News - दिनांक-30- मार्च- 2021- मंगलवार,सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

 दिनांक-30- मार्च- 2021- मंगलवार,सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*


*1* एग्जाम वॉरियर्स: बोर्ड परीक्षाओं से पहले पीएम मोदी ने जारी किया किताब का नया संस्करण

*2* जयशंकर ने हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में ईरान के विदेश मंत्री से चाबहार समेत द्विपक्षीय सहयोग पर की चर्चा

*3* महाराष्ट्र में कल पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,643 नए केस, 102 लोगों की मौत, 20,854 कोरोना मरीज ठीक हुए, सूबे में ऐक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,36,584 हुई,अब तक सूबे में कोरोना ने 54,283 की ली जान

*4* राजधानी दिल्ली में कल भी कोरोना के रेकॉर्ड मामले सामने आए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1,904 नए मामले सामने आए हैं। 1,411 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई

*5* लॉकडाउन बनेगा आघाड़ी सरकार में 'फूट' की नई वजह? उद्धव पाबंदियां लगाने को राजी, NCP बोली- कोई जरूरत नहीं

*6* महाराष्ट्र: नांदेड़ में होला-मोहल्ला रोका तो पुलिस पर 300 लोगो ने किया हमला, 4 जख्मी

*7* कश्मीर: महबूबा को एक और झटका, कोर्ट ने खारिज की पासपोर्ट जारी करने की मांग वाली याचिका

*8* पंजाब: BJP विधायक की कपड़ा फाड़ पिटाई के बाद अलर्ट पर सरकार, नेताओं की सुरक्षा के दिए आदेश

*9* कर्नाटक में नहीं लगेगा लॉकडाउन, कोरोना संकट को देखते हुए 15 दिनों तक विरोध-प्रदर्शन व रैली पर रोक

*10* महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़, 5 नक्सली मारे गए

*11* दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा रेकॉर्ड, 40 के पार पहुंचा पारा, 76 साल बाद मार्च में इतनी ज्यादा तपिश

*12* इमरान खान के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति को भी कोरोना, दोनों ने लगवाया था चीनी टीका

*==============================


*1* होली के बीच कोरोना के दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल, 24 घंटे में 68 हजार से ज्यादा मरीज मिले, 291 मरीजों की मौत

*2* आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।पीएम मोदी

*3* होली पर भी घर न गए टिकैत, तो परिवार वाले पहुंचे आंदोलन स्थल; होलिका में कृषि कानून की कॉपियां फूंक बोले- ये किसानों का काला चिट्ठा थे, जला दिए

*4* सीएए को लागू किया जाएगा, लेकिन इससे केरल में वैध रूप से रहने वालों को कोई नुकसान नहीं होगा। केरल में आज लेफ्ट डेमोक्रटिक फ्रंट, गोल्ड घोटाला, हिंदुओं का उत्पीड़न जैसे मुद्दे ज्वलंत हैं : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

*5* विश्व स्वास्थ्य संगठन का दावा: वुहान लैब से नहीं फैला कोरोना, किसी जानवर से इंसान तक पहुंचा है

*6* जम्मू-कश्मीर: सोपोर में नगर परिषद कार्यालय पर आतंकी हमला, पार्षद समेत दो की मौत

*7* एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तबीयत बिगड़ने पर उन्‍हें अस्‍पताल लाया गया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक के अनुसार शरद पवार के पेट में दर्द की वजह से मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्‍पताल लाया गया जहां चेकअप के बाद पता चला कि उनके गॉलब्‍लेडर में समस्‍या है।

*8* भाजपा ने विधानसभा उपचुनावों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, 17 अप्रैल को होने हैं चुनाव

*9* भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,18,64,161 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,13,319 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR

*10* शाह और पवार की मुलाकात : कांग्रेस के बाद अब शिवसेना ने उठाए सवाल, कहा- अफवाहों का अंत जरूरी

*11* डॉ. रेड्डीज लैब का दावा: अगले कुछ हफ्ते में भारत को मिल सकती है कोरोना की तीसरी वैक्सीन

*12* नंदीग्राम में जंग जारी: तपती धूप में ममता ने किया रोड शो, सुवेंदु अधिकारी को बताया 'घर का न घाट का

*13* West Bengal : बुजुर्ग महिला के निधन पर अमित शाह ने जताया दुख, कहा - TMC के गुंडों ने की थी बेरहमी से पिटाई

*14* बंगाल चुनाव: सुवेंदु अधिकारी का ममता पर तंज- बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना देंगी 'बेगम'

*==============================*

मन की बात में बोले PM मोदी, कहा- कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण समय की जरूरत है


नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण समय की जरूरत है और पहले ही बहुत समय बर्बाद हो चुका है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कोविड-19 के खिलाफ भारत में चलाए जा रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की तारीफ की है और दवाई भी, कड़ाई भी की बात पर जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि कृषि क्षेत्र में आधुनिक पद्धतियां अपनाना आवश्यक है और जीवन के हर आयाम में नयापन, आधुनिकीकरण अनिवार्य है. प्रधानमंत्री ने मन की बात की 75वीं कड़ी में कहा है कि भारत के कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण वक्त की जरूरत है. इसमें देरी की गई है और हमने पहले ही बहुत समय गंवा दिया है. 


कृषि कार्यों में विकल्पों, नवोन्मेष को अपनाया जाए


उन्होंने कहा है कि कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करने, किसानों की आय बढ़ाने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि खेती के पारंपरिक तरीकों के साथ ही नए विकल्पों, नवोन्मेष को अपनाया जाए. मोदी ने कहा है कि देश ने श्वेत क्रांति के दौरान यह देखा और मधुमक्खी पालन भी ऐसे ही विकल्प के रूप में सामने आ रहा है. प्रधानमंत्री ने कृषि में ऐसे समय में आधुनिक तरीके अपनाने का आह्वान किया है जब सैकड़ों किसान तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमाओं-गाजीपुर, सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. 


इन कानूनों से किसानों की आय बढ़ेगी


सरकार का कहना है कि इन कानूनों से किसानों की आय बढ़ेगी और वे देश में कहीं भी अच्छे दाम पर अपनी फसल बेच सकेंगे. रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम के दौरान मोदी ने यह भी याद किया कि पिछले साल मार्च में देश ने पहली बार जनता कर्फ्यू के बारे में सुना था. प्रधानमंत्री की अपील पर पिछले साल 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया था. उन्होंने कहा है कि शुरुआत से ही भारत के लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. मोदी ने कहा है कि पिछले साल इस वक्त यह सवाल खड़ा था कि क्या कोविड-19 के लिए कोई टीका आएगाा और यह कब तक आएगा. 


पीएम मोदी ने जताया नारी शक्ति का आभार


उन्होंने कहा है कि यह गर्व का विषय है कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चलाया जा रहा है. मोदी ने यह भी कहा है कि भारत की नारी शक्ति खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने क्रिकेटर मिताली राज और बैटमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु के हाल के प्रदर्शन की तारीफ की है. मन की बात की 75 कड़ी पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने कहा है कि 2014 में हमने यह सफर शुरू किया था लेकिन ऐसा लगता है जैसे कल ही बात हो. उन्होंने इसके लिए सभी श्रोताओं का आभार जताया है. 


भारत अमृत महोत्सव मनाने के लिए उत्साहित


मोदी ने कहा है कि मन की बात के दौरान हमने कई विषयों पर बात की है. हम सबने काफी कुछ सीखा है. विविध विषयों पर बात की गई है. उन्होंने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के जश्न समारोह की महत्ता पर जोर देते हुए कहा है कि मन की बात के 75 एपिसोड ऐसे समय में पूरे हुए हैं जब भारत अमृत महोत्सव मनाने के लिए उत्साहित है. मोदी ने कहा है कि हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान हमें एक नागरिक के तौर पर अपने कर्तव्यों के बारे में सोचने के लिए प्रेरित करता है. महात्मा गांधी ने इसके बारे में बड़े पैमाने पर बात की थी.


दिनांक- 29- मार्च- 2021- सोमवार,सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें


*1* महाराष्ट्र में कोरोना बेलगाम, 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा नए केस,108 की गई जान, सीएम बोले- लोग नहीं मानेंगे तो फिर से लग सकता है लॉकडाउन

*2* दिल्ली में कोरोना के 1881 नए मामले रिपोर्ट हुए और 9 लोगों की मौत हुई है। अब तक 11,006 की मौत

*3* देश में होली की धूम, कोरोना गाइडलाइंस के साथ मनाएं त्योहार

*4* टीकाकरण की रफ्तार कम: अब तक छह करोड़ ने ली वैक्सीन, करीब आधे बुजुर्ग

*5* GNCTD Bill: दिल्ली में अब एलजी ही 'सरकार', GNCTD बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी

*6* पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर में 56 बम बरामद किए गए। तरुण नाम के शख्स और कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

*7* गृह मंत्रीने कहा कि वे पहले चरण की 30 सीटों में से 26 सीटें जीतेंगे। क्या आप ईवीएम में घुस गए हैं, आपने ये क्यों नहीं कह दिया कि बीजेपी सभी 30 सीटें जीतेगी। 2 मई का इंतजार कीजिए, टीएमसी जीतेगीः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

*8* Bengal Chunav 2021‍ : BJP चाहेगी तो CM बनने के लिए तैयार, बोले मिथुन दा- पीएम मोदी अकेले काफी हैं, उनका कद काफी बड़ा.

*9* गुजरात में अखबार ने खबर छापी की शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल साहब अमित शाह से मिले हैं। 2 दिनों से ट्विटर पर अफवाह फैलाई जा रही है। ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई हैः नवाब मलिक, एनसीपी नेता और मंत्री महाराष्ट्र

*10* किसानों ने केंद्र के कृषि कानूनों की कॉपियां जलाकर मनाया होलिका दहन

*11* राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक, आने वाले दिनों लू चलने का अनुमान

*12* टीम इंडिया का होली धमाका, अंग्रेजों को रौंद देशवासियों को दिया सीरीज जीत का तोहफा

*============================*

   

    !!होली का राम-राम सा!!



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ