अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शुक्रवार को जैसलमेर में
जैसलमेर, 01 अप्रेल/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार, 2 अप्रेल को जैसलमेर दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने बताया कि निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात मंत्री इस दिन सांय 6 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे। इसके बाद मंत्री जैसलमेर स्थित डेजर्ट ढाणी में आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
---000---
अजमेर#
कोरोना गाइडलाइंस के तहत बड़ी कार्रवाई
गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर की गई कार्रवाई, अजमेर के मुख्य बाजार में 8 दुकानों को किया सीज, 24 घंटे के लिए प्रशासन ने किया इन दुकानों को सीज।
*Barmer*
*क्रूड ऑयल चोरी केस में ED की कार्रवाई*
- 57.30 लाख रुपए की संपत्ति अटैच की ED ने,
- भूर सिंह राजपुरोहित और अन्य की संपत्ति अटैच,
- अचल संपत्ति, लगभग 20 बीघा की कृषि भूमि,
- 20 प्लॉट्स, करीब 35 लाख रुपए मूल्य की बिल्डिंग !
पोकरण नब्बू खा मार्किट में एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्म हत्या, मृतक धोलिया गांव का था निवासी, पोकरण पुलिस जुटी मामले की जांच में
जोधपुर#
शराब दुखांतिका में प्रवर्तन निदेशालय से बड़ी खबर,22 व्यक्तियों की मौत के मामले में परिवाद पेश, इंदौर के अमनदीप सिंह भुल्लर के खिलाफ परिवाद पेश ।
जयपुर#
स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 मामला
संशोधित उत्तर कुंजी और कट ऑफ जारी किए बिना नियुक्तियां देने का मामला,HC ने राज्य सरकार और RPSC को जारी किए नोटिस,जस्टिस अशोक गौड़ ने दिए आदेश,हेमराज गोदिया,अन्य की याचिका पर दिए आदेश,राजनीतिक विज्ञान विषय की भर्ती से जुड़ा है मामला ।
अजमेर#
अभिभावकों पर एक मुश्त फीस जमा कराने का दवाब बनाने व फीस के अभाव में विद्यार्थियों का रिजल्ट रोके जाने का मामला,किशनगढ़ की महाराजा सुमेर सिंह पब्लिक स्कूल का मामला
विधायक @sureshtakksg ने मामले को माना गंभीर,
स्कूल पर लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई ।
उदयपुर#
एसीबी DIG कैलाश विश्नोई के नाम से बनाई फर्जी आईडी
फर्जी ID से की जा रही थी चेटिंग, परिचितों ने शक होने पर दी कैलाश विश्नोई को जानकारी, DIG विश्नोई ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दी शिकायत।
Breaking News
जयपुर-RAS पुष्कर मित्तल को मिली हाईकोर्ट से जमानत
जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने दिए आदेश, दौसा हाइवे कम्पनी से रिश्वत लेने से जुड़ा है मामला
Breaking News
भीलवाड़ा के पोक्सो संख्या 2 कोर्ट ने सुनाई सजा
युवती से दुष्कर्म कर गला घोंटकर हत्या करने के मामले में आरोपी नारायण गुर्जर को आजीवन कारावास की सजा
सजा के साथ कोर्ट ने 50 हजार रुपये का लगाया जुर्माना
कोर्ट ने 32 दस्तावेज और 27 गवाह के आधार पर सुनाई सजा
आसींद थाना क्षेत्र के 2019 का है मामला
*👉दिनांक- 01- अप्रैल-2021- गुरूवार👈*
👉=सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें=👈*
*=============================*
*1* कोरोना टीकाकरण: तीसरा चरण आज से, 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को मिलेगी पहली खुराक
*2* कड़ी सुरक्षा के बीच बंगाल और असम में दूसरे चरण का मतदान आज, ममता के सामने शुभेंदु
*3* महाराष्ट्र: तीन दिन बाद कोरोना के केस में बड़ा उछाल, 24 घंटे में 39,544 पॉजिटिव, 227 मौतें
*4* दिल्ली में कोरोना के 1819 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 11 लोगों की मौत हुई हैं, अब तक 11,027 की मौत
*5* कर्नाटक में कोरोना के 4225 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 26 लोगों की मौत हुई। अब तक 12,567 की मौत
*6* लोग अपने वाहनों में अपने गांव से दिल्ली की सीमाओं तक आएंगे। इसके बाद दिल्ली की सीमाओं से एक पैदल मार्च किया जाएगा। आने वाले दिनों में संसद मार्च की सटीक तारीख की घोषणा की जाएगी: संयुक्त किसान मोर्चा
*7* संयुक्त किसान मोर्चा ने मई में संसद मार्च का ऐलान किया। किसान संगठनों ने कहा कि इस मार्च में किसान, मजदूर, महिलाएं, दलित, आदिवासी, बहुजन, बेरोजागर युवाओं समेत समाज के सभी तबके के लोग शामिल होंगे
*8* हर किसी को समान विचाराधारा के लोगों को साथ जोड़ने का हक है, लेकिन बीजेपी के खिलाफ सभी को जोड़ना यह संकेत दे रहा है कि आपकी नाव डूबने वाली है। अंग्रेजी में एक कहावत है कि अपनी आत्मा बचाएं या अपनी नाव बचाएं। ममताजी ने मान लिया है कि उनकी नाव डूब रही हैः बीजेपी चीफ जेपी नड्डा
*9* बड़ी राहत : आधार से पैन कार्ड लिंक करने वालों को मिली मोहलत, 30 जून हुई अंतिम तारीख
*10* बड़ी राहत:देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 10 रुपये की कमी की जा रही है। 1 अप्रैल से लागू होगी नई कीमतः इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
*11* बड़ा झटका: छोटी बचत पर ब्याज दरों में कटौती, FD और PPF पर भी कम मिलेगा ब्याज,
*12* कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा को बड़ा झटका, HC ने 'ऑपरेशन कमल' की जांच को दी मंजूरी
*13* ऑपरेशन कमल’ को लेकर जेडीएस नेता नगन गौड़ा के बेटे शरण गौड़ा ने FIR दर्ज कराई थी। JDS ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेता येदियुरप्पा ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को गिराने के लिए साजिश रची थी
*14* कर्नाटक: येदियुरप्पा के मंत्री ने सीएम पर ही लगाए ‘दखल’ देने के आरोप, राज्यपाल से की शिकायत
*15* अगले सप्ताह तक कोरोना के हालात नहीं सुधरे तो सख्त कदम उठाएंगे: अमरिंदर सिंह.
*16* पंजाब सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को राज्य में बसों में यात्रा में 1 अप्रैल से छूट दी
*17* कोरोना वायरस: महाराष्ट्र और मप्र के बीच चलने वाली बसों पर 30 अप्रैल तक रोक बढ़ी
*18* महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के 8605 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 56 लोगों की मौत हुई है। अब तक 9,974 की मौत
*============================*
*सोना + ६३७= ४४५१०*
*चांदी + ५६२= ६३६८६*
जयपुर#
प्रदेश के कारोबारियों से जुड़ी बड़ी खबर
आज से ई-वे बिल जारी करने की सीमा एक लाख रूपये,मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 ने की थी बजट घोषणा,राजस्थान की सीमा के भीतर माल परिवहन सीमा 50हजार रुपये से बढकर हुई 1 लाख रुपये, अब 1 लाख रूपये तक के माल परिवहन पर नहीं होगी ई-वे बिल की जरूरत ।
बीकानेर#
नोखा में #CoronaVaccine की दो डोज लेने के बाद भी हुए कोरोना पॉजिटिव
नोखा के रिटायर्ड सरकारी डॉक्टर व उनकी पत्नी हुए कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन पहले सूरत से लौटे थे दोनों, डॉक्टर के परिवार से अन्य लोग भी सूरत में हुए संक्रमित, BCMO डॉ.श्याम बजाज ने दी जानकारी।
दिल्ली#
सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा 51वां दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, प्रकाश जावड़ेकर ने किया ऐलान ।
*चितलवाना (जालोर)*
3 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार...!!*
- तस्करी के उपयोग में लाई गई बिना नम्बरी बाइक भी की जब्त,
- भंवरलाल साहू निवासी हालीवाव व कालूराम जांगू निवासी हालीवाव को किया गिरफ्तार,
- नर्मदा मुख्य नहर पर वीरावा की सरहद में की कार्रवाई !
Breaking News
जयपुर
राहत-घरेलू सिलेंडर 10 रुपये सस्ता
उधर कॉमर्शियल सिलेंडर 30 रुपये महंगा
घरेलू सिलेंडर के दाम 813 रुपये हुए
कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1656 रुपये हुए
आज से नई दरें हुई लागू
* अखबारों से समाचार ...
धन्यवाद ।।
रिपोर्टर :- सियाराम विश्नोई
किसान मित्र इण्डियां ग्रुप









0 टिप्पणियाँ