News - शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*

 *👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*


                         👇

*=============================*


*1* आपको याद रखना है- कांग्रेस मतलब झूठे घोषणापत्र की गारंटी। कांग्रेस मतलब कंफ्यूजन की गारंटी। कांग्रेस मतलब अस्थिरता की गारंटी। कांग्रेस मतलब, बम, बंदूक और ब्लॉकेड की गारंटी। कांग्रेस मतलब हिंसा और अलगाववाद की गारंटी। कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी, घोटालों की गारंटी: पीएम मोदी

*2* अब ये तय हो गया है-असम में दूसरी बार भाजपा सरकार। असम में दूसरी बार NDA सरकार। असम में दूसरी बार डबल इंजन की सरकार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

*3* कांग्रेस के राज में सवाल था कि दशकों से अशांत असम में कभी शांति आएगी क्या? NDA के काल में असम में शांति और स्थिरता दोनों आई है: असम में पीएम मोदी

*4* बीजेपी की सरकार आई तो पांच साल के पश्चिम बंगाल को अंदर घुसपैठियों से मुक्त कर देंगे, पहले भी घुसपैठ हो रही थी, आज भी घुसपैठ हो रही है: अमित शाह

*5* बंगाल:पीएम मोदी सोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं और दीदी भतीजे को CM बनाना चाहतीं: अमित शाह

*6* भारत में तेजी से लौट रहा कोरोना संक्रमण,43,846 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए,पिछले 24 घंटे में 197 लोगों की मौत हुई

*7* महाराष्ट्र में सियासी घमासान हुई तेज, शरद पवार ने दो बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया.

*8* परमबीर सिंह की चिट्ठी पर शरद पवार ने लगाई सवालों की झड़ी, कहा- ये सिर्फ आरोप, सबूत नहीं- ट्रांसफर से पहले क्यों नहीं बोले

*9* एनसीपी अध्‍यक्ष शरद पवार प्रेस कान्‍फ्रेंस । उन्‍होंने कहा कि अनिल देशमुख पर बेहद गंभीर लगाए गए हैं। पवार के मुताबिक, '100 करोड़ की वसूली का आरोप अत्‍यंत गंभीर है।' हालां‍कि उन्‍होंने कहा कि चिट्ठी में परमबीर सिंह के हस्‍ताक्षर नहीं हैं।

*10* शरद पवार का पलटवार- वाजे की बहाली का फैसला परमबीर का, देशमुख के इस्तीफे पर CM लें निर्णय

*11* इस मामले में जांच का फैसला लेने का पूरा अधिकार मुख्‍यमंत्री को है। सरकार के स्‍थायित्‍व पर इसका कोई असर नहीं: शरद पवार

*12* महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल : संजय राउत का शायराना ट्वीट- हमको तो बस नए रास्तों की तलाश

*13* परमबीर के लेटर, वाझे मामले से धूमिल हुई महाराष्ट्र सरकार की छवि, आत्मचिंतन करें सहयोगी दल: संजय राउत

*14* अगर महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री का 100 करोड़ रुपयों का टारगेट था तो दूसरे मंत्रियों का क्‍या था। उद्धव सरकार एक दिन भी सत्‍ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है: रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री

*15* देश की लोकतांत्रिक स्थिति पर राहुल गांधी ने फिर उठाया सवाल, कहा- बोलने की आज़ादी सिर्फ़ ‘मन की बात’ तक सीमित है!

*16* लोकसभा अध्यक्ष हुए कोरोना पॉजीटिव, बोला AIIMS- कोविड केंद्र में चल रहा ओम बिरला का इलाज, तबीयत पहले से बेहतर

*17* ‘मंदिर निर्माण से ताकतवर बनेगा भारत’, RSS बोला- ‘लव जिहाद’ पर क़ानून का करेंगे समर्थन

*===============================*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ