ने बताया कि योजना में रजिस्ट्रेशन होने के बाद 1 मई से लाभार्थी प्रदेश के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भारत सरकार के प्रदेश में स्थित अस्पताल जैसे एम्स और रेलवे अस्पतालो के साथ-साथ योजना से जुड़े सभी निजी अस्पतालों में भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। इन सभी अस्पतालों में भर्ती होने पर लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज मिल पायेगा जिसमें जांच, दवाइयां, उपचार सभी शामिल होगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और जांच योजना से मरीजो को वर्तमान में ओपीडी सेवाओ में निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से प्रदेश के सभी निवासी अब चिकित्सा के ऊपर लगने वाले बड़े खर्चो से मुक्त हो पाएंगे।
योजनांतर्गत पात्र परिवार योजना के साॅफ्टवेयर पर पंजीयन उपरांत संलग्न प्रारूप में ’पाॅलिसी दस्तावेज’ डाउनलोड कर प्राप्त कर सकता है जिसमें लाभार्थी परिवार के जनआधार एवं पाॅलिसी संबन्धित विवरण दर्ज होगा। योजना में अपने रजिस्ट्रेशन के लिये पंजीयन शिविर में लाभार्थी को अपना जनआधार कार्ड अथवा जनआधार रजिस्ट्रेशन के साथ आधार कार्ड को साथ लेकर जाना होगा। स्वास्थ्य बीमा योजना में पहले से लाभान्वित हो रहे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक-आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों को पंजीयन कराने की आवश्यकता नही होगी। जिन लोगो का जनआधार कार्ड नही बना हुआ है, उन्हे पहले ई-मित्र पर जाकर अपना जनआधार कार्ड बनाना होगा। इसके लिये ई-मित्र द्वारा कोई शुल्क नही लिया जाता है। यह पूर्णतया निःशुल्क है।
अपडेट
हमीरा व काणोद के बीच पिकअप व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो जनो की दुःखद मृत्यु*
जेसलमेर*
जिले के हमीरा व काणोद के बीच चाडाडू गांव के पास पिकअप गाड़ी व मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत की घटना में एक जने की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य की हॉस्पिटल लाने के दौरान डेथ हो गई है,
मोटरसाइकिल पर तीन जने सवार थे , मृतक मेधवाल जाती के बताए जा रहे हैं
मोहनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई है
पत्रकार कविकान्त के अनुसार अखबार से खबर :-


1 टिप्पणियाँ