Breaking News : एक महिला ने आत्मदाह करने का किया प्रयास। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव,

Episode : 14/108

Breaking

जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड के छोड़िया गांव में रिन्यू पॉवर कम्पनी की मनमानी से तंग आकर एक महिला ने आत्मदाह करने का किया प्रयास
इस प्रकार की खबर आ रही हैं ।


बाड़मेर से जुड़ी बड़ी खबर

*व्यवसायी गणेश सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट*
- सम्भागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ वार्ता का दौर शुरू,
- दलित समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ कर रहे चर्चा,
- ज्ञापन सौपकर विभिन्न मांगो से करवाया अवगत !



जैसलमेर से बड़ी खबर

जैसलमेर में हुआ कोरोना विस्फोट,
जिले में आज मिले 28 पॉजिटिव,1 की मौत,
कोरोना की दूसरी लहर में पहली मौत,
जिले में डर का माहौल व्याप्त,
आमजन को पड़ रही लापरवाही महंगी।

*जैसलमेर_28 कोरोना पॉजिटिव 1 मौत*
*जोधपुर में आज 820 कोरोना पॉजिटिव*

एसीबी ने 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा
हनुमानगढ़ मे ACB ने की ट्रैपिंग कार्यवाही । परलिका के पटवारी विनोद मेघवाल को 15 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप।

जयपुर से खबर

प्रदेश में 12 घंटे रहेगा कोरोना कर्फ्यू
शाम 6 से सुबह 6 तक रहेगा कर्फ्यू, शाम 5 बजे बंद हो जाएंगे बाजार,पूरे प्रदेश में लागू होंगी नई गाइडलाइंस,सरकारी दफ्तर भी रोजाना शाम 4 बजे होंगे बंद ।

सिरोही से खबर

विधायक समाराम गरासिया की फेसबुक आईडी हुई हैक, आईडी हैक कर लोगों से मांगे जा रहे रुपये, विधायक ने सोशल मीडिया के जरिये लोगो को दी सूचना, विधायक ने लोगों से 'कोई पैसे नहीं देने की अपील की'।

जोधपुर से खबर

शहर में कोरोना संक्रमण होने लगा बेकाबू 
आज 820 कोरोना के नए रोगी आए सामने, तमाम प्रयासों के बावजूद भी नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, आमजन अभी भी कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर बेपरवाह, जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम कर रहा सख्त कार्रवाई ।

कोविड-19 बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की नई गाइडलाइन


 प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में शाम 6:00 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

शाम  5:00 बजे प्रतिष्ठान करने होंगे बंद

16 अप्रैल सुबह 6:00 बजे से लागू होंगे आदेश

स्थानीय प्रतिबन्ध

1.

राज्य के समस्त शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय की सीमा में सांय 6:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू रहेगा। सभी बाजार, कार्य स्थल एवं व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स रात्रि कालीन कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगे। बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि सांय 5:00 बजे बंद कर दिये जायें ताकि सम्बन्धित स्टाफ एवं अन्य व्यक्ति सांय 6:00 बजे तक अपने घर पहुंच जाये।

समस्त राजकीय कार्यालय (कोविड मेनेजमेन्ट से संबन्धित सभी कार्यालय, वॉर रूम, कन्ट्रोल रूम को छोड़कर) सांय 4:00 बजे तक खुले रहेंगे। समस्त निजी कार्यालय एवं प्रतिष्ठानों को परामर्श दिया जाता है कि कोविड संक्रमण की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए वह भी अपने कार्यालय समय को इस अनुरूप परिवर्तित करें।

रात्रिकालीन कर्फ्यू निम्नलिखित पर लागू नहीं होगा:

1. ये फैक्ट्रियां जिनमें निरन्तर उत्पादन हो रहा हो। ii. वे फैक्ट्रियां, जिनमें रात्रिकालीन शिफ्ट चालू हो

iii. आई.टी. कम्पनियां।

iv. कैमिस्ट शॉप।

v. अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित कार्यालय |

vi. विवाह सम्बन्धी समारोह |

vii. चिकित्सा सेवाओं से सम्बन्धित कार्यस्थल viii. बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने / जाने वाले यात्रीगण

ix. माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के आवागमन माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग तथा उक्त कार्य हेतु नियोजित व्यक्ति।

x. सरकार द्वारा अनुमत

(इस हेतु पृथक से पास की आवश्यकता नहीं होगी।)

उपरोक्त वर्णित सभी संस्थाओं / संगठनों द्वारा कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालना की जायेगी। जिला प्रशासन / संयुक्त प्रवर्तन दल (JETS) द्वारा इस सम्बन्ध में सख्त निगरानी एवं पर्यवेक्षण किया जायेगा और यदि कोई संस्था / संगठन उल्लंघन करता पाया जाता है, तो संस्था / संगठन को सील किया जायेगा।

परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं की स्थगित

आठवीं नवमी और ग्यारहवीं के विद्यार्थी होंगे अगली कक्षा में प्रमोट

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया निर्णय 

राज्य सरकार ने आठवीं बोर्ड के छात्र छात्राओं को नवमीं कक्षा नवमीं के छात्र छात्राओं को 10वीं और 11वीं के छात्र छात्राओं को 12वीं कक्षा में प्रमोट करने का लिया फैसला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से चर्चा के बाद लिया निर्णय

 परीक्षाओं पर बड़ा फैसला

 *CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, सभी छात्र प्रमोट होंगे; 12वीं के एग्जाम टले, इस पर फैसला 1 जून को*

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं। 10वीं के सभी छात्र प्रमोट किए जाएंगे। 12वीं की फिलहाल टाल दी गई हैं। इस पर 1 जून को फैसला लिया जाएगा।

परीक्षा पर ये 4 बड़े फैसले

1. 12वीं की परीक्षाएं, जो 4 मई से 14 जून तक होनी थीं, उन्हें टाल दिया गया है। CBSE बोर्ड 1 जून को रिव्यू करेगा। इसके बाद 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला किया जाएगा। एग्जाम से कम से कम 15 दिन पहले छात्रों को परीक्षाओं की सूचना दी जाएगी।

2. 10वीं की परीक्षाएं कैंसल कर दी गई हैं। ये भी 4 मई से 14 जून तक होनी थीं।

3. 10वीं के छात्र प्रमोट होंगे। बोर्ड इसके लिए एक क्राइटेरिया तय करेगा, जिसके तहत छात्रों को प्रमोशन मिलेगा।

4. अगर कोई छात्र रिजल्ट को लेकर संतुष्ट नहीं है तो उसे परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। ये परीक्षाएं परिस्थितियों के सुधार के बाद ही कराई जाएंगी।

ये फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बुधवार दोपहर करीब घंटे भर चली बैठक के बाद लिया गया। इससे पहले कई नेता और राज्य सरकारें CBSE की बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग कर चुके हैं। इनमें दिल्ली और पंजाब भी शामिल हैं।

4 मई से होनी थीं CBSE बोर्ड की परीक्षाएं

CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से होनी थीं। ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टालने की मांग कर चुकी है। एसोसिएशन की तरफ से शिक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखी गई थी। छात्रों ने भी सोशल मीडिया पर #CancelBoardExam2021 कैंपेन चलाया है। CBSE की बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं को मिलाकर 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होने वाले थे।

कई राज्यों में कोरोना के हालात बेकाबू

कोरोना से महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। ऐसे में एग्जाम करवाना बड़ी चुनौती है। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं टाली जा चुकी हैं। MPPSC की परीक्षाएं भी टाली गई हैं। दिल्ली, पंजाब ने केंद्र से परीक्षाएं टाले जाने की अपील की थी।

बाड़मेर से खबर

 *अंबेडकर सर्किल से निकली 'गणेश मेघवाल न्याय' रैली..!!*

- अंबेडकर जयंती के सारे मुख्य आयोजन निरस्त, 

- पुलिस के सैकड़ों जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर मौजूद,

- आसपास के थानों का अतिरिक्त जाब्ता बाड़मेर शहर में मौजूद,

- गणेश मेघवाल का शव अब तक मोर्चरी में, 

- अभी तक नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम,

- दलित समाज तीसरे दिन भी अपनी मांगों पर रहा अड़ा,

- बाड़मेर के मुख्य बाजार से गुजरी न्याय रैली !

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके लिखा- सेल्फ आइसोलेशन में हूं

बाड़मेर से जुड़ी बड़ी खबर

*जोधपुर रेंज आईजी नवज्योत गोगाई आ रहे बाड़मेर*

- साथ मे सम्भागीय आयुक्त

 डॉ राजेश शर्मा भी आ रहे बाड़मेर,

- दलित व्यवसायी गणेश मेघवाल मामले में धरणार्थियो से करेंगे मुलाकात,

- पिछले 3 दिन से धरने पर बैठे हैं मृतक गणेश के परिजन व समाज के लोग !

जयपुर में सरकारी अस्पताल से कोवैक्सीन की 320 डोज़ चोरी, पुलिस ने दर्ज किया केस

कोरोना अपडेट

देश में कोरोना के फिर टूटे सभी रिकॉर्ड,बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 1,84,327, देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 13,65,704

जयपुर से खबर

सीएम @ashokgehlot51 का महा संवाद

3 घंटे तक संवाद किया सीएम गहलोत ने, विभिन्न वर्गों से बात करके राय जानी सीएम ने,अब कोर ग्रुप की मीटिंग करेंगे सीएम गहलोत,उसके बाद लिए जाएंगे कुछ बड़े फैसले।

RajasthanByElection2021

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव-2021

विधायक प्रत्याशी निकले कोरोना पॉजिटिव, भाजपा प्रत्याशी डॉ.रतनलाल जाट निकले पॉजिटिव, भाजपा प्रत्याशी डॉ.रतनलाल जाट की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ।

मौसम खबर

राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।

सीकर. राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव खासतौर पर जोधपुर व बीकानेर संभाग के आठ जिलों में तीन दिन देखने को मिल सकता है। शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अंधड़ व गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे एकबारगी तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है।

40 डिग्री तक पहुंचा तापमान

इससे पहले प्रदेश में गर्मी की तेजी का दौर जारी है। शेखावाटी में तो अधिकतम तापमान में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अब बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण दिन में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह व रात में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

50 किमी रफ्तार की हवा के साथ होगी बरसात

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर के अलावा संभाग के बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर व नागौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अंधड़ की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अंधड़ देखने को मिल सकता है। यहां भी कई जगह 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में हवा चल सकती है।

ताजा पांच दिनों का मौसम अपडेट

राजस्थान के दक्षिण व बाङमेर की तरफ 14 से 16 अप्रेल 2021 को कई हल्की तो कई मध्यम आंधी के साथ बरसात हो सकती हैं तथा पश्चिमी राजस्थान में 15 से 16 अप्रेल 2021 को हल्की से मध्यम आंधी के साथ हल्की व मध्यम बारीष हो सकती हैं ।


मौसमवाणी:21 से बदलेगा मौसम; शादियों के सीजन में अंधड़-बारिश के आसार, अगले 7 दिन साफ रहेगा आसमान

पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।

हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।

पत्रकार कविकान्त खत्री बाप

वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )

मोबाईल 9057570813

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ