Episode : 14/108
Breaking
बाड़मेर से जुड़ी बड़ी खबर
जैसलमेर से बड़ी खबर
एसीबी ने 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा।हनुमानगढ़ मे ACB ने की ट्रैपिंग कार्यवाही । परलिका के पटवारी विनोद मेघवाल को 15 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप।
जयपुर से खबर
सिरोही से खबर
जोधपुर से खबर
कोविड-19 बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की नई गाइडलाइन
परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला
परीक्षाओं पर बड़ा फैसला
*CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, सभी छात्र प्रमोट होंगे; 12वीं के एग्जाम टले, इस पर फैसला 1 जून को*
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं। 10वीं के सभी छात्र प्रमोट किए जाएंगे। 12वीं की फिलहाल टाल दी गई हैं। इस पर 1 जून को फैसला लिया जाएगा।
परीक्षा पर ये 4 बड़े फैसले
1. 12वीं की परीक्षाएं, जो 4 मई से 14 जून तक होनी थीं, उन्हें टाल दिया गया है। CBSE बोर्ड 1 जून को रिव्यू करेगा। इसके बाद 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला किया जाएगा। एग्जाम से कम से कम 15 दिन पहले छात्रों को परीक्षाओं की सूचना दी जाएगी।
2. 10वीं की परीक्षाएं कैंसल कर दी गई हैं। ये भी 4 मई से 14 जून तक होनी थीं।
3. 10वीं के छात्र प्रमोट होंगे। बोर्ड इसके लिए एक क्राइटेरिया तय करेगा, जिसके तहत छात्रों को प्रमोशन मिलेगा।
4. अगर कोई छात्र रिजल्ट को लेकर संतुष्ट नहीं है तो उसे परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। ये परीक्षाएं परिस्थितियों के सुधार के बाद ही कराई जाएंगी।
ये फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बुधवार दोपहर करीब घंटे भर चली बैठक के बाद लिया गया। इससे पहले कई नेता और राज्य सरकारें CBSE की बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग कर चुके हैं। इनमें दिल्ली और पंजाब भी शामिल हैं।
4 मई से होनी थीं CBSE बोर्ड की परीक्षाएं
CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से होनी थीं। ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टालने की मांग कर चुकी है। एसोसिएशन की तरफ से शिक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखी गई थी। छात्रों ने भी सोशल मीडिया पर #CancelBoardExam2021 कैंपेन चलाया है। CBSE की बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं को मिलाकर 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होने वाले थे।
कई राज्यों में कोरोना के हालात बेकाबू
कोरोना से महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। ऐसे में एग्जाम करवाना बड़ी चुनौती है। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं टाली जा चुकी हैं। MPPSC की परीक्षाएं भी टाली गई हैं। दिल्ली, पंजाब ने केंद्र से परीक्षाएं टाले जाने की अपील की थी।
बाड़मेर से खबर
*अंबेडकर सर्किल से निकली 'गणेश मेघवाल न्याय' रैली..!!*
- अंबेडकर जयंती के सारे मुख्य आयोजन निरस्त,
- पुलिस के सैकड़ों जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर मौजूद,
- आसपास के थानों का अतिरिक्त जाब्ता बाड़मेर शहर में मौजूद,
- गणेश मेघवाल का शव अब तक मोर्चरी में,
- अभी तक नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम,
- दलित समाज तीसरे दिन भी अपनी मांगों पर रहा अड़ा,
- बाड़मेर के मुख्य बाजार से गुजरी न्याय रैली !
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके लिखा- सेल्फ आइसोलेशन में हूं
बाड़मेर से जुड़ी बड़ी खबर
*जोधपुर रेंज आईजी नवज्योत गोगाई आ रहे बाड़मेर*
- साथ मे सम्भागीय आयुक्त
डॉ राजेश शर्मा भी आ रहे बाड़मेर,
- दलित व्यवसायी गणेश मेघवाल मामले में धरणार्थियो से करेंगे मुलाकात,
- पिछले 3 दिन से धरने पर बैठे हैं मृतक गणेश के परिजन व समाज के लोग !
जयपुर में सरकारी अस्पताल से कोवैक्सीन की 320 डोज़ चोरी, पुलिस ने दर्ज किया केस
कोरोना अपडेट
देश में कोरोना के फिर टूटे सभी रिकॉर्ड,बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 1,84,327, देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 13,65,704
जयपुर से खबर
सीएम @ashokgehlot51 का महा संवाद
3 घंटे तक संवाद किया सीएम गहलोत ने, विभिन्न वर्गों से बात करके राय जानी सीएम ने,अब कोर ग्रुप की मीटिंग करेंगे सीएम गहलोत,उसके बाद लिए जाएंगे कुछ बड़े फैसले।
RajasthanByElection2021:
सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव-2021
विधायक प्रत्याशी निकले कोरोना पॉजिटिव, भाजपा प्रत्याशी डॉ.रतनलाल जाट निकले पॉजिटिव, भाजपा प्रत्याशी डॉ.रतनलाल जाट की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ।
मौसम खबर
राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।
सीकर. राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव खासतौर पर जोधपुर व बीकानेर संभाग के आठ जिलों में तीन दिन देखने को मिल सकता है। शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अंधड़ व गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे एकबारगी तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है।
40 डिग्री तक पहुंचा तापमान
इससे पहले प्रदेश में गर्मी की तेजी का दौर जारी है। शेखावाटी में तो अधिकतम तापमान में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अब बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण दिन में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह व रात में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
50 किमी रफ्तार की हवा के साथ होगी बरसात
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर के अलावा संभाग के बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर व नागौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अंधड़ की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अंधड़ देखने को मिल सकता है। यहां भी कई जगह 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में हवा चल सकती है।
ताजा पांच दिनों का मौसम अपडेट
पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।
हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813




0 टिप्पणियाँ