Breaking News : फरार हुआ आरोपी, कोर्ट में पेशी के बाद थाने लाया जा रहा था,

Episode : 16/222

 Breaking News

जयपुर से खबर

पुलिस की हिरासत से फरार हुआ आरोपी, कोर्ट में पेशी के बाद थाने लाया जा रहा था, कांस्टेबल को धक्का देकर हुआ फरार, कांस्टेबल की ओर से थाने में दी गयी रिपोर्ट, फरार आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, कोतवाली पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश ।

बाड़मेर से खबर

*बाड़मेर पुलिस-प्रशासन के लिए इम्तिहान का दौर क़ायम..!!*

- दलित उद्यमी गणेश मेघवाल आत्महत्या प्रकरण का 5वां दिन,

- आज पोस्टमार्टम और शव उठाने पर फिर शुरू होगी वार्ता,

-  6 सूत्रीय मांगों पर अड़े हैं मृतक के परिजन और दलित संगठन, 

- मांगे नहीं माने जाने तक शव की अंतिम संस्कार पर सहमति नहीं,

- बाड़मेर जिला प्रशासन और पुलिस के लिए स्थितियां चुनौतीपूर्ण, 

- कई MLA, उच्चाधिकारियों ने अब तक की वार्ता,

-  लेकिन बेनतीजा रही वार्ताओं के कारण गतिरोध कायम !

जयपुर से खबर

सरकार की कोरोना गाइडलाइन पर रोडवेज प्रशासन सख्त, आज से 50 प्रतिशत स्टाफ रोडवेज मुख्यालय पहुंचे, प्रदेश के सभी डिपों पर 100 से स्टाफ कार्यालय में आदेश लागू, रोडवेज बसों में भी यात्री 50 प्रतिशत ही सवार होंगे, रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने आदेश जारी किए ।

Update-:कोरोना विस्फोट:  देश मे कोरोना ने पकड़ी बेकाबू रफ्तार ,कोरोना ने तोड़े अबतक से सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में 2,17,353 नए केस, 1185 की मौत

बाड़मेर से खबर

 *बोलेरो कैम्पर और शिफ्ट के बीच भीषण भिड़ंत...!!*

- हादसे में 1 की मौत,

- 5 लोग हुए गम्भीर घायल,

- शिफ्ट चालक रूपाराम की हुई मौके पर मौत, 

- घायलों का राजकीय अस्पताल में चल रहा ईलाज,  

- उतरलाई नाड़ी के पास हुआ हादसा !

अपडेट 

जैसलमेर से खबर

रामगढ़ कस्बे में करंट आने से मजदूर की मौत मामला

मामले में बड़ी लापरवाही आई सामने

बिना शटडाउन के ही 11 केवी लाइन पर किया जा रहा था कार्य 

इसी दौरान हुआ यह हादसा जिसमें मजदूर ने गंवाई जान

हादसे में बाड़मेर निवासी गणेशाराम जाखड़ की हुई थी मौत

शव को मोर्चरी में रखवाया गया था आज होगा पोस्टमार्टम

परिजन एवं अन्य लोग हुए मोर्चरी और पुलिस थाने के बाहर एकत्रित

लापरवाहों के खिलाफ कार्यवाई ओर आर्थिक सहयोग की कर रहे है मांग

मृतक के परिवार में है 3 बच्चे और बुजुर्ग पिता

*लॉकडाउन से जुड़ी बड़ी खबर*

- शुक्रवार व शनिवार को प्रदेशभर में रहेगा लाॅकडाउन

जयपुर से खबर

- कोरोना की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ले रहे हैं कड़े फैसले,

- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई,

- इस बैठक के बाद प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया,

- इस ऐलान के बाद शुक्रवार शाम 5:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक पूरे प्रदेश भर में कर्फ्यू रहेगा,

- कर्फ्यू के दौरान मेडीकल, फल- सब्जी, दूध, एलपीजी सिलेंडर, बैंकिंग सेवाओं को छूट रहेंगी,

- पहले से चल रही नाइट कर्फ्यू की छूट सेवाओं को इनमें शामिल किया गया है,

- उधर प्रदेश में 3 विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव से जुड़ी चुनाव प्रक्रिया में छूट दी गई है,

- प्रदेशभर में शनिवार और रविवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन !

पुष्कर(अजमेर) से खबर

पुष्कर के राजकीय पशु चिकित्सालय में बेजुबानो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़,

राष्ट्रीय पक्षी मोर के इलाज में बरती गंभीर लापरवाही,

कार्यलय में कार्यरत सफाई कर्मी  निभा रहे है डॉक्टर की भूमिका,

घायल मोर को सफाई कर्मी ने लगाया इंजेक्शन,

जिम्मेदार अधिकारियो के बिगड़े बोल, पूरे मामले से पल्ला झाड़ने में जुटे कार्यरत डॉक्टर,




जयपुर से खबर

आज से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल "लॉक", 30 अप्रैल तक सभी धार्मिक स्थल रहेंगे बंद, सिर्फ ऑनलाइन दर्शन ही कर सकेंगे, घरों से ही पूजा, अरदास और इबादत करनी होगी, मंदिरों में प्रबंधनों की ओर से की जाएगी पूजा।

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर समस्त पुलिस अधिकारीयो को हार्दिक शुभकामनाएँ

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कल शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा। आप सभी से अपील है कि कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें। 

कर्फ्यू के दौरान पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी शामिल किया गया है।

#Rajasthan








मौसम खबर

राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।

सीकर. राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव खासतौर पर जोधपुर व बीकानेर संभाग के आठ जिलों में तीन दिन देखने को मिल सकता है। शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अंधड़ व गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे एकबारगी तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है।

40 डिग्री तक पहुंचा तापमान

इससे पहले प्रदेश में गर्मी की तेजी का दौर जारी है। शेखावाटी में तो अधिकतम तापमान में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अब बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण दिन में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह व रात में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

50 किमी रफ्तार की हवा के साथ होगी बरसात

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर के अलावा संभाग के बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर व नागौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अंधड़ की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अंधड़ देखने को मिल सकता है। यहां भी कई जगह 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में हवा चल सकती है।

ताजा पांच दिनों का मौसम अपडेट

राजस्थान के दक्षिण व बाङमेर की तरफ 14 से 16 अप्रेल 2021 को कई हल्की तो कई मध्यम आंधी के साथ बरसात हो सकती हैं तथा पश्चिमी राजस्थान में 15 से 16 अप्रेल 2021 को हल्की से मध्यम आंधी के साथ हल्की व मध्यम बारीष हो सकती हैं ।


मौसमवाणी:21 से बदलेगा मौसम; शादियों के सीजन में अंधड़-बारिश के आसार, अगले 7 दिन साफ रहेगा आसमान

पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।

हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।

पत्रकार कविकान्त खत्री बाप

वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )

मोबाईल 9057570813


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ