Episode : 13/105
Breaking News
👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
*1* दीदी जानती है कि जो हिंसा पैदा कर रहे हैं यह उसके गुंडे हैं इसलिए वह उनके खिलाफ कार्रवाई की बात नहीं करती है। मैं आपके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं आपका प्यार ब्याज सहित चुकाऊंगा: पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी बरसात
*2* पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद SIT बनेगी और गरीबों का पैसा जो ले गए हैं, उन्हें उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा सरकार करेगी: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
*3* प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 14 अप्रैल शाम 6:30 बजे देश के सभी राज्यपालों और उपराज्यपाल के साथ कोविड-19 और वैक्सीनेशन को लेकर बैठक करेंगे
*4* जरूरत के हिसाब से हो टीकाकरण, गरीब को हर महीने मिले 6 हजार रुपये, सोनिया गांधी का पीएम मोदी को लेटर
*5* सुशील चंद्रा होंगे देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 13 अप्रैल आज संभालेंगे पदभार
*6* महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री बोले- राज्य में जल्द लगेगा लॉकडाउन, लोग परेशान न हों, इसकी कर रहे तैयारी
*7* महाराष्ट्र में कल 51,751 केस सामने आए हैं 258 लोगों की जान गई है। राज्य में अब तक कुल 58,245 लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं।
*8* राजधानी दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं.कल कोरोना के 11,491 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पांच दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा 72 मरीजों की मौत हुई है
*9* कर्नाटक में कोरोना के 9, 579 नए मामले सामने आए हैं साथ ही 52 की मौतें दर्ज की गई हैं.
*10* राजस्थान में कोरोना के 5, 771 नए मामले सामने आए हैं साथ ही 25 की मौतें दर्ज की गई हैं.
*11* CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 14 अप्रैल को तलब किया है: CBI अधिकारी
*12* पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे का लगाया बैन, नहीं कर पाएंगी चुनाव प्रचार
*13* पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच में प्रचार पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाए पर टीएमसी सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क गई हैं। बनर्जी ने चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ धरने पर बैठने का ऐलान किया है
*14* राहत की खबर : सफल बाईपास सर्जरी के बाद राष्ट्रपति कोविंद को मिली एम्स से छुट्टी, 27 मार्च से थे भर्ती
*15* WHO चीफ बोले- अभी लंबा चलेगा कोरोना, वैक्सीनेशन के बीच मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही बचाव का एकमात्र उपाय
*16* राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, छठी और 7वीं कक्षा के छात्र बिना परीक्षा किए जाएंगे पास
*17* ‘27 हजार रेमडेसिविर आते हैं तो जाते कहां हैं?’ गुजरात सरकार को HC की कड़ी फटकार
*18* हरियाणा में बढ़ी सख्ती : पूरे प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लागू, रात नौ से सुबह पांच बजे तक आवाजाही पर रोक
*19* आप सभी को माहेश्वरी मण्डल, भायंदर की और से नववर्ष विक्रम संवत्-२०७८ की हार्दिक शुभकामनाएं।
*20* देशवासियों की कमर तोड़ने पर तुली महंगाई ! गड़बड़ाया लोगों का बजट, खुदरा महंगाई दर पहुंची 5.52 फीसदी पर, फरवरी महीने में खुदरा महंगाई दर 5.03 फीसदी रही थी
*21* IPL 2021: आखिरी गेंद पर पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हराया, कप्तान संजू सैमसन की शतकीय पारी गई बेकार.
सरकारी और निजी अस्पताल मिलकर आपसी सहयोग से करें कोरोना महामारी से मुकाबला - मुख्य सचिव
जयपुर,12 अप्रेल। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि मानवता पर आए संकट कोरोना वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए निजी अस्पताल खुले मन और दिमाग से आगे आकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों के सामुहिक प्रयासों से हम इस महामारी को हरा सकते हैं।
मुख्य सचिव सोमवार को शासन सचिवालय में वीसी के माध्यम से अस्पतालों सरकारी और निजी अस्पतालों के अधिकारियों तथा चिकित्सकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश में कोविड प्रबंधन के तहत कोरोना संक्रमण की दर, सेम्पल टेस्टिंग की स्थिति, कोरोना से मृत्यु, अस्पतालों में बेड की स्थिति, दवाइयों की उपलब्धता तथा वेक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निजी क्षेत्र के अस्पतालों से कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित बेड की संख्या आवश्यकता अनुसार 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने के लिए भी कहा। श्री आर्य ने कहा कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन नए लक्षण और नई चुनौतियां लेकर सामने आ रहा है, उसी के अनुसार नई गाइड लाइन के साथ हमें कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकोल की सम्पूर्ण पालना सुनिश्चित कर इस महामारी को नियंत्रित किया जा सकता है। मेडिकल सुविधाओं के साथ जन जागरुकता के भी निरंतर प्रयास किये जाने चाहिये। श्री आर्य ने कोविड के बेहतरीन प्रबंधन के लिए ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल निगरानी समिति तथा जिला स्तरीय निगरानी समिति बनाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि निजी चिकित्सालयों को भी स्वयं के स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर समन्वय एवं टीम भावना के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को मोबाइल का प्रयोग करने दिया जाना चाहिये, जिससे अनावश्यक तनाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि मरीज के परिजनों को मरीज की स्थिति की जानकारी देने के लिए डेस्क या कियोस्क बनाया जाए, जहां से दिन में एक या दो बार मरीज की स्थिति की जानकारी उसके परिजनों को दी जा सके। उन्होंने कहा कि किसी अस्पताल में बैड उपलब्ध नहीं होने पर जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से मरीजों को अन्य चिकित्सालयों में उपचार हेतु भर्ती कराने की व्यवस्था की जाए। श्री महाजन ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि संस्थाओं से सम्बन्धित अद्यतन सूचनाओं को फीडबैक लेकर पोर्टल पर अपलोड करें।
बैठक में एस एम एस चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोविड मेनेजमेंट प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वीसी के माध्यम से जुड़े सभी चिकित्सा अधिकारियों की प्रोटोकॉल के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं का भी समाधान किया।
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
डूंगरपुर के दोवड़ा में तहसील तथा
बनकोड़ा एवं ओबरी में नए उप तहसील कार्यालय
जयपुर, 12 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर जिले के दोवड़ा में नया तहसील कार्यालय खोलने तथा बनकोड़ा एवं ओबरी में नवीन उप तहसील कार्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों में आसानी होगी और स्थानीय स्तर पर ही उनके ये कार्य संपादित हो सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के राज्य बजट में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न तहसील एवं उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने बजट में की गई इस घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए डूंगरपुर जिले में नवीन तहसील एवं उप तहसील कार्यालय खोलने की यह मंजूरी दी है। उनके इस निर्णय से स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग भी पूरी होगी।
स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार दोवड़ा तहसील में 6 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 24 पटवार मण्डल एवं 95 राजस्व ग्राम शामिल होेंगे। जबकि बनकोड़ा उप तहसील में 2 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 11 पटवार मण्डल एवं 35 राजस्व ग्राम तथा उप तहसील ओबरी में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 14 पटवार मण्डल एवं 42 राजस्व ग्राम शामिल होेंगे।
मुख्यमंत्री की स्वीकृत
नीमकाथाना में खुलेगा एडीएम कार्यालय
जयपुर, 12 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के नीमकाथाना में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) कार्यालय खोलने की मंजूरी दी है। श्री गहलोत के इस निर्णय से नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर एवं खण्डेला क्षेत्र की जनता को राजस्व एवं आमजन से जुड़े कार्यों में आसानी होगी और सरकारी योजनाओं तथा प्रशासनिक कार्यों की निगरानी का कार्य बेहतर तरीके से सम्पादित किया जा सकेगा। साथ ही, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजन की मांग पूरी होगी।
इस कार्यालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर एवं खण्डेला के उपखंड कार्यालय, सहायक कलेक्टर कार्यालय एवं तहसील कार्यालय, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, खण्डेला, पाटन एवं अजीतगढ़ की पंचायत समितियां, खण्डेला, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर एवं रींगस नगर पालिकाएं तथा पाटन एवं अजीतगढ़ उप तहसीलें सम्मिलित होंगी। इस प्रकार नए एडीएम कार्यालय में कुल तीन उपखंड एवं इतनी ही तहसीलें, 137 पटवार मंडल तथा 442 राजस्व गांव प्रस्तावित किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के उददेश्य से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट 2021-22 में नीमकाथाना में एडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री की स्वीकृत
सीकर की उप तहसील नेछवा तहसील में क्रमोन्नत
जयपुर, 12 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले की नेछवा उप तहसील को तहसील कार्यालय मेेंं क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है।
श्री गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही तहसील कार्यालय से संबंधित राजस्व कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी। नवीन तहसील नेछवा में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 16 पटवार मण्डल एवं 63 राजस्व ग्राम शामिल होेंगे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 के राज्य बजट पर बहस के जवाब में मुख्यमंत्री ने नेछवा उप तहसील कार्यालय को क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पूरी हो सकेगी।
Breaking News
*जयपुर में ACB का एक और बड़ा धमाका*
*असिस्टेंट फायर ऑफिसर छोटूराम ट्रैप*,
*90 हजार की रिश्वत लेते दबोचा ACB ने*,
*ड्राइवर फतेह सिंह भी चढ़ा ACB के हत्थे*,
*NOC जारी करने की एवज में मांगी थी घूस*,
*ACB ASP संजीव नैन DSP चित्रगुप्त महावर की कार्रवाई*
*DG बीएल सोनी और ADG दिनेश एमएन के निर्देशन में कार्रवाई*
*सोना - १९३= ४६४००*
*चांदी - ८४३= ६६१४०*
मौसम समाचार
पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।
हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813










0 टिप्पणियाँ