Episode : 15/109
Breaking News
*दिनांक - 15 अप्रैल 2021*
*फलोदी जेल से फरार कैदीयों में से जंघन्य अपराध के 02 कैदी गिरफ्तार*
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि दिनांक 05 अप्रैल 2021 को जिला जोधपुर के फलोदी कस्बे के उपकारागृह से फरार हुये 16 कैदीयों मे से 02 फरार मुलजिमान शौकत अली व राजकुमार जो कि जंघन्य अपराध हत्या व मादक पदार्थो के मुख्य अभियुक्त में सजा काट रहे थे उनको पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
*घटना का विवरण -*
दिनांक 05.04.2021 को उपकारागृह फलोदी से 16 कैदी फरार होने की सूचना श्री नबीबक्स पुत्र स्व॰ श्री नुरखां मुख्य प्रहरी द्वारा पुलिस थाना फलोदी पर दी गयी, कि 16 कैदीयों द्वारा जेल प्रहरियों पर सब्जी व मिर्ची फैकते हुये, दरवाजा खोल कर भाग गये। इस घटना पर पुलिस थाना फलोदी में मुकदमा नम्बर 135/2021 जुर्म धारा 224, 332, 353, 147, 225, 120बी भादस. में दर्ज होकर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
*कार्यवाही पुलिस -*
*जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल द्वारा अपनी निकट सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री दीपक कुमार व अति.पुलिस अधीक्षक जैसलमेर श्री विपिन शर्मा के निर्देशन में वृताधिकारी फलोदी श्री पारस सोनी के नेतृत्व में थानाधिकारी फलोदी श्री राकेश ख्यालिया नि.पु., श्री सुरेश चौधरी नि.पु., श्री इमरान खान थानाधिकारी लोहावट, श्री नेमाराम थानाधिकारी मतौड़ा, स्पेशल टीम प्रभारी अमानाराम सउनि. द्वारा फरार मुलजिमान शौकत अली पुत्र नूर मोहम्द मुसलमान निवासी देदासरी, थाना बाप व राजकुमार पुत्र बीरबलराम सियाग विश्नोई निवासी रिडमलसर थाना जाम्बा द्वारा आसूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सम्पूर्ण डाटाबैस तैयार किया गया।*
आज दिनांक 15 अप्रैल 2021 को थानाधिकारी फलोदी श्री राकेश ख्यालिया व कानि. नारायण की आसूचना की फरार मुलजिम राजकुमार पुत्र बीरबलराम सियाग विश्नोई को जाम्बा थाना हल्का क्षेत्र में दस्तयाब किया गया उक्त मुलजिम द्वारा अपने छुपाव के लिये बीकानेर, जाम्बा व लोहावट हल्का क्षेत्र में लगातार रेतीले टीलों में अपनी लोकेशन बदल बदल कर रह रहा था लेकिन टीम द्वारा लगातार उनका पीछा कर आसूचना के आधार पर निगरानी रखी जाकर दस्तयाब कर गिरफतार किया।
फरार मुलजिम शौकत अली पुत्र नूर मोहम्द मुसलमान को डीएसटी टीम जैसलमेर, डीएसटी टीम जोधपुर ग्रामीण, थाना टीम फलोदी व लोहावट के द्वारा मोहनगढ़ लाठी थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया गया। मुलजिम शौकत द्वारा अपनी विभिन्न जगहो पर अलग-अलग जिसमें थार के रेगिस्थान में स्थित खेतों व टीलों के पास लगातार बदलते स्थानों पर रूके हुये थे, लेकिन पुलिस टीम द्वारा आसूचना के आधार पर विभिन्न कच्चे रास्तों, थार के टीलों में लगातार पीछा किया गया, टीम के द्वारा लगातार 03 दिन-रात तक इन मुलजिमानों का पीछा किया गया परन्तु उक्त मुलजिमानों ने लगातार अपनी लोकेशन बदलने के कारण पकड़ने में काफी समस्या रही जिसमें टीम द्वारा पैदल तथा विभिन्न वाहनों के द्वारा पीछा कर दस्यताब किया जाकर गिरफ्तार किया।
*पुरूस्कृत गठित टीम -*
उक्त मुलजिमानों को गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले श्री राकेश ख्यालिया नि.पु., श्री सुरेश चौधरी नि.पु., श्री इमरान खान उ.नि., श्री नेमाराम उ.नि., श्री अचलाराम उनि., श्री पन्नाराम सउनि., श्री अमानाराम सउनि., डीएसटी जैसलमेर श्री बस्ताराम सउनि., श्री खुशालचंद सउनि., श्री मुकेशबीरा, श्री रामसिंह सउनि. मोहनगढ़, श्री कालूसिंह सउनि. मोहनगढ, श्री श्रवणकुमार, श्री दमाराम, श्री देवाराम, श्री मनफूल, श्रीचंद, श्री नरपतराम, श्रीमति शांति, श्री गोपालंिसह, श्री नारायणकुमार, श्री भागीरथ, श्री राकेश, श्री मामराज, श्री जेतमालदान, श्री महेन्द्रकुमार, श्री विजय कुमार, श्री चिमनाराम, श्री मोहनराम, श्री मदन मीणा, श्री भवानी चौधरी, श्री प्रदीपकुमार, श्री बजरंगलाल, श्री गोपकिशन, श्री जगदीश, श्री गोपाल, श्री रमेशकुमार, श्री नवीनकुमार, श्री चम्पाराम को पुरूस्कृत किया जायेगा।
*जैसलमेर से बड़ी खबर*
*राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास ने किया श्री जवाहिर चिकित्सालय का निरीक्षण*
*चिकित्सा व्यवस्थाओं को देखा*
*मरीजों से ली उपचार की जानकारी*
*न्यायमूर्ति व्यास ने जिला अस्पताल की बेहतर व्यवस्थाओ को देख जिला कलेक्टर मोदी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की*
*न्यायमूर्ति व्यास ने राजकीय संप्रेषण एवं किशोर ग्रह का किया निरीक्षण देखी व्यवस्थाए*
*संप्रेषण गृह में बच्चों से संवाद कर अपराध से दूर रहने एवं शिक्षित होने की सीख दी*
*निरीक्षण के समय जिला कलेक्टर आशीष मोदी अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरि सिंह मीना, उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा एवं न्यायिक अधिकारी रहे मौजूद*
फुली अपडेट____
जैसलमेर पुलिस की बड़ी कामयाबी,फलौदी जेल से फरार हुए 16 कैदियों का मामला,स्पेशल टीम ने फरार मुख्य कैदी को पकड़ा,302 के आरोप में फलौदी जेल में कैद था आरोपी,शौकत खां को पुलिस ने दबोचा,मोहनगढ़ इलाके में छुपा था फरार कैदी |
अपडेट
जैसलमेर से बड़ी खबर,
सूत्रों से मिली जानकारी,
फलोदी जेल से फरार कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,
शौकत नामक युवक को किया गिरफ्तार,
फलोदी की जेल से 16 कैदी फरार मामले में बडी सफलता,
एडिशनल एसपी विपिन शर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही,
जैसलमेर व फलोदी पुलिस की स्पेशल टीम ने की कार्यवाही।
मौसम खबर
राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।
सीकर. राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव खासतौर पर जोधपुर व बीकानेर संभाग के आठ जिलों में तीन दिन देखने को मिल सकता है। शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अंधड़ व गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे एकबारगी तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है।
40 डिग्री तक पहुंचा तापमान
इससे पहले प्रदेश में गर्मी की तेजी का दौर जारी है। शेखावाटी में तो अधिकतम तापमान में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अब बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण दिन में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह व रात में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
50 किमी रफ्तार की हवा के साथ होगी बरसात
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर के अलावा संभाग के बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर व नागौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अंधड़ की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अंधड़ देखने को मिल सकता है। यहां भी कई जगह 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में हवा चल सकती है।
ताजा पांच दिनों का मौसम अपडेट
पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।
हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813











0 टिप्पणियाँ