How to stop water from the roof of the house or dripping water from the pond of the air cooler?
How to prevent water dripping from the roof of the house or air cooler?
घर की छत से बरसात के पानी को टपकने व एयर कूलर का तल से पानी को टपकने से वर्षो तक कैसे रोके ?
जब आपका घर सात -आठ साल पूराना या इससे ज्यादा पूराना होने पर घर की छत से पानी टपकता हैं जबकि आप इस बारे में छत पर जाकर पत्ता करते हैं फिर भी आपको छत की दरारे नजर ही नही आती हैं तथा एयर कूलर का तल/पेंदा के कोने से पानी का रिसाव होता हो लेकिन आप इस पर ध्यान देंगे तो भी रिसाव कहां से हो रहा हैं नजर ही नही आयेगा ।
घर की छत पर छोटी - छोटी दरारे या बङी -बङी दरारे नजर आ रही हो तथा उन दरारो से बरसात का पानी बारीष के दिनों में घर में टपकने से बेहाल हो जाता हैं तो ऐसे में आप सभी से सलाह हैं कि ये विडियो जरुर देखे तथा निचे विवरण से समझाया गया हैं इन्हे भी पढें ।
लिंक :- https://www.youtube.com/c/kisanmitraindia
इलेक्ट्रोनिक की दूकान के आसपास या घर में खरीदकर लाये गये टिवी, फ्रीज, एसी व अन्य उपकरणों की पेकिंग के लिये थ्रमोकोल को काम में लिया जाता हैं इस थ्रमोकोल व पेट्रोल के मिश्रण से रासायनिक पदार्थ जो घोल बनाये जैसे कि थ्रमोकोल के छोटे छोटे टुकङे कर लिजिये इनका आकार ऐसा हो कि प्लास्टिक की बोतल में आसानी से जा सके इस प्रकार इन सभी टुकङो से बोतल को भर लिजिये फिर थोङा से पेट्रोल डाले जिससे थ्रमोकोल घुलकर पेट्रोल में मिक्स हो जायेगा फिर किये गये थ्रमोकौल के टुकङो को बोतल में भरे फिर थोङा पेट्रोल बोतल में डाले इस प्रकार आपको जितनी मात्रा की जरुरत हो इस प्रकार मिश्रण तैयार कर ले ।
फिर अगर मिश्रण गाढा हैं तो आवश्यकतानुसार पेट्रोल डाले या मिश्रण ज्यादा पतला हैं तो इस बोतल में थ्रमोकोल के टुकङे भरे जिससे आपकी आवश्यकतानुसार मिश्रण तैयार कर लिजिये इसी को ही रासायनिक पदार्थ बोला जाता हैं अब इस मिश्रण वाली बोतल को अच्छे हिला लिजिये फिर कोई कप या थोङा बङे मुंह का बर्तन ले लिजिये तथा इस बर्तन में थोङा थोङा लेते जाये व ब्रस के माध्यम से इस मिश्रण को दरारो में भरे या कूलर के तल को लेप करे तथा या घर की छत पर दरारे दिखाई नही दे रही हैं फिर भी बरसात के समय पानी टपकता हो तो इस मिश्रण को आप घर की छत पर पूरा लेप कर दिजिये ।
इस तरह लेप करने से कईं वर्षो तक वहाॅ से पानी नही टपकेगा ।
नोट :- सावधानियां
1. जब इस मिश्रण को तैयार कर रहे होते है तो आसपास माचिस नही जलाये या आग के पास यह मिश्रण तैयार करना मना हैं ।
2. जब इस मिश्रण का प्रयोग छत पर कर रहे होते हैं तो आग या माचिस नही जलाये ।

0 टिप्पणियाँ