Episode : 15/221
Breaking News
रामगढ़, जैसलमेर से बङी खबर
रामगढ़ में विद्युत पोल पर हाई टेंशन लाईन पर कार्य कर रहे श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई, मृतक गणेश जाखड़ बाड़मेर के नांद गांव का निवासी था।
बाप से खबर
ब्लॉक बाप मे आए 17 पॉजिटिव
गुरुवार को बाप उपखंड में 17 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। बाप क्षेत्र में 10, कानासार में 3, कानसिंह की सिड में 2 व जाम्बा में 2 पॉजिटिव सामने आये है। उपखंड प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे कोविड गाइडलाइन की पालन करें तथा मास्क का उपयोग अवश्य करें।
मोहनगढ से खबर
मोहनगढ़ में चौधरी चौराहा पर लगी भयंकर आग,
लाखों का सामान जलकर हुआ राख,
मोहनगढ़ थाना अधिकारी अरुण कुमार व पुलिस जाब्ता, ग्रामीण पहुंचे मौके पर
जयपुर से खबर
पवित्र महीने रमजान का पहला जुम्मा कल, जयपुर की जामा मस्जिद में नहीं होगी सामूहिक नमाज, लगातार दूसरे साल नहीं होगी सामूहिक रूप से नमाज, सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन की पालना में चंद लोग ही अदा करेंगे जामा मस्जिद में नमाज।
अजमेर से खबर
देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये एक बार फिर बंद होंगे जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के कपाट, मंदिर के 12 सौ साल के इतिहास में दूसरी बार अनिश्चित काल के लिये बंद होंगे, ज़िला प्रशासन जुटा तैयारियों में, प्रशासन के आला अधिकारी जल्द ले सकते हैं निर्णय,नई कोरोना गाइड लाइन के अनुसार अब ऑनलाइन हो सकेंगे दर्शन, कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान भी 18 मार्च से 6 सितंबर 2020 तक श्रद्धलुओं के लिये किये गए थे मंदिर के कपाट बंद।
जोधपुर से खबर
बालेसर एसबीआई बैंक में एक और कर्मचारी आया कोरोना पॉजिटिव, बैंक मैनेजर सहित पांच कर्मचारी पॉजिटिव आ चुके हैं, बालेसर एसबीआई बैंक को किया बंद।
मौसम खबर
राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।
सीकर. राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव खासतौर पर जोधपुर व बीकानेर संभाग के आठ जिलों में तीन दिन देखने को मिल सकता है। शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अंधड़ व गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे एकबारगी तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है।
40 डिग्री तक पहुंचा तापमान
इससे पहले प्रदेश में गर्मी की तेजी का दौर जारी है। शेखावाटी में तो अधिकतम तापमान में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अब बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण दिन में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह व रात में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
50 किमी रफ्तार की हवा के साथ होगी बरसात
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर के अलावा संभाग के बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर व नागौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अंधड़ की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अंधड़ देखने को मिल सकता है। यहां भी कई जगह 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में हवा चल सकती है।
ताजा पांच दिनों का मौसम अपडेट
पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।
हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813



0 टिप्पणियाँ