EPISODE : 11/103
Breaking News
फलोदी जेल से कैदी फरार करवाने वाला मुख्य सूत्रधार मय स्कार्पियो वाहन के साथ गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि दिनांक 05 अप्रैल 2021 को जिला जोधपुर के फलोदी कस्बे के उपकारागृह से फरार हुये 16 कैदीयों को फरार करवाने तथा विभिन्न लग्जरी वाहनों के द्वारा ले जाने वाला मुख्य साजिशकर्ता मनीष कुमार सारण विश्नोई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
*घटना का विवरण -*
दिनांक 05.04.2021 को उपकारागृह फलोदी से 16 कैदी फरार होने की सूचना श्री नबीबक्स पुत्र स्व॰ श्री नुरखां मुख्य प्रहरी द्वारा पुलिस थाना फलोदी पर दी गयी, कि 16 कैदीयों द्वारा जेल प्रहरियों पर सब्जी व मिर्ची फैकते हुये, दरवाजा खोल कर भाग गये। जिस पर जोधपुर रेंज महानिरीक्षक श्री नवज्योति गोगाई, पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल द्वारा उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये तुरन्त रेंज बीकानेर, जोधपुर व अजमेर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवायी गयी तथा मौके पर तुरन्त पहुॅच हालात से अवगत होकर समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर फरार हुये कैदियों को दस्तयाब करने हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया। इस घटना पर पुलिस थाना फलोदी में मुकदमा नम्बर 135/2021 जुर्म धारा 224, 332, 353, 147, 225, 120बी भादस. में दर्ज होकर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
*कार्यवाही पुलिस -*
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल द्वारा अपनी निकट सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया, जिसके तहत विभिन्न टीम प्रभारियों को आसूचना, तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने, विभिन्न सहयोगीयों, मुख्य साजिशकर्ता तथा फरार कैदियों की धड़पकड़ करने के निर्देश दिये। जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक जैसलमेर श्री विपिनचंद शर्मा के नेतृत्व में अति.पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री सुनील कुमार पंवार, अति.पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री दीपक कुमार, वृताधिकारी फलोदी श्री पारस सोनी, थानाधिकारी फलोदी श्री राकेश ख्यालिया नि.पु., श्री सुरेश चौधरी नि.पु., श्री इमरान खान थानाधिकारी लोहावट, श्री बाबूराम थानाधिकारी औसियां, श्री नेमाराम थानाधिकारी मतौड़ा, श्री मगाराम थानाधिकारी जाम्बा, श्री राजेशकुमार थानाधिकारी चाखू, श्री अमानाराम जिला स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण व जैसलमेर स्पेशल टीम के साथ टीम गठित की गयी। टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जेल से कैदी फरार करवाने की साजिश रचने वाले मुख्य सूत्रधार, षड़यन्त्रकर्ता मुलजिम मनीषकुमार सारण पुत्र मानाराम सारण विश्नोई निवासी मदासर थाना नोख जिला जैसलमेर के बारें में सम्पूर्ण डाटाबैस तैयार कर पहचान की गयी। आज दिनांक 11 अप्रैल 2021 को अति.पुलिस अधीक्षक जैसलमेर श्री विपिन चंद व श्री राजेश ख्यालिया थानाधिकारी फलोदी द्वारा फुलासर, थाना बज्जू बीकानेर से उक्त मुलजिम को दस्तयाब किया गया। दस्तयाब मुलजिम मनीष विश्नोई द्वारा उप करागृह से कैदियों को फरार करवाने के लिये कैदियों की लग्जरी वाहनों को प्रयोग में लिया जाकर तेज गति से विभिन्न कच्चे रास्तों से जोधपुर जिले से बाहर अलग-अलग स्थानों पर छोड़ा गया। मुलजिम मनीष विश्नोई द्वारा 16 कैदियों को फरार करवाने से पूर्व सम्पूर्ण घटना की स्वयं द्वारा पूर्ण रूपरेखा तैयार कर कैदियों को बताया था। जिससे कि कैदी फरार होकर बाहर खड़ी लग्जरी वाहनों में तुरन्त बैठ कर फरार हो जाए।
दस्तयाब मुलजिम मनीषकुमार सारण पुत्र मानाराम सारण विश्नोई निवासी मदासर थाना नोख जिला जैसलमेर को उक्त घटना में गिरफ्तार किया जाकर उक्त घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा मुलजिम मनीष विश्नोई द्वारा कैदियों को फरार करवाने में काम में ली गयी लग्जरी वाहन स्कार्पियों को जब्त किया गया है। अन्य फरार 16 कैदियों व सहयोगियों के बारें में महत्वपूर्ण सूचनाऐं टीम द्वारा प्राप्त की गयी है जिनको गठित टीम द्वारा अतिशीघ्र दस्तयाब कर गिरफ्तार किया जावेगा।
*गठित टीम -*
उक्त घटना का पर्दाफाश कर मुख्य साजिशकर्ता व सहयोगी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले टीम प्रभारियों के साथ श्री बस्ताराम, श्री खुशालचंद, श्री मुकेशबीरा, श्री श्रवणकुमार, श्री दमाराम, श्री देवाराम, श्री चिमनाराम, श्री मोहनराम, श्री भवानी चौधरी, श्री गोपाल, श्री सेठाराम, श्री भगवानाराम, श्री नरेशकुमार, श्री रमेशकुमार श्री ओमाराम, श्री सुरेश डूकिया, श्री खुमाणाराम, श्री महेन्द्रकुमार, श्री गिरार्ज मीणा, श्री जीयाराम, श्री भवंरलाल, श्री रामसिंह, श्री मामराज, श्री शंकरलाल, श्री राकेश, श्री हिम्मतसिंह व श्री महेन्द्र को पुरूस्कृत किया जायेगा।
👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
*1* आज 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी 'टीका उत्सव' की शुरुआत कर रहे हैं। ये 'टीका उत्सव' 14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा। ये उत्सव, एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है:पीएम मोदी
*2* मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे 4 चीजों का पालन करें - लोगों को टीका लगवाने में मदद करें, COVID के इलाज में लोगों की मदद करें, मास्क पहनें और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें और कोरोना मरीज से दूरी बना के रखें ताकि इसे फैलने से रोका जा सके: PM मोदी
*3* खतरनाक होते कोरोना के बीच ‘टीका उत्सव’: 4 आग्रह कर बोले PM- पहनें मास्क, मानें प्रोटोकॉल; पर नेता ही नियमों का उड़ा रहे माखौल
*4* उसी सीतलकुची सीट पर ममता दीदी ने कुछ दिन पहले भाषण दिया था कि CAPF वाले आए तो उन्हें घेर लो, उन पर हमला करो। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूँ कि क्या आपका वो भाषण उन 4 लोगों की मौत का जिम्मेदार नहीं है? :गृह मंत्री अमित शाह
*5* सितालकुची को छोड़कर, पश्चिम बंगाल में हर जगह अब तक शांति से चुनाव हुए हैं। मैं वादा करता हूं कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद बंगाल में राजनीतिक और चुनाव संबंधी हिंसा समाप्त हो जाएगी: अमित शाह
*6* कूचबिहार हिंसा : मौत पर भी तुष्टिकरण करती हैं ममता, शाह ने लगाया वोट की राजनीति करने का आरोप
*7* बंगाल: कूचबिहार जाने से रोकने पर भड़कीं ममता, बोलीं- चुनाव आयोग का नाम 'मोदी कोड ऑफ कंडक्ट' होना चाहिए
*8* दहशत: 24 घंटे में मिले कोरोना के 1.52 लाख से ज्यादा नए मामले, 839 की गई जान
*9* भारत प्रतिदिन औसतन 38,34,574 वैक्सीन लगाए जाने की संख्या के साथ दुनिया में पहले स्थान पर है: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
*10* महाराष्ट्र में लग सकता है 15 दिनों का लॉकडाउन,? आज की बैठक में उद्धव ठाकरे लेंगे फैसला
*11* दिल्ली में बेकाबू कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 10732 संक्रमित, केजरीवाल बोले- अस्पताल के बेड भरे तो लगेगा लॉकडाउन
*12* कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के ऐसे सभी जिलों में जहां ऐक्टिव केस 500 से ज्यादा हैं, वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह नाइट कर्फ्यू फिलहाल 30 अप्रैल तक लगाया गया है
*13* बड़ा एक्शन: NIA ने मुंबई पुलिस के अफसर रियाज को किया गिरफ्तार, एंटीलिया केस की साजिश में थे सचिन वाझे के मददगार
*14* मध्य प्रदेश में नहीं लगेगा कंप्लीट लॉकडाउन, कोरोना कहर के बीच शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान
*15* रेप के दोषी कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता का बीजेपी ने काटा टिकट, जिला पंचायत सदस्य का बनाया था प्रत्याशी
*16* कोरोना का कहर: यूपी में आज मिले 15353 नए मरीज, एक दिन में तीन हजार बढ़ी संक्रमितों की संख्या
जयपुर से खबर
आज दोनों RAS अधिकारियों को किया जाएगा कोर्ट में पेश
कल #ACB ने RAS बीएल मेहरड़ा,सुनील शर्मा को किया था गिरफ्तार,साथ ही दलाल शशिकांत भी चढ़ा था ACB के हत्थे,ACB की टीम आज करेगी कोर्ट में पेश।
जयपुर से खबर
रेवेन्यू बोर्ड में ACB कार्रवाई से जुड़ी बड़ी खबर
दलाल शशिकांत के घर से ACB ने किया कम्प्यूटर जब्त,ACB ने मौके से जेवरात और फाइलें भी की जब्त,इसी के साथ एक नोट गिनने की मशीन भी की गई जब्त।
जयपुर से खबर
जयपुर में कांग्रेस नेता का फोन हैक, मंत्री से मांगे रुपए
4 मोबाइल नंबरों से आ रहे फोन कॉल्स, लोन बकाया होने की कहकर मांग रहे रुपए,जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और पूर्व पदाधिकारी हैं विमल यादव,साइबर थाना पुलिस में दर्ज कराया मुकदमा ।
जयपुर से खबर
राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी अपडेट
राज्य को कुल 1,07,40,860 वैक्सीन डोज हुई प्राप्त, जिसमें से 2 लाख 15 हजार 180 डोज दी गई सेना को, जिलों को आंवटित की गई कुल वैक्सीन 1 करोड़ 5 लाख 25 हजार 680,आज की तारीख तक शून्य हुई मौजूद वैक्सीन की संख्या,अब तक राज्य में 98 लाख 72 हजार 891 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन,अब तक प्रदेश को 1,0156040 कोविशील्ड और 5 लाख 84 हजार 820 हुई कोवैक्सीन प्राप्त।
*बिग ब्रेकिंग*
*मंगलवार शाम तक आ सकती है आईएएस की तबादला सूची*
- उदयपुर के पूर्व संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले को मिल सकती है अच्छी पोस्टिंग!
- युवा आईएएस गौरव अग्रवाल बन सकते है बाड़मेर के जिला कलेक्टर
जालोर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
पाली व जोधपुर की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई, सायला थाने में तैनात ASI बाबूलाल को 45000 रुपए की रिश्वत राशि के साथ किया गिरफ्तार,पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, सायला SHO सवाईसिंह समेत पूरा स्टाप थाना छोड़कर मौके से हुआ फरार
Chhattisgarh में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 रही भूकंप की तीव्रता, बिलासपुर रहा भूकंप का केंद्र
जयपुर से खबर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
भीलवाड़ा में अपराधिक घटना में शहीद हुए राजस्थान के दो बहादुर जवान पवन चौधरी और ऊंकार रायका को दी श्रद्धांजलि।
जयपुर से खबर
मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 का संबोधन
कहा- पिछली बार कोरोना गांव में नहीं फैला था,लेकिन अब शहर में जो मृत्यु हो रही है,उनमें से 30 फीसदी लोग गांव के हैं,डूंगरपुर व उदयपुर में भी गांवों में कोरोना फैला है,हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते, लेकिन जिंदगी बचे यह ज्यादा जरूरी है''।
जयपुर से खबर
2 RAS अधिकारियों पर ACB की कार्रवाई का मामला
दो दिन की ACB रिमांड पर दोनों घूसखोर, ACB ने अवकाश के चलते जज के आवास पर किया पेश, जज ने दोनों घूसखोरों को भेजा दो दिन के ACB रिमांड पर।
Breaking news
*उदयपुर में कोरोना का महाविस्फोट*,
*आज आये 864 संक्रमित मरीज आये सामने*,
*पिछले 4 दिनों में आये करीब 2100 मरीज पॉजिटिव*
*उधर जालोर में कोरेना से हालात बिगड़े*
*आज आये 87 कोरेना संक्रमित*
*बाड़मेर में भी 35 कोरेना के संक्रमित आने की खबर*
मौसम समाचार
मौसमवाणी:21 से बदलेगा मौसम; शादियों के सीजन में अंधड़-बारिश के आसार, अगले 7 दिन साफ रहेगा आसमान
पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।
हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813



0 टिप्पणियाँ