Breaking News : ज्वेलर्स के हाथ पांव बांधकर दिया लूट की वारदात को अंजाम, ट्रक व बाइक के बीच हुई भीषण भिड़ंत

EPISODE : 12/104

बाड़मेर से दु:खद खबर

*ट्रक व बाइक के बीच हुई भीषण भिड़ंत*

- खेत सिंह की प्याऊ के पास एक ट्रक व मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत

- तीन लोगों की दर्दनाक मौके पर मौत

- सदर पुलिस पहुंची मौके पर,

- फिलहाल विस्तृत जानकारी आना अभी बाकी !

जालोर से खबर

सायला थानाधिकारी सवाई सिंह लाइन हाजिर

सायला सहायक उप निरीक्षक बाबुलाल तुरंत प्रभाव से निलंबित, निलंबित कर मुख्यालय किया पुलिस लाइन जालोर,एसपी श्याम सिंह ने जारी किये आदेश,पाली व जोधपुर एसीबी टीम की संयुक्त कार्रवाई, 45000 रंगे हाथों ट्रैपिंग से जुड़ा मामला ।

भीलवाड़ा में कोरोना का तीसरा शतक!

इस साल के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे,एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 302 पॉजिटिव केस, भीलवाड़ा में आज 2310 लोगों ने करवाई थी कोरोना जांच, जिले में 14495 हुआ कुल संक्रमितों का आंकड़ा, 12447 लोग हुए कोरोना से मुक्त,193 लोगों ने गंवाई है कोरोना संक्रमण के चलते जान, सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान ने की पुष्टि।

जोधपुर से खबर

पुलिस कमिश्नरेट में हुआ फेरबदल 

चार उप निरीक्षकों के हुए तबादले, 10 सहायक उप निरीक्षकों के भी हुए तबादले, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने जारी किया आदेश।

राजस्थान में फिर कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 मौतें, रिकॉर्ड 5,105 पॉजिटिव केस।

कोविड टॉस्क फोर्स के साथ महाराष्ट्र सीएम की बैठक खत्म 

सीएम उद्धव ठाकरे के साथ चल रही थी कोविड टॉस्क फोर्स की बैठक, बैठक में कोरोना से निपटने के उपायों पर हुई चर्चा, महाराष्ट्र में लॉकडाउन पर कल होगा फैसला ।

सीकर से खबर

जिले में 39 नए कोरोना पॉजीटिव

पूर्व संक्रमित 19 हुए स्वस्थ, कोरोना पॉजीटिव की संख्या हुई 9924, स्वस्थ हो चुके हैं 9472, जिले में बढ़ता जा रहा कोरोना का ग्राफ।

उदयपुर की गोगुंदा थाना पुलिस की कार्रवाई!

एसपी डॉ. राजीव पचार के निर्देशानुसार हुई कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थ माफियाओं के विरुद्ध की कार्रवाई, 457.900 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा किया बरामद, एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी की बरामद।

चौमूं से खबर

जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर 

चौमूं के बापू बाजार में दिनदहाड़े हुई लूट 

MK एंड संस ज्वेलर्स को बनाया निशाना

ज्वेलर्स के हाथ पांव बांधकर दिया लूट की वारदात को अंजाम 

बाइक पर सवार होकर आए थे पाँच लुटेरे

दुकान में दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गए बदमाश 

सूचना मिलने पर SHO हेमराज सिंह सहित मय जाप्ते पहुंचे मौके पर

दुकान में रखे लाखो रुपये के सोने चांदी के जेवर लूट ले गए बदमाश

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

आरोपियों को पकड़ने के लिए करवाई नाकेबंदी

राजस्थान ब्रेकिंग

केंद्र सरकार द्वारा राज्य को वैक्सीन की चार लाख डोज करवाई उपलब्ध

वैक्सीन की 4 लाख डोज की खेप पहुंची जयपुर 

प्रदेश में आज खत्म हो चुका था वैक्सीन का स्टॉक

प्रदेश में 4 लाख डोज वैक्सीन की एक दिन की है खपत

जयपुर से खबर

इस वक़्त की बडी खबर

रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार दोनों RAS हुए संस्पेंड

रेवेन्यू बोर्ड के पिछले 1 साल में हुए फैसलों की होगी समीक्षा

सुनवाई सिस्टम में भी होगा बदलाव

12 अप्रैल 2021 के मुख्य समाचार

🔸सुशील चंद्रा होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, 13 अप्रैल को पदभार करेंगे ग्रहण

🔸दिल्ली में 17 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की पहली, 3.5 लाख लोगों को दूसरी खुराक मिली

🔸अगर कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो कूचबिहार जैसी और घटनाएं संभव : दिलीप घोष

🔸महाराष्ट्र में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन पर उचित फैसला : टोपे

🔸महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में 63,294 नए केस,349 की मौत

🔸राजस्थान के बारां में सांप्रदायिक हिंसा, कर्फ्यू लगाया गया, इंटरनेट सेवा निलंबित

🔸CBSE बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बोले राहुल गांधी, बोर्ड एग्जाम के आयोजन पर पुनर्विचार करे सरकार

🔸रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर भारत सरकार ने लगाई रोक, स्थिति सुधरने तक लगा प्रतिबंध

🔸सिलेंडर फटने से नोएडा कि झुग्गियों में लगी भीषण आग, दो बच्चों के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

🔸पेंशन सेक्टर में FDI लिमिट बढ़ाकर 74% कर सकती है सरकार, मॉनसून सत्र में आ सकता है विधेयक

🔸एंटीलिया मामला:  NIA ने वाजे के सहयोगी रियाज काजी को 16 अप्रैल तक हिरासत में लिया

🔸सचिन वझे का एक और राज खुला, TRP घोटाला केस में BARC के लोगों से वसूले 30 लाख रुपये

🔸यूक्रेन से तनाव के बीच रूसी सेना के रोबोट टैंक ऐक्शन में, ताकत जान दहशत में दुनिया

🔸MP: कोरोना से मरीज की मौत पर अस्पताल पहुंच गए कांग्रेस नेता, बुरी तरह डांटा, डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

🔸हरिद्वार कुंभ के शाही स्नान से पहले फूटा कोरोना बम, नरेंद्र गिरी समेत 400 से ज्यादा पॉजिटिव

🔸कुंभ पर कोरोना की 'छाया', कई संत संक्रमित, हर की पैड़ी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे स्नान  

🔸तिब्बत में 300 अरब मेगावाट बिजली के लिए विशाल बांध बनाएगा चीन, भारत की बढ़ी टेंशन

🔸गतिरोध बरकरार: उल्टे भारत को नसीहत दे रहा चीन, 11वें दौर की वार्ता के बाद भी नहीं हुई ठोस प्रगति

🔸किसान आंदोलन : सरकार न्योता भेजेगी तो बात करेंगे, टिकैत बोले-जहां रूकी थी, वहीं से शुरू होगी वार्ता

🔸जम्मू-कश्मीर: एक नाबालिग समेत पांच आतंकी ढेर, माता-पिता ने की थी सरेंडर की अपील

🔸MP में 726 करोड़ रुपये के हाईवे प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की हरी झंडी, गडकरी ने क‍िया ट्वीट

🔸पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग को ममता बनर्जी ने दिया 'नरसंहार' करार, कहा- 'सीने में मारी गई थी गोली'

🔸'टीका उत्सव' के पहले दिन 27 लाख से ज्यादा लोगों ने ली वैक्सीन, 14 अप्रैल तक चलेगा अभियान

🔹IPL 2021 SRH vs KKR: कोलकाता ने मारी बाजी, हैदराबाद को 10 रन से दी मात

🔹बाबर आजम को देखकर अपनी तकनीक में सुधार कर सकते हैं कोहली : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर |

श्री जाम्भोलाव मेला

चैत्री अमावश्यां का लगने वाला विशाल मेला ।

श्री जाम्बोलाव स्थित श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान का चैत्री अमावश्यां का विशाल मेला इस बार कोरोना की वजह से फीका रहा । यहॉ हाट बाजार व मंच नही सजाया गया लेकिन श्रद्धालुओं ने तालाब में डुबकी लगाकर मन्दिर में धोक लगाई ।





मौसम समाचार

राजस्थान के दक्षिण व बाङमेर की तरफ 14 से 16 अप्रेल 2021 को कई हल्की तो कई मध्यम आंधी के साथ बरसात हो सकती हैं तथा पश्चिमी राजस्थान में 15 से 16 अप्रेल 2021 को हल्की से मध्यम आंधी के साथ हल्की व मध्यम बारीष हो सकती हैं ।



मौसमवाणी:21 से बदलेगा मौसम; शादियों के सीजन में अंधड़-बारिश के आसार, अगले 7 दिन साफ रहेगा आसमान

पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।

हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।

पत्रकार कविकान्त खत्री बाप

वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )

मोबाईल 9057570813

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ