EPISODE : 14/107
BREAKING NEWS
👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, आज रात 8 बजे से सख्ती शुरू,महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस, हॉस्पिटलों में बेड की कमी
*1* अब कड़े कदम उठाने का वक्त आ गया है, मैं लॉकडाउन की बात नहीं कर रहा, लेकिन रोजी रोटी के साथ जान बचाना बहुत जरूरी, आज तक जो भी पांबदियां लगाई गई थी हम उसे बढ़ा रहे हैं, जो आज 8 बजे से अपने राज्य में लागू होंगे : उद्धव ठाकरे
*2* रिटायर हो चुके डॉक्टर और नर्स से भी हम ये विनती करेंगे की वो लोग आगे आ कर राज्य की मदद करें: उद्धव ठाकरे
*3* मैं केंद्र और राज्य सरकार से विनती करता हूं कि वो लोग एक दूसरे की कमियों को निकालने के बजाय एक साथ मिल कर काम करें, प्रधानमंत्री के साथ काफ्रेंस में भी मैने ये बोला था कि तमाम बड़ी पार्टियां साथ आकर एक साथ मिल कर काम करें और सियासत को पीछे रख दें: उद्धव ठाकरे
*4* बसों में जितनी सीटें हैं, उतने यात्रियों को इजाजत। किसी यात्री को बस में खड़े होने की इजाजत नहीं होगी,प्राइवेट गाड़ियां को सिर्फ इमर्जेंसी की सूरत में इजाजत, उल्लंघन पर 1 हजार रुपये का जुर्माना
*5* मुफ्त राशन, खाना और खाते में रकम: महाराष्ट्र के मिनी लॉकडाउन में गरीबों के लिए उद्धव ठाकरे के बड़े ऐलान
*6* 13 अप्रैल से शुरु हुए तीन दिवसीय शुरू हुए रायसीना डायलॉग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रायसीना डायलॉग का यह संस्करण मानव इतिहास में एक वाटरशेड के क्षण की तरह है
*7* कोविड-19 महामारी ने हमें अवसर दिया है कि हम वैश्विक व्यवस्था में बदलाव कर सकें और अपनी सोच में परिवर्तन ला सकें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (रायसीना डायलॉग
*8* महाराष्ट्र: कोरोना से पस्त है पुणे, 24 घंटे में 10 हजार से अधिक केस, 99 की गई जान
*9* राजस्थान में सामने आए कोरोना संक्रमण के 5,528 नये मामले, 28 लोगों की मौत
*10* राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13468 नए मामले, 81 मरीजों की गई जान
*11* सरकार ने कहा, कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय, राज्यों में टीके की कमी नहीं
*12* दूसरी COVID वेव ने पिछली बार की सबसे बड़ी लहर को पीछे छोड़ा: केंद्र
*13* गोवा में भाजपा को झटका, गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने NDA से किया किनारा
*14* CM दफ्तर के कुछ अफसर हुए कोरोना पॉजिटिव, सीएम योगी ने खुद को आइसोलेट किया.
*15* यूपी के कानून मंत्री ने अपनी ही सरकार पर उठाई उंगली; बोले- ‘लखनऊ में कोरोना से निपटने में हो रही भारी लापरवाही, हमारे फोन पर भी नहीं हो रहा एक्शन
*16* 14 अप्रैल को काग्रेंस INC TV नाम का YouTube चैनल लॉन्च करेगा। इस चैनल के जरिए पार्टी से संबंधित समाचारों का प्रसार किया जाएगा।
*17* कोरोना से बेतहाशा मौतें: सूरत के विद्युत शवदाह गृह में इतने शव जले कि चिमनी पिघल गई, लोहे का प्लैटफ़ॉर्म जल गया
*18* महाराणा प्रताप को लेकर BJP नेता गुलाब चंद कटारिया ने दिए विवादित बयान, बाद में 2-2 बार मांगी माफी
*19* IPL 2021, KKR vs MI: राहुल चाहर का 'चौका', रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से हराया
फलोदी से खबर
चर्चित द्वारकाधीश मंदिर विवाद मामला, वर्षों से मंदिर में पड़ी गवर प्रतिमा को रखा गया बाहर, मंदिर के मुख्य द्वार पर दुसरे पक्ष दिनेश चौधरी पर है ताला लगाने का आरोप,धार्मिक आस्था पर कुठाराघात से आक्रोषित है सर्व समाज के लोग, लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे द्वारकाधीश मंदिर, फलोदी एएसपी दीपक शर्मा व डिवाय एसपी पारस सोनी मय पुलिस जाब्ता पहुंचे मौके पर, फलोदी के भैया नदी क्षेत्र स्थित प्राचीन द्वारकाधीश मंदिर का मामला।
जयपुर से खबर
सीएम गहलोत लेंगे अहम बैठक, आज दोपहर 1 बजे सीएमआर मे होगी बैठक, धर्मगुरुओं, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, एनजीओ के साथ होगी बैठक, कोरोना को लेकर होगी बैठक,कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं गहलोत ।
Breaking News : Lockdown
Update-:महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध, सीएम उद्धव ठाकरे ने की घोषणा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। हालांकि सीएम ने कहा है कि वे इसे लॉकडाउन का नाम नहीं देंगे। ये प्रतिबंध बुधवार रात 8 बजे से लागू होंगे। राज्य के नाम संबोधन में उद्धव ठाकरे ने बुधवार सुबह से राज्य में धारा 144 लागू करने की घोषणा की है। ये प्रतिबंध अगले 15 दिन के लागू रहेंगे।
महाराष्ट्र में कल से आवाजाही पर पाबंदी रहेगी
जरूरी काम नही तो आने जाने पर रहेगी पाबंदी
जरूरी सेवाओ को छोड़कर सब रहेंगे बंद
रेस्टोरेंट से सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक होम डिलीवरी रहेगी।
जरूरी सेवाओ के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा चालू रहेगी
बैंक,पेट्रोल पंप चालू रहेंगे
*सोना+ ५४५= ४६९६४*
*चांदी + १४७२= ६७६००*
मौसम खबर
राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।
सीकर. राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव खासतौर पर जोधपुर व बीकानेर संभाग के आठ जिलों में तीन दिन देखने को मिल सकता है। शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अंधड़ व गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे एकबारगी तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है।
40 डिग्री तक पहुंचा तापमान
इससे पहले प्रदेश में गर्मी की तेजी का दौर जारी है। शेखावाटी में तो अधिकतम तापमान में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अब बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण दिन में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह व रात में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
50 किमी रफ्तार की हवा के साथ होगी बरसात
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर के अलावा संभाग के बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर व नागौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अंधड़ की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अंधड़ देखने को मिल सकता है। यहां भी कई जगह 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में हवा चल सकती है।
ताजा पांच दिनों का मौसम अपडेट
पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।
हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813









0 टिप्पणियाँ