EPISODE : 17/224
BREAKING NEWS
चौहटन बाडमेर से खबर
चौहटन कस्बे में देर रात को बदमाशो ने मचाया उत्पात..!!
- एक व्यक्ति के साथ कि मारपीट,
- जान से मारने को लेकर तानी पिस्तल
- किसी अज्ञात स्थान पर दो समूह के लोगो के साथ हुई थी कहासुनी
- पीछा करते हुए बदमाश पहुंचे चौहटन कस्बे के एक मौहल्ले में,
- एक मकान का खटखटाया दरवाजा,
- बाहर आए किराएदार पुलिसकर्मी के साथ कि मारपीट,
- बदमाशो ने किराए के मकान में रह रहे पुलिसकर्मी के साथ कि मारपीट,
- पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर जान लेने के लिए तानी पिस्तौल,
- कस्बे में इन दिनों रात्रि के समय बदमाशो का बढ़ रहा आतंक
पुलिस पहरे और निगरानी के अभाव में बुलन्द हो रहे बदमाशो के हौसले
चौहटन कस्बे में देर रात बदमाशो ने एक पुलिसकर्मी के साथ कि मारपीट !
टीकाकरण खबर
दिनांक 18.04.21 को बाप स्थित सरकारी चिकित्सालय में covid टीकाकरण होगा।
45 वर्ष के अधिक आयु के व्यक्ति अपना टीकाकरण करवा सकते है। जिन नागरिकों के प्रथम टीकाकरण को 6 सप्ताह हो गए है वे भी दूसरी डोज लगवा सकते है।🙏
जैसलमेर कोरोना विस्फोट
जैसलमेर - 308 रिपोर्ट प्राप्त, 47 पॉजिटिव, 261 जनों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव,
जैसलमेर, 16 अप्रैल / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि 308 कोरोना सेंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 47 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव व 261 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है
उन्होंने बताया कि 47 पॉजिटिव केसेज में से 30 पॉजिटिव केस जैसलमेर क्षेत्र, 13 पॉजिटिव केस सम क्षेत्र व 4 पॉजिटिव केस पोकरण क्षेत्र के है l शुक्रवार को जैसलमेर जिले में 539 सैंपल कोरोना जांच हेतु लिए गए l
राजस्थान में फिर कोरोना का महाविस्फोट,
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 31 मरीजों की मौत,
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,359 कोरोना पॉजिटिव केस आए
राजस्थान में सरकार द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के बावजूद प्रदेश कोरेना संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है
*आज राजस्थान में कोरेना नई उच्चाईयो पर*
*आज आये कुल 7359 संक्रमित*,
*व कोरेना से डेथ हुई 31*
*कोरेना भयावह व बेलगाम हो गया है*
*सतर्क रहें मास्क लगावे*
*सरकारी गाइडलाइंस का पालन करे*
बाड़मेर से खबर
बोलेरो कैम्पर और शिफ्ट के बीच भीषण भिड़ंत...!!
- हादसे में 1 की मौत,
- 5 लोग हुए गम्भीर घायल,
- शिफ्ट चालक रूपाराम की हुई मौके पर मौत,
- घायलों का राजकीय अस्पताल में चल रहा ईलाज,
- उतरलाई नाड़ी के पास हुआ हादसा !
बाड़मेर से खबर
व्यवसायी गणेश आत्महत्या मामला,
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा,पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा,ADM,ASP,SDM सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे धरनास्थल,
परिजनों ने शव उठाने पर जताई सहमति,
3 भूखण्ड,2 मामले रिओपनिंग मामले में बनी सहमति,
दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, सुसाइड नोट मामले में निष्पक्ष जांच का किया वादा
मौसम खबर
राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।
सीकर. राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव खासतौर पर जोधपुर व बीकानेर संभाग के आठ जिलों में तीन दिन देखने को मिल सकता है। शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अंधड़ व गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे एकबारगी तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है।
40 डिग्री तक पहुंचा तापमान
इससे पहले प्रदेश में गर्मी की तेजी का दौर जारी है। शेखावाटी में तो अधिकतम तापमान में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अब बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण दिन में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह व रात में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
50 किमी रफ्तार की हवा के साथ होगी बरसात
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर के अलावा संभाग के बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर व नागौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अंधड़ की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अंधड़ देखने को मिल सकता है। यहां भी कई जगह 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में हवा चल सकती है।
ताजा पांच दिनों का मौसम अपडेट
पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।
हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813








0 टिप्पणियाँ